kamlesh

Jul 07 2024, 16:27

जल भराव की समस्या के समाधान के लिए चलाया गया अभियान
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते जगह जगह हो रहे जल भराव की समस्या के समाधान के लिए पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने नगर के मोहल्ला अम्बर सरायं से नालों की सफाई का विशेष अभियान का किया शुभारंभ । जानकारी के अनुसार रविवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने नगर की जल भराव की समस्या के समाधान के लिए विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया। ज्ञातव्य है कि, क्षेत्र में हो रही लगातार हो भारी बारिश के चलते जहां नगर में पानी निकासी की समस्या बनी हुई है तो वहीं नगर के कई जगहों पर नाला जाम हो गए हैं, जिसको लेकर जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, पालिकाध्यक्ष हाजी जावेद अहमद व अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल ने नगर मोहल्ला अंबर सरायं में पहुंच कर बंद पड़े नाले को जेसीबी से खुलवाकर पानी निकासी की व्यवस्था कराई, उन्होंने ठेकेदार व सफाई नायकों को विभिन्न मोहल्लों में भरे पानी की निकासी की व्यवस्था तत्काल करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर समीर राईन, माधव पाठक , सभासद प्रतिनिधि उस्मान खां, सफीक शाह, एनुल खान आदि लोग उपस्थित रहें।

kamlesh

Jul 06 2024, 15:46

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस में 9 शिकायतों का किया गया निस्तारण
लहरपुर सीतापुर स्थानीय तहसील सभागार में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन। जानकारी के अनुसार स्थानीय तहसील सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक आंनद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे 96 शिकायत कर्ताओं के द्वारा अपनी अपनी समस्याओं के निस्तारण के प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें से 9 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया शेष बची 87 शिकायतों को संबंधित विभागों को पूरी पारदर्शिता के साथ निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया। बारिश के बीच चल रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस अचानक राज्य कारागार मंत्री सुरेश राही व पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने पहुँच कर फरियादियों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर जिला व तहसील स्तरीय सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

kamlesh

Jul 05 2024, 16:52

वृक्षारोपण अभियान में सभी लोग एक-एक पौधा अवश्य लगाएं अनिल वर्मा विधायक
लहरपुर सीतापुर वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत शुक्रवार को स्थानीय सपा विधायक अनिल वर्मा ने शारदा सहायक पोषक नहर पटरी पर ग्राम ईसापुर के निकट बृहद वृक्षारोपण कर उपस्थित लोगों को लगाए गए पौधों को संरक्षित रखने और एक-एक पौधे को गोद लेने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, वृक्षारोपण पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक महत्वपूर्ण साधन है, वृक्षों से हमें प्राण दायी ऑक्सीजन प्राप्त होती है, उन्होंने सभी लोगों से एक-एक पौधा अवश्य लगाने और अपने अपने जानने वालों को एक-एक पौधा अवश्य रोपित करने के लिए जागरूक करने की अपील की। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने वृक्षारोपण अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, सभी लोग इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपना योगदान अवश्य करें और पृथ्वी को हरा भरा बनाने में सहयोग करें, उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के तहत रोपित किए जा रहे बरगद, पीपल, पाकर का धार्मिक महत्व है। इस मौके पर दो दर्जन से अधिक पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सपा जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह, सपा नगर अध्यक्ष मेराज महबूब,उपवन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह, वन दरोगा राजकुमार वर्मा, वन दरोगा अरविंद गिरी, वन दरोगा ओमप्रकाश, इंद्रबली, राम बक्श व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

kamlesh

Jul 05 2024, 15:01

भारी बारिश से चलते महावीरन मंदिर स्थित यज्ञशाला धराशाही
लहरपुर सीतापुर नगर के मोहल्ला अम्बर सराय स्थित अति प्राचीन मंदिर महावीरन हनुमान मंदिर स्थित यज्ञशाला भारी बारिश के चलते शुक्रवार को गिर गई। ज्ञातव्य है कि श्री महावीरन मंदिर सैकड़ो वर्ष पुराना है और क्षेत्र के लोगों में भारी आस्था है मंदिर परिसर पर हर वर्ष श्री रूद्र महायज्ञ एवम श्री राम कथा का आयोजन श्रद्धालुओं के सहयोग से कराया जाता है जिसके चलते यज्ञशाला का निर्माण कराया गया था जो कि हो रही भारी बारिश के चलते पूरी तरह ध्वस्त हो गई।

