मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में लाइब्रेरी समिति की बैठक सम्पन्न हुई

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। मण्डलायुक्त  विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में लाइब्रेरी समिति की बैठक कार्यालय स्थित गांधी सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें सभी सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति में कुछ विशेष बिंदुओं पर चर्चा की गई। सर्व प्रथम प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार हेतु कराए जा रहे विभिन्न कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। इसी क्रम में लाइब्रेरी के रिक्त पदों को भरने के लिए अध्याचन संबंधित चयन आयोग में भेजने पर भी सहमति बनी। महाकुंभ से संबंधित सभी अखबारों एवं पुस्तकों के संरक्षण एवं डिजिटाइजेशन हेतु एक प्रस्ताव बनाकर समिति के समक्ष प्रस्तुत करने पर भी चर्चा की गई।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में व्यवस्थाओं के सम्बंध में जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। जिलाधिकारी ने गोवंशों में होने वाले खुरपका, मुंहपका, गलाघोटू सहित अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण का कार्य समय से पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश। जिलाधिकारी ने निराश्रित गोआश्रय स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के दिए निर्देश।

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल संगम सभागार में जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक करते हुए निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन गौशालाओं में बरसात के समय में जल-जमाव की समस्या की सम्भावना हो, उनको तत्काल ठीक करा लिया जाये, जिससे कि बरसात के समय में वहां पर जल-जमाव की स्थिति न होने पाये। जिलाधिकारी ने निराश्रित गोआश्रय स्थलों पर पीने के पानी, हरे चारे, प्रकाश, टीन शेड, साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिए है।

उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को उनके क्षेत्र में स्थित निराश्रित गो-आश्रय स्थलों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की जांच कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने बरसात के समय में गोवंशों में होने वाले खुरपका, मुंहपका, गलाघोटू सहित अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने पशुचिकत्साधिकारियों को नियमित अंतराल पर निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों का भ्रमण कर संरक्षित गोवंशों का स्वाथ्य परीक्षण करते रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने गोवंशों का शत-प्रतिशत टैगिंग का कार्य पूर्ण कराने के लिए कहा है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्रीभोलानाथ कनौजिया, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी श्रीनिल सिंह, उप पशुचिकित्साधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों के अलावा अन्य सम्बंधित विभागोें के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
साहब को नहीं मालूम की कितने हैं सफाई कर्मी और कहां है तैनाती


विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।विकासखंड शंकरगढ़ के गांव में तैनात सफाई कर्मचारी अपने मूल दायित्वों से अलग हटकर अधिकारियों की खिदमत में जुटे रहते हैं। ब्लॉक कार्यालय के अलावा अधिकारियों के पास भी सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं। विकासखंड में कई ऐसे सफाई कर्मी तैनात है जिन्हें सालों से ग्रामीणों ने देखा तक नहीं है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों ने सफाई कर्मियों पर कार्यवाही नहीं की सफाई कर्मी ब्लॉक में बैठकर बाबू गीरी कर रहे हैं।

मजे की बात तो या है कि ब्लॉक कार्यालय पर बाकायदा बाबूओं की खिदमतगारी में चाय पानी नाश्ता करवाना और करने तक सीमित रहकर अपनी ड्यूटी मान रहे हैं।जबकि गांव में कूड़ों का ढेर लगा हुआ है,नालियां चोक हैं, सड़कों पर पानी बह रहा है जिससे क्षेत्र के कई गांव के लोग डेंगू और वायरल बुखार का शिकार हो रहे हैं। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के तहत लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर मुहिम चलाई जा रही है इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भारी भरकम बजट भी खर्च किया गया है। लेकिन मूल रूप से सफाई का कार्य करने वाले ही अधिकारियों की सेवा में लगे हुए दिखाई दे रहे हैं। यह विडंबना ही है की सफाई कर्मी तो करीब करीब हर गांव में तैनात हैं।

