Nalanda

Jul 06 2024, 12:51

नालंदा - मां वैष्णो देवी धाम से निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

मां वैष्णो देवी धाम की 4 थी वर्षगांठ के मौके पर बिहारशरीफ के अंबेर चौक से बाजे गाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई 

आयोजक वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आशीष रंजन और धंजनय कुमार ने बताया कि पिछले 4 साल से स्थापना दिवस के मौके पर भव्य कलश सभा यात्रा निकाली जाती है । 

कलश शोभायात्रा में करीब 551 महिलाएं शामिल हुई है । कलश शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर पुलपर होते हुए धनेश्वरघाट में जलभरी के बाद भैसासुर कागजी मोहल्ला होते हुए पुनः मंदिर पहुंचा । 

जहां पूजा अर्चना शुरू की गई । उन्होंने बताया कि नगरनिगम क्षेत्र और शहर वासियों की सुखमय जीवन को लेकर हर वर्ष विशेष पूजार्चना की जाती है इसी को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली जाती है।

Nalanda

Jul 05 2024, 11:52

एक ही रात में तीन दुकानों का ताला तोड़ लाखों की चोरी, रात्रि पुलिस गश्ती पर उठ रहे कई सवाल

नालंदा : जिले में एक बार फ़िर से आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है। बीती रात नगर थाना क्षेत्र के महलपर मोहल्ला स्थित बाज़ार में एक साथ 3 दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है। जिसमें लाखों की चोरी हुई है।

अंबे फुटवियर के संचालक की पत्नी ने बताया कि उनके पति और पुत्र नवादा अपनी बेटी से मिलने गए हुए हैं और उन्हें फोन से सूचना मिली कि उनकी दुकान में चोरी हो गई है। फोन करके उन्होंने अपनी पत्नी को दुकान देखने को कहा। उनकी पत्नी जब दुकान पहुंची तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और कपड़े समेत 4 लाख की संपत्ति की चोरी हो गई है। 

संजू पान दुकान के संचालक मनीष कुमार ने बताया कि वह सुबह अपना दुकान खोलने के लिए आ रहे थे और उन्हें दुकान पहुंचने से पहले ही मालूम चला कि उनका दुकान का ताला टूटा हुआ है। दुकान पहुंचने पर देखा कि ताला तोड़कर 19,000 रुपए और सामान भी चोरी हो गया है। तीसरा सब्जी दुकानदार अशोक महतो की पत्नी ने बताया कि सुबह-सुबह जब उन्होंने दुकान खोला तो देखा कि उनका सब्जी और लोहे का रॉड सभी गायब हैं। 

इस घटना के बाद आस-पड़ोस में पुलिस की ड्यूटी पर सवाल खड़ा हो रहा है कि पुलिस प्रशासन कैसे ड्यूटी करता है जो इतना बड़ा घटना एक ही जगह तीन-तीन दुकानों में हो जाती है और प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगती है। यह कुम्भकर्ण की निद्रा में सोए रहती है। इससे कुछ दिन पूर्व ही एक व्यवसाय के घर भीषण चोरी हुई थी। जहां से लाखों के गहने नगदी चोरों ने चुरा लिया था। उसके बावजूद प्रशासन ने चोरी की घटना को गंभीरता से नहीं ली। 

अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना पर मौके पर गश्ती गाड़ी भेजी गई है और मामले की छानबीन की जा रही है। प्रथम दृष्टि में यह किसी शरारती तत्व की हरकत लगती है। फिलहाल जांच चल रही है और आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नालंदा से राज

Nalanda

Jul 04 2024, 15:44

कुएं में गिरी गाय , रेस्क्यू कर तीन घंटे के बाद निकाला गया बाहर, दम घुटने से हो गई मौत

नालंदा : बिहार थाना इलाके के धनेश्वरघाट गुफापर मोहल्ला स्थित ठाकुरबाड़ी के कुएं में एक गाय गिर गई। गाय की आवाज सुन आस पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । लोगों ने इसकी सूचना नगर निगम को दिया । 

