*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल आज दानवीर भामाशाह की जयंती भव्य रूप से मनाएगा*
आज 29 जून को दानवीर भामाशाह जी के जन्मजयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित व्यापारी कल्याण दिवस को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल भव्य रूप से मनाएगा।

संगठन के जिला महामंत्री मनीष साहू ने बताया कि व्यापारी कुल में जन्मे दानवीर भामाशाह जी राष्ट्रीय अस्मिता के गौरव और प्रतीक रहे है,दानवीर भामाशाह जी व्यापारी तो थे ही मेवाड़ के महाराजा महाराणा प्रताप के महामंत्री भी थे। जब मेवाड़ की अस्मिता पर आंच आई तो भामाशाह जी ने अपनी कुल संपत्ति को महाराणा प्रताप को सौंप दिया और मुगलों से मेवाड़ को स्वतंत्र कराने में महाराणा का सहयोग किया। हमारे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल जी कई वर्षों से सरकार से व्यापारी दिवस की मांग करते आ रहे थे उनकी मांग पर ध्यान देते हुए भामाशाह की जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया जिसका हम समस्त व्यापारी समाज की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को कोटि कोटि साधुवाद।

आमंत्रण
आज शाम 4 बजे नगर के शाहगंज चौराहे पर सभी व्यापारी भाई पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनायें।
विशेष सूचना-सुबह 10 बजे व्यापारी कल्याण दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शनी, व्यापारी सम्मान समारोह कार्यक्रम में व्यापारी बन्धु अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और व्यापारियों की एकता को प्रदर्शित करे।
*मौत कर रहा था इंतज़ार,खेल तो एक बहाना था,जहां मासूमों ने गवांई अपनी जान*
सुल्तानपुर में बीती शाम गोमती नदी में डूबे तीनों बच्चों के शव बरामद हो गए हैं। दो शवों को जहां आज सुबह स्थानीय गोताखोरों ने ढूंढ निकाला था, तो वहीं एसडीआरएफ ने तीसरे बच्चे का शव बरामद कर लिया है। तीन तीन मौतों के बाद परिवार में जहां कोहराम मचा हुआ है तो वहीं पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। दरअसल ये मामला है नहर कोतवाली के वल्लीपुर गांव का। जहां गुरुवार की देर शाम पांचोंपीरन कस्बा गांव के रहने वाले फरहान, शहनवाज, रेहान जयसिंहपुर कोतवाली के गणेशपुर कैथोली गांव का रहने वाला आबिद घर से खेलने के लिए निकले। खेलते खेलते ये सभी गोमती नदी के किनारे पहुंचे और कपड़ा उतार कर गोमती नदी में नहाने लगे। इसी दरम्यान ये सभी बच्चे नदी में डूबने लगे। इस दौरान डूब रहा रेहान किसी तरह बच गया और नदी से बाहर निकल गया और बाकी तीनों बच्चे नदी में डूब गए। आनन फानन रेहान घर पहुंचा और उसने इसकी जानकारी परिवार वालों को दी। बच्चों के डूबने की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। रात तक चले सर्च ऑपरेशन में बच्चों का पता नही चल सका। वहीं आज सुबह स्थानीय गोताखोरों ने दोबारा ढूढना शुरू किया तो गोमती नदी रेलवे ब्रिज के पास शाहनवाज और फरहान का शव बरामद हो गया था जबकि तीसरे मासूम की तलाश जारी थी। वहीं जिला प्रशासन के अनुरोध पर पहुंची एसडीआरएफ ने तीसरी की तलाश शुरू की तो करीब 11 बजे आबिद का भी शव बरामद हो गया। तीन तीन मासूमों की मौतों से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
*बीओबी मैनेजर के हाथों हुआ निःशुल्क भोजन वितरण का शुभारंभ*
*मेडिकल कालेज और रेलवे स्टेशन पर वितरित हुआ 415 जरूरतमंदों को भोजन*

*सामाजिक संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ का आयोजित हुआ कार्यक्रम*

सुल्तानपुर,जिले की अग्रणी सामाजिक संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा निःस्वार्थ सेवा भाव से मरीज़ों,तीमारदारों, यात्रियों तथा जरूरतमन्दों को सप्ताह के प्रत्येक बृहस्पतिवार को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाना बहुत ही परोपकार और महान कार्य है यह बातें बैंक ऑफ बड़ौदा बंधुआँ कलां के बैंक मैनेजर हेमराज जाट ने स्वशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान कही। उनके साथ बैंक के कैशियर अनुराग शर्मा भी रहे। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ अध्यक्ष मेराज अहमद खान के नेतृत्व में प्रत्येक बृहस्पतिवार को मेडिकल कालेज और रेलवे स्टेशन गेट के सामने भूखें जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।बृहस्पतिवार की देर शाम मेडिकल कालेज में मरीजो तीमारदारों को खाना बाटने के बाद रेलवे स्टेशन गेट के सामने भूख से बेहाल यात्रियों को नवागत सीनियर टिकट निरीक्षक अमन सिंह ने भोजन की थाल देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने बताया कि सगठन के वॉलिंटियर्स द्वारा निःशुल्क रसोई में 415 लोगो* के लिए भोजन तैयार किया था ।भोजन के मेन्यू में अरहर की दाल,आलू सोया की सब्जी रोटी चावल शामिल था।मेडिकल कालेज में 292 रेलवे स्टेशन और 123 कुल 415 लोगो को निःशुल्क भोजन की थाली वितरित की गई। इस मौके पर प्रदीप श्रीवास्तव, सुहेल सिद्दीकी, नफीसा बानों,सत्य प्रकाश वर्मा,विनय पाण्डेय,प्रवीण तिवारी,डॉ शादाब खान,लईक अहमद,मोहम्मद मुजतबा अंसारी,अमानत खान,सरदार गुरुप्रीत सिंह, अरसद खान, मुहम्मद अहमद,जुनैद खान,इंजीनियर दानिश खान,सुफियान,माता प्रसाद जायसवाल ,बैज नाथ प्रजापति,राशिद वर्दी टेलर,आसिफ खान सुल्तान महमूद कैफ़ी, भोलू इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा ।
*तेज रफ्तार से जा रही डंपर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई,एक की मौत,दो घायल*
सुल्तानपुर में अनियंत्रित डंपर पेड़ से जा टकराई। हादसे में डंपर सवार एक युवक की मौत। दो अन्य घायल,घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल। पुलिस की माने तो मृतक युवक को अभी बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। यह डंपर हलियापुर से सुल्तानपुर शहर की तरफ जा रही थी। दरअसल यह मामला हलियापुर पारा रोड बिरधौरा मोड़ की घटना है।
*तेज रफ्तार से जा रही डंपर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई,एक की मौत,दो घायल*