इसके बाद भी ग्रामीण कई महीने तक सफाई कर्मी को गांव में नहीं देख पाते हैं। ऐसा भी नहीं है की सफाई कर्मचारियों की ब्लॉक में संख्या कम है लेकिन बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों को निजी और विभागीय कार्यों के लिए कार्यालय में तैनात किया गया है। सूत्रों की माने तो कुछ सफाई कर्मचारी तो बाबुओं का काम भी देख रहे हैं वहीं कुछ अधिकारियों के पास अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विकास क्षेत्र की लगभग सभी ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों की तैनाती है फिर भी गांवों में गंदगी कायम है। ग्रामीणों की माने तो सफाई कर्मी ना आने की शिकायत ब्लॉक में दर्ज करायी जाती है फिर भी उनके कार्यों का पर्यवेक्षण नहीं किया जाता।

इस बाबत एडीओ पंचायत शंकरगढ़ से जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि इस विषय में उच्च अधिकारियों से जानकारी लीजिए की सफाई कर्मियों की ड्यूटी कहां और क्यों लगाई गई है मेरे संज्ञान में नहीं है। जब उनसे सफाई कर्मियों की तैनाती की सूची मांगी गई तो टालमटोल कर एक दूसरे की बगली झांकते हुए अपना पल्लू झड़ते नजर आए। ऐसे में सवालिया निशान खड़ा होता है कि अहम पद पर बैठे हुए एडीओ पंचायत शंकरगढ़ सफाई कर्मियों पर क्यों मेहरबान हैं यह अपने आप में एक बड़ा और अहम सवाल है।
नैनी पुलिस द्वारा ऑनलाइन गेमिंग करने वाले गिरोह के 12 सदस्य गिरफ्तार


विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। नैनी पुलिस व एसओजी यमुनानगर कमीश्नट्रेट पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। ठगी करने वाला गैंग ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर करोड़ों रुपये का खेल किया था। इस धर पकड़ में कुल 12 ठगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रानिक उपकरण और करोड़ों रुपये बरामद किये गये है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गयी है। यह बड़ी कार्रवाई
डीसीपी यमुना नगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय की स्पेशल टीम ने किया है।

डीसीपी यमुना नगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि कुछ दिनों से  इस गिरोह की गतिविधियों को सर्च किया जा रहा था। गैंग चलाने वाले पहले ऑनलाइन गेमिंग में लड़कों को जीतने का मौका देते थे। बाद में उनकी लत बढ़ने पर उन्हे हराने लगते थे। इसकी लगातार सुराग कशी की जा रही थी।सटीक जानकारी मिलने के बाद गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इन शातिरों के पास से 42 मोबाइल, 12 लैपटॉप, 52 सिम कार्ड बरामद किये गये है। इनके पास से दो करोड़ 53 लाख रुपये बरामद किया गया है। अभी इस मामले में आगे भी जांच की जा रही है।

डीसीपी ने बताया कि तीन वेबसाइट लेजर, 99 एक्सचेंज और 11 एक्स प्ले के माध्यम से यह शातिर क्रिकेट, फुटबाल, हॉकी, लूडो, चेस, कार रेस, बॉक्सिंग सहित खेलों के जरिये से लोगों से पैसे लगवाते थे। ज्यादा पैसे लगाने के बाद उन्हे हरा देते थे।  इनके पास गेम का पूरा सिस्टम था। यह जिताने के साथ हरा भी सकते थे। उन्होंने बताया कि इन सभी का कनेक्शन बिहार के गोपालगंज से जुड़ा हुआ हैं। गिरफ्तारी के बाद प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क करके जानकारी हांसिल किया। इसके बाद 12 आरोपी पकड़े गये है।

डीसीपी यमुना नगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग के लिए इन लोगों ने तीन साइट बनाया था। सोशल मीडिया साइट पर बड़ी गेमिंग कंपनियों की तरह यह भी विज्ञापन जारी करते थे और लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, वाट्सएप ग्रुप समेत अन्य प्लेटफार्म पर अपनी तीनों साइट का प्रचार करने के साथ 100 रुपये की ज्वाइनिंग फीस भी लेटे थे। शुरूआती दौर में यह पहले खिलाडियों को अपने जाल में फंसाने के लिए उन्हे 30 से 35 हजार रुपये जितने का मौका देते थे। इनके पास कुल 11 बैंको का कनेक्शन है। जहां से रुपयों का लेन देन करते थे। इस गिरोह के सदस्यों ने नैनी इलाके में एक अपार्टमेंट किराए पर लिया था। किसी को शक न हो इसलिए हर दो महीने पर यह अपनी जगह बदल देते थे।

