सीएम ने दिए पुलिस कर्मियों को मिले आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए 3 करोड़ 43 लाख 56 हजार रूपये
लखनऊउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपदों में तैनात पुलिस कर्मियों के लिये आवासीय व अनावासीय भवनों आदि के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करते हुए जनपद श्रावस्ती के अग्निशमन केन्द्र इकौना के आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु 03 करोड़ 43 लाख 56 हजार रूपये की धनराशि निर्गत कर दी है।

अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्वीकृत भवनों का निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने यह निर्देश भी दिये है कि निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि के अन्दर पूर्ण कराया जाय ताकि यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूूर्ण हो जाने के फलस्वरूप निर्मित भवनो का बेहतर उपयोग हो सके। उन्होंने कड़े निर्देश दिये है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता आदि की कमी पाये जाने पर संबंधित दोषी कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बुलाई गई जिला स्वास्थ्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक
लखनऊ। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने परिवार कल्याण, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, नवजात स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य , आयुष्मान भारत योजना, सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की।

इसके साथ ही विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जिला टास्क फोर्स की बैठक भी आयोजित हुई । बैठक में जिलाधिकारी ने परिवार कल्याण, मातृ स्वास्थ्य, नवजात स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य आयुष्मान भारत योजना, नवजात स्वास्थ्य सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की । बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि संचारी रोगों सहित स्वास्थ्य के अन्य मुद्दों पर जनसमुदाय में व्यवहांर परिवर्तन के लिए छोटे-छोटे वीडियो बनायें और उन्हें जनसमुदाय में प्रसारित करें क्योंकि लोग जो चीजें देखते हैं उनका पालन वह ज्यादा आसानी से करते हैं न कि जो बातें वह सुनते हैं। इसके साथ ही कहा कि जिन क्षेत्रों में टीकाकरण न कराने वालों की संख्या ज्यदा है, उस क्षेत्र के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्र में जाएँ और टीकाकरण न कराने के कारणों का पता लगायें और उनका निवारण करें जिससे कि वह टीकाकरण करवायें | उन्होंने पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कर्मियों की ज़ूम मीटिंग कर उनकी ट्रेनिग करें और इसका नियमित रूप से फॉलो अप करें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय वेक्टर जनित नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की भी गहन समीक्षा की गई| इस मौके पर प्रजनन बाल स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी डा. आर एन सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपीलाल, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.निशांत निर्वाण, डा. के.डी.मिश्रा, जिला मलेरिया अधिकारी डा.रितु श्रीवास्तव,जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु प्रताप, जिला क्षय रोग अधिकारी डा.ए.के.सिंघल जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम, पीएमएमवीवाई के जिला कार्यक्रम समन्वयक सुधीर वर्मा, विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) पाथ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में तंबाकू उत्पाद व पॉलिथीन प्रतिबंध के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न



लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में तंबाकू उत्पाद व पॉलिथीन प्रतिबंधित करने के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में आहूत किया गया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि जितने भी नशीले पदार्थ हैं वह सभी शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोग नशे के लिए कई दावों का भी सेवन करते हैं। नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयां मानसिक एवं गंभीर शारीरिक बीमारियां पैदा करती हैं। उन्होने कहा कि नशे के दुष्प्रभाव के बारे में लोगो जागरुक करते हुए नशे की बुरी आदत से दूर रखें। नशीले पदार्थों का सेवन जीवन से खिलवाड़ है। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तम्बाकू एवं तम्बाकू से निर्मित अन्य उत्पादों का प्रदर्शन सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट एंड अदर टोबेको प्रोडक्ट अधिनियम (COTPA) के प्राविधानों के तहत अनुमन्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों, मुख्य चौराहों व मार्गों पर गुमटियों, दुकानों में तम्बाकू उत्पादों की बिक्री झालर के रूप में प्रदर्शित करते हुए जहाँ कहीं भी विक्रय किया जा रहा है, उसे तत्काल बन्द कराया जाय तथा नोटिस एवं जुर्मानें की कार्यवाही की जाय।

