Patna_City

May 28 2024, 21:06

पटना के महुली नहर के पास मिला जेसीवी ड्राइवर का शव,घटनास्थल पर पहुँची पुलिस

पटनासिटी,खबर पटनासिटी से निकल कर सामने आई है जहां नहर के पास एक व्यक्ति का डेड बॉडी मिला है।मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली मठ मर्चा मर्चि नहर के पास की है जहां एक डेड बॉडी होने की सूचना पुलिस को मिली।

पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुँची जिसके बाद देखा कि एक व्यक्ति का डेड बॉडी पड़ा हुआ है।

हालांकि व्यक्ति की मौत कैसे हुई अभी तक स्पस्ट नही हो पाया है।फिलहाल पुलिस ने डेढ़ बॉडी को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक जेसीवी का ड्राइवर बताया जा रहा है और उसका नाम शंकर बताया जा रहा है जो कि मालसलामी थाना क्षेत्र के शरीफागंज में किराए के मकान में रहता था।हलाकि पुलिस हर बिंदुओं पर जाँच कर रही है कि आखिर इसकी मौत कैसे हुई।

फिलहाल मौत की असली बजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा

Patna_City

May 28 2024, 12:46

पटना मे पुलिस टीम पर हमला : थानाध्यक्ष सहित क़ई पुलिसकर्मी घायल, जानिए क्या है पूरा मामला

पटना : इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना के खुशरूपुर से निकल कर सामने आ रही है। जहां एक लापता व्यक्ति के खोज को लेकर परिजनों सहित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुँचे पुकिसकर्मियो को खदेड़ दिया। जिसमें क़ई पुलिसकर्मि घायल हो गए है।

मामला खुशरूपुर के कल्लू मल्लिक नामक व्यक्ति से जुड़ा हुआ है। जो पिछले क़ई दिनों से लापता बताया जा रहा है। उसी के खोजबीन को लेकर परिजन सहित वहा के ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे को जाम कर दिया। 

जाम की सूचना पर स्थानीय खुशरूपुर थानाध्यक्ष सहित क़ई पुलिसकर्मी स्पॉट पर पहुँचे। इस बीच लोगो को समझाने बुझाने की कोशिश ही चल रही थी की ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। 

जिसमें थानाध्यक्ष सहित क़ई पुलिसकर्मी घायल हो गए है।पुलिस की गाड़ी को भी फोर दिया गया है। घायल पुलिसकर्मियो को इलाज़ के लिए पीएससी में भर्ती कराया गया है।

मामले को बढ़ता देख क़ई थानों की पुलिस को बुला लिया गया है।

फिलहाल ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस कल्लू मल्लिक को खोजने के प्रति गम्भीर नही है।

घटनास्थल पर पांच थानों की पुलिस सहित फतुहा डीएसपी और डीएसपी 2 मौजूद है और ग्रामीण एसपी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है।

Patna_City

May 27 2024, 17:57

चुनाव आचार संहिता के बीच राजधानी पटना में पत्रकार के बेटे की पिट पिट कर हत्या, आधा दर्जन बदमाशो ने दी घटना को अंजाम

पटनासिटी: चुनाव आचार संहिता के बीच राजधानी पटना में दिन दहाड़े करीब आधा दर्जन बदमाशो ने एक लॉ स्टूडेंड क़ई पिट पिट कर हत्या कर दिया है।इस हत्या से पटना पुलिस की पेट्रोलिंग की कलई खुल गयी है।मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की है जहां हर्ष नाम का छात्र परीक्षा दे रहा था ,परीक्षा खत्म कर बो जैसे ही कॉलेज से बाहर निकला पहले से घात लगाए करीब आधा दर्जन बदमाशो ने छात्र को घेर लिया जिसके बाद छात्र क़ई पिट पिट कर हत्या कर दी।

मृतक छात्र वैशाली जिले के रहनेबाले दैनिक अखबार के पत्रकार अजित के बेटे बताये जा रहे है।फिलहाल मौके वारदात पर पुलिस पहुँच मामले की जांच में लगी हुई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है।

फिलहाल इस हत्या मामले में जो बातें छन कर आ रही है बी यह है कि मृतक छात्र संघ का चुनाव भी लड़ने बाला था शायद इसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है।लेकिन असली बजह क्या है यह तो पुलिस जांच के उपरांत ही स्पस्ट हो पायेगा।फिलहाल पुलिस हर विंदु पर जांच कर रही है।

Patna_City

May 27 2024, 14:32

पटना पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, पांच चोर पुलिस गिरफ्त में

पटनासिटी: पटना पुलिस ने कुछ दिन पूर्व हुए लाखो रुपये और गहनों की चोरी का आज खुलासा कर दिया है।