नगर निगम के जेसीबी की मदद से करीब 3 घंटे की मस्सकत के बाद कुएं के बगल की मिट्टी खोदकर उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 

पशु पालक किसान राजू यादव और श्रवण यादव ने ठाकुरबाड़ी कमेटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुआं बहुत पुराना है। अब इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है तो इसको बंद कर देना चाहिए था। मगर उसके ऊपर एक पटरा रख दिया गया है । गाय उसके ऊपर बैठी और नीचे गिर गई । बच्चा या कोई आदमी के साथ भी यह घटना घट सकती थी।

नालंदा से राज

Nalanda

Jul 03 2024, 15:59

एसपी ने नए कानून के बारे में दी जानकारी, कहा-नयी धाराओं में होगा एफआईआर

नालंदा : बिहारशरीफ के स्मार्ट सिटी भवन में एसपी अशोक मिश्रा ने कानून में बदलाव को लेकर मीडिया कर्मियों को जानकारी दी। 

एसपी ने बताया कि नए कानून जनहित के हिसाब से बनाया गया है। एक जुलाई से देशभर में नया कानून लागू हो गया है। अब नयी धाराओं में मुकदमा जा रहा है । 

उन्होंने कहा कि नये कानून में आम लोगों को सुविधा देने का प्रयास किया गया है। तीन नये आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारत साक्ष्य अधिनियम लागू हो गये हैं। 

आईपीसी में जहां 511 धाराएं थी, अब इसमें 358 धाराएं बची हैं। नये कानून में प्रक्रिया को पेपरलेस करने का प्रयास है।लोगों को थानों के चक्कर से आजाद करने का भी प्रयास है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के इस्तेमाल पर भी जोर दिया गया है। लोग ई-मेल से भी शिकायत कर सकते हैं। 

महिलाओं व बच्चों पर अत्याचार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान किया गया है।

नालंदा से राज

Nalanda

Jul 02 2024, 20:17

राहगीरों के साथ धोखाधड़ी कर लूटने वाले अंतरराजीय लुटेरा गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

नगर थाना पुलिस ने राहगीरों के साथ धोखाधड़ी कर लूटने वाले अंतरराजीय लुटेरा गिरोह के तीन बदमाश को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।

सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि बीते 30 अप्रैल को अस्थावां थाना जिला के के जनपुर गांव निवासी युगल यादव के पुत्र अभिजीत कुमार को तीन बदमाशों ने बहला फुसला कर यह कहा कि चुनाव के कारण इस रास्ते पर कोई भी गाड़ी नहीं चल रही है । हम लोग भी उधर ही जा रहे हैं चलना है तो बैठ जाओ । आगे जाकर नकटपुरा के समीप बैग में शराब या कोई आपत्तिजनक सामान देखने के बहाने बैग ले लिया और बैग में रखे 84 हजार रुपए और एटीएम निकाल लिया । इसके बाद डरा धमका कर एटीएम का पीन पूछ कर एटीएम से भी 40 हजार रुपए निकाल लिया ।

मामला दर्ज होने के बाद तकनीकी अनुसंधान के आधार पर वाहन मालिक का पहचान करते हुए इस कांड में शामिल दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों के ऊपर बिहार झारखंड के कई थानों में मामला दर्ज है।

गिरफ्तार अपराधियों में वाहन मालिक पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी अमित कुमार, झारखंड के के घरिंडा जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी गांव निवासी अनिल कुमार और जहानाबाद थाना के अंटामोरे निवासी संतोष कुमार शामिल है।

पुलिस ने इन लोगों के पास से घटना में प्रयुक्त हुंडई कार लूट के 50 हजार रुपए और चार मोबाइल को बरामद किया है।

छापेमारी टीम में दरोगा गुलाम मुस्तफा, जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार शामिल थे ।

