Nalanda

Jul 02 2024, 17:45

जदयू नालंदा जिला व्यावसायिक एवं उधोग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजयकांत को पार्टी के सभी पदों से किया गया मुक्त

नालंदा : बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद के द्वारा नालंदा जिला व्यावसायिक एवं उधोग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजयकांत को जदयू पार्टी के सभी पदों से मुक्त कर दिया गया है।

आज मंगलवार को जदयू जिला कार्यालय बिहार शरीफ में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर मोहम्मद अरशद ने यह जानकारी दी। जदयू जिला अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया बंधुओ से यह जानकारी मिली थी कि जदयू जिला व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विजयकांत जी के बारे सोशल मीडिया पर ऑडियो वीडियो वायरल हो रहे है। इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी मीडिया के द्वारा जानकारी मिली। विजयकांत जी द्वारा राजगीर में पार्टी के नाम पर एक कार्यक्रम आयोजित की गई जिसके बारे में किसी कोई सूचना नहीं थी। पार्टी के कार्यक्रम के नाम पर पार्टी के सिद्धांतों से हटकर वहां बार-बालाओं का नाच प्रोग्राम कराया गया। इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। इन्हीं सब कारणों की वजह से हमने पार्टी से निष्कासित करने का प्रदेश अध्यक्ष को अनुशंसा कर दी है। हमारी पार्टी सुशासन की पार्टी है कानून का राज चलता है। यहां संगठन चलाना है। संघठन का सरकार से कोई मतलब नहीं है। कोई कार्यकर्ता खुद को पार्टी के सिद्धांतों से ऊपर न समझें।

दरअसल विजयकांत का विगत एक सप्ताह में ऑडियो और वीडियो वायरल हुआ था। ऑडियो में जहां वह ग्रामीण विकास विभाग में नौकरी लगवाने की बात कह रहा था तो वहीं वीडियो में महिला पुलिसकर्मी को हड़का रहा था। वहीं रविवार को नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार की जीत एवं संजय झा को कार्यकारिणी अध्यक्ष बनाए जाने की खुशी में बार-बालाओं का राजगीर के एक होटल में डांस कराया गया था।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद अरशद, पूर्व जिला अध्यक्ष बनारस प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष विनोद प्रसाद सिंह, प्रदेश सचिव मोहम्मद बख्खो, नगर अति पिछड़ा जिला अध्यक्ष जनार्दन पंडित, वरीय जदयू नेता भरत मानस, जिला महासचिव अरविंद कुमार, जदयू नेता रिशु कुमार मौजूद रहें।

नालंदा से राज

Nalanda

Jul 02 2024, 13:10

हल्की बारिश में झील बना बिहारशरीफ का श्रम कल्याण केंद्र का मैदान, मौज मस्ती करते दिखे बच्चे

नालंदा : जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही हल्की बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं हल्की बारिश ने ही नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है। श्रम कल्याण केंद्र का मैदान में जल जमाव से झील जैसा नजारा हो गया है। जहां बच्चे मौज मस्ती करते दिख रहे हैं। वही बारिश होने से किसानों के भी चेहरे खिल गए हैं समय अनुसार बारिश होने से धान की अच्छी फसल होने की और संभावना है। मगर शहरवासियों में नगर निगम के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है । नगर निगम के स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में कई तरह की निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं । जिससे जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है। नालंदा से राज

Nalanda

Jul 02 2024, 13:09

शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए चौक चौराहों पर जवानों की होगी तैनाती, ट्रैफिक डीएसपी ने जवानों को पढ़ाया कर्तव्य का पाठ

नालंदा - शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न चौक चौराहों पर अब जवानों की तैनाती की जाएगी । पोस्ट पर तैनाती से पहले इन जवानों को टाउन हॉल परिसर में ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने कर्तव्य का पाठ पढ़ाया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहर के कई क्षेत्रों में स्मार्ट सिटी द्वारा कई तरह के निर्माण कार्य किया जा रहा है इसे लेकर आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है । जिले के करीब 350 जवान प्रशिक्षण करने चल गए हैं । जिसमें से करीब 45 ट्रैफिक के जवान है । जवानों के नहीं रहने के कारण थोड़ी बहुत समस्या आ रही थी। इसे लेकर पुलिस लाइन से जवानों की तैनाती की गई है।  जवानों को आम लोगों से के साथ कैसा व्यवहार करना है इन्हें बताया गया है । खासकर यदि कोई बाइक सवार गर्भवती महिला, बुजुर्ग या लाचार को कहीं ले जा रहे हैं तो उन्हें बेवजह परेशान ना करें।

