ग्रामीणों ने मतदान से दो दिन पहले किया वोट बहिष्कार, 4 KM दूर मतदान केंद्र बनाए जाने से हैं नाराजगी
पटना : पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के फतुहा में दो दिन पहले सुपनचक गांव के लोगों ने वोट का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग चार किलोमीटर दूर बनाए गए मतदान केंद्र की वजह से नाराज हैं।
जानकारी के मुताबिक, जिले के फतुहा प्रखंड के सुपनचक गांव के ग्रामीण गांव में मतदान केंद्र नहीं बनाए जाने को लेकर काफी नाराज दिखे। इसे लेकर उन्होंने नारेबाजी भी की। उनका कहना है कि पंचायत चुनाव में प्राथमिक विद्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया था और परसों यानी 01 जून को लोकसभा की वोटिंग होनी है। जैसे ही हमें पता चला कि यहां गांव में मतदान केंद्र न बनाकर चार किलोमीटर दूर रसलपुर गांव में बनाया गया है। इसे लेकर गांव वाले स्कूल के पास पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि यहां मतदान केंद्र नहीं तो वोट नहीं। उनका कहना है कि इतनी दूर जाकर वोटिंग करने में खासकर महिलाओं को परेशानी होगी। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि जब पंचायत चुनाव के लिए स्कूल में वोटिंग कराई जा सकती है तो लोकसभा चुनाव में चार किलोमीटर दूर मतदान केंद्र ले जाने की क्या जरूरत पड़ गई। उन्होंने सीधा-सीधा जिला प्रशासन को इसका जिम्मेदार ठहराया।
गौरतलब है कि जहां एक तरफ वोटिंग को लेकर जिला प्रशासन मतदाताओं को जागरूक कर रही है। साथ ही जरूरी सुविधा मुहैया कराने की बात कह रही है। ताकि मतदान प्रतिशत में ज्यादा से ज्यादा बढ़ोतरी कराई जा सके। लेकिन इसी दरम्यान ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार करने का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन पर भी तमाम तरह के सवाल उठने लगे हैं।
May 31 2024, 18:38