Prayagraj

Jun 04 2024, 18:43

5 साल बाद बेटे ने लिया बाप का बदला ,विनोद सोनकर ने युवा सांसद के पिता इंद्रजीत सरोज को हराया था युवा सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने लिया बदला

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज / मानपुर।

देश के महापंचायत 2019 के चुनाव में युवा सांसद पुष्पेंद्र सरोज के पिता एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान मंझनपुर के विधायक इंद्रजीत सरोज और भाजपा के प्रत्याशी विनोद कुमार सोनकर चुनाव मैदान में आमने-सामने थे उस समय विनोद सोनकर ने लगभग 40000 वोटो से पूर्व मंत्री एवं युवा सांसद के पिता को सिरक्त दी थी एक जनसभा के संबोधन में पूर्व सांसद विनोद कुमार सोनकर ने कहा था कि बाप को हराया है बेटे को भी हरायेंगे।

लेकिन यह कथन बिल्कुल गलत साबित हुआ जिसको हारने की चेतावनी पूर्व सांसद दे रहे थे आज वही युवा नेता पुष्पेंद्र सरोज वर्तमान सांसद बनकर विनोद सोनकर को लाखों वोट से पराजित किया युवा सांसद ने 5 वर्ष बाद अपने पिता का बदला विनोद कुमार सोनकर को हराकर ले लिया जहां जनता में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।

Prayagraj

Jun 04 2024, 18:33

इलाहाबाद सीट से मैन ऑफ द मैच पुरस्कार लेते हुए उज्जवल रमण सिंह

प्रयागराज।इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह ने जीत कर, जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज से लिया सर्टिफिकेट।

Prayagraj

Jun 03 2024, 20:01

दुराचार के अभियोग का वांछित अभियुक्त थाना कोरांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पांडे के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त मेजा रवि कुमार गुप्ता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोरांव राकेश कुमार भाटिया के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वाराथाना कोरांव में पंजीकृत मु0अ0सं0-137/2024 धारा 376AB/342 भा0द0वि0 व 5M/6 पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त प्रदीप कुमार कोल पुत्र मोहन लाल निवासी ग्राम टुडियार थाना कोरांव प्रयागराज को आज दिनांक 03.06.2024 को ग्राम कोसफरा कला थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार किया गया ।

नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

प्रदीप कुमार कोल पुत्र मोहन लाल निवासी ग्राम टुडियार थाना कोरांव प्रयागराज, उम्र करीब 31 वर्ष ।संबंधित अभियोग का विवरण-

मु0अ0सं0-137/2024 धारा 376AB/342 भा0द0वि0 व 5M/6 पॉक्सो एक्ट थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

पुलिस टीम का विवरण-

1.उ0नि0 अजीत कुमार मौर्य थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2.का0 गौतम सिंह थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।अरुण मित्र समाचार पत्र एवम दैनिक आशा प्रहरी से उमेश चन्द्र द्विवेदी एवम श्यामाकांत उर्फ बब्बन त्रिपाठी।

Prayagraj

Jun 03 2024, 20:00

आवाम सेवासमिति की तरफ से पंछी बचाओ पर्यावरण बचाओ

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज जिले के सिविल लाइन

सुभाष चौराहे के पास सोमवार दिनांक उजू को आवाम सेवा सामति कीतरफ से पंछी बचाओ पर्यावरण बचाओ पंछी बचाओ पूर्ण कमाओको देखते हुए आने जाने वाले राहगीरों को पंछियों के दानापानी के लिए मिट्टी का प्याला मोहम्मद अबरार के सजन से वितरित किया गया ।

भयानक गर्मी और तेज धूप को देखते हुए पंछियों को दाना पानी न मिलने पर पंछी दम तोड़ देते हैं इन अनमोल जीवन को बचाने के लिए हमें पक्षियों के लिए अपने घरों की चो साधने स्थान पर दाना पानी का प्रबंध करना चाहिए मोहम्मद अबरार ने कहा कि अवाम सेवा समिति इस मौसम में पंछियों के लिए दाना पानी का प्रबंध करके ने काम कर रहा है ।

Prayagraj

Jun 03 2024, 19:30

चौकी प्रभारी टैगोर टाउन अनुराग वर्मा ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर सरेआम गोली चलाने और सन सनीखेज वारदात करने वालों दो अभियुक्तों को भेजा जेल

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज थाना जार्जटाउन अंतर्गत मारपीट कर फायरिंग करने सनीखेज वारदात करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ थाना जॉर्ज टाउन में मुकदमा पंजीकृत हुआ था जिस मुकदमे की जांच चौकी प्रभारी टैगोर टाउन अनुराग वर्मा को दी गई थी ।

अनुराग वर्मा ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आज अभियुक्तों को रेलवे डॉट फूल के पास अपनी टीम के साथ घेराबंदी करके अभियुक्त रजत पासी पिता विजय कुमार आलापुर व राहुल पिता अनिल कुमार निवासी बसही थाना करछना जो कि इस वक्त डडिया चौराहा आलापुर में रहता है ‌ दोनों अभियुक्त के ऊपर धारा 307 सहित कई विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है इनको गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया अभियुक्त रजत पासी के ऊपर पहले से दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं ।

