sksingh988962

Jun 10 2024, 00:10

देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार शपथ लेने पर बलिया में जश्न
आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता श्री नरेंद्र भाई दामोदरदास मोदी जी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते दीपक जिला सह मंत्री डॉ सुनील यादव अरुण कुमार पांडे संतोष पांडे प्यारेलाल पांडे संदीप सैनी बृजेश गुप्ता

sksingh988962

Jun 09 2024, 23:59

देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार शपथ लेने पर बलिया में जश्न
संजीव सिंह बलिया।नगरा में आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता श्री नरेंद्र भाई दामोदरदास मोदी जी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बलिया विभाग सहसंयोजक दीपक जी ने कहा कि करोड़ों देशवासियों की आकांक्षाओं व उम्मीदों को साकार करते हुए विकसित भारत के निर्माण का संकल्प सिद्ध होगा और भारत पुनः विश्वगुरु बनेगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला सह मंत्री डॉ सुनील यादव अरुण कुमार पांडे संतोष पांडे प्यारेलाल पांडे संदीप सैनी बृजेश गुप्ता मुकेश सैनी अजय सिंह बबलू सिंह रितेश बरनवाल अरविंद सिंह फतेह बहादुर सिंह अरविंद नारायण सिंह एवं सैकड़ो कार्यकर्ता मिठाई खिलाकर जश्न मनाएं

sksingh988962

Jun 08 2024, 09:33

हिमांचल प्रदेश में मिला बलिया के संजय यादव सहायक अध्यापक को शिक्षक सेवा सम्मान
संजीव सिंह बलिया। सिक शिक्षा मूवमेंट ऑफ इंडिया के तत्वावधान में शैक्षिक भ्रमण पर हिमांचल प्रदेश में गए उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के एक दल को राजभवन शिमला में राज्यपाल महामहिम शिव प्रसाद शुक्ला की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा एवं हिमांचल प्रदेश की शिक्षा का तुलनात्मक विश्लेषण के लिए 07 जून 2024 को आमंत्रित किया गया। बेसिक शिक्षा मूवमेंट आफ इंडिया एवं भारतीय शिक्षण मण्डल के फाउंडर डॉ राजेश शर्मा द्वारा हिमांचल प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की शिक्षा के अंतर को स्प्ष्ट किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे जनपद बलिया के शिक्षक डॉ. संजय यादव ने उतर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम निपुण भारत मिशन, शिक्षा में ICT का प्रयोग, गतिविधियों की आवश्यकता तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्री-प्राइमरी, DBT आदि पर बहुत ही तार्किक तरीके से अपना विचार रखा। कार्यक्रम में राज्यपाल महामहिम शिव प्रसाद शुक्ला ने शिक्षक डॉ. संजय यादव को शिक्षक सेवा सम्मान से सम्मानित करते हुए कहा कि इस प्रकार से शिक्षा के उन्नयन हेतु प्रयास करने वाले अध्यापक जरूर उत्तर प्रदेश की साक्षरता को शत प्रतिशत तक ले जायेंगे। कार्यक्रम में डॉ. संजय की किताब "हम होंगे कामयाब" का विमोचन भी महामहिम ने किया। बता दें कि डॉ. संजय यादव शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के कम्पोजिट विद्यालय सवन पर सहायक अध्यापक पद पर तैनात हैं।

sksingh988962

Jun 07 2024, 14:12

बलिया में धारदार हथियार से गोदकर कर विनोद सिंह की निर्मम तरीके से हत्या
संजीव सिंह बलिया । जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के भीमपुरा बाजार में घर के अहाते में सो रहे अधेड़ की गले में धारदार हथियार से गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी है। घटना की जानकारी सुबह 10 बजे के आसपास हुई जब मकान में किराये पर रह रहे दुकानदार ने दुकान खोलकर में गेट की चाभी लेने के लिए मकान मालिक के पास गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुँचकर छानबीन कर रही है। जानकारी अनुसार भीमपुरा निवासी विनोद सिंह 55 की बाजार में मकान है। गुरुवार की रात्रि में अज्ञात लोगों ने किसी धारदार हथियार से उनकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब शुक्रवार की सुबह मकान में स्थित दुकानदार ने अपनी दुकान खोली और मेन शटर का ताला खोलने के लिए मकान मालिक के पास गया तो देखा कि उनका शरीर अहाते में खून से लथपथ पड़ा था। यह देख दुकानदार घबराकर बाहर आकर सबको सूचना दी। जिसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उनके गर्दन पर चाकू से गोदे जाने का निशान है। मृतक का शरीर चारपाई से गिरकर दरवाजे के पास सिर्फ अंडरवियर पर जमीन पर पड़ा हुआ था। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन कर रही है।

