छात्र-छात्राओं को संचारी रोग एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जागरूक किया
अरविंद सैनी , खतौली के श्री कुन्दकुन्द जैन इंटर कॉलेज में शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर बालक बालिकाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए विभिन्न सावधानियों से अवगत कराया जा रहा है। इस संबंध में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित हो रहे हैं। इस विषय में छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य अनुराग जैन ने बताया आजकल डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया मौसमी बुखार के रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। हमें इससे सावधान रहना हैं। मच्छर विभिन्न रोगों को जन्म देते हैं। हमें संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सावधान रहना होगा। पानी एक जगह इकट्ठा ना होने दे।
शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है। बदलते मौसम में सावधान रहे खुली नालियां ढककर रखें। अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता की महत्वपूर्ण भूमिका है। मच्छरदानी का प्रयोग करें। स्वच्छ पेयजल अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। कोई भी दवाई चिकित्सा के परामर्श से प्रयोग करें। हाथ धोकर स्वच्छ रखें। खाने में हरी सब्जियां का प्रयोग करें। मौसम के अनुसार फल खाएं।समय से सोना और जागना जरूरी है। स्वस्थ जीवन शैली अपनाना होगा। प्रात:काल में व्यायाम करें तथा खेलकूद में भाग ले। स्वच्छता के लिए औरों को भी जागरूक करें। छात्र-छात्रा कार्यक्रम से लाभ ले रहे हैं तथा संचारी रोग से बचाव के लिए शपथ लेते हैं।
आज के कार्यक्रम में जे.पी.गोतम इंदु जैन एकता जैन मोनिका शर्मा नूतन देवी संध्या नागर प्रियंका प्रवक्ता दलीप सिंह राजकुमार जैन सुरेश यादव चंदन शर्मा अतुल प्रताप प्रमोद मोतलाअतुल प्रताप हितेश कुमार सत्येंद्र मलिक विकास मोतला अजय जैन डॉ अमित जैन रूपक वर्मा कुलदीप कुमार डॉ महेंद्र पांडेय सुधीर पांडेय नवीन जैन मदन गोपाल गौरव मनोज पायल रसना दीपा नीतू जैन बबीता आयशा अंशु जैन सहित समस्त कॉलेज परिवार का सहयोग रहा।
Jul 05 2024, 19:52