राजधानी पटना में सुबह-सुबह जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, मृतक के परिजनों ने मेयर पुत्र पर हत्या का लगाया आरोप

पटना : बिहार के हर मंच से सत्ता पक्ष के नेता बिहार में सुशाशन का दावा करते है कि बिहार में सब कुछ ठीक ठाक है> बिहार में सुशाशन है ,इससे भी आगे बढ़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में मंगलराज की बात करते है,लेकिन ठीक स्थितियां इसके विपरीत है। प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो गए है। दिन-दहाड़े हत्या और लूट जैसी वारदात को अंजाम दे रहे है। 

ताजा मामला राजधानी पटना के पटना सिटी इलाके से सामने आया है। जहां आज सुबह-सुबह अपराधियो ने जमीन कारोबारी अरुण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है। अपराधियों ने मृतक के शरीर मे बैक टू बैक क़ई गोलियां दाग दी है। जिसके बाद उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है।मृतक अरुण को अपराधियो ने उसके सिर,गर्दन औऱ सीने में गोलियां मारी है। बताया जा रहा है कि इस दौरान अपराधियो ने करीब 6 से 8 राउंड गोलीबारी की है।

घटना की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों और पुलिस को लगी बैसे ही सभी घटनास्थल की ओर भागे तब तक जिसको गोली मारी गयी थी उसका खेल खत्म हो चुका था। घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड में अंजाम दिया गया है।मौके बारदात से 6 खोखे बरामद हुई है।

मृतक के पिता ने बताया कि पिछले नगर निगम के चुनाव में मेयर के अगेंस्ट जाकर अरुण ने विरोधी पार्टी का साथ दिया था। जिसके बाद मेयर पुत्र सीता साहू के बेटे ने दर्ज़नो लोगो के साथ मेरे घर मे अरुण को मारने के लिए घुस गया था और अब इस तरह की घटना सामने आई है।

वही मृतक की बहन ने मेयर पुत्र व भाजपा नेता शिशिर कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है।मेयर पुत्र से यह रंजिश करीव ढाई साल पहले से ही चला आ रहा है।

फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन में लगी हुई है।घटना के बाद से सारे अपराधी फरार बताये जा रहे है।

आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे दो लोगों की मौत

खुसरूपुर थाना क्षेत्र में दो अलग अलग स्थानों पर शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो किसान की मौत हो गई वहीं एक किसान घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि दोनों खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम बदल गया और ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मौसीमपुर दियारे में ठनका गिरने से मनोज प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार(22 वर्ष)की मौत हो गई वहीं इनके फुफेरे़ भाई गुड्डू कुमार(22 वर्ष) जख्मी हो गए।दूसरी घटना ईशोपुर गांव से दक्षिण में काम कर रहे स्व देवकी सिंह के पुत्र सत्यनारायण सिंह की भी ठनका की चपेट में आने से मौत हो गई।घटना की खबर से मृतकों की घरों में कोहराम मच गया है।

आलमगंज थाने के पटन देवी स्थित नेहरू चक में अज्ञात लोगों द्वारा गोलीबारी, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं

पटनासिटी: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के पटन देवी स्थित नेहरू चक का है जहां अज्ञात लोगों द्वारा गोलीबारी की गई।

वही गोलीबारी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आलमगंज थाने की पुलिस बताया जाता है कि गोलीबारी में करीब 6 से 8 राउंड फायरिंग की गई है हालांकि किसी कि हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

वही सूत्रों की माने तो यह गोलीबारी दो पक्षों के बीच में की गई है हालांकि घटना स्थल पर पहुंची आलमगंज की पुलिस सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है और अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी भी कर रही है।

 फिलहाल आलमगंज थाना प्रभारी आसपास के लोगों से भी जानकारी लेने में जुटे हैं लेकिन स्थानीय लोग कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं वही इस घटना की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया है कि सूचना मिली थी कि नेहरू चक में गोलीबारी हुई है लेकिन यहां के स्थानीय कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।