इसके पास छापेमारी में अपार्टमेंट से  भारी मात्रा में आधार कार्ड भी पाए गये है। गिरफ्तार करने वालो में करने वालो में इंस्पेक्टर साजिद अली, एसओजी के रणजीत सिंह, विवेक कुमार, रामानंद शर्मा आदि शामिल हैं। पकड़े गये ठग सूरज चौरसिया पुत्र यमुना प्रसाद (21) निवासी पुरारामपुर बेला थाना पट्टी प्रतापगढ़, पीयूष यादव उर्फ प्रिंस पुत्र स्व. रविकुमार यादव (23) निवासी रायगंज थाना कोतवाली गाजीपुर, घनश्याम वर्मा पुत्र भाऊराम वर्मा (34) निवासी दयालबंध थाना कोतवाली जनपद बिलासपुर छत्तीसगढ़, हिमांशु यादव पुत्र जितेंद्र यादव (22) निवासी रायगंज थाना कोतवाली गाजीपुर, मनीष निषाद पुत्र वेदराम निषाद (22) निवासी ग्राम मरारटोला थाना दांडी जिला बालोद छत्तीसगढ़, अजीम फरीद पुत्र शहनवाज (23) निवासी कपूरपुर रायगंज थाना कोतवाली गाजीपुर, शादाब पुत्र स्व. आफताब (21) निवासी टाउनहाल निगाही बेग थाना कोतवाली गाजीपुर, प्रवीण वर्मा पत्र जलेश्वर वर्मा(21) निवासी दयालपुर मधुबन रोड बिलासपुर छत्तीसगढ़, विजय निषाद पुत्र स्व. शेखर निषाद (30) निवासी मनोरा थाना गुंडरदेही बालोद छत्तीसगढ़, राहुल कामले पुत्र रामेश्वर कामले (30) निवासी गांधी चौक सिटी कोतवाली बिलासपुर छत्तीसगढ़, मो. समीर पुत्र गुलाम मुर्तजा (20) निवासी गोपीगंज बस स्टैंड थाना गोसाईगंज भदोही, आशुतोष यादव पुत्र रामवृक्ष यादव (24) निवासी रायगंज कोतवाली गाजीपुर है। इसन सभी के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।
राष्ट्रीय योग वीर सम्मान से सम्मानित होंगे योगाचार्य डॉ प्रशांत

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। रामनगरी अयोध्या में आयोजित राष्ट्रीय योगवीर सम्मान समारोह 2024 जो अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ एवं अखिल भारतीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के द्वारा योग महाकुंभ 2024 का आयोजन अयोध्या में हो रहा है जिसमें प्रयागराज के योगाचार्य डॉ प्रशांत तिवारी को दूसरी बार राष्ट्रीय योग वीर सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है। यह अवार्ड देश भर के योग शिक्षकों सामाजिक संस्थाओं को योग के क्षेत्र में सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को दिया जाता है।

जिसमें महर्षि पतंजलि योग रत्न सम्मान, स्वामी शिवानंद सरस्वती योग शिरोमणि सम्मान, स्वामी धीरेंद्र ब्रह्मचारी योग सम्मान,अयंगर योग भूषण सम्मान, आदि योगी योग आइकॉन सम्मान, स्वामी विवेकानंद लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान, की विभिन्न श्रेणियो में प्रदान किए जाते हैं। अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश द्विवेदी ने बताया कि  यह कार्यक्रम रामायण से योग में सार्थकता के साथ अयोध्या के श्री राम ऑडिटोरियम में 13 व 14 जून को आयोजित होगा 13 जून को देश के विभिन्न हिस्सों से आए योगार्थियों द्वारा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप और 14 जून को योग में सामाजिक कल्याण के लिए काम करने वाले योग में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले योग शिक्षकों का विभिन्न श्रेणियो में सम्मान किया जाएगा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाली इंडोनेशिया से आश्रम गांधी पूरी सेवा ग्राम के अध्यक्ष अगुस इंद्र उदयन , पूर्व मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा उत्तर प्रदेश, वेद मूर्ति  पवन दत्त महाराज के साथ अन्य गणमान्य लोक उपस्थित रहेंगे।
नहरें चालू हो ताकि किसान रोपाई कर सकें:उज्जवल


विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर ,प्रयागराज। नवनिर्वाचित सांसद उज्जवल रमण सिंह को जीत की शुभकामनाएं देने के लिए यमुनापार से आये अधिकतर किसानों ने शिकायत किया कि नहरें नहीं चल रही हैं जिससे धान की बोवाई नहीं हो पा रही हैं जिससे खेती पिछे हो रही हैं।

सपा प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने  बताया  तत्काल सांसद उज्जवल रमण सिंह ने अधिशासी अभियंता बाघला, टोंस, बेलन से फोन पर वार्ता किया जिस पर उन्होंने कहा कि नहरों का टाइम टेबल फिक्स कर दिया गया।जिसपर सांसद ने कहा कि टाइम टेबल किसानों की जरूरत और आवश्यकता अनुसार बनें जरूरत अभी हैं खेती अभी पिछड़ रही हैं जानवर अभी मर रहे हैं दस दिन बाद तो बरसात भी हो सकतीं हैं।

इसलिए नहरों को जल्द से जल्द फुल स्पीड से चलाया जाय ताकि टेल तक पानी पहुंच सके।सांसद ने कहा कि नहरों के समय से चलने पर किसान समय से बुवाई कर लेगा और साथ में ही इस भीषण गर्मी में  जमुनापार के अधिकतर तालाब पोखरा कुएँ सुख गयें हैं जिससें पशुओं को पीने के पानी भी नहीं उपलब्ध हो रहे हैं।नहरों के चलने से खेती के साथ इंसान के साथ जानवरों की जीवन रक्षा हो सकें।
आने वाला जाएगा राजा,रंक फकीर;मिट्टी की यह काया है क्यों चलाए गुमान के तीर :जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने यह अभिव्यक्ति वरिष्ठ समाजसेवी धीरेन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम सुहास से उनके स्व० माता जी के महापात्र के विदाई के कार्यक्रम में वर्णित किया।ज्ञातव्य कराते चले कि धीरेन्द्र पाण्डेय सुहास कोरांव के स्थायी निवासी हैं और समाज में रहकर समाजसेवा करना ही अपना मूल धर्म बना रखा है।

गरीबों-दुखियारों के उत्थान हेतु श्री पाण्डेय सतत प्रयासरत रहते हैं।पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिला मंत्री ने क्रंदनयुक्त स्वरोंद्बोधित किया कि आने वाला जाएगा राजा,रंक फकीर;मिट्टी की यह काया है क्यों चलाए गुमान के तीर साथ ही साथ जिला मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यह मनुष्य को प्राप्त शरीर छिति,जल,पावक,गगन एवं समीर से मिली है और पुनः यह इन्हीं में विलीन हो जाएगी केवल कुछ बचेगी तो एक मुट्ठी राख जो मिट्टी के रूप में दिखाई देगी।जिला मंत्री ने इन शब्दार्थों के साथ स्पष्ट किया कि जो गति राजा की वही गति सबकी अतः मनुष्य को किसी भी बात का घमण्ड या गुमान नही करना चाहिए।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के दीप ज्योति से वर्णित किया कि इस जगत का मूल सार केवल व केवल प्रेम है।प्रेम से ही इतना विशाल हाथी मनुष्य के इशारे पर चलता है।

प्रेम से तोता मनुष्य जैसी मृदुल आवाज बोलने लगता है।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि मनुष्य के अन्तर्मन में हमेशा प्रेम एवं दया का आविर्भाव होना चाहिए अन्यथा मनुष्य एवं पशु में कोई अन्तर नही है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री जी के साथ हमलोग नित नवीन मानव-कल्याण एवं मानव-उद्धार के बातों का ज्ञानार्जन करते हैं और जिला मंत्री पर ईश्वर की कृपा हमेशा बनी रहती है।इस मार्मिक अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ प्रचारक विंध्यवासिनी यादव,आचार्य प्रकाशानन्द एवं रवि भारतीय सहित आस-पास बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
निमंत्रण करने गए व्यक्ति का तीन महीने बाद भी नहीं मिला सुराग