मामला बायपास थाना क्षेत्र के शिवचक माल बगीचा का है जहां बीते 20 मई को मनोज कुमार के बंद पड़े मकान में अज्ञात चोरों के द्वारा सोने,चांदी के गहनों सहित साढ़े चार लाख रुपयों की चोरी कर ली थी ,अब उसी मामले में सभी चोरों को बायपास थाना की पुलिस ने पकड़ कर मामले का उद्भदेन कर दिया है।सिटी डीएसपी द्वितीय डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

जिसके बाद चोरी में मौजूद सभी चोरों के एक एक कर के पकड़ लिया गया।उन सभी चोरों से चोरी किये गए सोने एवम चांदी के आभूषण के साथ लगभग 2 लाख 40 हज़ार रुपये,पांच मोबाइल,एक ऑल्टो कार और पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है।

ये सभी चोर अगमकुआं, दिदारगंज,फतुहा के रहनेवाले बताये जा रहे है।

Patna_City

May 27 2024, 10:04

पटनासिटी के खाजेकलां में मर्डर/अपराधियो ने व्यक्ति के सिर में मारी गोली।

पटनासिटी,बड़ी खबर पटनासिटी से आ रही है जहां बीती रात एक व्यक्ति को अपराधियो ने उसके घर के दरबाजे पर ही गोली मार दी है जिसमे उस युवक को घायल अबस्था में nmch इलाज़ के लिए ले जाया गया है

जहाँ उसकी मौत हो जाती है।मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के शेखा के रोजा की है जहां अपराधियो ने मोहम्मद सोनू नामक व्यक्ति उसके घर के दरबाजे पर ही उसके सिर में गोली मार दिया जिसके बाद से अपराधी फरार हो गए।मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस मौके बारदात पर पहुँच गयी है और मामले की जांच में लग गयी है।

आपको बताये की अब से करीब 1 महीना पहले ही सोनू के एक औऱ भाई की हत्या कर दी गयी थी।मामले में डीएसपी डॉक्टर गौरव ने बताया कि बीती रात कुछ अपराधकर्मियों ने मोहम्मद सोनू को गोली मार दी जिसके बाद अपराधी फरार हो गए है।उन्होंने बताया कि जिस युवक की हत्या की गई है उसका लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है और जो मारने बाले लोग है पता चला है कि बो भी अपराधकर्मी ही थे।फिलहाल पुलिस हर विंदु पर जांच कर रही है और यह पता लगा रही है कि आखिर बो कौन सा कारण रहा होगा जिसके बजह से सोनू की हत्या की गई।

Patna_City

May 26 2024, 18:48

एक बार फिर फिसली सीएम नीतीश कुमार की जुबान, कहा- 400 पार कर के मोदी एक बार फिर से बनाए देश के मुख्यमंत्री

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना के दनियावां में पटना साहिब से एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुँचे। जहां एक बार फिर उनकी जुबान फिसल गई। 

मुख्यमंत्री सभा को सम्बोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को देश का मुख्यमंत्री बनाने की बात कह गए।

उन्होंड कहा कि एक बार फिर बिहार में 40 सीटों पर विजयी हो और पूरे देश मे 400 सौ सीट लाकर एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को देश का मुख्यमंत्री बनाये।

तभी वहा मंच पर मौजूद नेता रविशंकर प्रसाद ,संजय झा,और बाल्मीकि सिंह ने उन्हें टोका की वो तो प्रधानमंत्री है तो मुख्यमंत्री चकित होते हुए कहा कि अजी हा जी वो प्रधानमंत्री है तो उ तो रहबे करेंगे।

Patna_City

May 26 2024, 10:13

लोकसभा के सातवें चरण के वोट के लिए मतदाताओं के लिए बम्पर ऑफर, जानिए

पटना : लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए मतदाताओं को आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है।ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि चुनाव के दौरान वोट का प्रतिशतबढ़े। अक्सर ऐसा देखा गया है कि पूरे बिहार में सबसे कम वोट प्रतिशत पटना साहिब में होता है इसी को देखते हुए मतदाताओं को वोट के प्रति ज्यादा झुकाव हो उसको देखते हुए पटना के जकरियापुर स्थित द होटल ब्लिस ने मतदाताओं को खास ऑफर की पेशकश की है। 

1 जून को होने बाले मतदान के दौरान जो भी वोटर अगर पटना में रुकना चाहते ही तब बैसे स्थिति में यह होटल आपके रूम बुकिंग,लंच ,डिनर पर 25%से लेकर 50%तक कि छूट देगी।यह ऑफर मतदाताओ को 1 जून औऱ 2 जून के लिए दिया जा रहा है।

