पटना में अवैध शराब फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, पांच गिरफ्तार

पटना : बिहार में शराबबन्दी के बाबजूद शराब धरल्ले से मिल रही है और इसकी अवैध फैक्ट्री भी चल रही है।ऐसा ही मामला आया है पटनासिटी से जहां एक अबैध शराब फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है।

मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के मास्टर कॉलनी का है जहां एक मकान में चलाए जा रहे अवैध फैक्ट्री को पुलिस ने पकड़ा है। यहां से पुलिस ने नकली शराब और खाली बोतल औऱ इससे सम्बंधित सामग्रियां पुलिस ने बरामद की है।

फिलहाल पुलिस ने मामले में पांच लोगो को गिरफ्तार किया है। करीव दस लाख रुपए कीमत तक के शराब औऱ अन्य सामग्रियां बरामद की गई है।

पटना में भीषण सड़क हादसा : ट्रक ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत 11 घायल

पटना : राजधानी पटना में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। पटना के फतुहा में एक बड़ा सड़क दुर्घटना हुआ है जिसमे एक की मौत औऱ दस लोग घायल बताये जा रहे है।

मामला फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू राइस मिल के पास का है जहां पैसेंजर से भरे ऑटो में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसके बाद सभी पैसेंजर दूर फेका गए। इस दुर्घटना में ऑटो ड्राइवर शम्भू यादव की मौत हो गयी है एवम बाकी 11 पैसेंजर बुरी तरह से जख्मी बताये जा रहे है जिन्हें इलाज़ के लिए फतुहा अस्पताल भेजा गया है।

हालांकि इन घायलों में तीन की स्थित गम्भीर बताई जा रही है। जिन्हें पटना ले जाया गया है।फिलहाल मौके पर फतुहा पुलिस औऱ ग्रामीण एसपी पहुँच गए है।

घायलों के नाम इस प्रकार है,,सुनीता देवी,सुखवीर,रीता देवी,धर्मपाल, रविन्द्र कुमार,आशु देवी,पारो देवी, दीपू ,रिंकू आदि बताये जा रहे है सभी फतुहा थाना के बलवा के रहनेबाले बताए जा रहे है।

सभी लोग गंगा दशहरा पर फतुहा से गंगा स्नान कर सभी अपने अपने घर लौट रहे थे कि यह हादसा सामने आया है।

पटना में हिट बेब का शिकार हो गया ट्रक खलासी, यूपी का रहने वाला था

पटनासिटी: बिहार में प्रचंड गर्मी जारी है।हिट बेब के साथ कड़ी धूप लोगो को परेशान कर रहा है।बही मौसम बिभाग दिन में लोगो को घर से बाहर बिना काम के निकलने को मना कर रहा है।

 हालांकि इस दौरान इस गर्मी में क़ई लोगो ने अपनी जान भी गवा दिया।ऐसा ही मामला आया पटनासिटी के दिदारगंज से जहां एक ट्रक के खलासी का मौत लू लगने से हो गया।मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के दिदारगंज टॉल प्लाजा के पास का है जहां एक ट्रक में बैठे खलासी की अचानक तवियत बिगड़ गयी औऱ ट्रक में ही उसकी मौत हो गयी।

मामले में दिदारगंज थाने की पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहनेवाले खलासी की लू लगने के कारण मौत हो गयी।फिलहाल मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पटना के दिदारगंज टॉल के पास अज्ञात वाहन मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर/गम्भीर अवस्था में nmch में भर्ती।

पटनासिटी,सड़क दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा होता जा रहा है।रोज सड़क दुर्घटना का कोई न कोई मामला देखने को मिल रहा है जिसमे क़ई जानें चली जाती है।

ताज़ा मामला दीदारगंज टॉल प्लाजा के पास की है जहां एक बाइक सवार को अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार को हेड इंजरी हुई जिसके बाद बो खून से लथपथ हो बीच सड़क ही गिर गया ।हलाकि युवक को दिदारगंज टॉल प्लाजा के एम्बुलेंस ने युवक को इलाज़ हेतू nmch में भर्ती कराया गया है।हलाकि युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।घायल युवक वैशाली जिले के रहनेबाला बताया जा रहा है

