kamlesh

Jul 11 2024, 15:18

ऑनलाइन हाजिरी एक अव्यावहारिक कदम अनिल वर्मा विधायक
लहरपुर सीतापुर सपा विधायक लहरपुर अनिल वर्मा ने मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर ऑनलाइन उपस्थिति को लागू करना एक अव्यवहारिक कदम व शिक्षकों के प्रति हिटलर शाही रवैया बताया। विधायक अनिल वर्मा ने शिक्षा महानिदेशक के द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति को विगत 5 जुलाई से लागू करना एक अव्यावहारिक कदम बताते हुए उसकी कड़े शब्दों से निंदा करते हुए कहा कि शिक्षको को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है, उनके योगदान पर किसी को अविश्वास नहीं होना चाहिए सरकार ने डिजिटल उपस्थिति में आने वाली समस्याओं के व्यावहारिक पक्ष एवं परेशानियों को समझे बिना डिजिटल अटेंडेंस के नियम लागू करना पूरी तरह सरकार की अदूरदर्शिता और शिक्षकों के प्रति हिटलर शाही रवैये का प्रतीक है, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कार्यरत शिक्षक प्रतिदिन विभिन्न बाधाओं का सामना करने के बाद अपने विद्यालय पहुंच जाते हैं हर शिक्षक समय से अपने विद्यालय पहुंचाना चाहता है परंतु किसी आकस्मिक कारणवश शिक्षकों के व्यक्तिगत स्वास्थ्य या फिर परिवार और सामाजिक कारणों से दिन के बीच में स्कूल छोड़ना पड़े तो पूरे दिन अनुपस्थित होने की रिपोर्ट भेज दी जाती है, देर से स्कूल पहुंचने व जल्दी स्कूल से वापस जाने के अनेक कारण हो सकते हैं यहां तक विद्युत आपूर्ति के बाधित होने पर तकनीकी रूप से भी अभी इंटरनेट जैसी सेवाओं में सुचारू संचालन में समस्या आती है इसलिए डिजिटल अटेंडेंस का विकल्प बिना व्यावहारिक समस्याओं के पुख्ता समाधान के सम्भव नही है , जब तक सभी समस्याओं का समाधान ना हो ऑनलाइन हाजिरी का नियम लागू न किया जाए।

kamlesh

Jul 10 2024, 17:14

मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के ग्राम गूरेपारा में बुधवार को मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक सुनील वर्मा के द्वारा बालाजी ब्रिक फील्ड पर किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजेश वर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा कार्यकर्ता पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर अवस्थी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजेश वर्मा व आयोजक सुनील वर्मा द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद राजेश वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए सभी से धैर्य बनाए रखने की अपील की और कहा कि, चुनाव में हार जीत तो लगी रहती है, परंतु आपने जिस परिश्रम व भीषण गर्मी की परवाह किए बिना चुनाव लड़ा है वह निश्चित रूप से वंदनीय है, उन्होंने कहा कि, आप लोग निराश न हों केंद्र व प्रदेश में आपकी ही सरकार है और हम और आपके निवर्तमान विधायक सुनील वर्मा आपकी सेवा में अब हर समय पूरी तरीके से तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता वीरेंद्र पुरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी आए हुए भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार पूर्व विधायक सुनील वर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला मंत्री उदित बाजपेई, रामनरेश त्रिवेदी, ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा ,ब्लाक प्रमुख परसेंडी राजेंद्र राजवंशी, सुरेश गुप्ता,मनोज गुप्ता,बबलू तिवारी, सलिल श्रीवास्तव, ममता मिश्रा, रेनू वर्मा, उत्तम वर्मा, रामे बाजपेई, संजय शुक्ला, शुभम श्रीवास्तव, तुमुल श्रीवास्तव, अनूप सिंह, सहित भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

kamlesh

Jul 10 2024, 17:09

शारदा नदी उफानाई दर्जनों गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
लहरपुर सीतापुर विभिन्न बैराजों से छोड़े गए पानी के चलते शारदा नदी उफनाई, गांवों की आबादी में  घुसा  पानी। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम भदफर, तेजवापुर, चंदवा सोत, मंझरी, ढोलनापुर, खनियापुर, रतौलीडीह, रतौली, कुसेपा, दहेली, रमपुरवा, नाउनपुरवा, सोंसरी, मुशियाना, पट्टी दहेली आदि एक दर्जन से अधिक गांवों में  शारदा नदी का पानी घुस जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और  जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि के चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल। कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में पानी भर जाने से ग्रामीण सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर अपना आशियाना बना रहे हैं गांवों में पानी भर जाने से सबसे अधिक परेशानी का सामना जानवरों को करना पड़ रहा है जिनके लिए चारे का संकट उत्पन्न हो गया है। भदफर चौकी  अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में पानी भर जाने की सूचना पर भदफर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह व पुलिस बल ने पानी से घिरे विभिन्न ग्रामों का दौरा कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। शारदा नदी का पानी विभिन्न ग्रामों में घुस जाने पर उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने बताया कि, बाढ़ से प्रभावित ग्रामों में राजस्व टीम  स्थिति की निगरानी कर रही है और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है व सभी प्रभावित ग्रामीणों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

