*आमी नदी में अज्ञात युवक का शव मिला*

गोरखपुर- थाना क्षेत्र के छताईं आमी नदी पर बने पुराने पुल के खंभे के समीप एक अज्ञात युवक का उतराया हुआ शव मिला, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरमियाने कद के युवक का शव नदी के पानी में उल्टा नजर आया पीठ और कमर पर त्वचा के कटे छिले हुए घाव का निशान नजर आया शरीर के निचले हिस्से में खाकी रंग का लोअर पहने युवक की अनुमानित उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है।

प्रथम दृष्टया शव को लगभग 4 दिन पुराना बताया गया है। नदी में शव मिलने की सूचना पर पुल पर तमाशबीनों की भीड़ लग गई।

*गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने की गोसेवा, बच्चों पर लुटाया दुलार*

गोरखपुर- लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में गोसेवा की। मंदिर में दर्शन-पूजन करने आए बच्चों को पास बुलाकर उन पर प्यार-दुलार लुटाया। चॉकलेट देकर और खूब पढ़ने-आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।

शुक्रवार को गोरखपुर मंडल में एक के बाद एक पांच चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ शाम को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। मंदिर परिसर स्थित अपने आवास में रात्रि प्रवास करने के बाद शनिवार सुबह उनकी दिनचर्या परंपरागत रही। महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद उन्होंने अपने ब्रह्मलीन गुरुदेव महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर मत्था टेका और उनका आशीर्वाद लिया।

इसके बाद हर बार की तरह वह मंदिर परिसर के भ्रमण पर निकले। भ्रमण करते हुए वह गोशाला में पहुंचे। यहां गोवंश को उनके नाम से आवाज देकर अपने पास बुलाया। उन्हें रोटी-गुड खिलाकर उनकी सेवा की। थी उन्होंने गोशाला के स्वयंसेवकों को भीषण गर्मी में गोवंश की देखभाल के लिए उठाए जाने वाले जरूरी कदमों को लेकर निर्देशित किया। गोसेवा के दौरान कई गोवंश से वह कुछ देर खेलते भी रहे।

परिसर भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री को देखकर मंदिर में दर्शन पुजन करने बड़ी संख्या में आए श्रद्धालु उत्साहित होकर जय श्रीराम का उद्घोष करने लगे। सीएम ने हाथ उठाकर सबका अभिवादन स्वीकार किया और कुशलक्षेम पूछा। कई श्रद्धालुओं के साथ उनके बच्चे भी गुरु गोरखनाथ का दर्शन करने आए थे। सीएम योगी ने बच्चों को अपने पास बुला लिया, सबके माथे पर हाथ फेरकर प्यार-दुलार और आशीर्वाद देने लगे। उन्होंने बच्चों से काफी आत्मीयता से बात की, हंसी ठिठोली भी की। फिर सभी को चॉकलेट गिफ्ट किया।

बारीगांव में 6 हजार मतदाताओं के लिए सज गया माॅडल बूथ

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के सिकरीगंज में स्थित कंपोजिट स्कूल बारीगांव में मतदान केंद्र को माॅडल बूथ बनाया गया है। निर्वाचन आयोग भारत सरकार द्वारा मतदाताओं को रिझाने तथा चुनाव को लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के रूप में मनाए जाने की अपील की जाती है।

लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विगत कई वर्षों से मतदान केन्द्रों को माॅडल बूथ बना कर उसे आकर्षक रूप में सजाया जाता है। मतदान केंद्र पर मतदान के बाद उंगली में लगी स्याही दिखाते हुए सेल्फी फोटो खींचने के लिए आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाया जाता है। मतदान केंद्र को टेंट गुब्बारे आदि लगाकर उसे दुल्हन की तरह सजाया जाता है, नीचे मैट बिछाया जाता है, पीने के लिए स्वच्छ शीतल पेयजल और पंखे कूलर आदि की व्यवस्था कुछ इस तरह से की जाती है कि मतदान केंद्र पर पहुंचने वाले हर मतदाता को लगे कि वह किसी उत्सव में शामिल होने आया है।