kamlesh

Jul 05 2024, 14:58

विकासखंड सभागार में खरीफ गोष्ठी का किया गया आयोजन
लहरपुर सीतापुर स्थानीय विकासखंड सभागार में शुक्रवार को (आत्मा) सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्स्टेंशन टेक्नोलाजी के योजनान्तर्गत खरीफ गोष्ठी का आयोजन खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उत्तम वर्मा थे। खण्ड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को कृषि विभाग से संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और संचालित योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। गोष्टी को संबोधित करते हुए सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा ने विभाग द्वारा कृषि यंत्रों पर अनुदान, बीज वितरण, फसल बीमा, श्री अन्न योजना के अंतर्गत मोटे अनाजों की उपयोगिता एवं मिनी किट का वितरण, पीएम किसान योजना, गौ आधारित प्राकृतिक खेती, बीज/भूमि शोधन एवं कृषि रक्षा रसायन एवं विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, पराली प्रबंधन, मृदा परीक्षण के बारे मे जानकारी दी । कार्यक्रम में सुभाष बाबू गुप्ता विषय वस्तु विशेषज्ञ,जय प्रकाश वर्मा सहायक विकास अधिकारी पंचायत,पंकज कुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा, श्याम सिंह प्रभारी विषय वस्तु विशेषज्ञ,भारतेन्दु वर्मा पशुधन प्रसार अधिकारी,प्रभारी राजकीय बीज भंडार सौरभ वर्मा, प्राविधिक सहायक गंगाराम, सर्वेश कुमार गौतम, धर्मपाल, आशीष मिश्रा BTM, पंकज कुमार प्रथम, पंकज कुमार-2 ATM, कमल किशोर ने भी किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारीदी। गोष्ठी में भारी संख्यामें किसान एवं ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

kamlesh

Jul 04 2024, 20:46

हाथरस की घटना को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च
लहरपुर सीतापुर स्थानीय बिसवां तिराहा गेट पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के द्वारा हाथरस में हुई दुखद घटना को लेकर निकाला  कैंडल मार्च। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार रात राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के युवा मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना को लेकर भारी संख्या में संगठन के कार्यकर्ताओं ने नगर के बिसवां तिराहा गेट पर कैंडल मार्च निकाला और 2 मिनट का मौन रखकर  भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। किसान नेता अजीत वर्मा ने हाथरस में हुई दुखद घटना को लेकर जांच और दोषी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की, उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवारों को 10 लख रुपए की सहायता राशि भी दिए जाने की मांग की है। इस मौके पर सर्वेश कुमार, मोहन द्विवेदी, डब्लू गुप्ता, अखिलेश भार्गव, विक्रम भार्गव, विजय भार्गव, रमन कश्यप, राजाबाबू, जीतू , विजय कुमार, विक्रम, अमरेश, सुशांत, सुशील यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

kamlesh

Jul 04 2024, 20:46

हाथरस की घटना को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च
लहरपुर सीतापुर स्थानीय बिसवां तिराहा गेट पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के द्वारा हाथरस में हुई दुखद घटना को लेकर निकाला  कैंडल मार्च। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार रात राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के युवा मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना को लेकर भारी संख्या में संगठन के कार्यकर्ताओं ने नगर के बिसवां तिराहा गेट पर कैंडल मार्च निकाला और 2 मिनट का मौन रखकर  भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। किसान नेता अजीत वर्मा ने हाथरस में हुई दुखद घटना को लेकर जांच और दोषी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की, उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवारों को 10 लख रुपए की सहायता राशि भी दिए जाने की मांग की है। इस मौके पर सर्वेश कुमार, मोहन द्विवेदी, डब्लू गुप्ता, अखिलेश भार्गव, विक्रम भार्गव, विजय भार्गव, रमन कश्यप, राजाबाबू, जीतू , विजय कुमार, विक्रम, अमरेश, सुशांत, सुशील यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