इस घटना को अंजाम देने के बाद यह दोनों फरार चल रहे थे पुलिस को ईनकी काफी दिनों से तलाक थी इनके कब्जे से देसी अवैध कट्टा व जिंदा कारतूस गिरफ्तारी के दौरान बरामद हुआ है ।

Prayagraj

Jun 03 2024, 19:29

भाजपाइयों ने की मतगणना की तैयारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी फूलपुर लोकसभा की मतगणना को लेकर फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी विधायक प्रवीण पटेल के रिसोर्ट अंदावा मे आयोजित किया गया ।

इस अवसर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि मतगणना को लेकर संगठन ने लोकसभा स्तर पर RO एवं विधानसभा स्तर पर ARO और मतगणना एजेंट की नियुक्ति किए गए हैं जो 4 जून को अपने निर्धारित समय पर मतगणना स्थल नवीन मंडी स्थल मुंडेरा पहुंचकर मतगणना के कार्यों को बखूबी रूप से अंजाम देंगे ।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि लोकसभा स्तर पर एक RO और प्रत्येक विधानसभा में पांच ARO और 14 काउंटिंग एजेंट बनाए गए।

इस अवसर पर बैठक का संचालन करते हुए कुंज बिहारी मिश्रा ने सभी काउंटिंग एजेंट और आरो एवं एआरों को उनके द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यों से अवगत कराया और कहा कि जब तक काउंटिंग पूरा ना हो तब तक अपना टेबिल बिल्कुल ना छोड़े और किसी भी प्रकार की सुविधा होती है तो उसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारी को बताएं ।

बैठक में प्रमुख रूप से सांसद प्रत्याशी विधायक प्रवीण पटेल, पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्रगुप्त, जिला अध्यक्ष गंगा पर कविता पटेल, अनुज परिहार, राजेश केसरवानी,बृजेश त्रिपाठी, विवेक मिश्रा,प्रशांत शुक्ला, आनंद वैश्य सुदर्शन, आदि रहे।

Prayagraj

Jun 03 2024, 19:29

मतगणना सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने को दिये गये दिशा निर्देश

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।मण्डी समिति मुण्डेरा धूमनगंज में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज पुलिस आयुक्त प्रयागराज व जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा त्रिवेणी सभागार पुलिस लाइन प्रयागराज में अपर पुलिस आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस उपायुक्त नगर/यमुनानगर/गंगानगर/प्रोटोकॉल, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध/यमुनानगर, अन्य राजपत्रित व अराजपत्रित प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया गया ।

1. मतगणना सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने के लिये मतगणनास्थल की सुरक्षा को बाह्य एवं आंतरिक सुरक्षा घेरों में विभाजित करते हुए 03 पालियों में ड्यूटी लगायी गयी है। प्रथम पाली में लगे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण प्रत्येक दशा में सुबह 05.00 बजे अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।

2. मतगणना क्षेत्र को 03 जोनों में विभाजित करते हुये विधानसभावार मतगणना टेबल लगाये जाने की व्यवस्था की गयी है।

3. मतगणनाकर्मी/पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी/मीडियाकर्मी/प्रत्याशियों/एजेंटो के प्रवेश निर्धारित किये गये प्रवेश द्वार से ही करेंगे। सभी को वैद्य पास जारी किये गये है जिसमें अधिकृत व्यक्तियों के मोबाइल ले जाने के सम्बन्ध में अंकित किया गया है। मतगणना स्थल पर मोबाइल, सेटलाइट फोन, कैलकुलेटर, कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट, ज्वलनशील पदार्थ(माचिस, लाइटर, बीड़ी, सिगरेट) तथा किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का लाना पूर्णतः प्रतिबन्धित है।

4. मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रत्याशी व उनके एजेण्ट के 02 पहिया वाहन मदीना मस्जिद मुण्डेरा के पास एवं पुलिस कर्मियों के वाहन चतुर्थ वाहिनी पीएसी धूमनगंज के क्रिकेट ग्राउण्ड में पार्क होगी। वरिष्ठ अधिकारियों के वाहन की पार्किंग आर0टी0ओ0 कार्यालय के पास की जायेगी।

5. बैरियर/प्रवेश द्वार पर लगे पुलिसकर्मी, तलाशी/फ्रिस्किंग/चेकिंग के दौरान सभी व्यक्तियों के साथ अत्यन्त शिष्ट एवं नम्र व्यवहार करेंगे। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में अपना शत-प्रतिशत योगदान देंगे।

6. मतगणना समाप्ति/परिणाम घोषित होने के उपरान्त विजयी प्रत्याशी तथा नम्बर एक के हारे हुए प्रत्याशी को लगाये गये पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मतगणना स्थल से उनके निवास स्थान तक सुरक्षित स्कोर्ट करते हुए पहुचाना सुनिश्चित करेंगे।

7. मतगणना ड्यूटी में लगे प्रशासनिक/पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूर्ण मनोयोग एवं कर्तव्यनिष्ठा से संवेदनशील रहते हुए संपादित करेंगे।

