Patna_City

Jul 11 2024, 18:53

मां काली की मूर्ति स्थापना से पहले निकली कलश शोभा यात्रा सैंकड़ो महिलाएं कलश यात्रा में हुई शामिल

पटना : राजधानी पटना के दीदारगंज धर्मशाला स्थित बिचला टोला मंदिर में मां काली की मूर्ति स्थापित की जानी है।मां काली की मूर्ति स्थापना सोमवार को होनी है ठीक उससे पहले आज भव्य कलश यात्रा निकाला गया।

यह कलश यात्रा मंदिर प्रांगण स्थल से निकलकर दीदारगंज बालू घाट पहुँचा।कलश यात्रा में सामिल सैंकड़ो महिलाएं चुंदरी साड़ी पहने अपने सिर पर कलश ले कर गंगा जलभराई के लिए बालू घाट पहुँची। जहां जलभराई के बाद कलश यात्रा पुनः मंदिर पूजा स्थल पर आ गयी।

इस यात्रा के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय रहा। ढोल नगाड़ों के आवाज पर लोग थिड़कते देखे गए औऱ जय माता दी की नारे लगाते रहे।

आयोजनकर्ता मंदिर कमिटी के सदस्य चंदन साहनी और सूरज साहनी ने बताया कि चार दिवसीय चलवे बाले अनुष्ठान में आज सर्वप्रथम कलश यात्रा निकाला गया। जिसके बाद शुक्रवार को मंडप प्रवेश,सोमवार को मंदिर में मां काली की मूर्ति की स्थापना एवम अंतिम दिन पूर्णाहुति हवन पूजन एवम भंडारा का आयोजन होगा। जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण जुटेंगे।

Patna_City

Jun 30 2024, 18:39

भविष्य में बिहार ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के समस्त कायस्थों का महाकुंभ स्थली होगा पटना का यह श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर : स्वामी चक्रपाणी महाराज

पटना : अखिल भारतीय हिन्दू महासभा और संत महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी महाराज ने कहा कि पटना के श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर जिसकी अपनी एक अति प्राचीन परम्परा है। जिसमें नंद वश के महामात्य मुद्राराक्षस से होते हुए राजा टोडरमल तक और वर्तमान में जिस प्रकार डॉ. आर.के. सिन्हा ने इसका सर्वांगीण विकास किया है, उससे न केवल बिहार बल्कि पूरे विश्व के सनातनधर्मी कायस्थों को श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर एक उपहार के रूप में मिला है। यह निश्चित रूप में आने वाले भविष्य में समस्त कायस्थों का महाकुंभ स्थली होगा। यह मंदिर अनेक एतिहासिक उतार चढ़ाव का साक्षी रहा है, यह अपने आप में एक सिद्ध स्थल है। 

श्री स्वामी जी ने बोलते हुए कहा कि विश्व के सनातनधर्मी कायस्थ और सभी जाति-वर्ग के सनातन कलमजीवी आदरणीय डॉ. आर.के. सिन्हा का ऋणी रहेगा जिन्होंने इस मंदिर की पुनर्प्रतिष्ठा एवं निर्माण हेतु अपने भौतिक संसाधनों का पूरी तरह से भगवान चित्रगुप्त के चरणों में अर्पित कर दिया। यह एक प्रेरणादायी स्थल है जो समस्त सनातन हिन्दूओं के लिए आदर्श होगा। जो धर्म परिवर्तन कर क्रिष्चियन, पारसी, मुसलमान आदि धर्म अपनाते हैं और स्वधर्म का परित्याग कर देते हैं। 

