Nalanda

Jul 12 2024, 11:21

कुँआ में डूबने से तीन साल के बालक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम


नालंदा जिला के बिंद थाना क्षेत्र के छतरपुर गाँव में कुआँ में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजू यादव के तीन वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार के रूप में किया गया है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने थाने को सूचना दी। सूचना प्राप्त होते ही बिंद थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया। वहीं इस घटना के संबंध में परिजन ने जानकारी देते हुए बतलाया के बालक घर से खेलने के लिए निकला था और जब वापस नहीं लौटा तो काफी खोजबीन किया गया। आज शुक्रवार की सुबह गांव के मंदिर के समीप कुआं में छला हुआ मिला। जिसे लोगों के द्वारा बाहर निकल गया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया

Nalanda

Jul 11 2024, 08:18

सरमेरा में वज्रपात से अलग-अलग गांव में दो की मौत

सरमेरा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी। पहली घटना शेखराबिगहा गांव में हुई। मवेशी चराने के दौरान रामचंद्र चौहान की 55 वर्षीया पत्नी हरखी देवी
वज्रपात की चपेट में आ गयी। ग्रामीणों ने खेत में पड़ी महिला को देखकर परिजनों को सूचना दी गयी। इसके बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
दूसरी घटना गोविंदपुर गांव की है। गांव निवासी अर्जुन प्रसाद मवेशी चराकर घर लौट रहे थे। गांव के ट्रांसफर्मर के पास अचानक वज्रपात की चपेट में आ गये। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। हादसे के बाद दोनों गांवों में मातम पसर गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

Nalanda

Jul 08 2024, 12:38

सड़क हादसे में 2 की मौत 2 गंभीर रुप से जख्मी, अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

नालंदा : जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए सर खास में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग और जख्मी हो गए। घटना हिलसा और दीपनगर थाना क्षेत्र में घटी है। संबंधित थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दी है। 

पहली घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर एनएच 20 पर घटी है जहां सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्वर्गीय बिंदा महतो के 50 वर्षीय पुत्र इंद्रदेव प्रसाद की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह सेंटरिंग का काम करते हैं काम कर घर लौट रहे थे इस दौरान यह हादसा हुआ। 

इसी तरह हिलसा थाना क्षेत्र के कामता फाल्ट के समीप अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरा गई । जिससे कार पर सवार हिलसा थाना क्षेत्र के काली स्थान निवासी स्वर्गीय राम लखन प्रसाद के 68 वर्ष से पुत्र उदय भूषण की मौत इलाज के दौरान हो गई। जबकि हादसे में बृजमोहन प्रसाद के पुत्र पप्पू कुमार गंभीर रूप से जख्मी है। 

परिजनों ने बताया कि वह अपने मित्र राजकिशोर प्रसाद की पुत्री के तिलक समारोह से पटना के खुसरूपुर से लौट रहे थे । इसी दौरान यहां हादसा हुआ। मौत की खबर मिलते ही परिवारों में चीख पुकार मच गया।

नालंदा से राज

Nalanda

Jul 08 2024, 12:34

सीएसपी संचालक द्वारा ग्राहकों के रुपए का गबन करने और राणा बिगहा में फेंके जा रहे कूड़ा की शिकायत लेकर डीएम के पास पहुंचे ग्रामीण

नालंदा : जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के राणाबीघा इलाहाबाद बैंक के सीएसपी संचालक द्वारा ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करके रुपए गबन करने और घनी आबादी के बीच नगर निगम द्वारा फेंके जा रहे कूड़ा कचरा से होने वाले परेशानियों के विरोध में दर्जनों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से मिलकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की अपील की। 

मौके पर स्थानीय शिवकुमार यादव ने बताया कि पिछले 2023 से ग्राहक सेवा केंद्र की शिकायत लेकर जिलाधिकारी से लेकर बैंक के वरीय अधिकारी तक गुहार लगा चुके हैं। आंदोलन बढ़ता देख कुछ लोगों को आधी रकम बैंक द्वारा दे दिया गया है । जबकि अन्य ग्राहकों को कुछ भी रुपए नहीं दिए गए हैं । 