Prayagraj

Jun 01 2024, 20:08

*यमुनानगर में फर्जी पत्रकारों पर बड़ा प्रहार*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- यमुनानगर में फर्जी पत्रकारों पर बड़ी कार्रवाई हुई है।

कई वसूली पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज हुआ है।इन सभी पर रंगदारी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

पीड़ित की तहरीर पर तीनों लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। यमुनानगर में फर्जी पत्रकारों का बुरा समय शुरू। सौ 100 दो 200 में बिक जाते हैं फर्जी पत्रकार।

Prayagraj

Jun 01 2024, 20:07

*प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात रमाकान्त पटेल हुए सेवा निवृत्त*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कौशाम्बी- कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी एवं शस्त्र लिपिक के पद पर तैनात रमाकान्त पटेल अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के पश्चात 31 मई 2024 को सेवानिवृत्त हुए रमाकान्त पटेल लगभग 37 वर्ष की सेवाकाल के पश्चात सेवा निवृत्त हुए। श्री पटेल कलेक्ट्रेट कौशाम्बी में पेशकार, नाजिर, लिपिक नगर निकाय, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं शस्त्र लिपिक आदि पटलों पर कार्यरत रहतें हुए कुशलतापूर्वक शासकीय कार्यों को सम्पादित किया।

कलेक्ट्रेट स्थित उदयन सभागार में आयोजित विदाई समारोह में जिलाधिकारी राजेश कुमार राय, अपर जिलाधिकारीगण अरूण कुमार गोंड एवं प्रबुद्ध सिंह, उप जिलाधिकारीगण राहुल देव भट्ट व विनय कुमार मौर्य ने फूलों की माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर विदाई किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर अध्यक्ष उ0प्र0 मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ शाखा जनपद कौशाम्बी/वी0आई0पी0 बाबू अंगद सिंह, मंत्री/पेशकार सुनील सिंह, पेशकार जिलाधिकारी राकेश मौर्य, नाजिर सुभाष चन्द्र जायसवाल, प्रशासनिक अधिकारी विनोद कुमार एवं श्याम बिहारी, दैवी आपदा बाबू दिनई लाल, पेशकार एडीएम (एफ/आर) चन्द्रपाल सिंह, आशुलिपिक सुरेश सिंह, आशुलिपिक उप जिलाधिकारी मंझनपुर सुनील यादव एवं पेशकार उप जिलाधिकारी मंझनपुर कमलेश कुमार सहित कलेक्ट्रेट के अन्य कर्मचारियों ने फूलों की माला पहनाकर रमाकान्त पटेल का भावभीनी विदाई किया तथा उनके शासकीय कार्यों के निर्वहन की सराहना करते हुए उनके साथ व्यतीत किये पलों को साझा किया।

Prayagraj

Jun 01 2024, 20:06

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कौशाम्बी- जिलाधिकारी राजेश कुमार राय की अध्यक्षता में उदयन सभागार में ऑपरेशन कायाकल्प, मध्यान्ह भोजन, कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय, समेकित शिक्षा कार्यक्रम एवं निपुण भारत आदि के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये जा रहें कार्यों की समीक्षा के दौरान कुछ विद्यालयों में रनिंग वाटर, टाइल्स, किचन शेड एवं शौचालयों में रनिंग वाटर आदि कार्य शेष पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों/ई0ओ0 को निर्देशित किया कि आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद प्राथमिकता के आधार पर सभी कार्यों को पूर्ण कराया जाय। उन्होने भीषण गर्मी के दृष्टिगत सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी हैण्डपम्प खराब है तो उसे तत्काल ठीक कराया जाय तथा साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाय। उन्होंने अभियान चलाकर अमृत सरोवरों/तालाबों में पुनः पानी भरवाने के निर्देश दियें। उन्होंने अधिशासी अभियंता, विद्युत को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाय कि बिजली की अनावश्यक कटौती न होने पाये तथा ट्रान्सफार्मर खराब होने एवं विद्युत में फाल्ट की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल ठीक कराया जाय।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने बैठक में उपस्थित सभी खण्ड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों एवं सीडीपीओ को निर्देशित किया कि हीटबेव के दृष्टिगत अपने कार्यालयों में पेयजल एवं ओआरएस की व्यवस्था रखें, जिससे कार्यालय आने वाले आमजन को आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध कराया जा सकें बैठक में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में अद्यतन 145081 छात्र-छात्राओं का नामांकन किया जा चुका हैं। लगभग 20 हजार छात्र-छात्राओं को चिन्हित भी किया गया हैं, जिनकी आयु आगामी माहों में 06 वर्ष हो जायेंगी, तत्पश्चात उनका नामांकन कर लिया जायेंगा। 123733 छात्र-छात्राओं एवं 138973 अभिभावकों का आधार प्रमाणीकरण भी किया जा चुका हैं। उन्होंने बताया कि कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय, सिराथू में लगभग 50 मीटर बाउन्ड्रीवॉल गिर गई हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को बाउण्ड्रीवॉल ठीक करवाने के निर्देश दियें।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी विजय कुमार एवं प्राचार्य डायट भारती त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।