Prayagraj

Jun 06 2024, 17:56

न्याय के प्रति सच्ची श्रद्धा रखना ही मनुष्य को महान बनाती है: जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने यह बात वरिष्ठ समाजसेवी पप्पू पाण्डेय के छोटे भाई घनश्याम पाण्डेय से मिलने पर कही।स्पष्ट कराते चले वरिष्ठ समाजसेवी पप्पू पाण्डेय टिकरी मान्डा के स्थायी निवासी हैं ।

जिससे मिलने के लिए जिला मंत्री उनके निज निवास पहुँचे थे परन्तु श्री पाण्डेय के बाहर होने पर उनके छोटे भाई घनश्याम पाण्डेय से जिला मंत्री की मुलाकात हुई।पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिला मंत्री ने मृदुलोद्द्बोधन करते हुए अभिव्यक्त किया कि वरिष्ठ समाजसेवी पप्पू पाण्डेय हमेशा ही न्याय के मार्ग का अनुशरण करते हैं और ईश्वर की कृपा से वे आज अर्श से फर्श पर पहुँचे हैं जिन्हें दिघिया से लेकर मान्डा रोड चौराहे तक जन-जन लोग भलीभाँति जानते व पहचानते हैं।

जिला मंत्री ने यह स्पष्ट कराया कि मानव समाज को हमेशा ही न्याय के प्रति सच्ची श्रद्धा रखनी चाहिए तभी वह इस संसार में महान बन सकता है।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु से यह भी वर्णित किया कि न्याय ही सत्य की वह किरण है जो हमें परमपिता परमेश्वर से जोड़ती है जहाँ मनुष्य की आत्मा पहुँचकर परमानन्द की अनुभूति करती है और संसार के मायाजाल से धीरे-धीरे विरक्त हो परमधाम का मार्ग प्रशस्त करती है।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि मानव का मूल जीवन न्याय पर ही स्थिर रहना चाहिए अन्यथा यह मानव जीवन व्यर्थ है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री निरन्तर हमलोगों के समक्ष आध्यात्म जगत की अनूठी एवं बेमिसाल परिदृश्य की अनमोल अवधारणा प्रस्तुत करते हैं जिसे हमलोग सुनकर अचम्भित एवं भावविभोर हो जाते हैं।

इस अद्वितीय आध्यात्म जगत की वार्ता के दौरान समाजसेवी राममनु बिन्द एवं रवि रत्नाकर सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

Prayagraj

Jun 06 2024, 17:55

कमल किशोर पटेल बने भारतीय कुर्मी महासभा के जिला उपाध्यक्ष

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। त्रिवेणीपुरम, झूसी में भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिश्चंद्र पटेल के आवास पर भारतीय कुर्मी महासभा की बैठक जिला अध्यक्ष संजय कुमार पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक के दौरान भारतीय कुर्मी महासभा की सामाजिक गतिविधियों पर गहन विचार विमर्श किया गया तथा आगे ब्लॉक और विधानसभा स्तर पर बैठक करके समाज को संगठित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही साथ सामाजिक विसंगतियों के प्रति लोगों को निरंतर जागरूक करने का संकल्प लिया गया।

बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष संजय कुमार पटेल के अनुमोदन पर कमल किशोर पटेल को भारतीय कुर्मी महासभा का जिला उपाध्यक्ष और प्रयागराज महानगर प्रभारी मनोनीत किया गया। उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से करतल ध्वनि के साथ अनुमोदन किया।

तत्पश्चात प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल के निर्देशन में मंडल संरक्षक डॉ राम पूजन पटेल, जिला अध्यक्ष संजय कुमार पटेल एवं मनोनीत जिला उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल जी का माल्यार्पण एवं बुकें भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान अधिवक्ता परिषद के जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट सुरेश पटेल, विद्वान शिक्षक राम सजीवन पटेल एवं जिला उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल को भारतीय कुर्मी महासभा 2023 के महाअधिवेशन की स्मारिका भेंट किया गया।