kamlesh

Jul 10 2024, 15:02

मोहर्रम को लेकर लश्करे हुसैनी ने सीनाजनी व नौहा खानी की
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में मोहर्रम को लेकर चल रही मजलिसों के तहत ग्राम अकबरपुर में मौलाना वली हैदर ने खिताब किया और ग्राम दरियापुर में नाजिर अली के घर पर मजलिस का आयोजन किया गया जिसको मौलाना हसनैन रन्नवी ने खिताब करते हुए, इमाम हुसैन के मकसद के बारे में बताया, मजलिस के बाद अंजुमन लश्करे हुसैनी ने नौहाख़ानी व मातम किया। नगर के मोहल्ला काजी टोला स्थित इमामबाड़े सरकारे हुसैनी में मजलिस का आयोजन किया गया जिसमें मौलाना हसनैन रन्नवी ने खिताब करते हुए कहा कि, इमाम हुसैन और इस्लाम का मक़सद पूरी दुनिया में अमन चैन और शांति का पैगाम देना है चाहे इसके लिए सर भी कटाना पड़ जाए, पर ज़ालिम के आगे सर नहीं झुकाना है। मजलिस के बाद अंजुमन लश्करे हुसैनी ने सीनाज़नी व नौहाख़ानी की। जिसमें ऑल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा के जिला अध्यक्ष आकिल रिजवी, ताज मियाँ, मोजिज़ अली, शानू रिजवी, मसर्रत हुसैन, अकमाल अब्बास, मीसम अब्बास, सामिन अब्बास, ज़बीर, समर, समीर, आसिर आदि ने शिरकत की।

kamlesh

Jul 09 2024, 14:39

मोहर्रम को लेकर मजलिस का किया गया आयोजन
लहरपुर  सीतापुर मोहर्रम का महीना शुरू होते ही पैगम्बर हज़रत मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों की याद में मजलिस और नजर नियाज़ का सिलसिला शुरू। क्षेत्र के ग्राम अकबर पुर में मौलाना शाकिर के इमामबाड़े में पहली मजलिस का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद अकीदतमंदों को खिताब करते हुए मौलाना वली हैदर ने कहा कि, इमाम हुसैन ने इस्लाम और सारी इन्सानियत के लिए अपनी शहादत पेश की, हम सब को उनके उसूलों और बताएं हुए सच्चाई के रास्तों पर चलना चाहिए। नगर के मोहल्ला काजी टोला स्थित इमामबाड़े सरकारे हुसैनी में एक मजलिस को जनाब मौलाना हसनैन रन्नवी ने खिताब फरमाया और बताया कि, इमाम हुसैन का पैगाम सिर्फ इन्सानियत की जिंदगी के लिए था कि चाहे कुछ भी हो जाए सच का दामन मत छोड़ो और जालिम का साथ कभी मत दो। मजलिस में ऑल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा के जिला अध्यक्ष आकिल रिजवी, मोजिज़ अली, जबीर, समर, मीसम खान, ताज मियाँ, मसर्रत हुसैन और सामिन अब्बास खान ,शानू रिजवी , आसिर आदि ने शिरकत करके इमाम हुसैन को खिराजे अक़ीदत पेश किया।

kamlesh

Jul 08 2024, 13:33

मोहर्रम एवं श्रावण मास को लेकर उप जिला अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
लहरपुर सीतापुर आगमी मोहर्रम एवं श्रावण मास को लेकर एक बैठक का आयोजन सोमवार को उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में संपन्न। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से आए ग्राम प्रधानों एवं ताजिया दारों से मिलकर ताजिया निकालने को लेकर होने वाले किसी भी विवाद के बारे में जानकारी ली और उनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने उपस्थित सभी ताजियेदारों से कहा कि, आप सभी लोग शासन की मंशानुरूप ताजिया निकालें और कोई भी विवाद है तो इसकी सूचना पहले से ही कोतवाली या तहसील में दें, उन्होंने कहा कि जब भी आप ताजिया निकालें तो अवगत करा दे जिससे उसे समय विद्युत तारों के स्पर्श होने को लेकर होने वाली दुर्घटनाओं के लिए रोकने के लिए विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाए इस मौके पर उन्होंने विभिन्न ताजिया दारों से ताजिया निकालने में होने वाली कठिनाईयों एवं समस्याओं की जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने श्रावण मास पर निकलने वाली कावड़ यात्रा एवं प्रसिद्ध संत त्यागी जी महाराज के आगमन पर रूट डायवर्जन के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा कि इस संबंध में डीजे संचालकों से बैठक कर उन्हें कोई भी विवादित गाने, भजन या गीत ना बजाने के लिए जागरूक किया जाएगा उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से क्षेत्र के ग्राम प्रधान, बीडीसी, ताजियादार एवं भारी संख्या में उपस्थित थे।

