*लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में संतकबीरनगर में 51.11फीसदी मतदान*
भीषण गर्मी में खजनी विधानसभा क्षेत्र में 48.10 फीसदी मतदान
खजनी गोरखपुर।।सामान्य निर्वाचन (आम चुनाव) 2024 लोकसभा संसदीय क्षेत्र संतकबीरनगर के लिए खजनी विधानसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे तक कुल 48.10% मतदान हुआ। अधिकारियों ने तेज गर्मी और धूप को मत प्रतिशत कम होने की वजह बताई। जन-जागरूकता के तमाम अभियान चलाए जाने के बाद भी आराम तलब और लापरवाह किस्म के मतदाता मतदान के लिए अपने घरों से बाहर नहीं निकले वहीं कुछ मतदाताओं के क्षेत्र में मौजूद नहीं होने को भी मत प्रतिशत में कमी आने के लिए जिम्मेदार बताया गया।
खजनी विधानसभा क्षेत्र के कुल 291 मतदान केंद्रों के 407 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। जिनमें 10 माडल बूथ (आदर्श मतदान केंद्र) बनाए गए थे। जिन्हें गुब्बारे और गुलदस्ते लगाकर मैट बिछाकर सजाया गया था। रूद्रपुर खजनी मतदान केंद्र पर पिंक बूथ बनाया गया मतदान केंद्र पर सिर्फ महिला मतदानकर्मी और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया। सबेरे 7 बजे शुरू हुए मतदान के दौरान 10 बजे तक बूथों पर मतदाताओं की भीड़ रही।जो कि धूप और गर्मी बढ़ते ही कम होती चली गई। अपराह्न एक दो की संख्या में मतदाता पहुंचते रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रत्याशी के बीते 5 वर्ष में क्षेत्र में न आने से भी नाराज़ कई गांवों में लोगों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया है। अपराह्न 1.30 बजे कमिश्नर अनिल ढ़िगरा डीआईजी और एसडीएम ने सरयां तिवारी सहसीं समेत दर्जनों मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान की जानकारी ली साथ ही डीएम कृष्ण करूणेश और एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर ने भी मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान का हाल जाना। क्षेत्र में शांति पूर्ण मतदान संपन्न होने की जानकारी दी गई।
सहसीं गांव में कंपोजिट स्कूल में बने मतदान केंद्र पर प्रत्याशी इं.प्रवीण निषाद के छोटे भाई निषाद पार्टी के श्रवण निषाद शाम 4.30 बजे के बाद विरोध प्रदर्शन करते हुए मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए उन्होंने आरोप लगाया कि गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा मतदाताओं को बहला फुसलाकर निष्पक्ष मतदान को प्रभावित किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम शिवम सिंह और थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया मौके पर पहुंचे और पीठासीन अधिकारी से घटना की जानकारी ली। मतदान केंद्र के बाहर गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए लोगों को बरगलाने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे श्रवण निषाद को अधिकारियों ने जांच का आश्वासन देकर समझा बुझाकर शांत कराया।
इससे पूर्व मतदान शुरू होते ही पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में मतदान का उत्साह देखा गया।
May 26 2024, 16:59