अंत में प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिश्चंद्र पटेल ने उपस्थित सभी पदाधिकारी गणों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर हरिश्चंद्र पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल, मंडल संरक्षक डॉक्टर राम पूजन पटेल, जिला अध्यक्ष संजय कुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट सुरेश कुमार पटेल, होलागढ़ ब्लाक अध्यक्ष संजय कुमार पटेल, फाफामऊ विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार पटेल, कौड़िहार ब्लाक अध्यक्ष अंजनी कुमार पटेल एवम विद्वान शिक्षक राम सजीवन पटेल आदि उपस्थित रहे।

Prayagraj

Jun 06 2024, 16:52

वृक्ष के बगैर पृथ्वी पर मानव का जीवन नामुमकिन:ओंकारनाथ केसरी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव,प्रयागराज । वृक्षों का मानव जीवन में उपयोगिता का मुख्य स्थान किसी से छिपा नहीं है वास्तव में कहा जाए तो वृक्ष ही हमारी धरती का मुख्य गहना है। जो हमारे प्रकृति का श्रृंगार भी करते हैं हमारी धरती पर हरियाली का मुख्य कारण हरे पेड़ हैं साथ ही साथ मौसम जलवायु और बारिश इन वृक्षों की ही देन है।

उक्त बातें विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण के दौरान राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय मंत्री एवम् जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ओंकारनाथ केसरी द्वारा बतलाई गई।आगे बतलाया कि वृक्ष हमें प्राणवायु देने के साथ ही पर्यावरण में मौजूद तमाम जहरीली गैसों को ग्रहण कर हमें शुद्ध आक्सीजन प्रदान करते हैं। अगर धरती पर वृक्ष न हो तो जीवन की कल्पना करना कोरी बात साबित होगी। इसी क्रम में देवभूमि इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक अनुज कुशवाहा द्वारा मंगल पार्क में आम का वृक्ष लगाया गया तत्पश्चात उपस्थित लोगों को भी वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित किया गया ।

आगे बतलाया गया कि धरती को हरा भरा बनाने और अपशिष्ट प्रबंधन करने की सामयिक आवश्यकता वृक्षों द्वारा ही पूर्ण होती है। आज जिस भी विकट परिस्थितियों को हम सबको झेलना पड़ा रहा है उसका जिम्मेदार सिर्फ मनुष्य है जिसने वृक्षों को सिर्फ काटने का काम किया लगाने का नहीं। अतः हम सभी को मिलकर वृक्षों को लगाना होगा और साथ ही साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी। उक्त मौके पर मुख्य रूप से अंकित केसरी,राममणि केसरी,इंद्र लाल कुशवाहा,नीरज चौहान,सूर्यकांत गुप्ता,अशोक सिंह,ज्ञान चंद्र दुबे, हरेराम सिंह,पंकज श्रीवास्तव,बाबूलाल आदिवासी,राधेश्याम कोल,लल्लू केवट,सुनील केसरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Prayagraj

Jun 06 2024, 16:51

ऐतिहासिक जीत की दी बधाई

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। नवनिर्वाचित लोकप्रिय सांसद फूलपुर माननीय प्रवीण सिंह पटेल जी को बुके एवम माल्यार्पण करके ऐतिहासिक जीत की बधाई और हार्दिक शुभ कामनाएं प्रदान किया गया।

वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोशिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह के साथ प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री दिनेश वर्मा जी,प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह,प्रदेश कोषाध्यक्ष लालमणि पटेल,मंडल महामंत्री समर सिंह,जिला अध्यक्ष रमाकांत सिंह,जिला मंत्री मनीष कुमार सिंह,ओजस्वी किरण के वरिष्ठ संपादक नागेंद्र सिंह,निदेशालय के पूर्व मंत्री प्रदीप कुमार सिंह इत्यादि क्रांतिकारी साथी उपस्थित रहे सभी ने माननीय सांसद जी का स्वागत किया।

