इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, भाजपा नेताओं के माथे पर दिखी चिंता की लकीर

गोरखपुर। इन्डिया गठबन्धन की सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा में रोड शो कर अपने पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ा दी है। साइकिल से लेकर मोटरसाइकिल सब चीजों के दाम बढ़ा दिया। डीजल, पेट्रोल, रसोईगैस, खाने पीने की सब चीजों के दाम बढ़ा दिए हैं। महंगाई से जनता का हर वर्ग परेशान है।

ट्रांसपोर्ट नगर से रोड शो की शुरूआत हुई। सपा प्रत्याशी काजल निषाद सज्जित वाहन पर सवार होकर विधानसभा गोरखपुर ग्रामीण के सभी प्रमुख चौराहों से होकर गुजरी काजल निषाद के रोड शो में अखिलेश यादव राहुल गांधी जिंदाबाद के खूब नारे लगे। काजल निषाद को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और नौजवान अपने घरों की छतों पर परिवार सहित खड़े नजर आए।

जगह-जगह लोगों ने गुलाब की पंखुडि़या बरसाकर अभिनंदन किया। सभी उपस्थित नेताओं ने काजल निषाद को भारी बहुमत से जीताने की अपील किया इस दौरान महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी महानगर महासचिव बृजनाथ मौर्य पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव संजय निषाद जे पी निषाद सहित सपा कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एनडीए की जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त : विनय शंकर तिवारी

गोरखपुर। चिल्लूपार के पूर्व विधायक एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनय शंकर तिवारी ने गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि अब तक हुए मतदान में जो रुझान आए हैं उससे यह सिद्ध हो गया है कि 18वीं लोकसभा में इंडिया गठबंधन की आंधी चल रही है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन नहीं बल्कि देश व प्रदेश की जनता खुद चुनाव लड़ रही है। एनडीए की जन विरोधी नीतियों से त्रस्त जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है। 

जनता महंगाई, भ्रष्टाचार से जहां परेशान है वहीं पर नौजवान नौकरी रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से जातिवादी मानसिकता की सरकार है। सुबे में एक विशेष जाति (ब्राह्मण) की हत्याओं का दौर सरकार में शुरू हुआ जो अभी तक जारी है।

 एनडीए ने जाति विशेष के लोगों को टारगेट किया है। जो जातीय मानसिकता को प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से प्रशासनिक व्यवस्था में असफल है क्योंकि 2014 में केंद्र में एनडीए की सरकार बनने और 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद जितनी भी प्रतियोगी परीक्षाएं हुई सारे पेपर लिक हो गये। आज नौजवानों का भविष्य अंधकारमय व असुरक्षित है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता इंडिया गठबंधन की नीतियों पर मोहर लगाई है और अंतिम व सातवें चरण में होने जा रहे मतदान में भी जनता इंडिया गठबंधन की नीतियों पर ही मोहर लगाएगी।

 उन्होंने कहा कि यह पहली ऐसी सरकार है जिसने अपने विधायकों और सांसदों के ऊपर लगे आपराधिक मुकदमे को कोर्ट से समाप्त कराती है। उन्होंने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई से कई समिट हुए शासन बताए कि इससे कितना निवेश हुआ। एम्स में जो सुविधा होनी चाहिए उसका एक चौथाई सुविधा भी आज उसमें नहीं है। नौजवान पूछ रहा कि मेरी नौकरी के दिन कब आएंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में किसी का भी जादू चलने वाला नहीं है। 

अत्याचार, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही जनता 2024 के इस लोकसभा चुनाव में पूरी तरह से परिवर्तन का मूड बन चुकी है। इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रही है। गोरखपुर से काजल निषाद व सदल प्रसाद जी सहित इन्डिया गठबन्धन के लगभग सभी प्रत्याशी भारी बहुमत से जीतने जा रहें हैं

गीडा के तर्ज पर धुरियापार में नया औद्योगिक क्षेत्र करेंगे विकसित : योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है देश में बीते 10 साल में व्यापक बदलाव हुए हैं। सरकारें पहले भी थीं, पैसा पहले भी था, देश और प्रदेश भी वही था, मगर तब विकास की सोच नहीं थी, केवल अपने परिवार के विकास की सोच ही हावी थी। मगर, हमारे अंदर जनता की खुशहाली के लिए जूझने का जज्बा है। उन्होंने कहा कि गीडा की तर्ज पर धुरियापार में भी नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा, जिसके बाद पूरी दुनिया यहां नौकरी मांगने आएगी। योगी आदित्यनाथ बुधवार को कौड़ीराम में बांसगांव लोकसभा सीट के लिए पार्टी प्रत्याशी कमलेश पासवान के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

ये गर्मी बताती है कि बरसात अच्छी होगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो पसीना आप कमल फूल के लिए बहा रहे हैं, इस कर्ज को यहां का विकास करके चुकाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार अंतिम चरण में आ चुका है। शुरू ही से पूरे देश में उत्साह देखने को मिला है। शुरू में मौसम ठीक था, मगर ये गर्मी बताती है कि बरसात अच्छी होगी और वोट भी अच्छे पड़ने वाले हैं। आज पूरे देश में एक ही नारा गूंज रहा है, कि फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार चार सौ पार। इस नारे से सपा और कांग्रेस को चक्कर आने लगा है, क्योंकि ये 400 सीटों पर चुनाव भी नहीं लड़ रहे।

हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है

सीएम योगी ने कहा कि आज एक नई अयोध्या बन चुकी है, ऐसे लगता है जैसे प्रभु श्रीराम साक्षात विराजमान होकर हमपर अपनी कृपा बरसा रहे हैं। अयोध्या में रामलला विराजमान हो चुके हैं, मगर उससे पहले ही वहां के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया। विश्रामालयों का नाम निषाद राज के नाम पर और माता शबरी के नाम पर भोजनालयों का नामकरण किया गया। हम सौभाग्यशाली पीढ़ी हैं। हमने रामलला को विराजमान होते देखा है। आप कह सकते हैं कि हमारे कारण ये काम हुआ है। जिसने भी कमल के फूल पर वोट दिया है वह कह सकता है कि भगवान श्रीराम हमारे कारण विराजमान हुए हैं। यह इस लोक और परलोक को सुधारने वाला कार्य है।

आज सीमाओं पर घुसपैठ नहीं होती

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 साल में हमने बदलते हुए भारत को देखा है। हमने दुनिया में नई पहचान बनाई है। दुनिया में कहीं संकट आता है तो वह भारत की ओर देखती है। आज सीमाओं पर घुसपैठ नहीं होती। कांग्रेस और सपा राज में आतंकी विस्फोट होते थे, आज सब समाप्त हो चुका है। एक पटाखा भी फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है। उसे पता है कि उसका नाम आ गया तो उसका काम तमाम होना तय है।

अब दुनिया यहां नौकरी मांगने आएगी

सीएम योगी ने कहा कि आज कौड़ीराम से गोरखपुर 10 मिनट की दूरी पर है। वाराणसी दो घंटे की दूरी पर है। कनेक्टिविटी अच्छी हो चुकी है। कांग्रेस के समय में धुरियापार में चीनी मिल लगी थी, जो एक दिन भी नहीं चली आज वहां कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट लग या है। अभी तो हमारा प्रयास है कि हम गीडा के तर्ज पर एक नया क्षेत्र वहां विकसित करने जा रहे हैं। एक सिमेंट फैक्ट्री भी लगाने जा रहे हैं। गोरखपुर के दक्षिणांचल के लोगों ने 100 साल पहले सिंगापुर, लाओस और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में जाकर काम किया। अब आपको बाहर नहीं जाना होगा, अब दुनिया यहां नौकरी मांगने आएगी।

कांग्रेस और सपा के शासनकाल में गरीब भूख से मरता था

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले कौड़ीराम का क्या हाल था, हर कोई जानता है। आज यहां बाईपास बन चुका है। एक तरफ विकास, सुरक्षा और सम्मान पर काम हुआ है, तो वहीं कांग्रेस और सपा के शासनकाल में गरीब भूख से मरता था, बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। इन्सेफलाइटिस से बच्चे दम तोड़ते थे और कोई पूछने वाला नहीं था। आज किसी गरीब का बच्चा नहीं मरता, क्योंकि इन्सेफलाइटिस को समाप्त कर दिया गया है। कोई किसी बेटी और व्यापारी को तंग नहीं कर सकता, क्योंकि माफिया को समाप्त कर दिया गया है। 80 करोड़ जनता को फ्री राशन दिया जा रहा है।

फिर एक बार मोदी सरकार आवश्यक है

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि वह सत्ता में आएगी तो पर्सनल लॉ लागू करेगी। तब न बेटी स्कूल जा पाएगी, न महिलाएं आॅफिस या बाजार जा सकेंगी। दादी जो नारा लगाती थी, गरीबी हटाने के लिए 54 साल बाद पोता भी वही नारा लगा रहा है। ये विरासत टैक्स लगाकर शरिया कानून लागू करना चाहते हैं, जो औरंगजेब का जजिया कर है। आज कोई सभ्य मुस्लिम अपने बेटे का नाम औरंगजेब नहीं रखता। हमें औरंगजेब को दोबारा जिंदा नहीं होने देना है। इसके लिए फिर एक बार मोदी सरकार आवश्यक है।इस अवसर पर राजेश त्रिपाठी, विमलेश पासवान, देवेन्द्र यादव, नित्यानंद मिश्र, मार्कण्डेय राय, महंत सिंह, मनोज शुक्ला सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

मतदान से पूर्व जअपा ने दिया इंडिया गठबंधन को समर्थन

गोरखपुर। जनअधिकार पार्टी के जिला प्रभारी अमित शिवाजी एवं जिलाध्यक्ष सुदर्शन मौर्य ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर इंडिया गठबंधन को समर्थन का ऐलान किया। नेताओं ने सदर लोकसभा से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रही काजल निषाद व लोकसभा बांसगांव से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी व कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे सदल प्रसाद को समर्थन दिया है। नेता द्वय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जन अधिकार पार्टी के दो बड़ी मांगे हैं पहला जाति जनगणना और दूसरा सबको एक समान शिक्षा यह दोनों मांग इंडिया गठबंधन के घोषणा पत्र में है और हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इंडिया गठबंधन के साथ हैं।