डॉ. आर.के. सिन्हा ने भगवान की प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर पुर्ननिर्माण के लिए वर्ष 2006 में अपने सम्पूर्ण करोड़ों की सम्पत्ति को समर्पित करके इस मंदिर को बचाया। आज पटना के समस्त मंदिर समिति के सदस्य उनके नेतृत्व में सुचारू रूप में कार्य कर रहे और मंदिर का उत्थान हो रहा है। भगवान चित्रगुप्त की कृपा से डॉ. आर.के. सिन्हा ने 2008 में 300 करोड़ की जो सम्पत्ति गिरवी रख दिया था, वह अब 12 हजार करोड़ हो गया है। ऐसे महान व्यक्तित्व और धर्मनिष्ठ व्यक्ति का त्याग युगों-युगों तक याद किया जायेगा। जैसे भगवान शिव के भक्त हुए बैद्यनाथ जिन्होंने अपना तन, मन, धर्म भगवान की भक्ति कर सब कुछ न्योछावर कर दिया जिनके नाम से आज बैद्यनाथ धाम है। ऐसे ही डॉ. आर.के. सिन्हा ने इस प्राचीन मंदिर का पुर्ननिर्माण कर भगवान चित्रगुप्त की भक्ति की मिशाल कायम की है जो आने वाले युगों-युगों में याद किया जायेगा।

अन्त में स्वामी जी ने कहा कि जो कलम दावात की पूजा करने वाले वर्ष में यमद्वितिया के दिन भगवान की पूजा कर इतिश्री कर लेते थे उसे डॉ. आर.के. सिन्हा ने हर महीने संगत-पंगत के माध्यम से पूरे विश्व में जोड़ा और जागृत किया है। अपनी संस्कृति धर्म और समाज को जोड़ने का काम किया है, यह निश्चित रूप में भौतिक जगत और अध्यात्म स्तर पर समाज को उठाने में मिल का पत्थर साबित होगा।

स्वामी जी ने मंदिर समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों को धन्यवाद किया और मंगल कामना एवं आशीर्वाद दिया। इसी प्रकार पूरे विश्व में श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर जैसा कार्य हो और समाज का उत्थान हो।

Patna_City

Jun 28 2024, 20:55

ओवरब्रिज में धक्का मारने के बाद स्कूटी सवार को नीचे फेंके जाने के मामला सड़क दुर्घटना नही बल्कि हत्या थी, जानें पुरी खबर को

फतुहा। बीते रात महारानी चौक से दक्षिण रेलवे ओवरब्रिज से धक्का मारने के बाद स्कूटी सवार को नीचे फेंके जाने के मामला सड़क दुर्घटना नही बल्कि हत्या थी।

 बाइक सवार बदमाशों ने हत्या करने के नीयत से गोविंदपुर के कपड़ा व्यवसायी 40 वर्षीय विजय जायसवाल उर्फ विजय चौधरी को रेलवे ओवरब्रिज से नीचे रेलवे ट्रैक पर फेंका था। हालांकि बीते देर रात इलाज के दौरान पटना में उसकी मौत हो गयी। 

पुलिस शुक्रवार को सुबह तक इस घटना को सड़क दुर्घटना मान रही थी लेकिन मृतक फतुहा अस्पताल से रेफर होने के दौरान जो अंतिम बयान दिया, उस बयान से स्पष्ट हो गया कि बाइक सवार बदमाशों ने उसे हत्या के नीयत से ही रेलवे ओवरब्रिज से रेलवे ट्रैक पर फेंका था। उसने पत्रकारों को दिए बयान में बताया था कि वह गोविंदपुर से स्कूटी द्वारा तागादा के लिए छोटी लाइन बाजार की ओर जा रहा था।जब वह रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचा तो एक बाइक ने उसके स्कूटी में धक्का मार कर सड़क पर गिरा दिया। 

इसके बाद बाइक पर सवार तीन लोग उसे सड़क पर से उठाकर नीचे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। मृतक ने अपने बयान में यह भी बताया था कि तीनों हेल्मेट पहन रखे थे। शुक्रवार को उसकी मौत की खबर आते ही जंहा गोविंदपुर बाजार स्थित उसके घर पर परिजनों के बीच कोहराम मच गया। वहीं पुलिस भी सक्रिय हो गयी। 

