kamlesh

Jul 11 2024, 16:02

रैली निकाल कर संचारी रोगों के प्रति किया गया जागरूक
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के ग्राम मोहिउद्दीनपुर में बृहस्पतिवार को विश्व जनसंख्या दिवस एवं संचारी रोग के अंतर्गत दस्तक अभियान के प्रति जन समुदाय को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया जिसमें आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों एवं नन्हे मुन्नों ने प्रतिभाग किया। रैली में शामिल ग्रामवासी और बच्चों ने गांव में भ्रमण कर ग्राम वासियों को संचारी रोगों से बचाव, साफ सफाई आदि के लिए जागरूक किया तथा दिमागी बुखार, चिकनगुनिया, डेंगू ,मलेरिया आदि से बचाव के लिए विस्तार से जानकारी दी । रैली के उपरांत आशा बहू कमला देवी ने इस मौके पर मौजूद ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान रखा जाए, गांव में गंदा पानी न जमा होने दे तथा परिवार में किसी सदस्य को कोई समस्या होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें। प्रधानाध्यापक गिरीश चन्द्र ने बताया कि संचारी रोग से बचाव के लिए व्यक्तिगत साफ-सफाई रखें तथा ताजा भोजन एवं संतुलित आहार का सेवन करें। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए बढ़ती जनसंख्या को रोकना अत्यंत आवश्यक है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से उचित परामर्श एवं संसाधनों का प्रयोग करके परिवार को सीमित रखा जा सकता है। इस मौके पर प्रमुख रूप से अध्यापक शफीक अंसारी, आसिफ , ग्रामीण व बच्चे मौजूद थे।

kamlesh

Jul 11 2024, 15:40

गोबरिया नदी पर बने अस्थाई पुल के पानी में डूबने लहरपुर तंबौर मार्ग पर लगा जाम
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के गोबरिया पुल के निकट बनाया गया अस्थाई पुल बाढ़ के पानी से डूबने से आवागमन हुआ बाधित, लगा लंबा जाम, पुलिस ने रुट डाइवर्जन कर कड़ी मशक्कत के बाद जाम के झाम से छुटकारा दिलाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को कोतवाली क्षेत्र के लहरपुर-तंबौर मार्ग पर गोबरिया पुल के निकट बनाया गया अस्थाई पुल बाढ़ के पानी की चपेट में आकर डूब गया, जिससे आगमन पूरी तरह से बाधित हो गया दोनों तरफ भारी जाम लग गया। जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर जेसीबी मंगवा कर नवनिर्मित गोबरिया पुल पर मिट्टी डलवा कर पैदल व साइकिल सवारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराई परंतु भारी वाहनों के कारण लगे जाम को देखते हुए कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने लालपुर बाजार से मुगलपुर होते हुए मतुआ की तरफ जाने वाले मार्ग पर रूट डायवर्जन कर दिया जिस पर बड़े वाहनों को निकला गया। पुलिस ने लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आवागमन को बहाल करने में सफलता पाई। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, गौरिया स्थित शारदा सहायक नहर रेगुलेटर पुल के पास वाहन चालकों को अलर्ट किया जा रहा है जिससे कम से कम भारी वाहन इस मार्ग पर निकल सकें।

kamlesh

Jul 11 2024, 15:18

ऑनलाइन हाजिरी एक अव्यावहारिक कदम अनिल वर्मा विधायक
लहरपुर सीतापुर सपा विधायक लहरपुर अनिल वर्मा ने मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर ऑनलाइन उपस्थिति को लागू करना एक अव्यवहारिक कदम व शिक्षकों के प्रति हिटलर शाही रवैया बताया। विधायक अनिल वर्मा ने शिक्षा महानिदेशक के द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति को विगत 5 जुलाई से लागू करना एक अव्यावहारिक कदम बताते हुए उसकी कड़े शब्दों से निंदा करते हुए कहा कि शिक्षको को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है, उनके योगदान पर किसी को अविश्वास नहीं होना चाहिए सरकार ने डिजिटल उपस्थिति में आने वाली समस्याओं के व्यावहारिक पक्ष एवं परेशानियों को समझे बिना डिजिटल अटेंडेंस के नियम लागू करना पूरी तरह सरकार की अदूरदर्शिता और शिक्षकों के प्रति हिटलर शाही रवैये का प्रतीक है, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कार्यरत शिक्षक प्रतिदिन विभिन्न बाधाओं का सामना करने के बाद अपने विद्यालय पहुंच जाते हैं हर शिक्षक समय से अपने विद्यालय पहुंचाना चाहता है परंतु किसी आकस्मिक कारणवश शिक्षकों के व्यक्तिगत स्वास्थ्य या फिर परिवार और सामाजिक कारणों से दिन के बीच में स्कूल छोड़ना पड़े तो पूरे दिन अनुपस्थित होने की रिपोर्ट भेज दी जाती है, देर से स्कूल पहुंचने व जल्दी स्कूल से वापस जाने के अनेक कारण हो सकते हैं यहां तक विद्युत आपूर्ति के बाधित होने पर तकनीकी रूप से भी अभी इंटरनेट जैसी सेवाओं में सुचारू संचालन में समस्या आती है इसलिए डिजिटल अटेंडेंस का विकल्प बिना व्यावहारिक समस्याओं के पुख्ता समाधान के सम्भव नही है , जब तक सभी समस्याओं का समाधान ना हो ऑनलाइन हाजिरी का नियम लागू न किया जाए।

