वसुंधरा कालोनी में युवक की कुल्हाडी से काटकर हत्या,तीन दिन पूर्व हत्या करने के बाद शव को मकान के बाथरुम में छिपाया
आशीष कुमार मुजफ्फरनगर।नईमंडी कोतवाली क्षेत्र की वसुधंरा कालोनी में युवक की कुल्हाडी व चाकू से काटकर हत्या कर दी गयी। तीन दिन पूर्व हत्या करने के पश्चात शव को अपने मकान के बाहरी हिस्से में बने बाथरुम में छिपा दिया। सोमवार को हत्यारोपी ने शव को कुडा बिनने वाले एक युवक के जरिये शव को मन्सूरपुर क्षेत्र में ठिकाने लगवा दिया। पुलिस जांच पडताल के बाद हत्यारोपी तक पहुंच गयी। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया।
मोहल्ला अवध विहार निवासी धर्मेन्द्र पुत्र रविन्द्र सिंह हाइवे पर स्थित राधा गोविंद शोरुम में काम करता था। शनिवार को सुबह वह घर से पैसे लेकर निकला था। उसके बाद घर वापस नहीं पहुंचा। रात्रि में परिजनों ने पुलिस को उसके लापता होने की जानकारी दी। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। सोमवार को उसका शव मन्सूरपुर क्षेत्र में बोरे में बंद पडा मिला। शव की शिनाख्त होने के बाद नईमंडी कोतवाली पुलिस ने जांच की। पुलिस ने शक के आधार पर वसंुधरा कालोनी में रहने वाले रोहित अरोरा के घर पहुंचकर पूछताछ की।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे धर्मेन्द्र उससे पैसे लेने केलिए उसके घर पर आया था। उसके पास पैसे देखकर उसके मन में लालच आ गया और उसने कुल्हाडी व चाकू से हमलाकर उसकी हत्या कर दी और शव को मकान के बाहरी हिस्से में बने बाथरुम में छिपा दिया। सोमवार को कुडा बिनने वाले एक व्यक्ति को पेसे देकर शव को मन्सूरपुर क्षेत्र में ठिकाने लगवा दिया। फोरेंसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल की है। फिलहाल पुलिस ने घर को सील कर दिया है।
कुल्हाडी से किए अंधाधुंध वार, पुलिस कर रही आरोपी से पूछताछ
हत्यारोपी रोहित अरोरा कुछ समय पहले धर्मेन्द्र के साथ राधा गोविंद शोरुम में ही काम करता था। तभी से दोनों के बीच दोस्ती थी। रोहित को उसने पेसे उधार दे रखे थे। घटना वाले उसने धर्मेन्द्र को फोन कर घर पर बुलाया था, लेकिन धर्मेन्द्र के पास मोटी रकम देखकर उसके मन में लालच आ गया और उसने धोखे से उसके सिर में कुल्हाडी से कई वार कर दिए।
वसुध्ंारा कालोनी में धर्मेन्द्र की हत्या पैसों के लालच में की गयी है। हत्यारोपी ने पुलिस के सामने बताया कि धर्मेन्द्र ने उसे उसके पास 3.64 लाख रुपए होने का जिक्र किया था। तभी उसके मन में लालच आ गया था। क्योंकि फिलहाल हत्यारोपी रोहित कुछ काम नहीं कर रहा है। उसकी पत्नी शहर के एक स्कूल में अध्यापिका है। पैसे देखकर लालच आने से वह अंधा हो गया और कमरे में बैठे धर्मेन्द्र पर कुल्हाडी से अंधाधुंध वार कर मौत के घाट उतार दिया। शव को खींचकर मकान के बाथरुम में छिपा दिया। परिवार के सदस्य को भी वारदात की भनक तक लगने नहीं दी। पुलिस ने शव बरामद करने के पश्चात पुरी योजना का खुलासा किया है।
50 हजार रुपए में शव लगवाया ठिकाने
हत्यारोपी पिछले तीन दिन से शव को ठिकाने लगाने की योजना बना रहा था, लेकिन शव को मकान से बाहर नहीं ले जा पा रहा था। शनिवार को हत्या के पश्चात उसने शव को स्कूटी से ठिकाने लगाने का प्रयास किया, लेकिन मकान से बाहर नहीं ले जा पाया। रविवार को पत्नी की छुट्टी होने पर दिन भर वह घर पर रहा ताकि शव की भनक परिवार को न लग जाए। सोमवार को हत्यारोपी ने कुडा बिनने वाले एक व्यक्ति को 50 हजार रुपए का लालच देकर शव ठिकाने लगाने की योजना तैयार की। कुडा बिनने वाला व्यक्ति शव को बोरे में बंद मकान के अंदर से शव को रेहडे में रखकर ले गया। आरोपी उसके साथ साथ गया और शव को मन्सूरपुर क्षेत्र में फेंककर वापस आ गया। पुलिस रेहडे वाले की तलाश कर रही है।
सीसीटीवी कैमरे में दिखा था मृतक
पुलिस धर्मेन्द्र के लापता होने के बाद से उसकी तलाश कर रही थी। सीसीटीवी कैमरे में वह एटूजेड कालोनी की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया था। उसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे के सहारे हत्यारोपी के घर तक पहुंची। शक के आधार पर पूछताछ की गयी तो हत्या के राज से पर्दा उठ गया। हत्या के संबंध में थाने पर तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
तीन दिन से घर में छिपाए रखा शव
हत्यारोपी तीन दिन से अपने साथी धर्मेन्द्र के शव को छिपाए बैठा रहा और किसी को भनक तक नहीं लगने दी। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह दिन में इस बात देखभाल करता रहता था तकि पत्नी बाहर के बाथरुम में न चली जाए। बताया कि इस बाथरुम को कोई प्रयोग नहीं करता था। इस कारण उसने शव को ठिकाने लगाने के बाथरुम का प्रयोग किया। हत्या के दौरान कमरे में पडे खून को भी उसने खुद ही पानी डालकर साफ कर दिया था ताकि किसी को शक न हो। बाथरुम का गेट बंद होने के कारण किसी को दुर्गन्ध भी नहीं आयी। जिसका फायदा हत्यारोपी को मिला। पुलिस अब इस मामले में लिखापढी करेगी।
Jul 09 2024, 19:23