न्याय के प्रति सच्ची श्रद्धा रखना ही मनुष्य को महान बनाती है: जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने यह बात वरिष्ठ समाजसेवी पप्पू पाण्डेय के छोटे भाई घनश्याम पाण्डेय से मिलने पर कही।स्पष्ट कराते चले वरिष्ठ समाजसेवी पप्पू पाण्डेय टिकरी मान्डा के स्थायी निवासी हैं ।
जिससे मिलने के लिए जिला मंत्री उनके निज निवास पहुँचे थे परन्तु श्री पाण्डेय के बाहर होने पर उनके छोटे भाई घनश्याम पाण्डेय से जिला मंत्री की मुलाकात हुई।पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिला मंत्री ने मृदुलोद्द्बोधन करते हुए अभिव्यक्त किया कि वरिष्ठ समाजसेवी पप्पू पाण्डेय हमेशा ही न्याय के मार्ग का अनुशरण करते हैं और ईश्वर की कृपा से वे आज अर्श से फर्श पर पहुँचे हैं जिन्हें दिघिया से लेकर मान्डा रोड चौराहे तक जन-जन लोग भलीभाँति जानते व पहचानते हैं।
जिला मंत्री ने यह स्पष्ट कराया कि मानव समाज को हमेशा ही न्याय के प्रति सच्ची श्रद्धा रखनी चाहिए तभी वह इस संसार में महान बन सकता है।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु से यह भी वर्णित किया कि न्याय ही सत्य की वह किरण है जो हमें परमपिता परमेश्वर से जोड़ती है जहाँ मनुष्य की आत्मा पहुँचकर परमानन्द की अनुभूति करती है और संसार के मायाजाल से धीरे-धीरे विरक्त हो परमधाम का मार्ग प्रशस्त करती है।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि मानव का मूल जीवन न्याय पर ही स्थिर रहना चाहिए अन्यथा यह मानव जीवन व्यर्थ है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री निरन्तर हमलोगों के समक्ष आध्यात्म जगत की अनूठी एवं बेमिसाल परिदृश्य की अनमोल अवधारणा प्रस्तुत करते हैं जिसे हमलोग सुनकर अचम्भित एवं भावविभोर हो जाते हैं।
इस अद्वितीय आध्यात्म जगत की वार्ता के दौरान समाजसेवी राममनु बिन्द एवं रवि रत्नाकर सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
Jun 07 2024, 17:45