saraikela

Jun 29 2024, 21:06

नीमड़ीह थाना क्षेत्र एन एच 32 पर अवैध रूप से चलाए जा रहे टॉल के संचालक के विरोध मामला दर्ज

सरायकेला : नीमडीह थाना में कांड संख्या 31/24 में अवैध आयरन एंड कोयला की मामला दर्ज किया। जिला खनन निरिक्षक समीर कुमार ओझा ने नीमडीह थाना में एक मामला लिखित दर्ज कराया गया । नीमडीह थाना परिसर से महज दो सौ मीटर के दूरी टाटा पुरुलिया मुख्य राज्य मार्ग एन एच 32 स्थित आदारडीह में अवैध रूप से टाल चलाया जा रहा था।  

जिससे नीमडीह पुलिस बेखबर थी या कहिए की जान बूझ कर कारबाई नही कर रही थी।गुरुवार की रात को चांडिल एसडीओ शुभ्रा रानी ने छापामारी किया । छापामारी के दौरान अबैध रूप से आयरन और भारी मात्रा में पाया गया । जिस पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने नीमड़ीह थाना में अवैध रूप से चलाए जा रहे टाल के संचालक खिलाफ मामला दर्ज कराया । 

टाल चलाया जा रहे जमीन मालिक अनंत गोराई, गोलक गोराई, अश्वनी गोराई, राजेंद्र नाथगोराई के खिलाफ अवैध रूप से टाल संचालन करने को लेकर मामला दर्ज कराया गया । टाल में 5 टन आयरन और जप्त किया गया । किसी भी प्रकार का कागजात नहीं दिखा पाया, ना ही टाल से संबंधित कोई लाइसेंस पाया गया।

saraikela

Jun 29 2024, 21:04

सराईकेला:आदरडीह निवासी अनादि दास की सुपुत्री के शादी समारोह में भाजपा के जिला महामंत्री ने वर बधू को दिया आशीर्वाद

*

सरायकेला : नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के ग्राम आदरडीह में अनादि दास के सुपुत्री के शादी समारोह में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई एवं सेवा ही लक्ष्य युवा समिति ,नीमडीह के कार्यकर्ता एवम् उनके सुपुत्री के वैवाहिक जीवन की मंगलकामनाए दी।

saraikela

Jun 29 2024, 13:54

सरायकेला : चांडिल डैम जलाश्य के किनारे एलिफेंड की आश्रयणी केंद्र साबित होगा,जहां हाथियों की आवाजाही जारी रहेगा


चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के ईचागढ़ ,नीमडीह, कुकड़ू आदि प्रखण्ड गजों का बहुल क्षेत्र माना जाता हे। आज के दौर में दलमा सेंचुरी में एक भी गजराज देखने को नही मिलेगा परंतु चांडिल बहुउद्दीशीय परियोजना के तहत बने चांडिल डैम जलाशय में दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के गज परियोजना के कोई ग्रुप में झुंड इस क्षेत्र में डेरा डाला हुआ हे । 

जिसमे विशाल दो ट्रास्कर गजराज विगत कोई महीनो से गांव केंदाआदा के डैम के किनारे होते हुए गजराज आज रात्रि 10 से 11 के बीच ईचागढ़ के मैसाड़ा गांव पहुंचे ।

 दो विशाल गजराज ताप्ती धूप और गर्मी में आपने शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए जलाश्य में जलक्रीड़ा करते हुए देखा गया। रात्रि में सभी प्रखंड क्षेत्र के गांव के घरों और जलाश्य किनारे लगे फसलों को भूखे गजराज अपना निवाला बना रहा है। 

रात्रि में दो ट्रास्कर मस्त होकर घूमते रहते हैं ,साथ घर में रखे अनाज को टारगेट करते हैं जिसके कारण आज के समय ग्रामीण शाम ढलते ही ,घर से नही निकलते है ।कब और किस समय मौत बनकर आपके आंगन में खड़े हो जिसका डर प्रत्येक गांव। के नागरिक को डर सा समा गया है।

चांडिल डैम जलाश्य के किनारे में खाली जमीन पर हाथियों के लिए बांस और गलगल की पौधे लगाने से पानी ओर भोजन की कमी नही होगा ।

