*संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न, वोटिंग पर दिखा भीषण गर्मी का असर*
गोरखपुर- छठवें चरण में सबेरे 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। बूथ संख्या 235 रग्घूपुर में सबेरे ईवीएम मशीन खराब होने से 15/20 मिनट देरी से मतदान प्रारंभ हुआ। सबेरे 10 बजे तक लगभग सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी रही और 29% वोटिंग की जानकारी दी गई। किंतु 41°C तापमान के बीच सूने पड़े मतदान केंद्रों पर दोपहर में भीषण गर्मी के कारण ज्यादातर मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। विधानसभा क्षेत्र खजनी के कुल 291 मतदान केन्द्रों के 407 बूथों पर दोपहर में कछुए की रफ्तार से मतदान चलता रहा। दोपहर 1 बजे तक 32% मतदान की सूचना दी गई अपराह्न 3 बजे तक 40% और 4 बजे 42% मतदान की जानकारी दी गई।
इस बार के आम चुनाव में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मतदान केन्द्रों पर लगे सुरक्षाकर्मियों के द्वारा स्थानीय पत्रकारों को भी मोबाइल कैमरे के साथ बूथों के पास पहुंचने की इजाजत नहीं दी जा रही है। मीडियाकर्मियों ने बताया कि पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। पहले सिर्फ वोट पोल करते हुए फोटो या वीडियो बनाने की इजाजत नहीं दी जाती थी। ज्यादा सख्ती से स्थानीय मीडियाकर्मियों में रोष देखा गया। मतदान को बढ़ावा देने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र में कुल 10 मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए।
इस दौरान एसपी साउथ जितेंद्र कुमार क्षेत्रीय निर्वाचन अधिकारी एसडीएम खजनी शिवम सिंह मजिस्ट्रेट दीपक कुमार गुप्ता क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकारदत्त तिवारी क्षेत्राधिकारी बांसगांव श्यामवीर सिंह थानाध्यक्ष बांसगांव अरविन्द कुमार सिंह थानाध्यक्ष सिकरीगंज राजेश कुमार थानाध्यक्ष खजनी गौरव आर कन्नौजिया समेत अर्द्धसैनिक बल के जवान और पुलिसकर्मी मुस्तैदी से जुटे रहे।
May 25 2024, 19:53