Prayagraj

Jun 06 2024, 16:45

उज्जवल रमण की जीत से बड़ोखर क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज। लोक सभा चुनाव में उज्जवल रमण सिंह की जीत पर इलाहाबाद के एक-एक मतदाता और एक-एक इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं की जीत है सर्व समाज के सहयोग से यह जीत सुनिश्चित हुई है।प्रमोद तिवारी (पी के) प्रदेश सचिव (एन एस यू आई ) ने कहा कि उज्जवल रमण की जीत प्रयागराज लोकसभा क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है अपने मत के माध्यम से प्रयागराज की जनता ने उज्जवल रमण को सांसद बनाकर के प्रयागराज के विकास में गति प्रदान करने का काम किया है।

उज्जवल रमण सिंह की आत्मा प्रयागराज की जनता से जुड़ी है प्रयागराज के विकास से जुड़ी है और उम्मीद है की उज्जवल रमण सिंह ज्यादा से ज्यादा लोगों की भलाई के लिए काम करेंगे जनहित के लिए काम करेंगे गरीब मजदूर सर्व धर्म सर्व समाज के कल्याण के लिए काम करेंगे साथ ही उज्जवल रमण सिंह की जीत पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रयागराज की देवतुल्य जनता ने उज्जवल भैया पर भरोसा करके प्रयागराज का भविष्य चुना है और यह कहते हुए अपनी बात को समाप्त किया की जो जीत उज्जवल रमण सिंह की हुई है उसके लिए प्रयागराज की जनता इस बार बेरोजगारी के खिलाफ महंगाई के खिलाफ भ्रष्टाचार के खिलाफ जुमले के खिलाफ वोट किया है इसके लिए मैं प्रयागराज की जनता का हृदय से आभार प्रकट करता हूं और सभी को प्रणाम करता हूं।

Prayagraj

Jun 05 2024, 19:45

उत्तर मध्य रेलवे में विश्व पर्यावरण दिवस उत्‍साहपूर्वक मनाया

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।

 इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे मुख्‍यालय सहित तीनों मण्‍डलों में "भूमि पुनर्स्थापना, मरुस्थलीकरण और सूखा प्रतिरोधक क्षमता’’ थीम तथा ‘’हमारी भूमि हमारा भविष्य है’’ नारा के अन्‍तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

इस उपलक्ष्य में महाप्रबंधक रविन्द्र गोयल सहित अन्य प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया।

Prayagraj

Jun 05 2024, 19:16

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित हुआ जन जागरुकता कार्यक्रम

विश्वनाथ प्रताप सिंह (मानपुर) प्रयागराज।जिला गंगा समिति एवम नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज द्वारा आज भारत स्काउट गाइड कैंपस में विश्व पर्यावरण दिवस जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया l

कार्यक्रम मे विभिन्न पौधे रोपित किए गए l कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी जागृति पांडे, जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह, भारत स्काउट के पूर्व प्रशिक्षण प्रमुख कुबेर सिंह एवं स्काउट प्रशिक्षिका उषा सिंह उपस्थित रहे।

इस साल विश्व पर्यावरण दिवस 2024 थीम का फोकस 'हमारी भूमि' नारे के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे पर है। मौके पर जिला युवा अधिकारी ने कहा प्रदूषण से पर्यवारण को बचाना है। पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनानी होगी। जिला परियोजना अधिकारी ने कहा जलवायु परिवर्तन से निपटने में भूमि पुनर्स्थापन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है यह स्वस्थ मिट्टी कार्बन सिंक के रूप में कार्य करती है, जो वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड की महत्वपूर्ण मात्रा को अवशोषित और संग्रहीत करती हैl कुबेर सिंह ने कहा पर्यावरण के संतुलन कायम रखने से ही जीव और मानव का विकास संभव है।

सोलर ऊर्जा का प्रयोग बढ़ना होगा। ऊर्जा का अनावश्यक खर्च न करने की आदत डालनी होगी। जल संसाधनों की बचत करनी होगी।इस मौके पर विभिन्न ब्लॉकों के स्वयं सेवक अमन, रितिका, सावित्री, गुड़िया, अंकित तिवारी, आरती सरोज, अजय, सुरेंद्र ने अशोक के पेड़ लगाए । भारत स्काउट गाइड के स्काउट एवं प्रशिक्षिकाओं ने पौधारोपण अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Prayagraj

Jun 05 2024, 19:16

थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप सिंह (मानपुर ) प्रयागराज।पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पांडे के निर्देश के अंतर्गत सहायक पुलिस आयुक्त करछना संजय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष औद्योगिक क्षेत्र महेश मिश्र के कुशल नेतृत्व मेंथाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कक्ष सं0 19 इलाहाबाद द्वारा निर्गत मु0नं0 847/09 अ0सं0 695/06 धारा 307 भा0द0वि0 से संबंधित वारण्टी अभियुक्त रामबाबू पुत्र मुन्नीलाल निवासी महुवारी थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 05.06.2024 को बी.पी.सी.एल. गेट सड़वा थाना क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

रामबाबू पुत्र मुन्नीलाल निवासी महुवारी थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 52 वर्ष ।

संबंधित वारण्ट का विवरण-

मु0नं0 847/09 अ0सं0 695/06 धारा 307 भा0द0वि0, न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कक्ष सं0 19 इलाहाबाद ।

पुलिस टीम का विवरण-

1.उ0नि0 चन्द्रपाल सिंह चौकी प्रभारी सड़वा थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2.का0 आशीष यादव थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट

Prayagraj

Jun 05 2024, 19:15

अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर पोधा रोपण वितरण व चित्रकला प्रतियोगिता आज