कहा कि हम लोगों की मांग है कि सभी ग्राहकों के रुपए को तुरंत अदा किया जाए । और दूसरी सबसे अहम मांग है कि राणा बीघा में शहर के पूरा कचरा को फेंका जा रहा है जिससे आए दिन लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। 

पूर्व में भी जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया था कि जल्द से जल्द यहां से दूसरे जगह कचरा डंप करने का स्थान निश्चित करें । बावजूद अब तक यही कचरा डंप किया जाता है । यदि जल से जल्द हमलोग की मांग नहीं मानी गई तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।

नालंदा से राज

Nalanda

Jul 07 2024, 11:55

नालंदा - हरनौत दुर्गा मंदिर में माता के आभूषण की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात
नालंदा - हरनौत दुर्गा मंदिर में माता के आभूषण की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात

Nalanda

Jul 06 2024, 12:51

नालंदा - मां वैष्णो देवी धाम से निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

मां वैष्णो देवी धाम की 4 थी वर्षगांठ के मौके पर बिहारशरीफ के अंबेर चौक से बाजे गाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई 

आयोजक वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आशीष रंजन और धंजनय कुमार ने बताया कि पिछले 4 साल से स्थापना दिवस के मौके पर भव्य कलश सभा यात्रा निकाली जाती है । 

कलश शोभायात्रा में करीब 551 महिलाएं शामिल हुई है । कलश शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर पुलपर होते हुए धनेश्वरघाट में जलभरी के बाद भैसासुर कागजी मोहल्ला होते हुए पुनः मंदिर पहुंचा । 

जहां पूजा अर्चना शुरू की गई । उन्होंने बताया कि नगरनिगम क्षेत्र और शहर वासियों की सुखमय जीवन को लेकर हर वर्ष विशेष पूजार्चना की जाती है इसी को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली जाती है।

Nalanda

Jul 05 2024, 11:52

एक ही रात में तीन दुकानों का ताला तोड़ लाखों की चोरी, रात्रि पुलिस गश्ती पर उठ रहे कई सवाल

नालंदा : जिले में एक बार फ़िर से आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है। बीती रात नगर थाना क्षेत्र के महलपर मोहल्ला स्थित बाज़ार में एक साथ 3 दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है। जिसमें लाखों की चोरी हुई है।

अंबे फुटवियर के संचालक की पत्नी ने बताया कि उनके पति और पुत्र नवादा अपनी बेटी से मिलने गए हुए हैं और उन्हें फोन से सूचना मिली कि उनकी दुकान में चोरी हो गई है। फोन करके उन्होंने अपनी पत्नी को दुकान देखने को कहा। उनकी पत्नी जब दुकान पहुंची तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और कपड़े समेत 4 लाख की संपत्ति की चोरी हो गई है। 

संजू पान दुकान के संचालक मनीष कुमार ने बताया कि वह सुबह अपना दुकान खोलने के लिए आ रहे थे और उन्हें दुकान पहुंचने से पहले ही मालूम चला कि उनका दुकान का ताला टूटा हुआ है। दुकान पहुंचने पर देखा कि ताला तोड़कर 19,000 रुपए और सामान भी चोरी हो गया है। तीसरा सब्जी दुकानदार अशोक महतो की पत्नी ने बताया कि सुबह-सुबह जब उन्होंने दुकान खोला तो देखा कि उनका सब्जी और लोहे का रॉड सभी गायब हैं। 

इस घटना के बाद आस-पड़ोस में पुलिस की ड्यूटी पर सवाल खड़ा हो रहा है कि पुलिस प्रशासन कैसे ड्यूटी करता है जो इतना बड़ा घटना एक ही जगह तीन-तीन दुकानों में हो जाती है और प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगती है। यह कुम्भकर्ण की निद्रा में सोए रहती है। इससे कुछ दिन पूर्व ही एक व्यवसाय के घर भीषण चोरी हुई थी। जहां से लाखों के गहने नगदी चोरों ने चुरा लिया था। उसके बावजूद प्रशासन ने चोरी की घटना को गंभीरता से नहीं ली। 

अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना पर मौके पर गश्ती गाड़ी भेजी गई है और मामले की छानबीन की जा रही है। प्रथम दृष्टि में यह किसी शरारती तत्व की हरकत लगती है। फिलहाल जांच चल रही है और आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नालंदा से राज