sksingh988962

Jun 05 2024, 09:40

पर्यावरणिद शैलेंद्र का मिशन अंतिम सांस तक जलाता रहूंगा पर्यावरण संरक्षण की अलख
संजीव सिंह बलिया।नगरा में एआरपी के पद पर कार्यरत शिक्षक शैलेंद्र का प्रकृति प्रेम अनूठा है। शैलेंद्र को हरियाली से इतना गहरा लगाव है कि वह यत्र तत्र सर्वत्र स्थान दिखता नहीं कि पौधारोपण कर प्रकृति को उपहार देने में जुट जाते हैं। उनका यह कारवां यही नहीं थमता अपने स्तर से भी आमजन को प्रकृति व पर्यावरण के प्रति जागरूक करते रहते हैं। शैलेन्द्र का प्रकृति प्रेम व जज्बा लोगों के लिए प्रेरणादाई है। शैलेंद्र ने कोरोना महामारी में ऑक्सीजन व प्रकृति के मूल्य को समझते हुए 5 सितंबर 2020 शिक्षक दिवस से प्रतिदिन पौधारोपण करने का आजीवन संकल्प लिया था, जो आज भी जारी है। इस पर्यावरण दिवस पर 1292वां पौधा रोपित कर शैलेंद्र ने एक अनूठा इतिहास कायम किया। उनके समर्पण का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि वह खुद की कमाई से पौधा खरीद कर प्रतिदिन या तो उसे उचित स्थान देते हैं या फिर किसी सुयोग्य को समर्पित कर उसे रोपित करा देते हैं। इस नेक कार्य के लिए जिला एवं राष्ट्रीय स्तर के कई मंचों से शैलेंद्र को सम्मानित भी किया जा चुका है। शैलेंद्र ने बताया कि मेरे अंतिम सांस तक अभियान चलता रहेगा

sksingh988962

Jun 02 2024, 22:19

आज बलिया पहुंचेगा शव, चहुंओर शोक को लहर चुनाव ड्यूटी में तैनात दरोगा की हीटस्ट्रोक से मौत
संजीव सिंह बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के गंगहरा गांव के निवासी है रामभजन सिंह बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के गंगहरा गांव निवासी बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात रामभजन सिंह की मौत की सूचना मिलते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ गयी। उनका शव रविवार यानि आज शव गांव पहुंचेगा, जहां ससम्मान अंतिम संस्कार किया जायेगा। एसआई रामभजन सिंह नवादा जिला बल अंतर्गत कौआकोल थाना मे पदस्थापित थे, जिनकी चुनाव ड्यूटी औरंगाबाद जिले में लगी थी। बताया जा रहा है कि एसआई रामभजन सिंह पुलिस लाइन से रवाना हुए थे, तभी हीट स्ट्रोक की चपेट में आ गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान एसआई जिंदगी की जंग हार गए। एसआई की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं, यह सूचना जैसे ही गांव पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार को उनका शव गांव पहुंचने वाला है। रामभजन सिंह अपने पीछे दो पुत्र छोड़ गए हैं। शव के गांव पहुंचने के बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।

sksingh988962

May 29 2024, 13:58

बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण के काफिले ने दो को रौंदा, मौके पर मौत, दो महिलाएं घायल


