सीएसपी संचालक द्वारा ग्राहकों के रुपए का गबन करने और राणा बिगहा में फेंके जा रहे कूड़ा की शिकायत लेकर डीएम के पास पहुंचे ग्रामीण
नालंदा : जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के राणाबीघा इलाहाबाद बैंक के सीएसपी संचालक द्वारा ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करके रुपए गबन करने और घनी आबादी के बीच नगर निगम द्वारा फेंके जा रहे कूड़ा कचरा से होने वाले परेशानियों के विरोध में दर्जनों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से मिलकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की अपील की।
मौके पर स्थानीय शिवकुमार यादव ने बताया कि पिछले 2023 से ग्राहक सेवा केंद्र की शिकायत लेकर जिलाधिकारी से लेकर बैंक के वरीय अधिकारी तक गुहार लगा चुके हैं। आंदोलन बढ़ता देख कुछ लोगों को आधी रकम बैंक द्वारा दे दिया गया है । जबकि अन्य ग्राहकों को कुछ भी रुपए नहीं दिए गए हैं ।
कहा कि हम लोगों की मांग है कि सभी ग्राहकों के रुपए को तुरंत अदा किया जाए । और दूसरी सबसे अहम मांग है कि राणा बीघा में शहर के पूरा कचरा को फेंका जा रहा है जिससे आए दिन लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।
पूर्व में भी जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया था कि जल्द से जल्द यहां से दूसरे जगह कचरा डंप करने का स्थान निश्चित करें । बावजूद अब तक यही कचरा डंप किया जाता है । यदि जल से जल्द हमलोग की मांग नहीं मानी गई तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।
नालंदा से राज










नालंदा : बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद के द्वारा नालंदा जिला व्यावसायिक एवं उधोग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजयकांत को जदयू पार्टी के सभी पदों से मुक्त कर दिया गया है।
Jul 08 2024, 12:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k