Nalanda

Jul 04 2024, 15:44

कुएं में गिरी गाय , रेस्क्यू कर तीन घंटे के बाद निकाला गया बाहर, दम घुटने से हो गई मौत

नालंदा : बिहार थाना इलाके के धनेश्वरघाट गुफापर मोहल्ला स्थित ठाकुरबाड़ी के कुएं में एक गाय गिर गई। गाय की आवाज सुन आस पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । लोगों ने इसकी सूचना नगर निगम को दिया । 

नगर निगम के जेसीबी की मदद से करीब 3 घंटे की मस्सकत के बाद कुएं के बगल की मिट्टी खोदकर उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 

पशु पालक किसान राजू यादव और श्रवण यादव ने ठाकुरबाड़ी कमेटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुआं बहुत पुराना है। अब इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है तो इसको बंद कर देना चाहिए था। मगर उसके ऊपर एक पटरा रख दिया गया है । गाय उसके ऊपर बैठी और नीचे गिर गई । बच्चा या कोई आदमी के साथ भी यह घटना घट सकती थी।

नालंदा से राज

Nalanda

Jul 03 2024, 15:59

एसपी ने नए कानून के बारे में दी जानकारी, कहा-नयी धाराओं में होगा एफआईआर

नालंदा : बिहारशरीफ के स्मार्ट सिटी भवन में एसपी अशोक मिश्रा ने कानून में बदलाव को लेकर मीडिया कर्मियों को जानकारी दी। 

एसपी ने बताया कि नए कानून जनहित के हिसाब से बनाया गया है। एक जुलाई से देशभर में नया कानून लागू हो गया है। अब नयी धाराओं में मुकदमा जा रहा है । 

उन्होंने कहा कि नये कानून में आम लोगों को सुविधा देने का प्रयास किया गया है। तीन नये आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारत साक्ष्य अधिनियम लागू हो गये हैं। 

आईपीसी में जहां 511 धाराएं थी, अब इसमें 358 धाराएं बची हैं। नये कानून में प्रक्रिया को पेपरलेस करने का प्रयास है।लोगों को थानों के चक्कर से आजाद करने का भी प्रयास है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के इस्तेमाल पर भी जोर दिया गया है। लोग ई-मेल से भी शिकायत कर सकते हैं। 

महिलाओं व बच्चों पर अत्याचार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान किया गया है।

नालंदा से राज

Nalanda

Jul 02 2024, 20:17

राहगीरों के साथ धोखाधड़ी कर लूटने वाले अंतरराजीय लुटेरा गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

नगर थाना पुलिस ने राहगीरों के साथ धोखाधड़ी कर लूटने वाले अंतरराजीय लुटेरा गिरोह के तीन बदमाश को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।

सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि बीते 30 अप्रैल को अस्थावां थाना जिला के के जनपुर गांव निवासी युगल यादव के पुत्र अभिजीत कुमार को तीन बदमाशों ने बहला फुसला कर यह कहा कि चुनाव के कारण इस रास्ते पर कोई भी गाड़ी नहीं चल रही है । हम लोग भी उधर ही जा रहे हैं चलना है तो बैठ जाओ । आगे जाकर नकटपुरा के समीप बैग में शराब या कोई आपत्तिजनक सामान देखने के बहाने बैग ले लिया और बैग में रखे 84 हजार रुपए और एटीएम निकाल लिया । इसके बाद डरा धमका कर एटीएम का पीन पूछ कर एटीएम से भी 40 हजार रुपए निकाल लिया ।

मामला दर्ज होने के बाद तकनीकी अनुसंधान के आधार पर वाहन मालिक का पहचान करते हुए इस कांड में शामिल दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों के ऊपर बिहार झारखंड के कई थानों में मामला दर्ज है।

गिरफ्तार अपराधियों में वाहन मालिक पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी अमित कुमार, झारखंड के के घरिंडा जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी गांव निवासी अनिल कुमार और जहानाबाद थाना के अंटामोरे निवासी संतोष कुमार शामिल है।

पुलिस ने इन लोगों के पास से घटना में प्रयुक्त हुंडई कार लूट के 50 हजार रुपए और चार मोबाइल को बरामद किया है।

छापेमारी टीम में दरोगा गुलाम मुस्तफा, जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार शामिल थे ।