सुल्तानपुर में अनियंत्रित डंपर पेड़ से जा टकराई। हादसे में डंपर सवार एक युवक की मौत। दो अन्य घायल,घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल। पुलिस की माने तो मृतक युवक को अभी बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। यह डंपर हलियापुर से सुल्तानपुर शहर की तरफ जा रही थी। दरअसल यह मामला हलियापुर पारा रोड बिरधौरा मोड़ की घटना है।
*गोमती नदी में नहाने गए फरहान,शाहनवाज और रेहान की डूबने से मचा कोहराम*
सुल्तानपुर में बीती देर शाम गोमती नदी में नहाते समय 4 बच्चे नदी में डूब गए। एक बच्चा तो किसी तरह बच गया,बाकी तीन बच्चे लापता हो गए। बच्चों के डूबने की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे जांच...

*गोमती नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मचा कोहराम, गोताखोरों की मदद से तलाश जारी*
सुल्तानपुर में बीती देर शाम गोमती नदी में नहाते समय तीन 4 बच्चे नदी में डूब गए। एक बच्चा तो किसी तरह बच गया, बाकी तीन बच्चे लापता हो गए। बच्चों के डूबने की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मचा गया। सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों के जरिए डूबे बच्चों की तलाश करवाई जा रही है। दरअसल ये मामला नगर कोतवाली के वलीपुर का है। जहां बीती देर शाम पांचोंपीरन कस्बा गांव के रहने वाला फरहान, शाहनवाज,रेहान और रिश्तेदारी में आया गणेशपुर कैथोली गांव का रहने वाला आबिद घर से खेलने के लिए निकले। खेलते खेलते ये सभी गोमती नदी के किनारे पहुंच गए और अपने कपड़े उतार कर नदी में नहाने लगे। इसी दौरान मासूम बच्चे नदी की गहराई नही समझ पाए और डूबने लगे। किसी तरह रेहान तो बच गया लेकिन अन्य तीनों बच्चे गोमती नदी में डूब गए। आनन फानन में रेहान घर पहुंचा और अन्य साथियों के डूबने की जानकारी परिवार वालों को दी। बच्चों के गोमती नदी में डूबने की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन फानन में लोग गोमती नदी के किनारे पहुंचे। जहां नजारा देख दंग रह गए। वही स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को सूचना दी। मौके पर एसडीएम सदर सहित नगर कोतवाली पुलिस पहुंची और बच्चों को ढूढने के लिए नाव के साथ गोताखोरों को लगाया गया। लेकिन काफी देर तक जब बच्चों का पता न लग सका तो NDRF की टीम से संपर्क किया गया है।
*डीएम की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई संपन्न*
सुलतानपुर,शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी। जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं के भूमि विवाद, कार्य की प्रगति, निर्धारित समय में पूर्ण होने की तिथि व कार्य पूर्ण करने में देरी आदि विषयों पर सभी संबंधित विभागों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ विस्तृत चर्चा की गयी। उन्होंने सभी परियोजनाओं के अधिशाषी अभियन्ताओं/कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि सभी कार्य समय से गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं कार्य पूर्ण होने की समय सीमा को ध्यान में रखते हुए कार्य को पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि यदि किसी परियोजना में कोई विवाद हो, तो मुख्य विकास अधिकारी के साथ चर्चा कर समस्या का निराकरण करायें। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में सभी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कार्य पूर्ण होने के सम्बन्ध में बतायी गयी समय सीमा को ध्यान में रखते हुए बैठक आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
*गोमती नदी में नहाते समय तीन बच्चे डूबे,गोताखोर और जिला प्रशासन मौके पर मौजूद:सूत्र*
सुल्तानपुर,गोमती नदी में नहाते समय तीन बच्चे डूबे। स्थानीय गोताखोर की मदद से एक बच्चे को बचाया गया और अन्य सभी की तलाश जारी है। सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी सदर ठाकुर प्रसाद और मौके पर स्थानीय पुलिस मौजूद। नगर कोतवाली के वल्लीपुर गांव का मामला।
*संदिग्ध परिस्थितियों में जामुन के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव,पुलिस जांच में जुटी*
सुल्तानपुर,संदिग्ध परिस्थितियों में जामुन के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव। सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस जांच में जुटी। पुलिस ने पहले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके बाद मृतक की पहचान इंद्रलाल पुत्र हरिराम (17) वर्ष के रूप में हुई। थानाध्यक्ष आरबी सुमन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जायेगी।मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के बहुरावा गांव का है।