   संजीव सिंह ।गोंडा जिले में करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. तो वहीं एक महिलाएं घायल हैं. दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज करनैलगंज पुलिस द्वारा आगे की जांच शुरू कर दी गई है. घायल महिला को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी करनैलगंज और करनैलगंज कोतवाल द्वारा पूरे मामले की जांच करके फॉर्च्यूनर गाड़ी को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है. सड़क हादसा इतना भीषण था कि फॉर्च्यूनर गाड़ी के आगे का परख्च्चे उड़ गए और फॉर्च्यूनर गाड़ी में अंदर बैठे लोगों ने एयरबैग खुलने से किसी तरीके से लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. सीता देवी भी हुईं घायल दरअसल बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह अपने गाड़ियों के काफिले के साथ हुजूरपुर जा रहे थे. हुजूरपुर जाते समय काफिले में चल रही पुलिस स्कोर्ट लिखी फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बहराइच हुजूरपुर मार्ग पर स्थित छतईपूरवा के पास पहुचते ओवरटेक करने के चक्कर में निदुरा गांव से मोटरसाइकिल पर सवार होकर करनैलगंज बाजार आ रहे दो युवकों 21 वर्षीय रेहान और 20 वर्षीय शहजाद खान को रौंदते हुए बिजली के खम्भे को तोड़ते हुए घर के सामने बैठी 60 वर्षीय सीता देवी को भी रौंद दिया. सीता देवी गंभीर रूप से घायल हुईं जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. फॉर्च्यूनर गाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की बाइक सवार मौत हो गई है फिलहाल दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है.

sksingh988962

May 29 2024, 10:31

बलिया के बैरिया में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का विशाल जनसभा
बलिया के बैरिया में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का विशाल जनसभा संजीव सिंह बलिया ।आज बलिया लोकसभा क्षेत्र के बैरिया विधानसभा में आयोजित विशाल जनसभा में उत्तर प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श् केशव प्रसाद मौर्य  का आगमन हुआ। उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि "इस बार उत्तर प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार, हिंदू विरोधी मानसिकता, गुंडागर्दी जैसे दल को सत्ता में नही देखना चाहती है। इनके माफियाओं द्वारा गरीबों असहाय लोगों पर किया गया अत्याचार, जनता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के द्वारा बनाए संविधान के लोकतांत्रिक तरीके से लेगी। आगामी 4 जून को समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जायेगी।" इस विशाल जनसभा में पूर्व सांसद भरत सिंह पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह सुनीता श्रीवास्तव अनूप चौबे विजय बहादुर सिंह जय प्रकाश साहू जी, राकेश सिंह जी, मंटन वर्मा अमिताभ उपाध्याय अरविंद सिंह मुक्तेश्वर सिंह रंजीत मौर्य करण परमेश्वर गिरी सहित हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।

sksingh988962

May 28 2024, 15:40

नीरज शेखर के समर्थन में गांव की गलियों में उतरे भाजपाई*

sksingh988962

May 28 2024, 08:33

डीईओ ने किया स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण
संजीव सिंह बलिया । जनपद में 01 जून को सातवें चरण के लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी और सकुशल ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने सोमवार को तीखमपुर स्थित नवीन मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी में स्थापित होने वाले डिस्पैच सेंटर, रिसीविंग सेंटर, स्ट्रांग रूम और काउंटिंग सेंटर का स्थलीय निरीक्षण कर बैरीकेडिंग आदि के संबंध में जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही मतगणना के लिए विधानसभावार लगाए जाने वाले टेबल और ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों को रखने के लिए बने स्ट्रांग रूम की व्यवस्था को परखा।उन्होंने मंडी सचिव को मतगणना के दिन बेहतर साफ सफाई, पीने के पानी एवं शौचालय आदि की प्रॉपर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी एआर‌ओ/एसडीएम को निर्वाचन सामग्री वितरण, काउंटिंग सेंटर पर टेबल, कुर्सी व चद्दर की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, आने जाने के स्थानों,प्रापर बैरिकेडिंग व्यवस्था,डिस्पैच एवं रिसीविंग सेंटर और ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों को जमा करने,कक्ष वाइज चार्ट बनाने सहित अन्य चीजों के बारे में स्वयं परीक्षण करने का निर्देश दिया।बता दें कि मंडी से चार विधानसभा यथा- बेल्थरारोड, बैरिया, सिकंदरपुर और बांसडीह एवं कलेक्ट्रेट से बलिया सदर, फेफना और रसड़ा की पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी। लेकिन सभी विधानसभाओं की पोलिंग पार्टियों का रिसीविंग सेंटर मंडी स्थल ही होगा और यहीं के स्ट्रांग रूम में ईवीएम और वीवीपैट मशीनें रखीं जाएंगी। काउंटिंग सेंटर में मतगणना की जाएगी। उन्होंने मंडी सचिव और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता/ अधीक्षण अभियंता को सभी आधारभूत सुविधाएं समय से पहले सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया ।इस दौरान सीडीओ ओजस्वी राज,एडीएम डीपी सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, प्रभारी निर्वाचन अधिकारी अखिलेश यादव, सभी एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।