Prayagraj

Jun 06 2024, 16:49

कोरांव के नीतीश कुशवाहा और सचिन कुशवाहा ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की

विश्वनाथ प्रताप सिंह ,कोरांव, प्रयागराज ।कोरांव क्षेत्र के उल्दा निवासी राधे मोहन कुशवाहा के छोटे पुत्र नितीश_कुशवाहा ने नीट की परीक्षा में 692 नम्बर आल इण्डिया 3728 रैंक लाकर कोरांव का नाम रोशन किया है साथ ही साथ परिवार के लोगो के सपनो को साकार किया है इससे पहले भी इनके बड़े लड़के ने नीट की परीक्षा पास कर पढ़ाई कर रहे है नीतीश दो साल कोटा में रह कर तैयारी की थी पिता प्राइवेट स्कूल में टीचर है माता आशा में है ।

नगर पंचायत कोरांव सचिन सिंह कुशवाहा पुत्र विजेंद्र सिंह कुशवाहा गोविंद नगर नीट में 681 नंबर ऑल इंडिया रैंक7968 ला प्रथम प्रयास में सफलता हासिल की है घर पे रह कर पढ़ाई की थी सचिन के पिता घर पे अपनी जनरल स्टोर की दुकान चलाते है और माता सेंट मैरिज टीचर है में घर में खुशी का माहौल है लोग बधाई दे रहे सुकृत अस्पताल के डॉक्टर आर के कुशवाहा ,जीवन रेखा मेडिकेयर डॉ अनिल पांडेय, डॉ एच एन सिंह, डॉ राज किशोर, डॉ नवल किशोर कुशवाहा आदि लोगो ने बधाई दी और लोगो ने उज्जवल भविष्य तथा अपार सफलता के लिए सदैव ईश्वर से प्रार्थना की।

Prayagraj

Jun 06 2024, 16:45

उज्जवल रमण की जीत से बड़ोखर क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज। लोक सभा चुनाव में उज्जवल रमण सिंह की जीत पर इलाहाबाद के एक-एक मतदाता और एक-एक इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं की जीत है सर्व समाज के सहयोग से यह जीत सुनिश्चित हुई है।प्रमोद तिवारी (पी के) प्रदेश सचिव (एन एस यू आई ) ने कहा कि उज्जवल रमण की जीत प्रयागराज लोकसभा क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है अपने मत के माध्यम से प्रयागराज की जनता ने उज्जवल रमण को सांसद बनाकर के प्रयागराज के विकास में गति प्रदान करने का काम किया है।

उज्जवल रमण सिंह की आत्मा प्रयागराज की जनता से जुड़ी है प्रयागराज के विकास से जुड़ी है और उम्मीद है की उज्जवल रमण सिंह ज्यादा से ज्यादा लोगों की भलाई के लिए काम करेंगे जनहित के लिए काम करेंगे गरीब मजदूर सर्व धर्म सर्व समाज के कल्याण के लिए काम करेंगे साथ ही उज्जवल रमण सिंह की जीत पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रयागराज की देवतुल्य जनता ने उज्जवल भैया पर भरोसा करके प्रयागराज का भविष्य चुना है और यह कहते हुए अपनी बात को समाप्त किया की जो जीत उज्जवल रमण सिंह की हुई है उसके लिए प्रयागराज की जनता इस बार बेरोजगारी के खिलाफ महंगाई के खिलाफ भ्रष्टाचार के खिलाफ जुमले के खिलाफ वोट किया है इसके लिए मैं प्रयागराज की जनता का हृदय से आभार प्रकट करता हूं और सभी को प्रणाम करता हूं।

Prayagraj

Jun 05 2024, 19:45

उत्तर मध्य रेलवे में विश्व पर्यावरण दिवस उत्‍साहपूर्वक मनाया

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।

 इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे मुख्‍यालय सहित तीनों मण्‍डलों में "भूमि पुनर्स्थापना, मरुस्थलीकरण और सूखा प्रतिरोधक क्षमता’’ थीम तथा ‘’हमारी भूमि हमारा भविष्य है’’ नारा के अन्‍तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

