पंजाबी बारात घर मे मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह आयोजित किया गया
आशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर।जनपद जाट महासभा द्वारा भोपा रोड स्थित पंजाबी बारात घर मे मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष जगदीश बालियान एवं संचालन संतोष कुमार वर्मा महामंत्री ने किया। अतिथियों ने समारोह मे 78 मेधावी छात्र-छात्राओं एवं 15 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में पधार मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि हमारी जाट बिरादरी बहुत स्वाभिमानी है। इसके एकजुट होने पर बड़ा संगठन बनता है। हमें एकत्र होकर कार्य करना होगा। जिससे समाज का उत्थान हो सके।
विशिष्ट अतिथि के रूप मे बागपत सांसद राजकुमार सांगवान, बुढ़ाना विधायक राजपाल सिंह बालियान,शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, पूर्व विधायक उमेश मलिक, प्राचार्य डा.नरेश कुमार मलिक, डा.राममोहन चेयरमैन, कुंवर विजयराज सिंह, अमित चौधरी डायरेक्टर वसुंधरा, चौ.वीरेन्द्र राणा चेयरमैन ऑल इंडिया शुगर मिल्स, सदर ब्लॉक प्रमुख अमित चौधरी, जानसठ ब्लॉक प्रमुख चौधरी नरेन्द्र सिंह, महिला जाट सभा इकाई की अध्यक्षा रेणू तोमर आदि ने सभी मेधावियो को आर्शीवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हाई स्कूल के 50 व इंटर के 28 मेधावी छात्र-छात्राओं के अलावा, विभिन्न खेलों मे शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली रितीका चौधरी,डी.एस.पब्लिक स्कूल 99.4 प्रतिशत अंक, तनिष्का वर्मा शारदे स्कूल 98.20 व कुमारी अंशिका को 98 प्रतिशत अंक मिलने पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। समारोह में जनपद जाट महासभा के अध्यक्ष जगदीश बालियान, रणवीर सिंह दरोगा, श्याम पाल सिंह चेयरमैन, देवेन्द्र अहलावत, धर्मवीर मलिक, मांगा सिंह, तेजपाल सिंह बुढ़ाना,चौधरी कल्याण सिंह, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार मुन्नू, गजेन्द्र पाल सिंह, युद्धवीर सिंह, हरेन्द्र सिरोही, जगदीश मलिक, महकार सिंह, देश पाल सिंह, देवेन्द्र कुमार, अनंगपाल राठी, डा.जीत सिंह तोमर, बिजेन्द्र बेनीवाल, मनोज कुमार, अरविन्द मलिक, प्रवेन्द्र सिंह, स.जंग सिंह, प्रकाशवीर, सुघोष आर्य,हरपाल सिंह निर्वाल, धीर सिंह राठी, प्रवीण कुमार चाहल एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
Jul 01 2024, 19:18