फतुहा 1 डीएसपी निखिल कुमार उसके घर पहुंचे तथा परिजनों से पूछताछ की। उनके निर्देश पर घटनास्थल का भी निरीक्षण किया गया। घटना की वारिकी से जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया।

 पुलिस महारानी चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में लगी है ताकि हेल्मेट पहने तीनों बाइक सवार की पहचान की जा सके। इस मामले में फतुहा 1 डीएसपी निखिल कुमार ने बताया कि छानबीन में प्रथम दृष्टया पैसे की लेन देन का मामला सामने आ रहा है

 जिसकी छानबीन की जा रही है। वहीं थानाध्यक्ष रुपक कुमार अम्बुज ने बताया कि जमीनी मामले में भी पैसे के लेन देन का मामला सामने आया है। वैसे अभी तक मृतक के किसी परिजन ने फर्द बयान नहीं दिया है ताकि केस दर्ज हो सके। 

फिलवक्त पुलिस हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने और बाइक सवार बदमाशों तक पहुंचने में जुटी है।

Patna_City

Jun 28 2024, 17:59

पटना में अपराधियो ने दी पुलिस को खुल्लमखुल्ला चुनौती, दिनदहाड़े दो युवकों को मारी गोली

पटना : बड़ी खबर राजधानी पटना के पटनासिटी इलाके से है जहां फिर से अपराधियों ने पुलिस को खुल्लमखुल्ला चुनौती देते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों को गोली मार दी है। 

पहला मामला पटनासिटी के महिंद्रा शो रूम के पास से की है। जहां तीन बाइक पर सवार लगभग सात अपराधियो ने बाइक सवार संदलपुर बाजार समित्ति निवासी दीपक कुमार का रुपयों से भरा बैग लूट लिया और विरोध करने पर गोली मार बड़े ही आराम से भाग निकले। बताया जा रहा है कि दीपक बैग में नगद रुपये लेकर जा रहे थे और अपराधियों ने दीपक से बैग लूटते समय करीव 6 से सात राउंड गोली चलाई। जिसमे एक गोली दीपक के कांधे में लग गयी। घायल अवस्था में दीपक खुद ही एनएमसीएच पहुंचे और मामले की जानकारी दी।

दीपक ने बताया कि लगभग सात अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया। दीपक ने कहा कि नगद कितना था यह बाद में मिलान कर लेंगे तो बता पाएंगे।  

वही दूसरा घटना आलमगंज थाना और सुल्तानगंज थाना के ठीक बॉर्डर क्षेत्र के VNR ट्रेनिंग कॉलेज स्थित मंदिर के पास हुई है। जहां अपराधियो ने दिन के उजाले में ही पुलिस की सक्रियता को ठेंगा दिखाते हुए एक युवक को गोली मार दी। युवक को गोली उसके पैर में लगी है। घटना की सूचना पुलिस को जैसे ही मिली वैसे ही घटनास्थल पर पहुँच मामले की छानबीन में लग गयी है। फिलहाल युवक को इलाज़ के लिए pmch अस्पताल भेज दिया गया है जहां उसका इलाज़ किया जा रहा है।

Patna_City

Jun 28 2024, 17:23

पटना में मदरसा की जमीन के घेराबन्दी को लेकर आपस में ही भिड़े मुस्लिम समुदाय, एक पक्ष ने विरोध में थाने का किया घेरावब

पटना – राजधानी पटना के पटनासिटी इलाके में मुस्लिम समुदाय दो पक्ष आपस में ही भिड़ गए है। जिसमें एक पक्ष के लोगो ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और थाने का घेराव कर दिया है।