 आने वाले समय झारखंड सरकार व वन एब पर्यावरण विभाग ध्यान दे तो एलिफेंट के प्रजनन केंद्र होगा इस क्षेत्र में गजराज का आश्रयणी केंद्र होगा।

 चांडिल डैम से विस्थपित जमीन कोई हैक्टर में जमीन खाली पड़े हे।इस क्षेत्र में हाथियों का झुंड डेरा डालकर रहते हे, जो चांडिल वन क्षेत्र में देखने को मिलेगा ।

सरकार को इस क्षेत्र में एलीफेंथ का उद्दान बनाने से सैकड़ों की संख्या में विभिन्न प्रकार के वन्य जीव जंतु आश्रय लेंगे और पर्यटकों के लिए एक बहुत बड़ा पर्यटक स्थल घोषित होगा ।साथ ही वन्य जीव जंतु के लिए संरक्षण का केंद्र होगा ।

saraikela

Jun 29 2024, 11:10

युवा विद्यार्थी केंद्र संगठन के टॉपर सम्मान समारोह सह मार्गदर्शन कार्यक्रम 30 को


सरायकेला :  चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विद्यार्थियों के रिजल्ट में सालों साल मार्क्स जुड़ते ही जा रहे हैं इसकी वजह है विद्यार्थी का पूरे लगन और ईमानदारी से पढ़ाई-लिखाई जिससे अपने माता-पिता, स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया। 

जो काबिले तारीफ है। इसी सफलता की खुशी को युवा विद्यार्थी केंद्र संगठन सभी विद्यालय के मैट्रिक में प्रथम तीन टॉपर एवं इंटर के विभिन्न संकाय के सर्वश्रेष्ठ स्थान पर उत्तीर्ण 165 छात्र-छात्राओं के साथ "हूल दिवस" के शुभ अवसर पर "सम्मान समारोह सह मार्गदर्शन कार्यक्रम 30 जून 2024 दिन रविवार समय सुबह 10 बजे चांडिल स्थित बाबुर बागान हॉल में साझा करना चाहते हैं। 

संगठन के संस्थापक से सचिव सुवर्ण महतो ने संयुक्त रूप से आगे की जानकारी देते हुए कहा की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप श्री मती मधुश्री महतो उपाध्यक्ष जिला परिषद सरायकेला खरसावां सह मुख्य संरक्षक एवं उच्च शिक्षा की मार्गदर्शन के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थान के विभागीय एक्सपर्ट लेक्चर डॉ अरुण कुमार महतो जैक सदस्य प्राचार्य एमएस इंटर कॉलेज सिजुआ धनबाद, डॉ० मनोज कुमार (सहायक व्याख्याता, शिक्षा विभाग) कोल्हन यूनिवर्सिटी चाईबासा, डॉ कमल कुमार महतो (सहायक व्याख्याता मनोविज्ञान विभाग) डिग्री कॉलेज पटमदा, डॉ० रूपा सरकार (सहायक व्याख्याता अंग्रेजी विभाग ) अरका जैन यूनिवर्सिटी जमशेदपुर, डॉक्टर श्वेता श्रीवास्तव एवं डॉ संतोष कुमार सिंह के रुप में उपस्थित होकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त हेतु सही रास्ते का चयन करने का मार्गदर्शन करेंगे।

 इस सुदूरवर्ती इलाके में विद्यार्थियों के अंदर प्रतिभाओं की कमी नहीं है इस प्रतिभा को निखारने के लिए सही मार्गदर्शन का होना बहुत जरूरी है ताकि विद्यार्थी सही रास्ते का चयन कर सकें और यूं ही सुदरवर्ती इलाके के नाम रोशन और इस क्षेत्र के के साथ अपने माता-पिता का मान सम्मान बढ़ाते रहे।

saraikela

Jun 28 2024, 21:02

सरायकेला : पुर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र मे खुशी की लहर जमकर किया गया अतिशबाजी व लड्डू वितर


सरायकेला : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से मिली जमानत की खुशी पर चांडिल के राहुल पैलेस होटल परिसर चांडिल बाजार में जुलूस निकाला गया आतिशबाजी कर लोगों के बीच लड्डू का वितरण किया गया, इस मौके पर जुलूस को संबोधित करते हुए वरिष्ठ झामुमों नेता सह आंदोलनकारी सुखराम हेम्ब्रम ने कहां की जेल का ताला टूटा हेमंत सोरेन जेल से छूटा, भाजपा का सुपड़ा साफ होने वाला है ।