Nalanda

Jul 02 2024, 17:45

जदयू नालंदा जिला व्यावसायिक एवं उधोग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजयकांत को पार्टी के सभी पदों से किया गया मुक्त

नालंदा : बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद के द्वारा नालंदा जिला व्यावसायिक एवं उधोग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजयकांत को जदयू पार्टी के सभी पदों से मुक्त कर दिया गया है।

आज मंगलवार को जदयू जिला कार्यालय बिहार शरीफ में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर मोहम्मद अरशद ने यह जानकारी दी। जदयू जिला अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया बंधुओ से यह जानकारी मिली थी कि जदयू जिला व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विजयकांत जी के बारे सोशल मीडिया पर ऑडियो वीडियो वायरल हो रहे है। इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी मीडिया के द्वारा जानकारी मिली। विजयकांत जी द्वारा राजगीर में पार्टी के नाम पर एक कार्यक्रम आयोजित की गई जिसके बारे में किसी कोई सूचना नहीं थी। पार्टी के कार्यक्रम के नाम पर पार्टी के सिद्धांतों से हटकर वहां बार-बालाओं का नाच प्रोग्राम कराया गया। इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। इन्हीं सब कारणों की वजह से हमने पार्टी से निष्कासित करने का प्रदेश अध्यक्ष को अनुशंसा कर दी है। हमारी पार्टी सुशासन की पार्टी है कानून का राज चलता है। यहां संगठन चलाना है। संघठन का सरकार से कोई मतलब नहीं है। कोई कार्यकर्ता खुद को पार्टी के सिद्धांतों से ऊपर न समझें।

दरअसल विजयकांत का विगत एक सप्ताह में ऑडियो और वीडियो वायरल हुआ था। ऑडियो में जहां वह ग्रामीण विकास विभाग में नौकरी लगवाने की बात कह रहा था तो वहीं वीडियो में महिला पुलिसकर्मी को हड़का रहा था। वहीं रविवार को नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार की जीत एवं संजय झा को कार्यकारिणी अध्यक्ष बनाए जाने की खुशी में बार-बालाओं का राजगीर के एक होटल में डांस कराया गया था।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद अरशद, पूर्व जिला अध्यक्ष बनारस प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष विनोद प्रसाद सिंह, प्रदेश सचिव मोहम्मद बख्खो, नगर अति पिछड़ा जिला अध्यक्ष जनार्दन पंडित, वरीय जदयू नेता भरत मानस, जिला महासचिव अरविंद कुमार, जदयू नेता रिशु कुमार मौजूद रहें।

नालंदा से राज

Nalanda

Jul 02 2024, 13:10

हल्की बारिश में झील बना बिहारशरीफ का श्रम कल्याण केंद्र का मैदान, मौज मस्ती करते दिखे बच्चे

नालंदा : जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही हल्की बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं हल्की बारिश ने ही नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है। श्रम कल्याण केंद्र का मैदान में जल जमाव से झील जैसा नजारा हो गया है। जहां बच्चे मौज मस्ती करते दिख रहे हैं। वही बारिश होने से किसानों के भी चेहरे खिल गए हैं समय अनुसार बारिश होने से धान की अच्छी फसल होने की और संभावना है। मगर शहरवासियों में नगर निगम के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है । नगर निगम के स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में कई तरह की निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं । जिससे जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है। नालंदा से राज

Nalanda

Jul 02 2024, 13:09

शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए चौक चौराहों पर जवानों की होगी तैनाती, ट्रैफिक डीएसपी ने जवानों को पढ़ाया कर्तव्य का पाठ