kamlesh

Jul 10 2024, 17:14

मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के ग्राम गूरेपारा में बुधवार को मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक सुनील वर्मा के द्वारा बालाजी ब्रिक फील्ड पर किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजेश वर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा कार्यकर्ता पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर अवस्थी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजेश वर्मा व आयोजक सुनील वर्मा द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद राजेश वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए सभी से धैर्य बनाए रखने की अपील की और कहा कि, चुनाव में हार जीत तो लगी रहती है, परंतु आपने जिस परिश्रम व भीषण गर्मी की परवाह किए बिना चुनाव लड़ा है वह निश्चित रूप से वंदनीय है, उन्होंने कहा कि, आप लोग निराश न हों केंद्र व प्रदेश में आपकी ही सरकार है और हम और आपके निवर्तमान विधायक सुनील वर्मा आपकी सेवा में अब हर समय पूरी तरीके से तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता वीरेंद्र पुरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी आए हुए भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार पूर्व विधायक सुनील वर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला मंत्री उदित बाजपेई, रामनरेश त्रिवेदी, ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा ,ब्लाक प्रमुख परसेंडी राजेंद्र राजवंशी, सुरेश गुप्ता,मनोज गुप्ता,बबलू तिवारी, सलिल श्रीवास्तव, ममता मिश्रा, रेनू वर्मा, उत्तम वर्मा, रामे बाजपेई, संजय शुक्ला, शुभम श्रीवास्तव, तुमुल श्रीवास्तव, अनूप सिंह, सहित भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

kamlesh

Jul 10 2024, 17:09

शारदा नदी उफानाई दर्जनों गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
लहरपुर सीतापुर विभिन्न बैराजों से छोड़े गए पानी के चलते शारदा नदी उफनाई, गांवों की आबादी में  घुसा  पानी। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम भदफर, तेजवापुर, चंदवा सोत, मंझरी, ढोलनापुर, खनियापुर, रतौलीडीह, रतौली, कुसेपा, दहेली, रमपुरवा, नाउनपुरवा, सोंसरी, मुशियाना, पट्टी दहेली आदि एक दर्जन से अधिक गांवों में  शारदा नदी का पानी घुस जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और  जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि के चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल। कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में पानी भर जाने से ग्रामीण सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर अपना आशियाना बना रहे हैं गांवों में पानी भर जाने से सबसे अधिक परेशानी का सामना जानवरों को करना पड़ रहा है जिनके लिए चारे का संकट उत्पन्न हो गया है। भदफर चौकी  अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में पानी भर जाने की सूचना पर भदफर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह व पुलिस बल ने पानी से घिरे विभिन्न ग्रामों का दौरा कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। शारदा नदी का पानी विभिन्न ग्रामों में घुस जाने पर उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने बताया कि, बाढ़ से प्रभावित ग्रामों में राजस्व टीम  स्थिति की निगरानी कर रही है और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है व सभी प्रभावित ग्रामीणों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

kamlesh

Jul 10 2024, 15:02

मोहर्रम को लेकर लश्करे हुसैनी ने सीनाजनी व नौहा खानी की
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में मोहर्रम को लेकर चल रही मजलिसों के तहत ग्राम अकबरपुर में मौलाना वली हैदर ने खिताब किया और ग्राम दरियापुर में नाजिर अली के घर पर मजलिस का आयोजन किया गया जिसको मौलाना हसनैन रन्नवी ने खिताब करते हुए, इमाम हुसैन के मकसद के बारे में बताया, मजलिस के बाद अंजुमन लश्करे हुसैनी ने नौहाख़ानी व मातम किया। नगर के मोहल्ला काजी टोला स्थित इमामबाड़े सरकारे हुसैनी में मजलिस का आयोजन किया गया जिसमें मौलाना हसनैन रन्नवी ने खिताब करते हुए कहा कि, इमाम हुसैन और इस्लाम का मक़सद पूरी दुनिया में अमन चैन और शांति का पैगाम देना है चाहे इसके लिए सर भी कटाना पड़ जाए, पर ज़ालिम के आगे सर नहीं झुकाना है। मजलिस के बाद अंजुमन लश्करे हुसैनी ने सीनाज़नी व नौहाख़ानी की। जिसमें ऑल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा के जिला अध्यक्ष आकिल रिजवी, ताज मियाँ, मोजिज़ अली, शानू रिजवी, मसर्रत हुसैन, अकमाल अब्बास, मीसम अब्बास, सामिन अब्बास, ज़बीर, समर, समीर, आसिर आदि ने शिरकत की।