भाजपा वाला हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा एक सोची समझी साजिश के तहत झारखंड के बेटा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फसाने का काम किया है। जिसको आने वाले समय में इसका जवाब झारखंड के आदिवासी, मूलवासी, अल्पसंख्यक जनता करारा जवाब देगी. इस अवसर पर चारुचंद किस्कू, बुधेश्वर मार्डी, बिंदा सोरेन, डमन बास्के, दिलीप किस्कू, विशाल गोप, राजेन टुडू, हाड़ीराम सोरेन, काशिम किस्कू आदि उपस्थित थे.

saraikela

Jun 28 2024, 20:14

आद्रा मंडल में विकास कार्य हेतु अगामी 30 जून रविवार को ट्रैफीक -सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन।


सरायकेला : आद्रा मंडल के संतालडीह-रुकनी खंड के बीच LC गेट सं०-AM-18 के स्थान पर LHS (लिमिटेड हाइट सबवे) के निर्माण हेतु प्रातः 09:15 से 17:30 तक 8 घंटे 15 मिनट तथा LC गेट सं०-AM-13 के स्थान पर NHS (नार्मल हाइट सबवे) के निर्माण तथा संतालडीह स्टेशन के प्लेटफार्म सांख्य-1 और बाजार साइड के पुराने पैदल ऊपरी पुल को हटाने हेतु 06:20 धंटे का ट्रेफिक -सह-पावर ब्लॉक अगामी 30 जून 2024 (रविवार) को लिया गया है। 

 इस ट्रेफिक-सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । 

परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।

रदद् की गई ट्रेन

(1) 08671/08672 (आद्रा-भागा-आद्रा) मेमू 30 जून को रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

(1) 18628/18627 (रांची-हावड़ा-रांची) एक्सप्रेस 30.06.2024 को कोटशिला- बोकारो-भोजुडीह-आद्रा-खडगपुर के बजाय कोटशीला- पुरूलिया- चांडिल- टाटा-खडगपुर के रास्ते चलेगी।

शॉर्ट- टर्मिनेशन/ शॉर्ट- ओरिजिनेशन

(1) 08677/08678 (बिष्णुपुर-धनबाद-बाँकुड़ा) मेमू 30.06.2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा -धनबाद- आद्रा के मध्य रदद् रहेगी।

(2) 18116/18115 (चक्रधरपुर-गोमो-चक्रधरपुर) मेमू एक्सप्रेस दिनांक-30.06.2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-गोमो-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी।

saraikela

Jun 28 2024, 20:12

सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना के अस्थायी कर्मियों के अनशन को आजसू नेता हरेलाल महतो ने दिया समर्थन

सरायकेला : हरेलाल महतो ने कहा कि कर्मियों को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार व परियोजना के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे.

सरायकेला : सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना के 11 अस्थायी कर्मचारियों द्वारा पिछले 25 जून से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जा रहा है। चांडिल स्थित परियोजना के अंचल सह प्रमंडल कार्यालय के बाहर 11 अस्थायी कर्मचारी अनशन पर बैठे हैं.

 अनशनकारियों ने बताया कि वह पिछले 10 - 12 वर्ष से परियोजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों एवं गेस्ट हाऊस पर कार्यरत थे, लेकिनविभाग ने अचानक उन्हें काम से हटा दिया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई हैं लेकिन किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद सभी कर्मियों ने 25 जून से आमरण अनशन शुरू किया है.

शुक्रवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो अनशन स्थल पर पहुंचकर विषय की जानकारी ली। उन्होंने परियोजना के कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन किया। हरेलाल महतो ने कहा कि राज्य सरकार ने स्वयं नियम बनाया है कि 10 वर्ष से काम रहे अस्थायी कर्मचारियों का स्थायीकरण किया जाएगा, इसके बाद भी गरीब कर्मियों को काम से हटा देना कहीं से उचित नहीं है.

हरेलाल महतो ने कहा कि वह इस विषय को लेकर सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना के प्रशासक से मुलाकात करके कर्मियों के स्थायीकरण की मांग रखेंगे। वहीं, राज्य सरकार और परियोजना के अधिकारियों के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे.