मंडलायुक्त ने एमडी सिटी ट्रांसपोर्ट को निर्देश देते हुए कहा की बसो पर स्टीकर व स्लोगन के माध्यम से तंबाकू नियंत्रण निषेध का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। शिक्षण संस्थाओ की 100 मीटर दूरी तक तम्बाकू से निर्मित अन्य उत्पादों का प्रदर्शन/विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्यवाही किया जाए। उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ व रोकथाम हेतु वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाए। जिन दुकानों व ठेलो पर पॉलिथीन मिले उनके खिलाफ नोटिस जारी करते हुए भारी जुर्माना लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक के थोक विक्रेताओ को चिन्हित करते हुए, उनके गोदाम पर उपलब्ध पॉलिथीन को सीज करने की कार्यवाही करें। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए।
सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक हटाई गई 1,84,06,531 प्रचार-प्रसार सामग्री
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराने में अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 1,84,06,531 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 1,13,67,315 तथा निजी स्थानों से 70,39,216 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 13,04,328, पोस्टर के 51,18,359, बैनर के 31,42,232 एवं अन्य 18,02,396 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 10,12,978, पोस्टर के 32,66,996, बैनर के 17,87,877 एवं अन्य 9,71,365 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 1282 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 2195 मामलों में कार्यवाही की गयी। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग एवं अन्य मामलों में 153 एफआईआर दर्ज, 09 एनसीआर सहित कुल 162 प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज की गयी है। -
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में प्रारंभ हुआ योग महोत्सव

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में  योग विभाग, बीबीएयू , योग वेलनेस सेंटर, उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी, लखनऊ, इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर योगिक साइंसेज , बेंगलुरु, विवि के मीडिया सेंटर (ईएमआरसी) व एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में योग महोत्सव का आयोजन किया गया है।

यह योग महोत्सव विश्वविद्यालय परिसर में 22 मई से 21 जून तक आयोजित किया जायेगा। योग महोत्सव के तहत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं योग जिज्ञासु को कॉमन योगा प्रोटोकॉल के तहत प्रतिदिन योगाभ्यास कराया जा रहा है। इस योग महोत्सव के दौरान योग से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां जैसे प्रतिदिन प्रात: काल योग एवं  प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, योग पर आधारित वेबिनार एवम् सेमिनार का आयोजन , योग के माध्यम से गंभीर बीमारियों जैसे डायबटीज, माइग्रेन, हाइपरटेंशन, ब्लड प्रेशर आदि को नियंत्रित करने से जुड़ी कार्यशाला एवम् क्विज तथा योग प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
योग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो हरिशंकर सिंह ने बताया, कि प्रतिदिन योग करने से शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक और आध्यात्मिक विकास भी  होता है। इसीलिए दैनिक दिनचर्या में योग संबंधित गतिविधियों को शामिल करना आवश्यक है। योग विभाग एवं  योग वेलनेस सेंटर  के समन्वयक प्रो शरद  सोनकर ने योग को स्वास्थ्य का पर्याय बताया। इसके अतिरिक्त योग विभाग के डॉ० दीपेश्वर सिंह ने चर्चा के दौरान कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए योग को जीवन में उतारना अति आवश्यक है। नडॉ नरेंद्र सिंह ने योग को जीवन का आधार बताया व योग वेलनेस सेंटर के योग प्रशिक्षक सागर सैनी ने बताया कि प्रतिदिन योगाभ्यास के माध्यम से हम असाध्य  रोगों  से अपना बचाव कर सकते है।

26,76,546 लोग किए गए पाबन्द, पुलिस विभाग ने 10057 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 10210 कारतूस, 3099.32 किलोग्राम विस्फोटक व 595 बम बरामद
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है।

16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जाँच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 26 मई, 2024 तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 4766 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये।

इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 28,25,108 लोगों को पाबन्द किये जाने हेतु नोटिस प्रेषित किये गये है, जिनमें से 26,76,546 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 10057 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 10210 कारतूस, 3099.32 किलोग्राम विस्फोटक व 595 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 5252 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 188 केन्द्रों को सीज किया गया। 26 मई, 2024 को पुलिस विभाग द्वारा सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 4629 लोगों को पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त बिना लाइसेंस के 37 शस्त्र व 44 कारतूस बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 36 केन्द्रों पर रेड डाली गयी।
एक मार्च से 26 मई तक कुल 50379.43 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी जब्त
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 26 मई, 2024 तक कुल 50379.43 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये। इसमें 9138.66 लाख रुपये नकद धनराशि, 5618.67 लाख रुपये कीमत की शराब, 24016.29 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2830.42 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं, 5958.69 लाख रुपये कीमत के मुफ्त उपहार एवं 2816.68 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 26 मई, 2024 को कुल 293.90 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी आदि जब्त की गई। इसमें 0.60 लाख रुपये नकद धनराशि, 22.29 लाख रुपये कीमत की 8604.22 लीटर शराब, 53.31 लाख रुपये कीमत की 11098.25 ग्राम ड्रग, 211.97 लाख रुपये कीमत की 3041.80 ग्राम बहुमूल्य धातुएं एवं 5.73 लाख रुपये कीमत की 5259 अन्य सामग्री जब्त की गयी।