मामला पटनासिटी के चौक थाना का है जहां पर ठीक थाना के पीछे ही मदरसा की जमीन पड़ती है। जिस जमीन पर मुस्लिम समुदाय का दूसरा पक्ष घेराबन्दी कर रहा था। उसी मामले को लेकर एक अन्य पक्ष के मुस्लिम समुदाय के लोगो ने चौक थाना का घेराव कर दिया है और जमकर नारेबाजी भी की है।

नारेबाजी कर रहे लोगो का कहना है कि फिलहाल पुलिस घेराबन्दी बंद कराए। पुलिस लोगो को समझाने में लगी हुई है।जिस जमीन पर घेराबन्दी की जा रही है उसपर दोनो पक्ष अपना अपना दावा पेश कर रहे है।

Patna_City

Jun 27 2024, 11:39

पटना सिटी में महफ़िल-ए-मुकासदा जश्न का हुआ आयोजन, शायरो ने अपने कलाम से लोगों को किया मंत्रमुग्ध

पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी में दो दिवसीय ईद-ए-गदीर के अंतिम दिन वॉली मोड़ स्थित हुसैनिया इमामबाड़ा में महफ़िल-ए-मुकासदा जश्न ईद-ए- गदिर का आयोजन हुआ। जिसमें शायर मुबारक जलालपुरी, मीसम काजमी लखनऊ, मीसम कोपागंजवी, मनाज़िर अख्तर फतहपुरी, जैगम कोपागंजवी, जमन सिरसवी ने अपने कलाम पेश कर लोगों की वाहवाही लुटे। 

कार्यक्रम का आगाज मोहम्मद सल्लामह के तिलावत- ए-कुरान पाक से हुआ। जबकि निजामत मौलाना जॉन आब्दी इफ्तेताही तकरीर मौलाना मुराद रजा ने की। कार्यक्रम का आयोजन गदीर के तरफ से किया गया था। 

मौके पर कर्रर हुसैन, नसीर मेहदी, जॉन अब्दी, सैयद जौहर अब्बास, अब्बास रिजवी उर्फ नादिर व इरशाद साहब ने जश्न में शिरकत करने वालों का शुक्रिया अदा किया।

Patna_City

Jun 26 2024, 16:03

अमरनाथ यात्रा के लिए पटनासिटी से निकला दर्ज़नो श्रद्धालुओ का जत्था,भगवान शंकर के जयकारे से गूंजा स्टेशन

पटना : हिंदुओ का पवित्र स्थल अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होने के बाद पूरे देश से श्रद्धालुओं का अमरनाथ यात्रा का सिलसिला शुरू हो गया है।

इसी कड़ी में पटनासिटी से आज अमरनाथ यात्रा के लिए पच्चीस श्रद्धालुओ का जत्था रवाना हुआ। जिसमे महिला और पुरुष श्रद्धालू मौजूद रहे। 

रेलवे-स्टेशन पर इन श्रद्धालुओं को विदा करने के लिए बड़ी संख्या मे लोग मौजूद थे।

अमरनाथ यात्रा जाने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था पटना साहिब स्टेशन पहुँचा। जहां से इनसभी की यात्रा की शुरुआत हुई। इस दौरान स्टेशन पर जब जत्था पहुँचा तो पूरा का पूरा स्टेशन भगवान शंकर के जयकारों से गूंज उठा।

इस दौरान श्रद्धालुओ को विदा करने के लिए बिहार विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र सह भाजपा नेता नितिन रिंकू,विनय केशरी,राजू गुप्ता जैसे अन्य नेता मौजूद रहे।

यात्रा की शुरुआत होने से पहले सभी श्रद्धालुओ का अंग बस्त्र पहनाकर सभी का सम्मान किया गया। ट्रेन में श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए लंच और पानी की भी व्यवस्था कर उन्हें विदाई दी गयी। अमरनाथ यात्रा के साथ-साथ क़ई धाम की भी यात्रा यह जत्था करेगा।