।जिस मोटरसाइकिल का दुर्घटना हुआ है उसका नम्बर BR31S 4064 है।

पटना के महावीर घाट गंगा पथ के नीचे गड्ढे में पलटी कार, दो गम्भीर रूप से घायल

पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी में एक तेज गति से जा रही कार अनियन्त्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिसमें दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के गंगा पथ स्थित भद्रघाट औऱ महावीर घाट के बीच की है। जहां यह कार दुर्घटना का शिकार हो गया।

स्थानीय लोगो ने बताया कि कार काफी तेज गति से जा रही थी। तभी कार पर से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद गंगा पथ के नीचे गड्ढे में कार पलट गई। इस घटना कार में सवार चार लोगों को चोटे आयी है। जिसमे दो लोगो की गम्भीर चोट आई है।

फिलहाल वहा पर काम कर रहे जेसीवी मशीन के द्वारा कार को निकाल दिया गया है।

प्रचंड गर्मी को लेकर प्रशासन हुआ सतर्क : पटना डीएम ने अस्पतालों के हालात का लिया जायजा, दिए क़ई निर्देश

पटना : पूरा बिहार इनदिनों हिट वेब औऱ लू से परेशान है। बढ़ती गर्मी औऱ चिलचिलाती धूप ने जन जीवन प्रभावित कर दिया है।इसके कारण क़ई लोगो ने तो अपनी जान भी गंवा दी।अब ऐसे में पटना जिला प्रशाशन अब हरकत में आ गया है। 

आज पटना डीएम अशोक शीर्षत कपिल पटनासिटी के मान्यता प्राप्त सदर अस्पताल गुरुगोविंद सिंह अस्पताल पहुँच गए। डीएम ने यहाँ मौजूद व्यवस्थाओ को देखा।पटना डीएम के इस औचक निरीक्षण में अस्पताल में क़ई खामियां पाई गई। जिसको समय रहते पूरे कर लेने की बात अधिकारियों को बोला है।

डीएम ने पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण करने के बाद कहा कि चूंकि भीषण गर्मी पड़ रही है उसी को देखते हुए हम यहां पहुँचे है। उन्होंने कहा कि हिट वेब के कारण लूज मोशन औऱ चमकी बुखार से बचने के लिए यहां पर क्या व्यवस्थायें है उसे हमने देखा औऱ मुख्यतः इसी व्यवस्था को देखने हम पहुँचे है। हिट बेब के लिए अलग से बार्ड यहां बनाये गए है जिसमे 24*7 दिन यहां डॉक्टरों की व्यवस्थायें यहां पर है। 

मेटरनिटी बार्ड का भी निरीक्षण मिया गया जिसमे अस्पताल में लगे पंखे कम चलते दिखे औऱ अस्पताल में लगे a c में भी गड़बरिया पाई गई जिसमें अस्पताल प्रबंधन को इसे ठीक करने के लिए कह दिया गया है।फिलहाल अस्पताल में ors ,डायरिया के लिए जो दवाईयां होती है बो सब यहां पर मौजूद है।

पटनासिटी: जेठूली गोलीकांड में फिर से गोलीबारी, दोनो पक्षो के तरफ से चले आधा दर्जन गोलियां, थर्राया इलाका

पटनासिटी: इस बक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के जेठूली से आ रही है जहां एक बार फिर से जेठूली गोलीकांड की यादें ताज़ा हो गयी है।एक बार फिर से जेठूली में दोनो पक्षो से जमकर गोलिवारी की ख़बड़े आ रही है जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुँची हुई है।

मामला नदी थाना क्षेत्र के जेठूली की है जहां जेठूली गोलीकांड के दोनो पक्षो के तरफ से जमकर गोलिवारी की ख़बड़े आई है।हलाकि गोलीबारी के बाद से पूरा इलाका सहम गया है।स्थानीय लोगो मे डर व्याप्त हो गया है कि कही फिर से गोलीकांड को दोहराया ना जाये।फिलहाल गोलीबारी की सूचना के बाद से नदी थाना की पुलिस मौके बारदात पर पहुँच गयी है और स्थिति को संभालने में लगी हुई है।नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि जेठूली गोलीकांड पुराने विबाद को लेकर एक बार फिर दोनो पक्षो के तरफ से गोलिवारी की ख़बड़े है।करीब आधा दर्जन राउंड गोलिवारी की खबर है।फिलहाल पुलिस अभी मौके बारदात पर मौजूद है।