 हालांकि सीसीटीवी में देखा गया कि दो लोग मोटरसाइकिल से भाग रहे हैं फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दहेज मुक्त शादी कराएगा राष्ट्रीय कनौजिया सोनार महापरिवार, अगले साल जनवरी में होगा भव्य आयोजन

पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी में आज राष्ट्रीय कनौजिया सोनार महापरिवार का एकदिवसीय बैठक मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सभागार में अयोजिय किया गया। जिसमें झारखंड सहित बिहार प्रदेश के क़ई जिलों से आये सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस बैठक को संस्था के प्रमुख रंजीत कुमार वर्मन के द्वारा आहूत किया गया।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज मे फैले दहेज विवाह के कुरूतियो को दूर कर दहेज मुक्त विवाह कराना है।

संस्था के प्रमुख रंजीत कुमार वर्मन ने बताया कि हमारी संस्था दहेज मुक्त शादी कराने के लिए प्रतिबद्ध है।पिछले साल हमारी संस्था ने पटनासिटी में इग्यारह जोड़ो का दहेज मुक्त शादी कराई थी ठीक वैसे ही इस बैठक में यह निर्णय लिया गया की अगले साल फिर से संस्था इग्यारह जोड़ो की दहेज मुक्त शादी कराएगी।

उन्होंने बताया कि अगले साल सामूहिक शादी झारखंड या बिहार के किसी एक जगह को चुन कर कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि शादियों में जो बेटी मायके से गहने और बिदाग़री के समय जो सामान दिया जाता है वो सब संस्था के तरफ से हर बिटिया को देकर विदा किया जाता है। यह संस्था क़ई प्रदेशो में दहेज मुक्त शादियां करा चूका है।

पटना में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में सामान के साथ दो गिरफ्तार

पटना – राजधानी पटना में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है। वहीं मौके से भारी मात्रा में खाली बोतल, ब्रांडेड कंपनी के रैपर, स्प्रिट समेत कई सामान बरामद है। 

पटना के अगम कुआं स्थित जीरो माइल समीप गैस गोदाम के पास मध निषेध और उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में नकली शराब बनाने वाले फैक्टरी और गोदाम का उद्भेदन किया।

 जिसमें शराब बनाने वाली उपकरण स्प्रिट और कई विदेशी शराब के ब्रांडेड कंपनी के डुप्लीकेट रैपर ढक्कन सीसी स्टीकर पाया गया है। वहीं मौके से खाली बोतल भी बरामद हुआ है,इसकी कीमत 20 से 25 लाख आंकी गई है। 

वही इस मामले में दो की गिरफ्तारी हुई है।

पटना में अवैध शराब फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, पांच गिरफ्तार

पटना : बिहार में शराबबन्दी के बाबजूद शराब धरल्ले से मिल रही है और इसकी अवैध फैक्ट्री भी चल रही है।ऐसा ही मामला आया है पटनासिटी से जहां एक अबैध शराब फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है।

मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के मास्टर कॉलनी का है जहां एक मकान में चलाए जा रहे अवैध फैक्ट्री को पुलिस ने पकड़ा है। यहां से पुलिस ने नकली शराब और खाली बोतल औऱ इससे सम्बंधित सामग्रियां पुलिस ने बरामद की है।

फिलहाल पुलिस ने मामले में पांच लोगो को गिरफ्तार किया है। करीव दस लाख रुपए कीमत तक के शराब औऱ अन्य सामग्रियां बरामद की गई है।

पटना में भीषण सड़क हादसा : ट्रक ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत 11 घायल

पटना : राजधानी पटना में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। पटना के फतुहा में एक बड़ा सड़क दुर्घटना हुआ है जिसमे एक की मौत औऱ दस लोग घायल बताये जा रहे है।