उन्होंने कहा कि संविधान खतरे में है। युवा बेरोजगार है। इन सब मुद्दों को लेकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी सदल प्रसाद, जनधिकार पार्टी के मण्डल अध्यक्ष जयराम मौर्य जनधिकार पार्टी के महानगर अध्यक्ष केदार नाथ गौतम महानगर महासचिव श्रवण नागवंसी अशोक मूल निवासी, अवधेश मौर्य, डा० बीएन मौर्य, मोहम्मद अबरार आलम, शशि प्रभा पासवान, डा० आर०के० पासवान, जाहिदा खातून, पप्पू कुशवाहा, जयहिन्द मौर्य, सुदर्शन मौर्य, राजेश कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहें।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश ने मतगणना की तैयारी को लेकर की चर्चा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गोरखपुर। लोकसभा का अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होकर समाप्त हो जाएगा लेकिन उससे पहले मतगणना की तैयारी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा लग गए हैं।

आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों रिटर्निंग ऑफिसर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गोरखपुर एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह रिटर्निग ऑफिसर एसडीम गोला केसरी नंदन तिवारी ईडीसी प्रभारी/ एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह रिटर्निग अफसर गोरखपुर लोकसभा/ एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य सहायक रिटर्निंग अफसर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ईडीसी प्रभारी एसीएम अमित जायसवाल एसडीएम सहजनवा कुंवर सचिन सिंह एसडीम चौरी चौरा प्रशांत वर्मा एसडीएम खजनी शिवम सिंह सहायक निर्वाचन अधिकारी जे एन मौर्य सहित संबंधित अधिकारियों से मुख्य निर्वाचन अधिकारी यूपी नवदीप रिणवा ने कहा कि सातवें अंतिम चरण का मतदान 1 जून को समाप्त हो जाएगा लेकिन सभी जिला निर्वाचन अधिकारी मतगणना की तैयारी में जुट जाए क्यों की अब लोगों की नजरें चार जून को होने वाली गणना पर टिकी हुई हैं। लोकसभा का मतगणना 36 चरणों में होगा सभी विधानसभा में 14-14 टेबल लगाई जाएगी दो टेबल पर पोस्टल वैलेट का मतगणना किया जाएगा और दो टेबल अतिरिक्त होगी। जिस पर मतगणना का मिलान किया जाएगा। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में होने वाली मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट मतों की गणना होगी, हालांकि पोस्टल बैलेट के मतों की गणना के लिए अलग से काउंटर बनाए गए हैं।

आठ बजे से ईवीएम के मतों की गणना प्रारंभ हो जाएगी। विधानसभावार बने पंडाल में प्रत्येक राउंड की मतगणना फाइनल होने पर कंट्रोल रूम को दी जाएगी। प्रत्येक राउंड की गणना में दस से बारह मिनट लगेंगे। इस प्रकार 36 राउंड में मतगणना का कार्य पूर्ण होना है। फिलहाल अफसरों ने जो तैयारी की है, उसके मुताबिक दोपहर बारह बजे तक परिणाम आ जाएगा।

जिले में निष्पक्ष मतगणना कराने के लिए चुनाव आयोग ने अलग से प्रेक्षक भेजने का फैसला लिया है। मतगणना के दो दिन पहले जिले में पहुंचकर तैयारियों की जानकारी लेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गोरखपुर लोक सभा बांसगांव लोकसभा और संत कबीर नगर के प्रत्याशियों को बता दिया गया है की मतगणना में अभिकर्ताओं के नामित कर दे जिससे अभिकर्ता का पास बनाया जा सके चुनाव कार्यालय से फाॅर्म का वितरण किया जा रहा है। मतगणना स्थल पर जितने टेबल होंगे, प्रत्याशी उतने ही अभिकर्ताओं को नामित कर सकेंगे।

सहयोग एवं कार्यकर्ता सहायता प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश सह संयोजक जितेंद्र ओझा का आगमन, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

गोरखपुर। सहयोग एवं कार्यकर्ता सहायता प्रकोष्ठ भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश सह संयोजक जितेंद्र ओझा के गोरखपुर जनपद आगमन पर उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री ओझा के कैंप कार्यालय पर जबरदस्त स्वागत कर अबीर गुलाल उड़ाए और माल्यार्पण किया ‌।

