कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले तैयारी शुरू
![]()
अरविंद सैनी ,ख़तौली मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा कांवड़ यात्रा शुरू होने में मात्र कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस प्रशासनिक अमले ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को खतौली तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी अपूर्वा यादव व सीओ रामाशीष यादव के नेतृत्व में एक बैठक आहूत की गई, जिसमें तमाम विभागों के अधिकारी व शिविर संचालक मौजूद रहे। बैठक में कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने संबंधी बिंदुओं पर विचार कर दिशा निर्देश जारी किए गए।
ख़तौली तहसील परिसर में आहूत बैठक में पुलिस क्षेत्रधिकारी रामाशीष यादव ने पुलिस सुरक्षा संबंधी बिंदुओं पर निर्देश दिए, वहीं उप जिलाधिकारी अपूर्वा यादव ने शिविर संचालको के साथ व्यवस्थाओं पर चर्चा कर सहयोग देने की अपील की, वही अधीनस्थ विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपने लंबित काम पूरे करने के निर्देश दिए।




आशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा किया गया पुरकाजी बाईपास पुराने गुप्ता चाट भंडार पर पौधारोपण जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ क्षेत्रीय अध्यक्ष विनोद गुप्ता जी वह समस्त कार्यकर्ता की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया विनोद गुप्ता जी के पुरकाजी आगमन पर उनका पगड़ी व पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया ।
Jul 02 2024, 18:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k