मामला फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू राइस मिल के पास का है जहां पैसेंजर से भरे ऑटो में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसके बाद सभी पैसेंजर दूर फेका गए। इस दुर्घटना में ऑटो ड्राइवर शम्भू यादव की मौत हो गयी है एवम बाकी 11 पैसेंजर बुरी तरह से जख्मी बताये जा रहे है जिन्हें इलाज़ के लिए फतुहा अस्पताल भेजा गया है।

हालांकि इन घायलों में तीन की स्थित गम्भीर बताई जा रही है। जिन्हें पटना ले जाया गया है।फिलहाल मौके पर फतुहा पुलिस औऱ ग्रामीण एसपी पहुँच गए है।

घायलों के नाम इस प्रकार है,,सुनीता देवी,सुखवीर,रीता देवी,धर्मपाल, रविन्द्र कुमार,आशु देवी,पारो देवी, दीपू ,रिंकू आदि बताये जा रहे है सभी फतुहा थाना के बलवा के रहनेबाले बताए जा रहे है।

सभी लोग गंगा दशहरा पर फतुहा से गंगा स्नान कर सभी अपने अपने घर लौट रहे थे कि यह हादसा सामने आया है।

पटना में हिट बेब का शिकार हो गया ट्रक खलासी, यूपी का रहने वाला था

पटनासिटी: बिहार में प्रचंड गर्मी जारी है।हिट बेब के साथ कड़ी धूप लोगो को परेशान कर रहा है।बही मौसम बिभाग दिन में लोगो को घर से बाहर बिना काम के निकलने को मना कर रहा है।

 हालांकि इस दौरान इस गर्मी में क़ई लोगो ने अपनी जान भी गवा दिया।ऐसा ही मामला आया पटनासिटी के दिदारगंज से जहां एक ट्रक के खलासी का मौत लू लगने से हो गया।मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के दिदारगंज टॉल प्लाजा के पास का है जहां एक ट्रक में बैठे खलासी की अचानक तवियत बिगड़ गयी औऱ ट्रक में ही उसकी मौत हो गयी।

मामले में दिदारगंज थाने की पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहनेवाले खलासी की लू लगने के कारण मौत हो गयी।फिलहाल मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पटना के दिदारगंज टॉल के पास अज्ञात वाहन मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर/गम्भीर अवस्था में nmch में भर्ती।

पटनासिटी,सड़क दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा होता जा रहा है।रोज सड़क दुर्घटना का कोई न कोई मामला देखने को मिल रहा है जिसमे क़ई जानें चली जाती है।

ताज़ा मामला दीदारगंज टॉल प्लाजा के पास की है जहां एक बाइक सवार को अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार को हेड इंजरी हुई जिसके बाद बो खून से लथपथ हो बीच सड़क ही गिर गया ।हलाकि युवक को दिदारगंज टॉल प्लाजा के एम्बुलेंस ने युवक को इलाज़ हेतू nmch में भर्ती कराया गया है।हलाकि युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।घायल युवक वैशाली जिले के रहनेबाला बताया जा रहा है

।जिस मोटरसाइकिल का दुर्घटना हुआ है उसका नम्बर BR31S 4064 है।

पटना के महावीर घाट गंगा पथ के नीचे गड्ढे में पलटी कार, दो गम्भीर रूप से घायल

पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी में एक तेज गति से जा रही कार अनियन्त्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिसमें दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के गंगा पथ स्थित भद्रघाट औऱ महावीर घाट के बीच की है। जहां यह कार दुर्घटना का शिकार हो गया।

स्थानीय लोगो ने बताया कि कार काफी तेज गति से जा रही थी। तभी कार पर से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद गंगा पथ के नीचे गड्ढे में कार पलट गई। इस घटना कार में सवार चार लोगों को चोटे आयी है। जिसमे दो लोगो की गम्भीर चोट आई है।

फिलहाल वहा पर काम कर रहे जेसीवी मशीन के द्वारा कार को निकाल दिया गया है।