य़ह ज्ञात हो कि ओझा पिछले दिनों बिहार, पटना, मोकामा, भभुआ, सिवान आदि दर्जनों जगहो पर भाजपा के पक्ष में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य निकले थे इस बार कांग्रेस को एक वोट भी देना भारत के साथ राष्ट्रद्रोह करने के समान होगा श्री ओझा ने उपस्थित समूह के अभिवादन को स्वीकार करते हुए कहा कि 1 जून के पहले अबीर गुलाल उड़ाकर कार्यकर्ताओं ने साबित कर दिया है कि अबकी बार भाजपा 400 पार के नारे को सफल करने जा रही हैं ।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री ओझा ने कहा कि वैसे तो हम विगत एक महीने पूर्व यह आंकड़ा लगाए थे कि भाजपा 350 सीट और भाजपा के सहयोगी दल 30 से 40 सीट कुल मिलाकर 380 से 390 सीट में पार्टी सिमट जाएगी परंतु लगभग चार प्रदेशों के हमारे चुनावी अभियान और कार्यकर्ताओं के परिश्रम और जनता के सहयोग से यह साबित हो गया है इस बार भाजपा 425 सीट 2 या 4 सीटे आगे पीछे काम या ज्यादा हो सकता है लेकिन बहुमत के साथ सदन में बैठेगी श्री ओझा ने कहा कि विपक्ष जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस और समाजवादियों ने और बिहार में लालू के लाल तेजस्वी यादव ने जो गलत बयान बाजी मोदी जी के बारे में देश की भोली भाली जनता को बताई जा रही है ।

अब जनता जागरूक हो गई है और इन सभी नेताओं को जनता ने ना करना शुरू कर दिया है जिससे यह नेता तिलमिला हुए है उन्होंने कहा की यह लोग देश को इस तरह से गुमराह कर रहे हैं कि वोट डालने के बाद बाहर आकर लोग झूठ में चिल्ला रहे हैं की अंदर बेईमानी हो रहा है वोट हमने किसी और को दिया और चल कहीं और गया हम आप सभी से पूछना चाहते हैं क्या यह संभव है इतने बड़े हिंदुस्तान में इस तरह से ईवीएम हैक किया जा सकता है यह कदापि संभव नहीं है यह संभव होता तो भाजपा किसी राज्यों में भी चुनाव नहीं हारती यह दूष प्रचार विपक्ष अपने लोगों को पैसा देकर खासतौर से कांग्रेस और सपा के लोग और लालू जी के पार्टी के लोग विशेष रूप से यह ट्रेड चलवा रहे हैं ।

ताकि जनता का ध्यान मोदी के विकास कार्यों से भटक जाए और वह गलतफहमी का शिकार होकर इन देश के बेचने वाले नेताओं के हाथ में केंद्र का बागडोर सौंप दें परंतु ऐसा कुछ होने वाला नहीं है अबकी बार पुनः मोदी सरकार श्री ओझा ने दावे के साथ कहा है कि कम से कम 20 साल तक कांग्रेस और किसी अन्य की सरकार केंद्र में स्थापित नहीं हो पाएगी और उत्तर प्रदेश में सपा,बसपा, कांग्रेस पूरी तरह साफ है आने वाले विधानसभा चुनाव में दूर-दूर तक कहीं नजर नहीं आएगी यह मेरा अनुभव है क्योंकि मैंने महसूस किया है चुनावी दौरे से कि मोदी सरकार के काम की सराहना हर वर्ग कर रहा है वह एक कार्य मोदी ने कर दिखाया जैसे उदाहरण के रूप में कभी कांग्रेस की सरकार में इंदिरा आवास के लिए 100 आवेदन होते थे तो एक व्यक्ति चार साल दौड़ने पर आवास पता था और आवास की गुणवत्ता कैसी होती थी ।

यह आप सभी से छिपी नहीं है और मोदी सरकार में आप पात्र हैं तो फॉर्म भरते ही आपके मकान की सारी औपचारिकता पूरी करके आपको उपलब्ध करा दिया जा रहा है या उसके बदले जमीन है तो पैसा दे दिया जा रहे है जितने लोग आवेदन करते हैं उन सभी को हिंदू मुस्लिम का भेद किए बगैर मकान दिया जा रहा है यह काम नहीं दिखता पहले गांव में कांग्रेस के समय में शौचालय का नाम और निशान नहीं था आज करोड़ों लोगों को इसका लाभ मिल रहा है यह मोदी की बदौलत रोजगार के तमाम साधन उपलब्ध करा दिए गए बिजनेस, टेक्निकल कुछ सरकारी तमाम संसाधन है क्या यह रोजगार नहीं है इस पर भी जब विपक्ष फेल हो जा रहा है तो हल्ला करता है कि सारी चीज सरकार बेच के प्राइवेट लोगों को दे रहे हैं ।

हम पूछना चाहते हैं की प्राइवेट व्यक्ति जो भी किसी संस्था को खरीदेगा तो उसमें इंसान ही काम करेंगे या कोई शैतान काम करेगा काम तो इंसान ही करेगा और वह भी भारतीय होगा कोई जापान से व्यक्ति आएगा नहीं काम करने वाले तौबा क्यों मचा है उसके पीछे का भी राज जान लीजिए यहां के लोग सरकारी महकमें का विरोध इसलिए करते हैं क्योंकि अब जब प्राइवेट कंपनियां काम लेंगे तो उनको पूरे दिन ड्यूटी करनी पड़ेगी जो लोग बैठकर टाइम पास ऑफिस में करते हैं कोई पूछने वाला नहीं होता है वह दिन अब चले गए इसलिए विरोध हो रहा है और आपके दिमाग को मोटिवेट कर दिया जा रहा है अब आपको सावधान होना पड़ेगा ।