इस दौरान सुरेश पटेल,राजू मेहता,प्रदीप काश,ज्ञानी शंकर,सूरज निषाद,मुन्नी देवी,इंदू देवी विशाल कुमार आदि मौजूद रहे।

Patna_City

Jun 25 2024, 19:05

पिता से पैसे ऐंठने के लिए खुद के अपहरण का फैलाया झूठा अफवाह, ऐसे हुआ खुलासा

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक युवक के अपहरण की बात उसके खुद द्वारा फैलाया गया झूठा अफवाह निकला है। दरअसल उसने अपने पिता से पैसे ऐठने के लिए अपने अपहरण की झूठी अफवाह फैला दी। लेकिन उसकी सारी की सारी चालाकी धरी की धरी रह गयी।

मामला मालसलामी थाना क्षेत्र की है जहां जमुनापुर के रहनेवाले नीरज के अपहरण का मामला उसके पिता मुरारी शर्मा ने मालसलामी थाना में दर्ज कराया। जिसमे उन्होंने कहा कि उनके बेटे नीरज का अपहरण हो गया है औऱ उनसे फोन पर 150000 रुपये की मांग की गई है।

मामला दर्ज होने के बाद एसएसपी ने एक टीम का गठन किया। जिसके बाद पुलिस कार्रवाई शुरू की और इस अपहरण के मामले को मात्र 6 घण्टे में ही सुलझा लिया। पुलिस ने अपहृत नीरज को दीदारगंज के चेकपोस्ट से बरामद कर लिया।

नीरज के बरामद होने के बाद जो बात खुलकर सामने आई तो पुलिस भी दंग रह गई। पता चला कि उसने चार लाख रुपये लोन ले रखा था। जिसे चुकाने के लिए अपने पिता से पैसे लेने के लिए उसने अपने अपहरण की झूठी साजिश रच डाली।

Patna_City

Jun 25 2024, 18:38

बिहार की सुशासन की सरकार में पटना के लिए जून का महीना साबित हुआ खूनी का महीना, पढिये यह विशेष रिपोर्ट

पटना : प्रदेश की डबल इंजन की एनडीए सरकार द्वारा राज्य में सुशासन का दावा किया जाता है। वहीं विपक्ष द्वारा प्रदेश में बढ़े अपराध पर आवाज उठाई जाती है तो लालू-राबड़ी के शासन की याद दिलाई जाती है। लेकिन बीते कुछ दिनों में राजधानी पटना में जिस तरह से अपराध बढ़े है उससे सरकार मुंह नहीं मोड़ सकती।

बीते 20 वर्षो से बिहार में भाजपा जदयू के साथ मिलकर सरकार चला रही है,कुछ समयों को छोड़कर देखा जाए तो लगातार बिहार में डबल इंजन की सरकार रही है लेकिन जब भी बिहार के किसी भी कोने में अपराध होता है तो सत्ता पक्ष अपनी गलतियों कमजोरियों को छुपाने के लिए लालू राबड़ी राज को ही कोसने लगते है।

बीते कुछ दिनों में प्रदेश के अन्य जिलों की बात छोड़ दी जाए। सिर्फ पटना के आसपास ही अपराध में बेतहासा वृद्धि हुई है। अब तो जनता भी कहना शुरू कर दिया है कि किसी की जान की कोई कीमत नही है।अगर पुलिस की बात करे तो पुलिस चाहे जितनी भी दांव पेंच लगा ले,या फिर अपराध रोकने के लिए जितनी भी मीटिंग कर ले,अपराधी पुलिस पर भाड़ी परते है और हमेशा एक कदम आगे रहते है। हत्या,लूट, डकैती,रेप, चोरी,तस्करी जैसी बात बिहार में आम हो गयी है।