नालंदा - शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न चौक चौराहों पर अब जवानों की तैनाती की जाएगी । पोस्ट पर तैनाती से पहले इन जवानों को टाउन हॉल परिसर में ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने कर्तव्य का पाठ पढ़ाया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहर के कई क्षेत्रों में स्मार्ट सिटी द्वारा कई तरह के निर्माण कार्य किया जा रहा है इसे लेकर आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है । जिले के करीब 350 जवान प्रशिक्षण करने चल गए हैं । जिसमें से करीब 45 ट्रैफिक के जवान है । जवानों के नहीं रहने के कारण थोड़ी बहुत समस्या आ रही थी। इसे लेकर पुलिस लाइन से जवानों की तैनाती की गई है।  जवानों को आम लोगों से के साथ कैसा व्यवहार करना है इन्हें बताया गया है । खासकर यदि कोई बाइक सवार गर्भवती महिला, बुजुर्ग या लाचार को कहीं ले जा रहे हैं तो उन्हें बेवजह परेशान ना करें।

यातायात नियम को तोड़ने पर जुर्म सजा के तौर पर फाइन का प्रावधान है । किसी के साथ बेवजह मारपीट नहीं करना है यदि कोई यातायात नियम का उल्लंघन करता है तो नियमानुसार उस पर कार्रवाई की जाएगी । ड्यूटी के वक्त हमेशा सजग रहे आपकी सजगता से लोगों में आपकी प्रति विश्वास पैदा होता है अपने व्यवहार और आचरण से आम लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाएं ।

मौके पर ट्रैफिक थानाध्यक्ष रमन कुमार ने  जवानों को ड्यूटी के समय हमेशा मुस्तैद रहने की बात बताई।

नालंदा से राज

Nalanda

Jul 01 2024, 17:38

मीटिंग के दौरान हरनौत विधायक व पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह की बिगड़ी तबियत, सदर अस्पताल कराया गया भर्ती

नालंदा : बिहारशरीफ समाहरणालय में आयोजित आपदा समिति की बैठक में भाग लेने आए हरनौत के विधायक व पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह की अचानक तबियत बिगड़ गई । आनन फानन में अधिकारियों द्वारा उन्हें बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां उनका इलाज चल रहा है। 

मीटिंग में उनके साथ भाग लेने आए जदयू के जिला महासचिव अरविंद कुमार ने बताया कि मीटिंग के लिए जैसे ही सभागार में गए उसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गया । 

अस्पताल में उनका हाल-चाल जाने पहुंचे नालंदा डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि बैठक के लिए जाने के दौरान अचानक इनको चक्कर आ गया। इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने अभी स्थिर बताई है। 

उन्होंने बताया कि मेदांता अस्पताल पटना में पहले से इनका इलाज चल रहा था, तो बेहतर इलाज के लिए अभी वहीं भेजा जा रहा हैं। उन्होंने चक्कर और गैस की शिकायत थी। अभी विधायक हरि नारायण सिंह की तबीयत स्थिर है।

नालंदा से राज

Nalanda

Jul 01 2024, 14:17

नालंदा में जदयू के कार्यक्रम में बार बालाओं के जमकर लगे ठुमके, सोशल मीडिया पर विडियो हो रहा वायरल

नालंदा : जदयू जिला व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजयकांत के द्वारा राजगीर के एक होटल में सांसद कौशलेंद्र कुमार की जीत तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद संजय झा को बनाए जाने की खुशी में रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।  

इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए बार-बालाओं को भी बुलाया गया था। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि किस प्रकार अश्लील गानों पर बार-बालाएं ठुमके लगा रही हैं और मौजूद लोग इसका आनंद ले रहे हैं। राजगीर प्रशासन से न तो राजनीतिक कार्यक्रम की अनुमति तो ली गई थी और न ही बार बालाओं के नृत्य का परमिशन हीं लिया गया था। वहीं जब व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष विजयकांत का पक्ष जाने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। 

जदयू के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अरशद से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं है। व्यवसायिक प्रकोष्ठ के द्वारा अपने स्तर से कार्यक्रम कराया गया है। पूर्व में भी ऑडियो और वीडियो व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष का वायरल हुआ है। जिसकी जांच प्रदेश के पदाधिकारी के द्वारा की जा रही है यह बेहद ही निंदनीय है।

नालंदा से राज