थाना थरवई पुलिस टीम द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती के निर्देश के अंतर्गत सहायक पुलिस थरवई चंद्रपाल सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना थरवई अरविंद कुमार गौतम के कुशल नेतृत्व में थाना थरवई पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-09.06.2024 को मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 कक्ष सं0-04 इलाहाबाद द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बंधित वारण्ट केस नं0-759/18 धारा-138 एन0आई0 एक्ट से सम्बंधित वारण्टी अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र अवधेश निवासी जगदेवपुर बरेठी थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जगदेवपुर बरेठी के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का विवरण-

सुनील कुमार पुत्र अवधेश निवासी जगदेवपुर बरेठी थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 32 वर्ष ।

सम्बंधित वारण्ट का विवरण-

केस नं0-759/18 धारा-138 एन0आई0 एक्ट मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 कक्ष सं0-04 इलाहाबाद ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1. उ0नि0 संदीप कुमार यादव, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2. उ0नि0 दीपक कुमार सिंह, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।

3. का0 राकेश यादव, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।

घायल बालक के परिजनों से मिल कर मुस्कान मौसी ने जाना गंभीर रूप से घायल का हाल चाल

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कौशाम्बी।

संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनपुर गौस गांव में शुक्रवार की रात नौ बजे रामकिशोर पाल के घर का छज्जा छत सहित भरभरा कर जमीदोज हो गया था रामकिशोर पाल के बेटे नहीं है वह अपनी संपत्ति बेटियों को देना चाहते हैं छज्जा टूटा उस वक्त छज्जे पर रामकिशोर पाल के नाती और नातिन बैठे थे जब छज्जा टूटा तो छज्जे के साथ बालिका और बालक भी नीचे गिर गए और दब गए छज्जे के नीचे दबने से बालिका की मौत हो गयी बालक गंभीर रूप से घायल है।

घायलों व मृतक परिजनों से किन्नर समाज की मुखिया गुरु माता मुस्कान मौसी ने मिल कर कहा कि हर सम्भव मदद करने को कहा और परिजनों से कोई भी समस्या होने पर बात करने को कहा जानकारी के मुताबिक मोहद्दीनपुर गौस गांव के रहने वाले राम किशोर पाल की दो बेटियां हैं बेटे नहीं है छोटी बेटी सुमित्रा देवी उम्र 30 वर्ष पत्नी उमेश वा बड़ी बेटी की पुत्री विमला उम्र 14 वर्ष पुत्री विनोद व अनूप उम्र 10 वर्ष पुत्र विनोद शुक्रवार की रात्रि नौ बजे राम किशोर पाल के भतीजे राम आसरे के कब्जे की छत पर सोने गए थे और उसी छत के छज्जे के नीचे विमला की मौसी सुमित्रा चारपाई बिछा कर अपने छह महीने के बच्चे को लेकर लेटी थी करीब नौ बजे अचानक छज्जे सहित ढाई फीट छत भरभरा कर जमीदोंज हो गया और छज्जा पलट गया।

नीचे चारपाई पर लेटी सुमित्रा और छत पर लेटे विमला और अनूप छज्जे के नीचे दब गए छज्जे के गिरने की आवाज दूर दूर तक गई तो लोग चौंक गए ।

घर के मुख्यद्वार पर तोरण व दीपक प्रज्वलित कर भाजपा सरकार बनने की खुशियां मनाएं: सरदार पतविंदर सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह,नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा संसदीय दल के नेता,एनडीए के संसदीय दल के नेता एवं लोकसभा के नेता के रूप में चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार राष्ट्रहित में पूर्ण रूप से संकल्पित होकर कार्य करेगी।

घरो एवं मोहल्लों में तोरण वितरित कर कहां की चुनाव में भाजपा को आशीर्वाद देकर विजय सुनिश्चित करने के लिए देवतुल्य जनता का कोटि-कोटि आभार आपके आशीर्वाद का ही परिणाम है कि 9 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बन रहे हैं। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि 9 जून को अपने घरों में संध्याकाल दो दीपक मुख्यद्वार पर प्रज्वलित करें और तोरण भी लगाएं जिससे देश में खुशहाली,शांति,सद्भावना,आपसी भाईचारा और मजबूत हो सके। तोरण व दियाली वितरित करने वालों में हरमन जी सिंह,दलजीत कौर, सत्यनारायण यादव,लालजी तूफानी, प्रदीप आदि रहे।

पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। यह पूरा मामला कौंधियारा थाना क्षेत्र के बघोला गांव सभा का है जहां पर देखा जाए तो पूर्व में रात्र के 2:00 बजे एक रास्ते को जेसीबी द्वारा कटान कराया जा रहा था जिसमें कुछ स्थानीय लोगों द्वारा मना कर दिया गया। उसी के चलते बौखलाए लोग पुष्पराज सिंह, सुखविंदर सिंह, अनूप सिंह व अपने कुछ सहयोगियों के साथ जैसे ही मैं घर से निकला कुछ ही दूर पर युक्त व्यक्तियों द्वारा मेरे साथ गाली गलौज करते हुए कहा कि आज से तुम्हारी पत्रकारिता खत्म कर देंगे जो जान से मारने के नियत से टूट पड़े।

किसी तरीके से मैं अपनी जान बचाकर घर की तरफ भाग निकला जहां पर अनूप सिंह द्वारा यह कहा गया कि इसको जान से मार दो और गाड़ी में आग लगा दो इन लोगों की तानाशाही से पत्रकार साथी का परिवार घबराया हुआ है और उनके ऊपर जानलेवा हमला असहनीय रहा जिसमें क्षेत्र में एक तरह से चर्चा का विषय बना हुआ है। युक्त यह परिवार हर समय विवादित कार्यों में सनलिप्त रहता है।

भारतीय किसान यूनियन (भानु) के बैनर तले दिलाई गई किसानों की सदस्यता अभियान

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । मंडल के डा.बीके सिंह प्रदेश महासचिव जी के नेतृत्व में प्रदेश सचिव पुष्पराज सिंह एवम जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के सहयोग से कोरांव तहसील में 25 लोगों को भानु परिवार में सदस्यता दिलाई गई ।दीपक तिवारीक्रांति दल जिला अध्यक्ष भी रहे मौजूद ।

अनामिका चौधरी ने दशाश्वमेध घाट पर पहुंच कर एक दूसरे को मोदी जी के तीसरे कार्यकाल के बधाईयां दी

ा्रयागराज। रविवार को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण करने के बाहर घंटे पूर्व अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली ने मां गंगा की पूजा अर्चना कर महाआरती किया।

अनामिका चौधरी ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह सकुशल संपन्न हो सकें और पूरे पांच साल निष्कंटक कार्यकाल पूरा होने के लिए भगवान शंकर और माता पार्वती, मां गंगा से प्रार्थना किया।

आज प्रात: काल सात बजकर पंद्रह मिनट पर पुरोहित प्रमोद दुबे ने अनामिका चौधरी से पूरे विधि-विधान से पूजन कराया। अन्य पदाधिकारियों संग अनामिका चौधरी ने प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट पर पहुंच कर एक दूसरे को मोदी जी के तीसरे कार्यकाल के बधाईयां दी और मिष्ठान का वितरण किया।

पूर्व पार्षद शिवा त्रिपाठी, अरूण निषाद मंडल मंत्री, जान्हवी निषाद सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक,मृणाली मिश्रा, नीलम शुक्ला, मुन्नी पांडेय, दामिनी पांडेय, शिल्पी निषाद, कृष्ण कांत तिवारी,मेजर सुनील निषाद,आर पी दुबे, अजय द्विवेदी, राहुल मिश्रा,भीम सिंह, पंकज राय, अन्नू निषाद, मंदाकिनी मिश्रा, आशुतोष श्रीवास्तव, प्रवक्ता अमिताभ कर के साथ क्षेत्रीय लोगों ने भी पूजा अर्चना किया।

सेवा संकल्प दिवस रक्तदान शरबत बिस्कुट वितरण कार्यक्रम संपन्न

्रप्रयागराज। अखिल भारतीय उद्योग !जिला अध्यक्ष लालू मित्तल के नेतृत्व में 9 जून को "सेवा संकल्प "राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल का जन्मदिन के अवसर पर सर्वप्रथम इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन में 7:00 बजे रक्तदान शिविर का शुभारंभ डॉ अशोक अग्रवाल डॉक्टर कमल सिंह, डॉक्टरआशुतोष गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