विश्वनाथ प्रताप सिंह ( मानपुर ) प्रयागराज।एक सोच संस्था व नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर दिनांक 5 जून बुधवार सांय 5 बजे करैली सिलेंडर वाला पार्क (पूर्व विधायक आसिफ जाफरी जी के घर के सामने) विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच प्रयावरण संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता व पौधा रोपण तथा पौधा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त सूचना सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने दी।

Prayagraj

Jun 04 2024, 18:43

5 साल बाद बेटे ने लिया बाप का बदला ,विनोद सोनकर ने युवा सांसद के पिता इंद्रजीत सरोज को हराया था युवा सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने लिया बदला

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज / मानपुर।

देश के महापंचायत 2019 के चुनाव में युवा सांसद पुष्पेंद्र सरोज के पिता एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान मंझनपुर के विधायक इंद्रजीत सरोज और भाजपा के प्रत्याशी विनोद कुमार सोनकर चुनाव मैदान में आमने-सामने थे उस समय विनोद सोनकर ने लगभग 40000 वोटो से पूर्व मंत्री एवं युवा सांसद के पिता को सिरक्त दी थी एक जनसभा के संबोधन में पूर्व सांसद विनोद कुमार सोनकर ने कहा था कि बाप को हराया है बेटे को भी हरायेंगे।

लेकिन यह कथन बिल्कुल गलत साबित हुआ जिसको हारने की चेतावनी पूर्व सांसद दे रहे थे आज वही युवा नेता पुष्पेंद्र सरोज वर्तमान सांसद बनकर विनोद सोनकर को लाखों वोट से पराजित किया युवा सांसद ने 5 वर्ष बाद अपने पिता का बदला विनोद कुमार सोनकर को हराकर ले लिया जहां जनता में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।

Prayagraj

Jun 04 2024, 18:33

इलाहाबाद सीट से मैन ऑफ द मैच पुरस्कार लेते हुए उज्जवल रमण सिंह

प्रयागराज।इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह ने जीत कर, जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज से लिया सर्टिफिकेट।

Prayagraj

Jun 03 2024, 20:01

दुराचार के अभियोग का वांछित अभियुक्त थाना कोरांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पांडे के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त मेजा रवि कुमार गुप्ता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोरांव राकेश कुमार भाटिया के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वाराथाना कोरांव में पंजीकृत मु0अ0सं0-137/2024 धारा 376AB/342 भा0द0वि0 व 5M/6 पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त प्रदीप कुमार कोल पुत्र मोहन लाल निवासी ग्राम टुडियार थाना कोरांव प्रयागराज को आज दिनांक 03.06.2024 को ग्राम कोसफरा कला थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार किया गया ।

नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

प्रदीप कुमार कोल पुत्र मोहन लाल निवासी ग्राम टुडियार थाना कोरांव प्रयागराज, उम्र करीब 31 वर्ष ।संबंधित अभियोग का विवरण-

मु0अ0सं0-137/2024 धारा 376AB/342 भा0द0वि0 व 5M/6 पॉक्सो एक्ट थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

पुलिस टीम का विवरण-

1.उ0नि0 अजीत कुमार मौर्य थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2.का0 गौतम सिंह थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।अरुण मित्र समाचार पत्र एवम दैनिक आशा प्रहरी से उमेश चन्द्र द्विवेदी एवम श्यामाकांत उर्फ बब्बन त्रिपाठी।

Prayagraj

Jun 03 2024, 20:00

आवाम सेवासमिति की तरफ से पंछी बचाओ पर्यावरण बचाओ

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज जिले के सिविल लाइन

सुभाष चौराहे के पास सोमवार दिनांक उजू को आवाम सेवा सामति कीतरफ से पंछी बचाओ पर्यावरण बचाओ पंछी बचाओ पूर्ण कमाओको देखते हुए आने जाने वाले राहगीरों को पंछियों के दानापानी के लिए मिट्टी का प्याला मोहम्मद अबरार के सजन से वितरित किया गया ।

भयानक गर्मी और तेज धूप को देखते हुए पंछियों को दाना पानी न मिलने पर पंछी दम तोड़ देते हैं इन अनमोल जीवन को बचाने के लिए हमें पक्षियों के लिए अपने घरों की चो साधने स्थान पर दाना पानी का प्रबंध करना चाहिए मोहम्मद अबरार ने कहा कि अवाम सेवा समिति इस मौसम में पंछियों के लिए दाना पानी का प्रबंध करके ने काम कर रहा है ।

Prayagraj

Jun 03 2024, 19:30

चौकी प्रभारी टैगोर टाउन अनुराग वर्मा ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर सरेआम गोली चलाने और सन सनीखेज वारदात करने वालों दो अभियुक्तों को भेजा जेल

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज थाना जार्जटाउन अंतर्गत मारपीट कर फायरिंग करने सनीखेज वारदात करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ थाना जॉर्ज टाउन में मुकदमा पंजीकृत हुआ था जिस मुकदमे की जांच चौकी प्रभारी टैगोर टाउन अनुराग वर्मा को दी गई थी ।

अनुराग वर्मा ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आज अभियुक्तों को रेलवे डॉट फूल के पास अपनी टीम के साथ घेराबंदी करके अभियुक्त रजत पासी पिता विजय कुमार आलापुर व राहुल पिता अनिल कुमार निवासी बसही थाना करछना जो कि इस वक्त डडिया चौराहा आलापुर में रहता है ‌ दोनों अभियुक्त के ऊपर धारा 307 सहित कई विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है इनको गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया अभियुक्त रजत पासी के ऊपर पहले से दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं ।

इस घटना को अंजाम देने के बाद यह दोनों फरार चल रहे थे पुलिस को ईनकी काफी दिनों से तलाक थी इनके कब्जे से देसी अवैध कट्टा व जिंदा कारतूस गिरफ्तारी के दौरान बरामद हुआ है ।