राजधानी पटना में सुबह-सुबह जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, मृतक के परिजनों ने मेयर पुत्र पर हत्या का लगाया आरोप
पटना : बिहार के हर मंच से सत्ता पक्ष के नेता बिहार में सुशाशन का दावा करते है कि बिहार में सब कुछ ठीक ठाक है> बिहार में सुशाशन है ,इससे भी आगे बढ़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में मंगलराज की बात करते है,लेकिन ठीक स्थितियां इसके विपरीत है। प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो गए है। दिन-दहाड़े हत्या और लूट जैसी वारदात को अंजाम दे रहे है।
ताजा मामला राजधानी पटना के पटना सिटी इलाके से सामने आया है। जहां आज सुबह-सुबह अपराधियो ने जमीन कारोबारी अरुण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है। अपराधियों ने मृतक के शरीर मे बैक टू बैक क़ई गोलियां दाग दी है। जिसके बाद उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है।मृतक अरुण को अपराधियो ने उसके सिर,गर्दन औऱ सीने में गोलियां मारी है। बताया जा रहा है कि इस दौरान अपराधियो ने करीब 6 से 8 राउंड गोलीबारी की है।
घटना की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों और पुलिस को लगी बैसे ही सभी घटनास्थल की ओर भागे तब तक जिसको गोली मारी गयी थी उसका खेल खत्म हो चुका था। घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड में अंजाम दिया गया है।मौके बारदात से 6 खोखे बरामद हुई है।
मृतक के पिता ने बताया कि पिछले नगर निगम के चुनाव में मेयर के अगेंस्ट जाकर अरुण ने विरोधी पार्टी का साथ दिया था। जिसके बाद मेयर पुत्र सीता साहू के बेटे ने दर्ज़नो लोगो के साथ मेरे घर मे अरुण को मारने के लिए घुस गया था और अब इस तरह की घटना सामने आई है।
वही मृतक की बहन ने मेयर पुत्र व भाजपा नेता शिशिर कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है।मेयर पुत्र से यह रंजिश करीव ढाई साल पहले से ही चला आ रहा है।
फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन में लगी हुई है।घटना के बाद से सारे अपराधी फरार बताये जा रहे है।
Jun 23 2024, 20:10