तहसील परिसर खतौली में पौधारोपण किया गया
अरविंद सैनी ,ख़तौली मुजफ्फरनगर ।एक पेड़ मां" के नाम अभियान के तहत रविवार को तहसील परिसर खतौली में पौधारोपण किया गया। जिसमें तहसील के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
दरअसल शासन के निर्देश पर इन दोनों पौधारोपण का अभियान प्रदेश भर में चल रहा है। जिले में भी "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण विभिन्न स्थानों पर कराया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को तहसील परिसर खतौली में पौधारोपण किया गया, जिसमें तहसील के अधिकारी व कर्मचारियों समेत वन विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे।
वन विभाग के रेंजर रविकांत ने बताया कि पौधारोपण करना हर नागरिक का सामाजिक दायित्व है और इस अभियान में लोग बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं जिसमें एसडीएम अपूर्वा यादव, वन विभाग क्षेत्र अधिकारी रविकांत चौधरी, सेक्टर इंचार्ज प्रवेश कुमार ,वन विभाग दरोगा रमेश चंद, दीपक कुमार, तहसीलदार अमित कुमार रस्तोगी, तहसीलदार राजीव वर्मा आदि मौजूद है।
Jul 07 2024, 20:41