इस पर भी जब विपक्ष सफल नहीं हो रहा है तो आलू प्याज में जनता को उलझा दिया जा रहा है लेकिन आप सोचें जब किसी देश का विकास होगा तो महंगाई थोड़ी बहुत बढ़ेगी सुविधा बढ़ेंगी तो महंगाई बढ़ेगी कुछ दिन हमें सहना पड़ेगा यदि देश को आगे बढ़ाना है किसी न किसी को कुर्बानी तो देनी पड़ेगी इसलिए मेरा आप सभी से अपील है कि कांग्रेस या उससे संबंधित दल को वोट देकर पाप के भागीदार न बने और भाजपा को राष्ट्रीय हित में वोट करें।

मतदान बूथ तक मतदाताओं को लायेगी बुलावा टोली, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने की कवायद

गोरखपुर । लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है 6 चरणों का मतदान सकुशल संपन्न होने के बाद सातवें चरण के मतदान के मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने भी कवायत की है जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली, निबंध प्रतियोगिता समेत विभिन्न तरह के आयोजन कर चुकी है ग्राम पंचायत स्तर पर 'बुलावा टोली' का गठन किया गया है यह बुलावा टोली लोगों के घर-घर जाकर दस्तक देगी और उन्हें वोट डालने के लिए जागरूक करेगी ।

इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना ने बताया कि आठ विधानसभा का मतदान 1 जून को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा हीट वेव को देखते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर बुलावा टोली का गठन किया गया है ग्राम पंचायत सेक्रेटरी रोजगार सेवक सफाई कर्मी आशा एएनएम को  अभियान के तहत लगाया गया है। बुलावा टोली लोगों के घर-घर जाकर मतदान करने के लिए जागरूक करेगी और जो लोग आजीविका के लिए बाहर है उन्हें भी मतदान करने की परिवार के लोगों से अपील करेंगे।

तापमान अधिक है ऐसे में सुबह 7:00 बजे से 11:00 तक ज्यादा भीड़ होती है और 12 से 3:00 बजे हल्की हो जाती है फिर शाम को 5:00 बजे से 6:00 तक भी होती है ऐसे में ग्राम पंचायत स्तर पर ई रिक्शा पेयजल की व्यवस्था की गई है ।सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है जो गैर राजनीति हो,इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी भी लगे हुए हैं मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक हो इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि इस लोकतंत्र के महापर्व में आप भाग ले और एक अच्छे देशवासी होने का संदेश दें।
कुंआंनों नदी में फेंके जा रहे कचरे से लगा गंदगी का अंबार,कूड़े कचरे का ढेर से दूषित हो रही नदी

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के सिकरीगंज कस्बे से सटे संतकबीर नगर जिले को जोड़ने वाले राम-जानकी मार्ग पर कुंआंनों नदी पर बने पुल से नदी में कूड़े कचरे फेंकने के कारण नदी के पानी में गंदगी का अंबार नजर आता है। नदी में बेखौफ कचरे फेंकने का सिलसिला बदस्तूर जारी है और इस पर कोई रोक टोक लगाने वाला भी नहीं है।

एक तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा प्राकृतिक जल स्रोतों को जीवित रखने और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। हर गांव में अमृत सरोवरों का निर्माण हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर नदियों में कूड़े कचरे फेंक कर उसे प्रदूषित करने पर रोक लगाने वाला कोई नहीं है। तेज धूप गर्मी और तपिश के कारण नदी का जलस्तर बहुत ही कम हो चुका है और किनारों पर बिखरे कचरों का ढेर नजर आता है।

गोरखपुर संतकबीर नगर और बस्ती जिले के लाखों परिवारों के लिए जीवनदायिनी और मछुआरों की आजीविका का सहारा कुंआंनों नदी के अस्तित्व पर संकट गहराने लगा है। विशेष किस्म की स्वादिष्ट मछलियां कुंआंनों नदी की विशिष्ट पहचान बनी हुई हैं,दूर दराज से मछलियां खाने के शौकीन लोग आज भी कुंआंनों नदी की स्वादिष्ट मछलियां खरीदने आते हैं। किंतु अब कचरे और प्रदूषण के कारण नदी में मछलियां कम हो गई हैं और तेजी से मरने लगी हैं।

स्थानीय लोगों में मारकंडेय शुक्ला, मुहम्मद ताहिर, योगेश पांडेय,राजू, प्रवीण कुमार सेवानिवृत्त शिक्षक जिक्रउल्लाह ख़ान,बैजनाथ यादव, संजय, प्रदीप निषाद आदि ने बताया कि कस्बे के पास नदी का पानी इतना अधिक गंदा हो गया है कि लोग अब नदी में नहाने नहीं जाते जबकि पहले नदी का पानी साफ और पीने लायक होता था। नदी में कचरे फेंकने से डंपिंग यार्ड बन चुकी है साथ ही सीवर और नालों का गंदा पानी भी नदी में बहाया जा है।