kamlesh

Jul 04 2024, 12:22

प्लास्टिक उन्मूलन हेतु चलाया गया जागरुकता अभियान
लहरपुर सीतापुर प्लास्टिक उन्मूलन जागरूकता अभियान के तहत बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद के द्वारा नगर क्षेत्र में पालिका कर्मियों ने अभियान चलाकर दुकानदारों एवं लोगों को पालिथीन का प्रयोग न करने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया और दुकानों में प्रतिबंधित पॉलीथिन के लिए छापेमारी की जिसमें कुछ दुकानों में अल्प मात्रा में पालिथिन पाई गई जिसे जब्त कर लिया गया, पालिका कर्मियों ने दुकानदारों व आम जनमानस को पालिथीन का उपयोग न करने एवं कपड़े/जूट का थैला उपयोग करने हेतु जागरूक किया। पॉलीथिन उन्मूलन अभियान को लेकर अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल ने सभी लोगों से पॉलिथीन का प्रयोग न करने एवं थैला लेकर चलने की अपील की उन्होंने कहा कि, यदि कोई दुकानदार पॉलिथीन का प्रयोग करते हुए पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जायगी,इस मौके पर स्थानीय लोगों को पालिथीन से होने वाले दुष्प्रभाव, नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अफसर अली स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी, मो0 हनीफ, सिद्वार्थ गुप्ता, आदिल हसन, मो0 जकरिया, अ0 मोईन खां, रामू, दीपू सहित पालिका कर्मी उपस्थित थे।

kamlesh

Jul 03 2024, 16:33

पहली बारिश में ही नगर में जगह जगह भरा बारिश का पानी
लहरपुर सीतापुर, बुधवार को क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते नगर में कई वार्डों  की  सड़कों पर जल भराव हो गया जिससे लोगों को  कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने नगर का भ्रमण कर प्रभावित क्षेत्रों में अभियान चलाकर जल भराव की समस्या को दूर कराया गया। ज्ञातव्य है कि पूर्व में पालिका परिषद के द्वारा नगर में पानी की निकासी को लेकर भारी संख्या में नालों का निर्माण कराया गया परंतु अधिकांश   निर्माण कराये गये नालों में लेवल सही न होने के कारण पानी भरा रहता है और पानी आगे ना जा पाने से मोहल्लों में जल भराव हो जाता है, वर्तमान समय में नालों की सफाई के बाद भी नालों में पानी आगे ना जा पाने से बुधवार को पहली बारिश में ही कई वार्डों में सड़कों पर पानी भरा देखा गया, नगर में जल भराव को लेकर  जब नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, बरसात शुरू होने से पहले ही  पालिका परिषद के द्वारा नगर में स्थित सभी नालों  की सफाई कराई जा चुकी है उन्होंने बताया कि, बुधवार को  नगर  भ्रमण में उनके द्वारा कई वार्डों में सड़कों पर जल भराव देखा गया जिस पर तुरंत नगर पालिका के कर्मचारियों को   जल भराव को दूर करने के लिए निर्देशित किया गया, जिससे नगर वासियों को  किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पड़े, उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिन वार्डों में जल भराव की समस्या है वहां प्लान बनाकर इस समस्या को शीघ्र अति शीघ्र दूर किया जाए।

kamlesh

Jul 03 2024, 14:47

वन महोत्सव के तहत पौधों का किया गया रोपण
लहरपुर सीतापुर वन महोत्सव के तहत बुधवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर प्रांगण में वन विभाग के द्वारा विभिन्न प्रजातियों के दो दर्जन पौधों का रोपण किया गया और प्रांगण में रोपित पौधों के संरक्षण के लिए उपस्थित लोगों को जागरूक भी किया गया, डिप्टी रेंजर हरीश कुमार श्रीवास्तव ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को वृक्षारोपण के महत्व से अवगत कराते हुए सभी से एक-एक पेड़ अवश्य लगाने की अपील की और कहा कि, आप लोग और लोगों को भी, एक-एक पेड़ अवश्य लगाने के लिए जागरूक करें जिससे पृथ्वी को हरा भरा बनाकर पर्यावरण को संरक्षित कर प्रदूषण को कम किया जा सके,उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आम, पाकड़, हरसंकरी,कदम,पीपल,बरगद, कचनार, आदि के 25 पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रशांत वर्मा,वन दरोगा राजकुमार वर्मा, अरविंद गिरी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।