द होटल ब्लिस के डायरेक्टर शिवम कर्ण ने बताया की यह ऑफर बैसे मतदाताओ के लिए है जो वोट करके आएंगे औऱ अपनी उंगलियों पर इंक का निशान दिखाएंगे तो उनलोगों यह ऑफर मिलेगा।

Patna_City

May 25 2024, 21:45

देश की जनता राहुल को पीएम बनाने के लिए कर रही वोट, पटना साहिब के साथ दिल्ली की सभी सीट इंडी गठबंधन जीतेगी: पप्पू यादव


पटनासिटी, देश मे लोकसभा चुनाव के छह चरण समाप्त हो चुका है।सातवे चरण के चुनाव के लिए नेता लगातार पसीना बहा रहे है ।ऐसे ही कांग्रेस नेता पप्पू यादव आज पटना साहिव से कांग्रेस प्रत्यासी अंशुल अभिजीत के लिए चुनाव प्रचार करने महुली पहुँचे।इस दौरान उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि देश राहुल गांधी की तरफ देख रहा है आप सभी राहुल क़ई ताकत बनकर उनकी हाथों को मजबूत करें।बही उन्होंने मीडिया के तरफ मुखातिब होते हुए कहां की इस बार पटना साहिव बदलाव की ओर है।बर्तमान सांसद के खिलाफ सारा समाज गोलबंद हो चुका है।उनका इस बार हारना तय है।उन्होंने कहा कि मोदी गरीब विरोधी,किसान बिरोधी,महिला विरोधी ,युवा विरोधी हो  चुके है तब उनके नाम पर कब तक देश वोट करेगा।उन्होंने कहा कि देश का मूड राहुल गांधी जी को देश का पीएम बनाने का हो गया है।जो देश मे इमरजेंसी के समय लहर थी ठीक बैसे ही लहर इस बार देखा जा रहा है औऱ इस बार कांग्रेस कम से कम 285 सीट जीत रही है।बही उन्होंने कहा कि पटना साहिव के साथ साथ दिल्ली की सभी सात सीटो पर इंडी गठबंधन की जीत होगी।

Patna_City

May 24 2024, 19:25

पटना के फतुहा में एक दुकान से बरामद हुआ जिंदल कम्पनी का नकली करकड शेड

पटना : राजधानी का पटनासिटी इलाका नक्काली सामानों की मंडी बन गई है। यहां बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कम्पनी के नकली समान मौजूद है। ऐसा ही मामला आया है फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर से जहां से भारी मात्रा में जिन्दल कम्पनी का नकली करकड शेड बरामद किया गया है।

ब्रांड प्रोटेक्शन कम्पनी लिमिटेड के अधिकारियों ने फतुहा पुलिस के सहगोग से फतुहा के गोविंदपुर में सुनील करकट हाउस में छापेमारी की। छापेमारी दल को देख कर पूरे बाजार में हड़कम्प मच गया। पुलिस जब दुकान में घुसी तो भारी मात्रा में नकली शेड पाया गया है। 

ब्रांड प्रोटेक्शन कम्पनी के अधिकारी मुस्तफा हुसैन ने बताया कि हमलोगों को बहुत पहले से शिकायत मिल रही थी कि फतुहा के एक दुकान में जिंदल कम्पनी का नकली शेड बेचा जा रहा है तो हमने फतुहा पुलिस के सहयोग से दुकान में छापेमारी की जिसके बाद दूकान से करीब 15 लाख रुपये की नकली शेड बरामद हुई है। फिलहाल सामान की बरामदगी जारी है।

Patna_City

May 24 2024, 19:01

पटना साहिव गुरुद्वारा पहुंची केन्द्रीय मंत्री स्मृती ईरानी, गुरु के दरबार में टेंकी मत्था

पटना : लोकसभा चुनाव के छठे चरण का कल 25 मई को मतदान होगा। जिसके लिए चुनाव प्रचार का काम बीते गुरुवार को समाप्त हो गया। अब सभी दल अंतिम सातवें चरण के चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सभी दलों द्वारा ताबड़-तोड़ चुनावी सभा किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बिहार दौरे पटना पहुँची है।यहां वे क़ई चुनाव सभाओं को बो सम्बोधित भी करेंगी। चुनावी सभा को संबोधित करने से पहले मंत्री स्मृति ईरानी आज पटना साहिव पहुँची। जहाँ सबसे पहले गुरुगोविंद सिंह जी की दरबार मे हाजरी लगा उनके दरबार मे मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया।ततपश्चात प्रबंधक कमिटी के तरफ से उन्हें सरोपा भेंट किया गया।

उन्होंने इस दौरान देश मे अमन चैन की कामना भी की। इस दौरान भाजपा नेता संजय मयूख भी साथ मे मौजूद रहे।