नदी से मछलियां निकाल कर बेचने वाले मछुआरों में मिठाईलाल,खुद्दुर, लोलई,महेंदर, बबलू, शक्ति आदि ने बताया कि कस्बे से दूर नदी के पानी में थोड़ी बहुत मछलियां मिल जाती हैं, लेकिन कस्बे और गांवों के आसपास पानी इतना गंदा हो चुका है कि मछलियां गायब हो गई हैं और तेजी से मर रही हैं।

माहवारी स्वच्छता की हुई बात, बांटी गयी सेनेटरी नैपकीन

गोरखपुर।माहवारी स्वच्छता दिवस पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रेरणा श्री सभागार में मारवाड़ी युवा मंच की उड़ान शाखा के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने परिचर्चा का आयोजन किया । जिला महिला अस्पताल के किशोरी परामर्श केंद्र में किशोरियों को मासिक स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया । दोनों आयोजनों के दौरान माहवारी स्वच्छता के बारे में चर्चा के साथ साथ जनजागरूकता के उद्देश्य से सेनेटरी नैपकीन भी बांटी गयी ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि कार्यक्रमों का उद्देश्य मासिक धर्म संबंधित मिथकों और भ्रांतियों को दूर करना है। प्रेरणा श्री सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नर्सिंग छात्राओं को प्रेरित किया गया कि वह समुदाय और अपने आसपास की महिलाओं को जागरूक करें कि वह माहवारी के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। मासिक के दौरान प्रतिदिन नहाना है । यह शरीर कि एक सहज प्रक्रिया है और इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। इस दौरान पौष्टिक खानपान का विशेष ध्यान रखना है ताकि कमजोरी न आए। खानपान में हरी साग सब्जियों का सेवन करना है ।

इस मौके पर एसीएमओ डॉ एके चौधरी, एम्स गोरखपुर के प्रतिनिधि डॉ प्रवीण, डीपीएम पंकज आनंद, डीडीएम पवन कुमार गुप्ता, मातृत्व स्वास्थ्य परामर्शदाता डॉ सूर्य प्रकाश, आरकेएसके कार्यक्रम की कंसल्टेंट डॉ अर्चना, वरिष्ठ नर्सिंग स्पेशलिस्ट डॉ ज्योति तिवारी, सहयोगी संस्था की अध्यक्ष मोनिका जालान, पदाधिकारी प्रीति भगत, रीति अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल और विभा प्रमुख तौर पर मौजूद रहीं ।

जिला महिला अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ जय कुमार के दिशा-निर्देशन में किशोर परामर्श केंद्र में भी किशोरियों को मासिक स्वच्छता की जानकारी दी गयी और उन्हें पैड दिये गये। साथ में उन्हें साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड की गोली भी दी गयी। उन्हें बताया गया कि मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता न रखने से बांझपन, यौन संक्रमण और पेशाब संबंधी जटिलताएं भी पैदा हो सकती हैं। अगर किसी को मासिक धर्म के दौरान ज्यादा दिक्कत हो तो उसे चिकित्सक से सम्पर्क करना चाहिए।

इस मौके पर किशोर स्वास्थ्य काउंसलर रूपकला समेत अस्पताल के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

बढ़ रही है जागरूकता

सरकारी और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रयासों से मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है। महानगर के बसंतपुर की रहने वाली सोनम (19) बताती हैं कि उन्हें भी माहवारी स्वच्छता की जानकारी नहीं थी। वह खुद कई बार स्कूल में रूमाल का इस्तेमाल कर चुकी हैं। पीएसआई इंडिया संस्था के लोगों ने उनके मोहल्ले में लगातार बैठकें कीं और किशोरी दिवस में बताया कि ऐसा करने से वह बीमार हो जाएंगी और उन्हें संक्रमण भी हो सकता है। इसके बाद उन्होंने सैनेट्री पैड का नियमित इस्तेमाल करना शुरू किया । अब सोनम की शादी हो चुकी है । वह खुद दूसरी लड़कियों को पैड के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करती हैं।

यह भी जानें

मासिक धर्म के दौरान प्रत्येक चार घंटे में सैनेट्री पैड को अवश्य बदल देना चाहिए।

कपड़ों का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना है, क्योंकि इससे संक्रमण हो सकता है।

किशोरी सुरक्षा योजना के तहत सभी राजकीय स्कूलों में दस से 19 वर्ष तक की किशोरियों को सरकारी खर्चे पर स्कूल द्वारा सैनेट्री पैड देने का प्रावधान है। इसे पाना हर किशोरी का हक है

रामभक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर : सीएम योगी

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को रामद्रोही बताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है। बकौल सीएम, एक तरफ भगवान राम को नकारने वाले, रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले, राम मंदिर को बेकार बनाने वाले लोग हैं तो दूसरी तरह पांच सौ वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त कराकर प्रभु रामलला को उनके भव्य मंदिर में विराजमान कराने वाले लोग हैं।