खास कर राजधानी की बात करे तो पटनासिटी में पिछले 24 दिनों यानी जून महीने की बात करे तो पटनासिटी के विभिन्न थानों में हत्या,लूट जैसी दर्जनों घटनाएं घट चुकी है। पुलिस की रात्रि पेट्रोलिंग की बात तो सबके सामने है। हमारी पुलिस कितनी एक्टीब है सबको पता है कुछ मामलों को छोड़ दे तो पुलिस पर अपराधी ही भाड़ी पड़ते दिखाई दे रहे है।

चलिए अब हम आपको पटनासिटी के कुछ थानों में हुए अपराध की सिलसिलेबार जानकारी देते है।

घटना (1) 3 जून ,,आलमगंज थाना क्षेत्र के nmch के पास अपराधियो ने 2 युवको को गोली मार दी जिसजे बाद अपराधी फरार हो गए।इस मामले में एक युवक की इलाज़ के दौरान मौत हो गयी।

घटना नम्बर:(2)= 7 जून खाजेकलां थाना क्षेत्र के नवाव बहादुर रोड पानी टँकी पास मुनमुन उर्फ औरंगजेब की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

घटना नम्बर-(3)10 जून को नदी थाना क्षेत्र के जेठूली में एक बार फिर से दर्ज़नो राउंड गोलिवारी हुई। हलाकि यह गोलीबारी बर्चस्व जमाने के लिए क़ई गयी थी जिसमे फतुहा प्रमुख रजनीश कुमार पकड़ लिए गए।पुलिस ने इस दौरान दर्ज़नो रायफल भी बरामद किया।

घटना नम्बर (4) 12 जून,,मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकावगंज में दो पक्षो में गोलिवारी औऱ रोड़ेबाजी हुई। घटना नम्बर,,(5),,17,,मालसलामी थाना क्षेत्र के बाजार समित्ति के पास दीना आयरन के कर्मचारी की गला रेतकर हत्या कर दी गयी।घटना(6),,22 आलमगंज थाना क्षेत्र के नेहरू चक में दो पक्षो ने क़ई राउंड गोलीबारी की।

घटना नम्बर(7) 23 जून,,आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड में प्रॉपर्टी डीलर क़ई दो अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी,जिसमे मृतक के परिजनों ने पटना मेयर सीता साहू के बेटे सहित 9 लोगो को नामजद किया है।

घटना नम्बर (8) 23 जून को ही शाम में गोपालपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दिया।अब आप सोच सकते है कि बीते एक दिन में पांच व्यक्तियों को गोली मार दी गयी ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

अब देखने बाली घटना नम्बर (9) 24जून को मालसलामी थाना क्षेत्र से ही एक सैलून चलानेवाले का अपहरण हो गया था जिसे पुलिस ने रात्रि में ही बरामद कर लिया ।तो ये था पटनासिटी में जून महीने में हुए अपराध का टोटल ग्राफ।अभी भी जून महीने का 5 दिन अभी बाकी है। देखना है कि इन पांच दिनों में अपराध में कोई कमी आती है या नही।

पटना सिटी से रजनीश की रिपोर्ट

Patna_City

Jun 25 2024, 14:17

प्रॉपर्टी डीलर अरुण के हत्यारो को पकड़ने में पुलिस ने आमलोगों से मांगा सहयोग, इनाम देने का किया एलान
पटना : राजधानी पटना के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर अरुण कुमार हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आमलोगों से सहयोग मांगा है। 

पटना पुलिस ने अरुण हत्याकांड में शामिल दोनो हत्यारे का फोटो जारी करते हुए कहा है कि प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में शामिल दोनो अपराधियो की सूचना देने वालो को उचित इनाम दिया जाएगा।इसके साथ सूचना देने बालो का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।

आपको बता दें कि बीते रविवार की सुबह अरुण कुमार की अपराधियों ने उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वे अपने घर के पास टहल रहे थे। दो की संख्या में आए अपराधियों ने अरुण खदेड़ कर उसके शरीर मे क़ई गोलियां मारी थी। जिसके बाद अरुण की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।