यातायात नियम को तोड़ने पर जुर्म सजा के तौर पर फाइन का प्रावधान है । किसी के साथ बेवजह मारपीट नहीं करना है यदि कोई यातायात नियम का उल्लंघन करता है तो नियमानुसार उस पर कार्रवाई की जाएगी । ड्यूटी के वक्त हमेशा सजग रहे आपकी सजगता से लोगों में आपकी प्रति विश्वास पैदा होता है अपने व्यवहार और आचरण से आम लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाएं ।

मौके पर ट्रैफिक थानाध्यक्ष रमन कुमार ने  जवानों को ड्यूटी के समय हमेशा मुस्तैद रहने की बात बताई।

नालंदा से राज

Nalanda

Jul 01 2024, 17:38

मीटिंग के दौरान हरनौत विधायक व पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह की बिगड़ी तबियत, सदर अस्पताल कराया गया भर्ती

नालंदा : बिहारशरीफ समाहरणालय में आयोजित आपदा समिति की बैठक में भाग लेने आए हरनौत के विधायक व पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह की अचानक तबियत बिगड़ गई । आनन फानन में अधिकारियों द्वारा उन्हें बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां उनका इलाज चल रहा है। 

मीटिंग में उनके साथ भाग लेने आए जदयू के जिला महासचिव अरविंद कुमार ने बताया कि मीटिंग के लिए जैसे ही सभागार में गए उसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गया । 

अस्पताल में उनका हाल-चाल जाने पहुंचे नालंदा डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि बैठक के लिए जाने के दौरान अचानक इनको चक्कर आ गया। इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने अभी स्थिर बताई है। 

उन्होंने बताया कि मेदांता अस्पताल पटना में पहले से इनका इलाज चल रहा था, तो बेहतर इलाज के लिए अभी वहीं भेजा जा रहा हैं। उन्होंने चक्कर और गैस की शिकायत थी। अभी विधायक हरि नारायण सिंह की तबीयत स्थिर है।

नालंदा से राज

Nalanda

Jul 01 2024, 14:17

नालंदा में जदयू के कार्यक्रम में बार बालाओं के जमकर लगे ठुमके, सोशल मीडिया पर विडियो हो रहा वायरल

नालंदा : जदयू जिला व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजयकांत के द्वारा राजगीर के एक होटल में सांसद कौशलेंद्र कुमार की जीत तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद संजय झा को बनाए जाने की खुशी में रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।  

इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए बार-बालाओं को भी बुलाया गया था। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि किस प्रकार अश्लील गानों पर बार-बालाएं ठुमके लगा रही हैं और मौजूद लोग इसका आनंद ले रहे हैं। राजगीर प्रशासन से न तो राजनीतिक कार्यक्रम की अनुमति तो ली गई थी और न ही बार बालाओं के नृत्य का परमिशन हीं लिया गया था। वहीं जब व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष विजयकांत का पक्ष जाने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। 

जदयू के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अरशद से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं है। व्यवसायिक प्रकोष्ठ के द्वारा अपने स्तर से कार्यक्रम कराया गया है। पूर्व में भी ऑडियो और वीडियो व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष का वायरल हुआ है। जिसकी जांच प्रदेश के पदाधिकारी के द्वारा की जा रही है यह बेहद ही निंदनीय है।

नालंदा से राज

Nalanda

Jun 30 2024, 14:01

बिहार पुलिस की वर्दी पहन लोगो को धमका कर पैसे की उगाही करने वाले दो फर्जी सिपाही गिरफ्तार

नालंदा : जिले की बिहार थाना पुलिस ने दो फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया है। ये दोनो बिहार पुलिस की वर्दी पहन लोगों को मुकदमा उठाने की धमकी देते थे और अवैध वसूली करते थे। गिरफ्तार दोनो फर्जी सिपाही शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के माऊर गांव निवासी कुंवर यादव का पुत्र पप्पू कुमार और जमुई जिला के खगड़पुर निवासी सूर्यनारायण यादव का पुत्र मनीष कुमार है ।

सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि बिहार थाना में एक महिला ने दो पुलिस वालों पर धमकी दिए जाने और केश उठाने का मामला दर्ज कराया गया था। सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल में पता चला कि महिला के घर जो दो सिपाही गए थे वह बिहार पुलिस के जवान नहीं है। 