आपको बताए की पिछले साल जेठूली गोलीकांड में पार्किंग विबाद को लेकर एक के बाद पांच लोगों को गोली मार दी गयी थी जिसमे चार लोगो की मौत हो गयी थी जिसके बाद आरोपी उमेश राय,मुखिया पति बच्चा राय सहित क़ई लोगो को इसमे नामजद किया गया था।फिलहाल बच्चा राय बेल होने के बाद बाहर आ चूका है।

हालांकि इस घटना के बाद पीड़ित पक्षो ने आरोपी पक्षो के घर,कमिटी हॉल, गोदाम सहित क़ई गाड़ियों में आग लगा दी गयी थी।

राजधानी पटना में दिन-दहाड़े हुई औरंगजेब हत्याकांड का सामने आया सीसीटीवी फुटेज, इस मामले को लेकर हत्या की जताई जा रही आशंका

पटना : बिहार की राजधानी पटना के खाजेकला थाना क्षेत्र के नवाब बहादुर रोड में बीते 6 जून दिन गुरुवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े औरंगजेब नामक व्यक्ति को गोलियों से भून डाला था। आनन-फानन में व्यक्ति को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना की पुष्टि करते हुए पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी 2 डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला जमीनी विवाद का प्रतीत हो रहा है। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। 

बताया जा रहा है कि पटना के खाजेकला निवासी औरंगजेब उर्फ मुनमुन 45 वर्ष अपने घर के नजदीक से बाजार जा रहे थे। इसी क्रम में अपराधियों ने ताबड़तोड़ उन पर कई गोलियां चला दी। गोली लगते ही मुनमुन घटनास्थल पर गिरकर छटपटाना लगे। इस बीच अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए।पटना के खाजेकला थाना प्रभारी प्रभात रंजन सक्सेना मौके पर पहुंचे और मुनमुन को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

घटना के बाद पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलन करने में जुट गई है।

पटनासिटी के गुलजारबाग मंडी में ब्रांडेड कम्पनियों के नकल खाद्य तेल बनाने वाली नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करोडो रुपये का नकली तेल बरामद।

पटनासिटी, बिहार में असली नकली का खेल लगातार जारी है।बिहार का ऐसा कोई भी जिला या शहर ना हो जहां नकली का काम ना होता हो।ऐसा ही मामला राजधानी पटना के पटनासिटी से निकल कर आ रही है जहां पर नकली खाद्य सरसो तेल बनाने बाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ हैपटनासिटी नक्कालों की मंडी मानी जाती है।पटनासिटी के मंडी में ब्रांड कम्पनियों के नकली सामान धड़ल्ले से बनाये जाते है।मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबाग मंडी की है जहाँ एक मकान सह दुकान में ब्रांडेड कम्पनी के नकली सरसों तेल बनाने का काम धरल्ले से की जा रही थी।आज आलमगंज थाने की पुलिस ने जब गुलजारबाग मंडी के शुभम स्टोर में छापेमारी की तब जाकर नकली तेल बनाने बाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ।दुकान मालिक दिलीप प्रसाद अपने तीन तल्ले मकान में ब्रांडेड कम्पनियों के नकली तेल की फैक्ट्री चला रहे थे।

फॉर्च्यून,स्कूटर,इंजन,डीलक्स,तोता जैसे ब्रांडेड कम्पनियों के नकली तेल बनाने का धंधा यहाँ जोड़ो शोर से चल रहा था।मामले में मुंबई औऱ बंगाल से आये अडानी कम्पनी के अधिकारी टोटन चक्रवर्ती ने बताया कि अडानी कम्पनी के फॉर्च्यून सरसो नकली तेल सहित अन्य ब्रांडेड कम्पनियों के नकली तेल की फैक्ट्री यहां संचालित किया जा रहा था औऱ पूरा मशीन यहां लगाया गया था ।फिलहाल करोड़ो रूपये का माल अभी तक बरामद किया गया है।छापेमारी अभी भी जारी है।

बड़ी खबर : पटना में दिन-दहाड़े 50 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, इलाके मे सनसनी

पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के नवाब बहादुर रोड की है। जहां एक 50 वर्षीय व्यक्ति औरंगजेब उर्फ मुनमुन की अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

मृतक को उसके सिर में एक गोली मारी गई है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके मे सनसनी व्याप्त है। 

फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँच मामले की छानबीन में लग गयी है। फिलहाल जो बातें सामने आ रही है उसमें जमीनी विवाद में घटना को अंजाम दिए जाने की बात कही जा रही है।