विश्वनाथ प्रताप सिंह,  कोरांव प्रयागराज। कोराव थाना क्षेत्र के पसना निवासी शिवम द्विवेदी उम्र 56 वर्ष 5/3/2024 को घर से निमंत्रण करने गए थे लेकिन तीन महीने बीत गए लेकिन आज तक उनका कोई पता नहीं चल रहा है । लोगों ने बताया कि उनकी मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी घर के परिजनों ने कोरांव थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस को जल्द से जल्द पता लगाने को कहा लेकिन पुलिस के द्वारा आज तक उस  व्यक्ति का खोज नही कर सकी घर के परिजन काफी परेशान हैं।
चोरी के अभियोग से संबंधित एक अभियुक्त को कोरांव पुलिस ने किया गिरफ्तार


विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज।पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडे के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त मेजा  रवि कुमार गुप्ता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोरांव राकेश कुमार भारती के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना कोरांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0 142/2024 धारा 380 भा0द0वि0 से संबंधित अभियुक्त मोहित सागर पुत्र महेश कुमार हेला निवासी आजाद नगर थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को मंगलवार को को ब्लाक रोड़ कस्बा कोरांव थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से चोरी की 01 LED T.V.  SAMSUNG कंपनी 32 इंच व 01 मोबाइल फोन ONE PLUS स्लेटी रंग बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
गांव कसिया पश्चिम में पाईप लाईन बिछाने वाले ठेकेदार की बहुत बड़ी मनमानी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कौशांबी । जिला कौशांबी में सिराथू तहसील के अंतर्गत पाईप लाईन बिछाने को लेकर गांव कसिया पश्चिम में रास्ते को पूरी तरह से बाधित कर दिया गया है । जहां ठेकेदारों की पूरी तरह से मनमानी देखने को मिल रही है। गांव के सभी वृद्धा अवस्था और छोटे छोटे बच्चो को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जहां ग्रामीणों ने ठेकेदार की मनमानी को पत्रकारों से बताया तो पत्रकारों ने मौके पर पहुंच कर देखा तो पाईप लाइन बिछाने को लेकर मकड़ी की जाल तरह गद्दा खोद कर ठेकेदार मनमानी कर रहा है।जब पत्रकार ने ठेकेदार से मुलाकात कर इस सम्बन्ध में बात किया जितना गढ्ढा आप खुदवा रहे हो,रोज रोज पाईप को डाल कर गढ्ढा को ढक दीजिए ताकि किसी को भी आने जाने में परेशानी ना हो तो इतना कहते ही ठेकेदार ने पत्रकार से गाली गलौज करने लगा और जब पत्रकार ने दबंग ठेकेदार की गाली देने का वीडियो बनाने के लिए अपने जेब से मोबाइल निकाला तो ठेकेदार ने पत्रकार का मोबाइल छीन कर पटक दिया जिससे पत्रकार का मोबाइल फूट गया तथा ठेकेदार ने पत्रकार को धमकी देते हुए कहा कि जाओ जहां जाना हो काम अपने मन से ही करूंगा तेरे कहने या अधिकारी के कहने से नहीं करूंगा।

ऐसे ही लोग भाजपा सरकार की छवि को धूमिल कर रहे है । जिसके चलते विकास नहीं हो पा रहा है और बदनाम भाजपा सरकार को कर रहे है। आखिर ऐसे दबंग ठेकेदार पर कब होगी कार्यवाही दबंग ठेकेदार गाव के रास्ता को ध्वस्त कर दिया है।अगर अधिकारी गांव में घूम कर देखे और जनता से वार्तालाप करे काम कैसा हो रहा है तो दबंग ठेकेदार के कारनामों की पोल खुल जाएगी। काम ढ़ीला होने की वजह सेआम नागरिक को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है कसिया पश्चिम की जनता में काफी आक्रोश है।