तत्पश्चात महिला मंडल युवा मंडल महानगर और जिला के व्यापारियों ने रक्तदान कार्यक्रम में सहभागिता की अनेक व्यापारियों ने रक्तदान किया ,प्रचंड गर्मी में शरबत पानी.बिस्किट बात कर आम राहगीर की सेवा करके राष्ट्रीय अध्यक्ष के दीघार्यु और स्वस्थ होने की कामना की गई । रविवार को समस्त व्यापारी आयोजित इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के रक्तदान क्षेत्र में स्वैच्छिक सुरक्षित रक्तदान किया गया उसके बाद

जिला महिला अध्यक्ष रतना जायसवाल एवं उपाध्यक्ष बबीता जायसवाल ने महेवा खान चौराहे पर दोपहर 2:00 बजे प्रचंड गर्मी में आमजन को राहत देने के लिए शरबत ठंडा पानी अंगूरी पेठा और बिस्किट बांटने का कार्यक्रम किया गया जो देर शाम तक चलता रहा।

महानगर अध्यक्ष नेअनिमेष अग्रवाल ने 10 जून को भी शाहगंज इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में सेवा करने का संकल्प लिया । गंगा पार अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी एव संगठन मंत्री रमन गुप्ता युवा जिला अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल नगर अध्यक्ष मिहिर बरनवाल श्वेता मित्तल रूबी केसरवानी निधि केसरवानी अंजलि केसरवानी सुधा त्रिपाठीअल्फा केसरवानी आदि लोगों ने सहभागिता की।

*पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामचंद्र पटेल एवं जमुना पार जिला अध्यक्ष राकेश पटेल को भारतीय कुर्मी महासभा ने किया सम्मानित*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज - पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भट्ठा मालिक रामचंद्र पटेल एवं जमुनापार जिला अध्यक्ष राकेश कुमार पटेल के साथ संगठन विस्तार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिश्चंद्र पटेल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल के द्वारा गहन विचार विमर्श किया गया तथा आगे की रणनीति बनाकर के बैठक के माध्यम से शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी का गठन करने का निर्णय लिया गया।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर हरिश्चंद्र पटेल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राम किशोर पटेल के द्वारा भट्ठा मालिक श्री रामचंद्र पटेल एवं जमुनापार जिला अध्यक्ष श्री राकेश कुमार पटेल को भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी का तैल चित्र एवं 2023 में प्रकाशित भारतीय कुर्मी महासभा के राष्ट्रीय महा अधिवेशन की स्मारिका को भेंट कर सम्मानित किया गया।

*जमीनी विवाद में गांव के लोगो द्वारा गरीब परिवार के ऊपर बरसाई गई लाठियां, एक का फटा सिर और दो महिलाओं का टूटा हाथ*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज - झूसी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मलावा की रहने वाली बेबी भारतीय पत्नी दिनेश भारतीया ने बताया दिन मेरे गांव के ही कुछ लोगो द्वारा जबरन हमारी जमीन पर कब्जा कर झोपड़ी बना रहे थे जब मै उनका विरोध किया तो हमारे परिवार के लोगो से गली गलौझ करने लगे और सात आठ लोगो ने मिलकर लाठी डंडा लेकर हमारे दरवाजे पर चढ़ कर हम मलोगो के ऊपर लाठियो से प्रहार कर दिया। जिससे मैना देवी का हाथ टूट गया और वो बेहोश होकर जमीन पर गिर गई और अनीता देवी का सिर फट गया और हाथ टूट गया है।सिर मे बारह टाके लगे हैं और बाकी लोगो को गंभीर चोटे आई है और हाथ फैक्चर हो गया है।

जिसकी लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र थाना प्रभारी झूंसी को दिया गया है पीड़ित ने बताया कि हरिशंद्र पुत्र बनारसी,किशन पुत्र मुले , आकाश पुत्र झल्लू, विकाश पुत्र करिया, निकलेश पुत्र करिया, लाल बहादुर पुत्र मोहन लाल आदि लोगो के खिलाफ हल्की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है लेकिन उन सब लोगो की गिरफ्तारी नहीं की गई पीड़ित ने बताया कि अब हमारे परिवार वालो को जान से मरने की धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर सुलह नही करेगी तो जान से जाओगी अब देखना है कि झूंसी थाना की पुलिस दबंग लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजती है या ऐसे ही मामले को रफा दफा कर देगी।

