9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सह प्रज्ञा पुराण कथा का हुआ समापन, हर व्यक्ति ने एक पेड़ लगाने के साथ साथ अपने अंदर के बुराइयों को मिटाने का लिया
नालंदा : बिहारशरीफ के अयोध्यानगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ में चल रहे चारदिवसीय गायत्री महायज्ञ का सोमवार को धूमधाम से समापन हुआ। इस पूरे यज्ञ में हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी सहभागिता दिखाई और इस गायत्री महायज्ञ में यज्ञ किए।
हरिद्वार के शांतिकुंज से आए अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के प्रकांड पंडित वा कथावाचक सुरेश बाबू के द्वारा कथा और प्रवचन , गंगा धाम के द्वारा संगीत , संतोष कुमार तब्लाबादक ,राजू कुमार पैडबादक,भूषण प्रसाद के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमे लोगो ने आनंद पूर्वक सुना हर व्यक्ति एक एक पेड़ लगाने के साथ साथ अपने अंदर के छुपे बुराइयों को मिटाने का संकल्प लिए।
इस पूरे कार्यक्रम का सुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ किया गया , फिर 4 दिनों तक 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ चला जिसमे हजारों लोगों ने यज्ञ किया और रात्रि में प्रज्ञा पुराण कथा को सुने। रविवार की रात्रि ब्रह्म दीप महायज्ञ हुआ जो को बहुत की आकर्षक और मनमोहक था जिसमे लोगो ने अपने घरों से दीप लेकर आए और दीप प्रज्वलित किए वा कन्याओं के द्वारा रंगोली बनाया गया।सामूहिक जाप,योग - व्यायाम का आयोजन किया गया कार्यकर्ता गोष्ठी और पूर्ण आहुति के बाद विदाई दी गई।
इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री शक्ति पीठ के पुजारी पहलाद कुमार, कोषाध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद, आयोजक सुरेश यादव ,संयोजक अनुज कुमार, कार्यकर्ता अंकित कुमार ,मीना देवी रेखा देवी सुनैना देवी गीतांजलि देवी , राखी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
जिला प्रशासन सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुस्तैद रहे
जिला प्रशासन वा स्थानीय प्रशासन के द्वारा पूरे कार्यक्रम के दौरान मुस्तैद दिखे और हमेशा गस्ति के साथ साथ कार्यक्रम स्थल पर अपनी पैनी नजर बनाए रखे और उपस्थित रहे।
वही इस मौके पर सैकड़ो लोगो ने गुरुदीक्षा और दीक्षा लिया और सैकड़ो बच्चो का हुआ। विद्यारंभ संस्कार, दर्जनों लोगों का हुआ पुंसवन संस्कार और एक बच्चे का हुआ नामकरण।
नालंदा से राज
Jun 17 2024, 14:21