26 मई, 2024 को प्रमुख जब्ती में जनपद वाराणसी की वाराणसी कैन्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1.63 करोड़ रुपये अनुमानित कीमत की 2368.30 ग्राम (2.36 किग्रा) बहुमूल्य धातु, जनपद लखनऊ की लखनऊ पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 48.15 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 673.50 ग्राम बहुमूल्य धातु पकड़ी गयी। इसके अतिरिक्त जनपद सीतापुर की लहरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 24.40 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 122 ग्राम ड्रग, जनपद बाराबंकी की रामनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 15.50 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 310 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।
1 मार्च से 24 मई तक कुल 49722.02 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी जब्त
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 24 मई, 2024 तक कुल 49722.02 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये। इसमें 9194.44 लाख रुपये नकद धनराशि, 5571.02 लाख रुपये कीमत की शराब, 23921.80 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2618.46 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं, 5605.35 लाख रुपये कीमत के मुफ्त उपहार एवं 2810.95 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 24 मई, 2024 को कुल 184.83 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी आदि जब्त की गई।

इसमें 1.85 लाख रुपये नकद धनराशि, 28.74 लाख रुपये कीमत की 10756.96 लीटर शराब, 56.60 लाख रुपये कीमत की 17129 ग्राम ड्रग, 59.43 लाख रुपये कीमत की 803 ग्राम बहुमूल्य धातु एवं 38.20 लाख रुपये कीमत की 2477768 अन्य सामग्री जब्त की गयी। 24 मई, 2024 को प्रमुख जब्ती में जनपद लखनऊ की लखनऊ पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 59.43 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 803 ग्राम बहुमूल्य धातु पकड़ी गयी। इसके अतिरिक्त जनपद मिर्जापुर की मझवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 31 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 155 ग्राम ड्रग, जनपद खीरी की पलिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12.44 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 201 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का ग्रीष्मकालीन राज्य सम्मेलन एवं शौक्षिक विचार गोष्ठी 22 जून से होगा आयोजित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का ग्रीष्मकालीन राज्य सम्मेलन एवं शौक्षिक विचार गोष्ठी का आयोजन 22 जून, 2024 को गान्धी भवन प्रेक्षागृह, लखनऊ में किया जा रहा है।

सम्मेलन एवं गोष्ठी की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी करेगे। सम्मेलन मे शिक्षा जगत के आज के ज्वलन्त मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श होगा और भावी संघर्ष कार्यक्रम निर्धारित किए जाएगें। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा आरपी मिश्र ने बताया कि शासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा मनमाने तरीके से नियमों के विपरीत आदेश निर्गत किए जा रहे है। शिक्षकों को दिया जाने वाला ग्रीष्मकालीन अवकाश कर्मचारियों को दिय जाने वाले अवकाश के बराबर ही है किन्तु इसी अवधि में समर कैम्प, पर्यावरण दिवस एवं योगा दिवस आदि आयोजित किये जाने के निर्देश जारी किए गए है। जिसका शिक्षकों द्वारा विरोध किया जा रहा है। संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी एवं महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा एवं शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) को पत्र लिखकर ग्रीष्म कालीन अवकाश में 5 जून से 11 जून तक समर कैम्प आयोजित किए जाने तथा 5 जून, को पर्यावरण दिवस एवं 21 जून को योगा दिवस में शिक्षकों की विद्यालय में अनिवार्य उपस्थिति का विरोध किया है।

शिक्षक नेताओं ने ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों की प्रतिभगिता अनिवार्य है तो उसके स्थान पर नियमानुसार उपर्जित अवकाश दिए जाने की मांग की है। गान्धी भवन प्रेक्षाग्रह में 22 जून को आयोजित ग्र्रीष्मकालीन सम्मेलन एवं शौक्षिक विचार गोष्ठी में राज्यकार्यकरिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य, विभिन्न मण्डलों के अध्यक्ष एवं मंत्री, जनपदों के अध्यक्ष एवं मंत्री के साथ राज्य परिषद के सदस्य एवं दर्शक शिक्षक सहित लगभग 1000 (एक हजार) की संख्या में सम्मिलित होगें।
मिशन लाइफ’ के तहत आज मण्डल रेल प्रबन्धक के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षा’ पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजित
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में ’मिशन लाइफ’ के तहत पर्यावरण को अनुकूल करने के लिए आज मण्डल रेल प्रबन्धक के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम के नेतृत्व में गोरखपुर जं स्टेशन पर ’पर्यावरण संरक्षा’ पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें यात्रा के दौरान यात्रियों के साथ स्टेशन पर आए बच्चों ने चित्र बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों द्वारा अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सुन्दर चित्र बनाए गये तथा प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक शशिकांत कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक उत्तम कुमार तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।