इसके बाद टीम बनाकर नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ला से किराए के मकान में रह रहे दोनों फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से पुलिस की वर्दी ,जूता, टोपी ,बिहार पुलिस का बैच , डंडा बरामद किया गया है। फर्जी दोनों सिपाही के ऊपर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

नालंदा से राज

Nalanda

Jun 29 2024, 11:52

ब्रेकिंग - मकान का छज्जा गिरने से पोते की मौत दादी जख्मी

एकंगरसराय थाना इलाके के सुंडीविगहा गांव में एक मकान का छज्जा गिरने से मलबे में दबकर 14 वर्ष से बालक की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि पास बैठी एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गया है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। छज्जा गिरने का आवाज आसपास के ग्रामीण दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंच कर मलबे में दबे बच्चे और महिला को बाहर निकला तब तक बच्चे की मौत हो गई थी। 

मृतक डोमन मोची का 14 वर्षीय बालक धीरज कुमार है । जबकि जख्मी डोमन की मां 60 वर्षीया सोना देवी है ।मृतक और जख्मी रिश्ते में दादी और पोता है।

प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभारकर कुमार झा ने बताया कि शनिवार की सुबह हल्की बारिश हो रही थी। सोना देवी और पोता धीरज कुमार घर के दरवाजे पर बैठे थे तभी अचानक मकान का छज्जा का स्लैप टूटकर दोनों के ऊपर गिर गया। जिसके मलबे में दबकर बच्चे की मौत हो गई । शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है ।

Nalanda

Jun 27 2024, 14:30

नालंदा मे आयुष्मान कार्ड को लेकर डाटा ऑपरेटरों को दिया गया प्रशिक्षण

नालंदा : लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड और मुख्यमंत्री जन आरोग्य कार्ड बनाने के लिए फिर से शिविर लगाया जा रहा है । 

लक्ष्य की सफलता को लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल में डाटा ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया गया । 

मौके पर आयुष्मान के नोडल पदाधिकारी शबनम ने बताया कि जिले में साढ़े 22 लाख कार्ड बनाने का लक्ष्य है । जिसमें से लोकसभा चुनाव से पहले 9 लाख 56 आधार कार्ड बन चुके हैं।

कहा कि एक बार फिर से अभियान चला कर जिले में कार्ड बनाया जाएगा । कार्ड बनाने में आ रही परेशानियों या समस्याओं को लेकर डाटा ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया गया है।

नालंदा से राज

Nalanda

Jun 26 2024, 20:03

लापरवाही बरतने पर चंडी थानाध्यक्ष को एसपी ने किया सस्पेंड

नालंदा - कर्तव्यहीनता के मामले में नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने चंडी थाना के थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। पॉक्सो एक्ट के मामले में तत्कालीन थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार पर कांड के अनुसंधान में लापरवाही, कांड की पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज नहीं कराए जाने और कांड के अभियुक्त की गिरफ्तारी सहित कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के मामले में नालंदा एसपी के द्वारा 7 जून को स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। 

इस मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के द्वारा अपना स्पष्टीकरण नहीं दिया था। एसपी ने इसे घोर लापरवाही बरतने और कर्तव्यहीनता और वरीय पदाधिकारी के आदेश के उल्लंघन मानते हुए थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। रविंद्र कुमार को निलंबित कर दिया|  

एसपी नालंदा अशोक मिश्रा ने बताया कि अनुसंधान में लापरवाही के कारण तत्कालीन थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार को सस्पेंड किया गया है।

नालंदा से राज

Nalanda

Jun 26 2024, 15:58

चोरी करते रंगेहाथ पकड़े जाने पर दो बदमाशों की लोगों ने की जमकर पिटाई , इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

नालंदा : जिले के दीपनगर थाना इलाके के राणाबीघा गांव में खेत में पटवन का मोटर खोल रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ जमकर पिटाई की।

 ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मस्सकत के बाद दोनो को छुड़ा कर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया नही तो मॉब लॉचिंग की एक बड़ी घटना घट जाती। 

जख्मी बिहार थाना इलाके के झींगनगर निवासी संतोष राम का पुत्र साहिल कुमार जबकि दूसरा नाबालिग है । 

थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस गांव पहुंचकर दोनों को ग्रामीणों की चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है।

नालंदा से राज