kamlesh

Jul 09 2024, 14:39

मोहर्रम को लेकर मजलिस का किया गया आयोजन
लहरपुर  सीतापुर मोहर्रम का महीना शुरू होते ही पैगम्बर हज़रत मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों की याद में मजलिस और नजर नियाज़ का सिलसिला शुरू। क्षेत्र के ग्राम अकबर पुर में मौलाना शाकिर के इमामबाड़े में पहली मजलिस का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद अकीदतमंदों को खिताब करते हुए मौलाना वली हैदर ने कहा कि, इमाम हुसैन ने इस्लाम और सारी इन्सानियत के लिए अपनी शहादत पेश की, हम सब को उनके उसूलों और बताएं हुए सच्चाई के रास्तों पर चलना चाहिए। नगर के मोहल्ला काजी टोला स्थित इमामबाड़े सरकारे हुसैनी में एक मजलिस को जनाब मौलाना हसनैन रन्नवी ने खिताब फरमाया और बताया कि, इमाम हुसैन का पैगाम सिर्फ इन्सानियत की जिंदगी के लिए था कि चाहे कुछ भी हो जाए सच का दामन मत छोड़ो और जालिम का साथ कभी मत दो। मजलिस में ऑल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा के जिला अध्यक्ष आकिल रिजवी, मोजिज़ अली, जबीर, समर, मीसम खान, ताज मियाँ, मसर्रत हुसैन और सामिन अब्बास खान ,शानू रिजवी , आसिर आदि ने शिरकत करके इमाम हुसैन को खिराजे अक़ीदत पेश किया।

kamlesh

Jul 08 2024, 13:33

मोहर्रम एवं श्रावण मास को लेकर उप जिला अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
लहरपुर सीतापुर आगमी मोहर्रम एवं श्रावण मास को लेकर एक बैठक का आयोजन सोमवार को उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में संपन्न। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से आए ग्राम प्रधानों एवं ताजिया दारों से मिलकर ताजिया निकालने को लेकर होने वाले किसी भी विवाद के बारे में जानकारी ली और उनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने उपस्थित सभी ताजियेदारों से कहा कि, आप सभी लोग शासन की मंशानुरूप ताजिया निकालें और कोई भी विवाद है तो इसकी सूचना पहले से ही कोतवाली या तहसील में दें, उन्होंने कहा कि जब भी आप ताजिया निकालें तो अवगत करा दे जिससे उसे समय विद्युत तारों के स्पर्श होने को लेकर होने वाली दुर्घटनाओं के लिए रोकने के लिए विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाए इस मौके पर उन्होंने विभिन्न ताजिया दारों से ताजिया निकालने में होने वाली कठिनाईयों एवं समस्याओं की जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने श्रावण मास पर निकलने वाली कावड़ यात्रा एवं प्रसिद्ध संत त्यागी जी महाराज के आगमन पर रूट डायवर्जन के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा कि इस संबंध में डीजे संचालकों से बैठक कर उन्हें कोई भी विवादित गाने, भजन या गीत ना बजाने के लिए जागरूक किया जाएगा उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से क्षेत्र के ग्राम प्रधान, बीडीसी, ताजियादार एवं भारी संख्या में उपस्थित थे।

kamlesh

Jul 07 2024, 16:27

जल भराव की समस्या के समाधान के लिए चलाया गया अभियान
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते जगह जगह हो रहे जल भराव की समस्या के समाधान के लिए पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने नगर के मोहल्ला अम्बर सरायं से नालों की सफाई का विशेष अभियान का किया शुभारंभ । जानकारी के अनुसार रविवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने नगर की जल भराव की समस्या के समाधान के लिए विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया। ज्ञातव्य है कि, क्षेत्र में हो रही लगातार हो भारी बारिश के चलते जहां नगर में पानी निकासी की समस्या बनी हुई है तो वहीं नगर के कई जगहों पर नाला जाम हो गए हैं, जिसको लेकर जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, पालिकाध्यक्ष हाजी जावेद अहमद व अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल ने नगर मोहल्ला अंबर सरायं में पहुंच कर बंद पड़े नाले को जेसीबी से खुलवाकर पानी निकासी की व्यवस्था कराई, उन्होंने ठेकेदार व सफाई नायकों को विभिन्न मोहल्लों में भरे पानी की निकासी की व्यवस्था तत्काल करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर समीर राईन, माधव पाठक , सभासद प्रतिनिधि उस्मान खां, सफीक शाह, एनुल खान आदि लोग उपस्थित रहें।

kamlesh

Jul 06 2024, 15:46

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस में 9 शिकायतों का किया गया निस्तारण
लहरपुर सीतापुर स्थानीय तहसील सभागार में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन। जानकारी के अनुसार स्थानीय तहसील सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक आंनद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे 96 शिकायत कर्ताओं के द्वारा अपनी अपनी समस्याओं के निस्तारण के प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें से 9 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया शेष बची 87 शिकायतों को संबंधित विभागों को पूरी पारदर्शिता के साथ निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया। बारिश के बीच चल रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस अचानक राज्य कारागार मंत्री सुरेश राही व पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने पहुँच कर फरियादियों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर जिला व तहसील स्तरीय सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।