*प्रयागराज सांसद नवनिर्वाचित होने पर बधाई -शैलेंद्र सिंह*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज - संसदीय क्षेत्र प्रयागराज से उज्जवल रमण सिंह की जीत का श्रेय सोनिया राहुल प्रियंका अखिलेश यादव के साथ कुंवर रेवती रमण सिंह कुंवर साहब बाबू जी के 50 साल से जनता के सेवा समर्पण लग्न निष्ठा उनके संघर्षों की जीत है साथ ही प्रयागराज पांचों विधानसभा क्षेत्र की देव तुल्य जनता भारतीय किसान यूनियन भानू की जीत का श्रेय है इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश महासचिव डॉक्टर वी के सिंह जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह मंडल मीडिया प्रभारी ठाकुर कृष्ण राज सिंह तथा यूनियन के सभी पदाधिकारीयों के मेहनत लगन निष्ठा समर्पण की जीत श्रेय है प्रयागराज संसदीय क्षेत्र पांचों विधानसभा क्षेत्र के सभी साथियों का एक सभी देवतुल्य जनता जनार्दन एवं नगर पंचायत शंकरगढ़ की देव तुल्य जनता जनार्दन द्वारा अपना समर्थन आशीर्वाद मत देने लिए उज्जवल रमण सिंह प्रयागराज सांसद नवनिर्वाचित होने पर बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई धन्यवाद एवं आभार शैलेन्द्र सिंह

पूर्व मीडिया प्रभारी बारा विधानसभा शंकरगढ़ एवं प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह यूथ बिग्रेड सदस्य शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रयागराज से नवनिर्वाचित सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह द्वारा आप सभी साथियों एवं क्षेत्र की जनता के साथ जनसमस्याओं से रुबरु होते हुए एवं कदम से कदम मिलाकर कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र में विकास कार्य करने का प्रयास करेंगे सभी जनसमस्याओं का निवारण कराने का प्रयास करेंगे अपने पिता जी कुंवर रेवती रमण सिंह कुंवर साहब बाबू जी द्वारा पूर्व में कराए गए विकास कार्यों के अनुरूप विकास कार्य को आगे बढ़ाएंगे। पूर्व मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पांचों विधानसभा क्षेत्र के साथ हर क्षेत्र में एवं शंकरगढ़ में पेयजल की समस्यायों निजात हेतु यमुना नदी से पाइप लाइन जोड़कर पेय जल समस्या से मुक्ति मिलेगी, नवनिर्वाचित सांसद उज्जवल रमण सिंह द्वारा जल्द शंकरगढ़ में राज्य परिवहन बस सेवा अवागमन शुरू कर दी जाएगी साथ ही शंकरगढ़ सेन नगर चौराहा से कपारी मार्ग की मरम्मत का भी प्रस्ताव सामने रख कर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा शंकरगढ़ में एक और विद्युत ट्राली युक्त ट्रांसफार्मर सांसद निधि से मुहैया कराया जाएगा जो पूर्व में तत्कालीन सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह कुंवर साहब बाबू जी द्वारा गाड़ी ट्रांसफार्मर दिए गए थे जो आज भी उपयोग में है।

उज्जवल की जीत यह जीत मा सोनिया गांधी राहुल गांधी प्रियंका गांधी मा अखिलेश यादव की पीडीए फार्मूले की जीत है यह जीत उज्जवल रमण सिंह की नहीं प्रयागराज यमुनापार संसदीय क्षेत्र की पांचों विधानसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता जनार्दन की जीत है यह जीत मा कुंवर रेवती रमण सिंह कुंवर साहब बाबू जी के 50 साल से प्रयागराज यमुनापार संसदीय क्षेत्र पांचों विधानसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता जनार्दन भारतीय किसान यूनियन भानू के सेवा समर्पण की जीत है इंडिया गठबंधन के सभी सम्मानित नेताओं कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की मेहनत लगन निष्ठा की जीत है।