सहयोग एवं कार्यकर्ता सहायता प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश सह संयोजक जितेंद्र ओझा का आगमन, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
गोरखपुर। सहयोग एवं कार्यकर्ता सहायता प्रकोष्ठ भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश सह संयोजक जितेंद्र ओझा के गोरखपुर जनपद आगमन पर उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री ओझा के कैंप कार्यालय पर जबरदस्त स्वागत कर अबीर गुलाल उड़ाए और माल्यार्पण किया ।
य़ह ज्ञात हो कि ओझा पिछले दिनों बिहार, पटना, मोकामा, भभुआ, सिवान आदि दर्जनों जगहो पर भाजपा के पक्ष में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य निकले थे इस बार कांग्रेस को एक वोट भी देना भारत के साथ राष्ट्रद्रोह करने के समान होगा श्री ओझा ने उपस्थित समूह के अभिवादन को स्वीकार करते हुए कहा कि 1 जून के पहले अबीर गुलाल उड़ाकर कार्यकर्ताओं ने साबित कर दिया है कि अबकी बार भाजपा 400 पार के नारे को सफल करने जा रही हैं ।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री ओझा ने कहा कि वैसे तो हम विगत एक महीने पूर्व यह आंकड़ा लगाए थे कि भाजपा 350 सीट और भाजपा के सहयोगी दल 30 से 40 सीट कुल मिलाकर 380 से 390 सीट में पार्टी सिमट जाएगी परंतु लगभग चार प्रदेशों के हमारे चुनावी अभियान और कार्यकर्ताओं के परिश्रम और जनता के सहयोग से यह साबित हो गया है इस बार भाजपा 425 सीट 2 या 4 सीटे आगे पीछे काम या ज्यादा हो सकता है लेकिन बहुमत के साथ सदन में बैठेगी श्री ओझा ने कहा कि विपक्ष जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस और समाजवादियों ने और बिहार में लालू के लाल तेजस्वी यादव ने जो गलत बयान बाजी मोदी जी के बारे में देश की भोली भाली जनता को बताई जा रही है ।
अब जनता जागरूक हो गई है और इन सभी नेताओं को जनता ने ना करना शुरू कर दिया है जिससे यह नेता तिलमिला हुए है उन्होंने कहा की यह लोग देश को इस तरह से गुमराह कर रहे हैं कि वोट डालने के बाद बाहर आकर लोग झूठ में चिल्ला रहे हैं की अंदर बेईमानी हो रहा है वोट हमने किसी और को दिया और चल कहीं और गया हम आप सभी से पूछना चाहते हैं क्या यह संभव है इतने बड़े हिंदुस्तान में इस तरह से ईवीएम हैक किया जा सकता है यह कदापि संभव नहीं है यह संभव होता तो भाजपा किसी राज्यों में भी चुनाव नहीं हारती यह दूष प्रचार विपक्ष अपने लोगों को पैसा देकर खासतौर से कांग्रेस और सपा के लोग और लालू जी के पार्टी के लोग विशेष रूप से यह ट्रेड चलवा रहे हैं ।
ताकि जनता का ध्यान मोदी के विकास कार्यों से भटक जाए और वह गलतफहमी का शिकार होकर इन देश के बेचने वाले नेताओं के हाथ में केंद्र का बागडोर सौंप दें परंतु ऐसा कुछ होने वाला नहीं है अबकी बार पुनः मोदी सरकार श्री ओझा ने दावे के साथ कहा है कि कम से कम 20 साल तक कांग्रेस और किसी अन्य की सरकार केंद्र में स्थापित नहीं हो पाएगी और उत्तर प्रदेश में सपा,बसपा, कांग्रेस पूरी तरह साफ है आने वाले विधानसभा चुनाव में दूर-दूर तक कहीं नजर नहीं आएगी यह मेरा अनुभव है क्योंकि मैंने महसूस किया है चुनावी दौरे से कि मोदी सरकार के काम की सराहना हर वर्ग कर रहा है वह एक कार्य मोदी ने कर दिखाया जैसे उदाहरण के रूप में कभी कांग्रेस की सरकार में इंदिरा आवास के लिए 100 आवेदन होते थे तो एक व्यक्ति चार साल दौड़ने पर आवास पता था और आवास की गुणवत्ता कैसी होती थी ।
यह आप सभी से छिपी नहीं है और मोदी सरकार में आप पात्र हैं तो फॉर्म भरते ही आपके मकान की सारी औपचारिकता पूरी करके आपको उपलब्ध करा दिया जा रहा है या उसके बदले जमीन है तो पैसा दे दिया जा रहे है जितने लोग आवेदन करते हैं उन सभी को हिंदू मुस्लिम का भेद किए बगैर मकान दिया जा रहा है यह काम नहीं दिखता पहले गांव में कांग्रेस के समय में शौचालय का नाम और निशान नहीं था आज करोड़ों लोगों को इसका लाभ मिल रहा है यह मोदी की बदौलत रोजगार के तमाम साधन उपलब्ध करा दिए गए बिजनेस, टेक्निकल कुछ सरकारी तमाम संसाधन है क्या यह रोजगार नहीं है इस पर भी जब विपक्ष फेल हो जा रहा है तो हल्ला करता है कि सारी चीज सरकार बेच के प्राइवेट लोगों को दे रहे हैं ।
हम पूछना चाहते हैं की प्राइवेट व्यक्ति जो भी किसी संस्था को खरीदेगा तो उसमें इंसान ही काम करेंगे या कोई शैतान काम करेगा काम तो इंसान ही करेगा और वह भी भारतीय होगा कोई जापान से व्यक्ति आएगा नहीं काम करने वाले तौबा क्यों मचा है उसके पीछे का भी राज जान लीजिए यहां के लोग सरकारी महकमें का विरोध इसलिए करते हैं क्योंकि अब जब प्राइवेट कंपनियां काम लेंगे तो उनको पूरे दिन ड्यूटी करनी पड़ेगी जो लोग बैठकर टाइम पास ऑफिस में करते हैं कोई पूछने वाला नहीं होता है वह दिन अब चले गए इसलिए विरोध हो रहा है और आपके दिमाग को मोटिवेट कर दिया जा रहा है अब आपको सावधान होना पड़ेगा ।
इस पर भी जब विपक्ष सफल नहीं हो रहा है तो आलू प्याज में जनता को उलझा दिया जा रहा है लेकिन आप सोचें जब किसी देश का विकास होगा तो महंगाई थोड़ी बहुत बढ़ेगी सुविधा बढ़ेंगी तो महंगाई बढ़ेगी कुछ दिन हमें सहना पड़ेगा यदि देश को आगे बढ़ाना है किसी न किसी को कुर्बानी तो देनी पड़ेगी इसलिए मेरा आप सभी से अपील है कि कांग्रेस या उससे संबंधित दल को वोट देकर पाप के भागीदार न बने और भाजपा को राष्ट्रीय हित में वोट करें।
May 29 2024, 18:22