kamlesh

Jul 07 2024, 16:27

जल भराव की समस्या के समाधान के लिए चलाया गया अभियान
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते जगह जगह हो रहे जल भराव की समस्या के समाधान के लिए पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने नगर के मोहल्ला अम्बर सरायं से नालों की सफाई का विशेष अभियान का किया शुभारंभ । जानकारी के अनुसार रविवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने नगर की जल भराव की समस्या के समाधान के लिए विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया। ज्ञातव्य है कि, क्षेत्र में हो रही लगातार हो भारी बारिश के चलते जहां नगर में पानी निकासी की समस्या बनी हुई है तो वहीं नगर के कई जगहों पर नाला जाम हो गए हैं, जिसको लेकर जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, पालिकाध्यक्ष हाजी जावेद अहमद व अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल ने नगर मोहल्ला अंबर सरायं में पहुंच कर बंद पड़े नाले को जेसीबी से खुलवाकर पानी निकासी की व्यवस्था कराई, उन्होंने ठेकेदार व सफाई नायकों को विभिन्न मोहल्लों में भरे पानी की निकासी की व्यवस्था तत्काल करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर समीर राईन, माधव पाठक , सभासद प्रतिनिधि उस्मान खां, सफीक शाह, एनुल खान आदि लोग उपस्थित रहें।

kamlesh

Jul 06 2024, 15:46

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस में 9 शिकायतों का किया गया निस्तारण
लहरपुर सीतापुर स्थानीय तहसील सभागार में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन। जानकारी के अनुसार स्थानीय तहसील सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक आंनद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे 96 शिकायत कर्ताओं के द्वारा अपनी अपनी समस्याओं के निस्तारण के प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें से 9 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया शेष बची 87 शिकायतों को संबंधित विभागों को पूरी पारदर्शिता के साथ निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया। बारिश के बीच चल रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस अचानक राज्य कारागार मंत्री सुरेश राही व पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने पहुँच कर फरियादियों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर जिला व तहसील स्तरीय सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

kamlesh

Jul 05 2024, 16:52

वृक्षारोपण अभियान में सभी लोग एक-एक पौधा अवश्य लगाएं अनिल वर्मा विधायक
लहरपुर सीतापुर वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत शुक्रवार को स्थानीय सपा विधायक अनिल वर्मा ने शारदा सहायक पोषक नहर पटरी पर ग्राम ईसापुर के निकट बृहद वृक्षारोपण कर उपस्थित लोगों को लगाए गए पौधों को संरक्षित रखने और एक-एक पौधे को गोद लेने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, वृक्षारोपण पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक महत्वपूर्ण साधन है, वृक्षों से हमें प्राण दायी ऑक्सीजन प्राप्त होती है, उन्होंने सभी लोगों से एक-एक पौधा अवश्य लगाने और अपने अपने जानने वालों को एक-एक पौधा अवश्य रोपित करने के लिए जागरूक करने की अपील की। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने वृक्षारोपण अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, सभी लोग इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपना योगदान अवश्य करें और पृथ्वी को हरा भरा बनाने में सहयोग करें, उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के तहत रोपित किए जा रहे बरगद, पीपल, पाकर का धार्मिक महत्व है। इस मौके पर दो दर्जन से अधिक पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सपा जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह, सपा नगर अध्यक्ष मेराज महबूब,उपवन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह, वन दरोगा राजकुमार वर्मा, वन दरोगा अरविंद गिरी, वन दरोगा ओमप्रकाश, इंद्रबली, राम बक्श व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

kamlesh

Jul 05 2024, 15:01

भारी बारिश से चलते महावीरन मंदिर स्थित यज्ञशाला धराशाही
लहरपुर सीतापुर नगर के मोहल्ला अम्बर सराय स्थित अति प्राचीन मंदिर महावीरन हनुमान मंदिर स्थित यज्ञशाला भारी बारिश के चलते शुक्रवार को गिर गई। ज्ञातव्य है कि श्री महावीरन मंदिर सैकड़ो वर्ष पुराना है और क्षेत्र के लोगों में भारी आस्था है मंदिर परिसर पर हर वर्ष श्री रूद्र महायज्ञ एवम श्री राम कथा का आयोजन श्रद्धालुओं के सहयोग से कराया जाता है जिसके चलते यज्ञशाला का निर्माण कराया गया था जो कि हो रही भारी बारिश के चलते पूरी तरह ध्वस्त हो गई।