राम मंदिर पूरे भारत की सनातन आस्था का प्रतीक है इसलिए आज पूरे देश मे एक ही स्वर सुनाई पड़ रहा है, "रामभक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर"। तुष्टिकरण की राह पर चलने वाली कांग्रेस और सपा को देश की जनता वहां पहुंचा देगी, जहां उनका कोई नाम लेवा नहीं होगा।

सीएम योगी मंगलवार पूर्वाह्न पीपीगंज में गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद व भाजपा प्रत्याशी रविकिशन शुक्ल के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चुनाव में वह प्रचार के लिए देश मे जहां भी गए, हर जगह लोग मोदी जी को भरपूर समर्थन देते मिले। हर क्षेत्र से एक ही आवाज गूंज रही है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो राम मंदिर पूरे भारतवर्ष के लोगों के लिए गौरव है, उसे लेकर कांग्रेस कहती है कि यह मंदिर नहीं बनना चाहिए था इससे दुनिया में गलत संदेश गया है। वहीं समाजवादी पार्टी कहती है कि राम मंदिर बेकार बना है। सीएम योगी ने इन बयानों के लिए कांग्रेस-सपा पर प्रहार करते हुए कहा राम मंदिर तो ठीक बना है लेकिन राम मंदिर को बेकार बताने वाले लोगों की बुद्धि में भूसा भर गया है।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव राम भक्तों और रामद्रोहियों के बीच जा चुका है। एक तरफ राम और राम मंदिर का विरोध करने वाले रामद्रोही लोग हैं। वहीं दूसरी तरह राम की सेवा करने वाले, रामलाल को विराजमान करने के लिए 500 वर्षों की प्रतीक्षा के कालखंड को समाप्त करने वाले रामभक्त हैं। ये वो रामभक्त हैं जिन्होंने रामलला के विराजमान होने से पहले अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि के नाम पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनवाया, श्रीराम के सखा निषादराज के नाम पर प्रतीक्षालय बनवाया, माता शबरी के नाम पर भोजनालय बनवाया। ये वो रामभक्त हैं जो प्रयागराज में निषादराज की 56 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित कराते हैं, निषादराज को पूरा सम्मान देते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे में निषादराज के कोई भी अनुयाई रामद्रोहियों के साथ खड़े नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि चुनाव में रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले लोग आज आपके आंख में धूल झोंकने का प्रयास करेंगे, लेकिन बहकावे में नहीं आना है।

रामद्रोहियों की होती है दुर्गति, रामभक्त कराते हैं प्रगति

सीएम योगी ने कहा कि रामद्रोही कभी चैन से नहीं बैठ पाया है। वह कितना ही बड़ा क्यों ना हो, कितना ही ताकतवर हो, उसकी दुर्गति जरूर हुई है, उसका पतन जरूर हुआ है। उन्होंने कहा कि जबकि रामभक्त प्रभु के आशीर्वाद से प्रगति पर ध्यान देते हैं। आज रामभक्त देश के विकास के लिए, टूलेन से लेकर ट्वेल्व लेन सड़क बनाने के लिए, एम्स, मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, आईआईएम, एयरपोर्ट बनाने के लिए, हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए, औद्योगिकीकरण के लिए काम कर रहे हैं। रामभक्त मोदी सरकार ने चार करोड़ गरीबों के मकान बनवाए, जो बच गए हैं उन्हें चार जून के बाद सरकार बनने पर मिल जाएंगे। गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान योजना, धुएं से मुक्ति के लिए उज्ज्वला योजना से निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन रामभक्त सरकार की ही देन है। कहा कि 4 जून को जब फिर से रामभक्तों की सरकार बनेगी तो 70 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा।

रामभक्त थे वीर बहादुर सिंह, कांग्रेस ने इसी कारण सीएम पद से हटाया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस ने स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह को इसलिए सीएम पद से हटाया था कि स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह रामभक्त थे। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का ताला खुलवाने में अपना योगदान दिया था। इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था।

सबको पता है कांग्रेस-सपा शासन की हकीकत

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ रामभक्तों के द्वारा किए गए कार्य हैं तो दूसरी तरफ रामद्रोहियों के शासन में क्या होता था, यह भी सबको पता है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार प्रदेश में थी और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब गरीब भूख से मरता था, किसान आत्महत्या करता था, नौजवान पलायन करता था, बेटियां और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। गरीब को मकान नहीं मिलता था, पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी, इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी से मासूम तड़प तड़प कर दम तोड़ता था।

आतंकवादी घटनाएं होती थीं। अयोध्या में राम मंदिर और वाराणसी में संकटमोचन मंदिर पर हमला समाजवादी पार्टी की सरकार में हुआ था। दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद में आतंकी विस्फोट कांग्रेस की सरकार में हुए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तब लगातार घटनाएं होती थी और हम संसद में मुद्दों को उठाते थे। कांग्रेस सरकार कहती थी आतंकवादी सीमा पार के हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जबकि आज मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवाद और नक्सलवाद समाप्त हो गया है। आज दुनिया मे भारत का सम्मान बढ़ा है, आतंकवाद, नक्सलवाद समाप्त हुआ है, तो यह सब मोदी जी की देन है।

