पीडीए पौधारोपण साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत सपाईयों ने वृहद पैमाने पर किया पौधारोपण
गोरखपुर। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर 1 से 7 जुलाई तक "PDA पौधारोपण साप्ताहिक कार्यक्रम" तहत् दारुल उलूम दरियाचक मदरसा में और गोरखनाथ में वजीराबाद कॉलोनी में PDA पौधा लगाया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी जी ने कहा कि ये माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दूरदर्शिता का नतीजा है कि इस पर्यावरण संतुलित रहेगा इस "PDA पौधारोपण साप्ताहिक कार्यक्रम" समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा।
इस "PDA पौधारोपण साप्ताहिक कार्यक्रम" में अशोक चौधरी, विशाल सिंह, जे डी यादव, गुलाम अली खां गोल्डी, तौफीक अहमद, इमरान दानिश, प्रवीण यादव, जुनेद अहमद, संतोष गौड,कमर कुरैशी राजू,परवेज, हाफिफ नसीरूल हक साहब, इमरान खां, मो.शाहिद, बी डी अंसारी, पप्पू मौर्य, भावनाथ यादव, एजाज़ अहमद, रौनक श्रीवास्तव,रामवृक्ष मौर्य, मंजेश यादव, अनिकेत भारती, मिर्ज़ा फराज बेग, रियाज अहमद, आफताब निजामी,शमशेर, पवन साहनी, एजाज अहमद, मुहम्मद आसिम अंसारी, इश्तेयाक अहमद, इम्तियाज अहमद,अदिल अहमद, शमीम अहमद, रेयाज अहमद, जीशान, राशिद लारी, एतकाद अहमद वारसी, शोहराब खां, अफरोज अहमद रिंकू, मिर्ज़ा फराज बेग, मोहम्मद सिद्दीक, मजहर हुसैन, मोहम्मद इदरीश अंसारी, मो. दानिश, रफीउल्ला सलमानी, रामवृक्ष मौर्य, सईद अहमद, शमशेर अली, संजय यादव, बी डी अंसारी, भावनाथ यादव, कृष्ण कांत मौर्य, राम भवन शर्मा, मिर्जा फैज बेग इत्यादि मौजूद थें।


 
						














 

 
 
 
 
 गोरखपुर: पूर्वी यूपी में  लगातार हो रही बारिश ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है. आम आदमी से लेकर सरकारी महकमे के लोग भी परेशान हैं. ताजा मामला यूपी के गोरखपुर का है।
गोरखपुर: पूर्वी यूपी में  लगातार हो रही बारिश ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है. आम आदमी से लेकर सरकारी महकमे के लोग भी परेशान हैं. ताजा मामला यूपी के गोरखपुर का है।
   
   
 
 खजनी गोरखपुर।कस्बे में स्थित उप डाकघर खजनी में बीते चार दिनों से सभी प्रकार की आनलाइन सेवाएं ठप पड़ी हुई हैं। बीएसएनएल ब्राड बैंड का नेटवर्क न होने से पोस्ट आॅफिस में कोई काम नहीं हो पा रहा है।
खजनी गोरखपुर।कस्बे में स्थित उप डाकघर खजनी में बीते चार दिनों से सभी प्रकार की आनलाइन सेवाएं ठप पड़ी हुई हैं। बीएसएनएल ब्राड बैंड का नेटवर्क न होने से पोस्ट आॅफिस में कोई काम नहीं हो पा रहा है।
   गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांच जुलाई  को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है।  हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के अनंतपुर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव सिसवा में बने जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय पूर्व में (आश्रम पद्धति विद्यालय) का उद्घाटन/लोकार्पण मुख्यमंत्री के द्वारा होना है।
गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांच जुलाई  को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है।  हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के अनंतपुर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव सिसवा में बने जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय पूर्व में (आश्रम पद्धति विद्यालय) का उद्घाटन/लोकार्पण मुख्यमंत्री के द्वारा होना है।
  
Jul 04 2024, 19:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.0k