इस उपलक्ष्य में महाप्रबंधक रविन्द्र गोयल सहित अन्य प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया।

Prayagraj

Jun 05 2024, 19:16

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित हुआ जन जागरुकता कार्यक्रम

विश्वनाथ प्रताप सिंह (मानपुर) प्रयागराज।जिला गंगा समिति एवम नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज द्वारा आज भारत स्काउट गाइड कैंपस में विश्व पर्यावरण दिवस जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया l

कार्यक्रम मे विभिन्न पौधे रोपित किए गए l कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी जागृति पांडे, जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह, भारत स्काउट के पूर्व प्रशिक्षण प्रमुख कुबेर सिंह एवं स्काउट प्रशिक्षिका उषा सिंह उपस्थित रहे।

इस साल विश्व पर्यावरण दिवस 2024 थीम का फोकस 'हमारी भूमि' नारे के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे पर है। मौके पर जिला युवा अधिकारी ने कहा प्रदूषण से पर्यवारण को बचाना है। पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनानी होगी। जिला परियोजना अधिकारी ने कहा जलवायु परिवर्तन से निपटने में भूमि पुनर्स्थापन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है यह स्वस्थ मिट्टी कार्बन सिंक के रूप में कार्य करती है, जो वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड की महत्वपूर्ण मात्रा को अवशोषित और संग्रहीत करती हैl कुबेर सिंह ने कहा पर्यावरण के संतुलन कायम रखने से ही जीव और मानव का विकास संभव है।

सोलर ऊर्जा का प्रयोग बढ़ना होगा। ऊर्जा का अनावश्यक खर्च न करने की आदत डालनी होगी। जल संसाधनों की बचत करनी होगी।इस मौके पर विभिन्न ब्लॉकों के स्वयं सेवक अमन, रितिका, सावित्री, गुड़िया, अंकित तिवारी, आरती सरोज, अजय, सुरेंद्र ने अशोक के पेड़ लगाए । भारत स्काउट गाइड के स्काउट एवं प्रशिक्षिकाओं ने पौधारोपण अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Prayagraj

Jun 05 2024, 19:16

थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप सिंह (मानपुर ) प्रयागराज।पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पांडे के निर्देश के अंतर्गत सहायक पुलिस आयुक्त करछना संजय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष औद्योगिक क्षेत्र महेश मिश्र के कुशल नेतृत्व मेंथाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कक्ष सं0 19 इलाहाबाद द्वारा निर्गत मु0नं0 847/09 अ0सं0 695/06 धारा 307 भा0द0वि0 से संबंधित वारण्टी अभियुक्त रामबाबू पुत्र मुन्नीलाल निवासी महुवारी थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 05.06.2024 को बी.पी.सी.एल. गेट सड़वा थाना क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

रामबाबू पुत्र मुन्नीलाल निवासी महुवारी थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 52 वर्ष ।

संबंधित वारण्ट का विवरण-

मु0नं0 847/09 अ0सं0 695/06 धारा 307 भा0द0वि0, न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कक्ष सं0 19 इलाहाबाद ।

पुलिस टीम का विवरण-

1.उ0नि0 चन्द्रपाल सिंह चौकी प्रभारी सड़वा थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2.का0 आशीष यादव थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट

Prayagraj

Jun 05 2024, 19:15

अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर पोधा रोपण वितरण व चित्रकला प्रतियोगिता आज

विश्वनाथ प्रताप सिंह ( मानपुर ) प्रयागराज।एक सोच संस्था व नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर दिनांक 5 जून बुधवार सांय 5 बजे करैली सिलेंडर वाला पार्क (पूर्व विधायक आसिफ जाफरी जी के घर के सामने) विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच प्रयावरण संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता व पौधा रोपण तथा पौधा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त सूचना सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने दी।