देश बाबा साहब के संविधान से ही चलेगा, पर्सनल लॉ से नहीं

सीएम योगी ने कहा कि एक देश को सुरक्षित, ताकतवर बनाने के साथ दुनिया में नए प्रतिमान स्थापित करने वाली मोदी सरकार है तो दूसरी तरफ भारत के खिलाफ षडयंत्र करने वाले कांग्रेस और सपा का गठबंधन है। इनके इनका घोषणा पत्र में कहा गया है कि ये सत्ता में आएंगे तो पर्सनल लॉ लागू करेंगे। पर्सनल लॉ मतलब तालिबानी शासन जिसमें बेटी स्कूल नहीं जा सकती, महिलाएं बाजार नहीं जा सकतीं, बुर्के के अंदर घर के अंदर रहना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान से चलेगा, किसी शरीया कानून से नहीं। भाजपा इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि किसी भी स्थिति में बाबा साहब के संविधान के साथ कांग्रेस और सपा को छेड़छाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और सपा इसलिए सत्ता प्राप्त करना चाहती है जिससे जीतेंगे तो मिलकर लूटेंगे। जीतेंगे तो पिछड़े और अनुसूचित जाति के आरक्षण का अधिकार मुसलमान को देंगे। यह हरगिज नहीं होगा। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था क्या धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता।

पीपीगंज क्षेत्र से अपने भावनात्मक संबंध का किया उल्लेख

सीएम योगी ने अपने संबोधन की शुरुआत ही पीपीगंज क्षेत्र से अपने भावनात्मक जुड़ाव के उल्लेख के साथ की। कहा कि पीपीगंज पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह की कर्मभूमि रही है। साथ है यह पूर्व की पनियरा और मानीराम विधानसभा क्षेत्र का जंक्शन भी है जहां एक तरफ से स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह और दूसरी तरफ से उनके पूज्य गुरुदेव महंत अवेद्यनाथ जी महाराज प्रतिनिधित्व करते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दोनों महापुरुषों ने इस धरा को विकास की मुख्य धारा के साथ जोड़कर के यहां के लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है।

सीएम ने कहा कि क्षेत्र के लोग उनके परिवार के लोग हैं और यहां उनकी औपचारिक भाषण देने की इच्छा नहीं होती है। यहां आने पर उनके मन में सिर्फ लोगों के द्वारा किए गए संघर्ष और उसके परिणामस्वरुप आए बदलाव को लेकर भाव होता है। यहां उन्हें बार-बार आना अच्छा लगता है। 2017 के पहले टूटी और खराब सड़कों की जगह अब मजबूत चमचमाती टूलेन, फोरलेन सड़कों को देखकर अच्छा लगता है। क्षेत्र में स्कूल, इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, स्टेडियम, बाढ़ बचाव की सुविधा देखकर अच्छा लगता है। इन सुविधाओं से लोगों को लाभ मिलता हुआ देखकर उन्हें अच्छा लगता है।

भावुक होकर बोले सीएम, कमल चुनाव चिह्न ही पर्याप्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भावुक होकर कहा कि वह इस क्षेत्र के लोगों के मन को जानते हैं इसलिए यहां पर सिर्फ उपस्थिति दर्ज करने आए हैं। यहां के लोगों के लिए कमल चुनाव निशान ही पर्याप्त है। कमल के अलावा और कोई गुंजाइश नहीं है। यहां के लोगों ने मुझे पांच बार सांसद बनाया है और पिछले चुनाव में रवि किशन शुक्ला को सांसद चुना। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि क्षेत्र के लोग रवि किशन को भारी बहुमत से सांसद बनाने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा यह वर्ष हमारे लिए विशेष है। गोरखपुर से जो आंदोलन 1949 और 1983 से प्रारंभ हुआ था, 1986 में जब स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री थे जब मंदिर का ताला खुला था। आज जब उस स्थान पर प्रभु श्रीरामलला विराजमान हो गए हैं तो उस साल होने वाले चुनाव में गोरखपुर में रिकॉर्ड वोट मिलने चाहिए। इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रत्येक व्यक्ति को अगले तीन दिन तक कम से कम 10 परिवारों से संपर्क करने और मतदान के दिन उन सभी का वोट सुबह 10 बजे तक डलवाने की अपील की।

इस अवसर पर सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी रविकिशन शुक्ल, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, डुमरियागंज के सांसद एवं प्रत्याशी जगदंबिका पाल, एमएलसी सलिल विश्नोई, कैम्पियरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह, यूपी कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन जितेंद्र बहादुर सिंह, अश्वनी त्रिपाठी, रमाकांत निषाद, विजय शंकर यादव, बृजेश यादव, अश्वनी जायसवाल, संजय सिंह गोरख सिंह, लक्ष्मण विश्वकर्मा, मृत्युंजय सिंह, बृजभूषण मिश्रा, महेंद्र मिश्रा, मकसूदन मिश्रा आदि भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।