हरेलाल महतो ने कहा कि कर्मियों को न्याय दिलाने के लिए हाईकोर्ट में अपील करेंगे.

saraikela

Jun 28 2024, 20:10

पुर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर चांडिल मे खुशी की लहर

सरायकेला:पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट से मिली बेल (जमानत) की खुशी पर चांडिल गोलचक्कर मे लड्डू वितरण व गाजा बाजा के साथ साथ अबीर गुलाल लगाकर जश्न मनाया गया व जमकर अतिशिबाजी की गयी.

 इस अवसर पर पुर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ममेरे भाई दिलीप किस्कू,राजू किस्कू,संयुक्त सचिव धर्मु गोप, झामुमो मिडिया प्रभारी सह जिलाध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम, युवा मोर्चा जिला सचिव दीनबंधु महतो, युवा नेता बैधनाथ टुडू, कलेबर हेम्ब्रम, मोती सोरेन,सुमित टुडू,सिमल बेसरा,दिनेश मुर्मु संजय हांसदा आदि उपस्थित थे ।

saraikela

Jun 28 2024, 20:08

दलमा तराई क्षेत्र में आदिवासी को झूठे केस में फँसाने के विरोध में संघर्ष समिति द्वारा अगामी 2 जुलाई को होगा प्रदर्शन


सरायकेला : जिला के दलमा वन क्षेत्र में प्रभावित संघर्ष समिति द्वारा अगामी 2 जुलाई को दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के मानगो जमशेदपुर कार्यालय में होनेवाले महा विरौध रैली के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। 

साथ ही दलमा सेंचुरी से तराई क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के लोगो को झूठे मामले में फँसाकर जेल भेजने के विरोध में जनविरोध होगा ।

इस मौके पर सुचाॅद सिंह,सुकलाल पहाड़िया, दीनबंधु सिहं, रविन्द्र सरदार, जितेन सिंह आदि उपस्थित थे।

saraikela

Jun 27 2024, 19:01

सरायकेला :आजसू नेता हरेलाल महतो ने बनगोड़ा के पीड़ित परिवारों को उपलब्ध कराया राहत सामग्री।

सरायकेला : ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो कुकडू प्रखंड के ओड़िया पंचायत अंतर्गत कुम्हारी गांव के टोला बनगोड़ा पहुंचे और आगलगी की घटना में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

इस दौरान आजसू नेता हरेलाल महतो ने दस पीड़ित परिवारों के बीच तिरपाल, राशन, पटाखे, टॉर्च लाइट इत्यादि वितरण किया। बनगोड़ा निवासी तथा पीड़ित प्रेम चाँद महतो, जितेंद्र महतो, संतोष महतो, बिनोद महतो, धरमु महतो, मनोज महतो, धीरेंद्र महतो, सुनील महतो, सुभाष महतो तथा दीपक महतो को राहत सामग्री उपलब्ध कराया। इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग करने के लिए आजसू परिवार सदैव तत्पर रहेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और ईचागढ़ विधायक की नाकामी के कारण क्षेत्र के जनता को कष्ट झेलना पड़ रहा है। गांवों के भोलेभाले ग्रामीणों ने जिन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुना है, वही जनप्रतिनिधि आज जनता के हित में काम करने में विफल साबित हो रहा है। क्षेत्र में हाथियों का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। किसान दिन रात मेहनत करके फसल तैयार कर रहे हैं, जिन्हें हाथी नष्ट कर रही हैं। गरीबों के घर तोड़े जा रहे हैं। क्षेत्र में व्याप्त हाथियों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। हरेलाल महतो ने कहा कि आपदा प्रबंधन की बैठक में विधायक ने विस्थापितों के हित में एक शब्द नहीं कहा है। ऐसे में  चांडिल डैम के विस्थापितों को न्याय कैसे मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिस आशा और विश्वास से जनता ने जिन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुना है, वह सरकारी बैठकों में चुप्पी साध लेते हैं।

यह हमारे ईचागढ़ विधानसभा के लिए दुर्भाग्य की बात है। इस अवसर पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, सचिव सुखेन महतो, गौरांग महतो, बुद्धदेव बनर्जी, बादल महतो, विजय महतो, हरे कृष्णा महतो, मुखिया पहाड़ सिंह, अनिल महतो, बुद्धेश्वर महतो, सीता राम महतो, दया गोराई, शिवनाथ महतो, ऋषि केश महतो आदि उपस्थित रहे।