बारीगांव के माॅडल मतदान केंद्र को भी आकर्षक रूप से सजाया गया है, ग्राम प्रधान लेखपाल थानाध्यक्ष सिकरीगंज एवं व्यवस्था की तैयारी में जुटे लोगों ने माॅडल मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान ने बताया कि कुल 6 हजार मतदाता हैं उनमें से कुछ लोग गांव पर नहीं हैं किन्तु जितने भी लोग मौजूद हैं उन सभी से वोट डालने की अपील की गई है।

निर्वाचन अधिकारी उप जिलाधिकारी खजनी शिवम सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल 10 माॅडल बूथ बनाए गए हैं।

गठबंधन कार्यकर्ताओं ने पोस्टर किया जारी, लिखा यूपी के दो छोरे मचाएंगे धमाल, जीतेगा इंडिया वोट डालेंगे खटाखट, खटाखट, खटाखट

गोरखपुर। शुक्रवार को इंडिया गठबंधन कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया चुकी कल गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कल जनसभा है।

गठबंधन के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।

पोस्टर में स्लोगन दिया गया है यूपी के दो छोरे मचाएंगे धमाल, जीतेगा इंडिया, इंडिया वाले वोट डालेंगे खटाखट, खटाखट, खटाखट, राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी को नंबर वन बताया गया है और संविधान का रक्षक भी बताया गया, स्लोगन में कहां गया है कि भाजपा नहीं कर पाएगी कमाल नहीं होगा 400 पार।

जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव/प्रवक्ता अनवर हुसैन समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर सचिव आफताब अहमद ने कहा कि कल गोरखपुर में प्रियंका गांधी व अखिलेश यादव की रैली है। गठबंधन के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है, राहुल गांधी व अखिलेश यादव की जोड़ी नंबर वन है यह जोड़ी बहुत ही बड़ा कमाल करेगी हम सभी लोग उनको सुनाने के लिए बहुत ही बेताब है।

कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ मिश्रा एवं समाजवादी पार्टी के नेता महेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी व अखिलेश यादव संविधान की रक्षा के लिए लगातार लड़ रहे हैं उनकी रैलियां में जिस तरह भीड़ झूठ रही है हम लोगों को पूरी उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी और हम लोगों ने जो भी वायदे जनता से किए हैं उसको जरूर पूरा करेंगे।

सोशल मीडिया पर पोस्टर लांच करने वालों में से अनवर हुसैन, आफताब अहमद, महेंद्र नाथ मिश्र, महेंद्र यादव,ध्रुव चंद्र पासवान, मोनू राय, सोनू कुमार, आलोक राय इत्यादि उपस्थित रहे।

डीडीयू से संत कबीर नगर लोकसभा के खजनी विधानसभा के लिए पोलिंग पार्टियों हुई रवाना

गोरखपुर। 62 संत कबीर नगर लोकसभा के 325 खजनी विधानसभा में लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

25 मई को मतदान होना है, जिसके लिए पोलिंग पार्टियों को आज दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्ण करुणेश प्रभारी अधिकारी कार्मिक संजय कुमार मीना उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्मिक /जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा जिला परियोजना निदेशक अनिल सिंह बचत अधिकारी बृजेश यादव की देखरेख में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।

बता दें कि 62 संत कबीर नगर लोक सभा के 325 खजनी विधानसभा गोरखपुर जनपद में पड़ता है जिसकी पोलिंग पार्टियों दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से 291 मतदान केंद्रों पर बने 407 बूथ के लिए 1628 पोलिंग कर्मचारी को 86 बस से रवाना किया गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने बताया कि 50 छोटी गाड़ियों से सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया उन्हें निर्देशित किया गया कि पोलिंग पार्टियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि कोई भी कर्मचारी बाइक और अपने निजी वाहन का प्रयोग न करें वह प्रसाशन द्वारा जो भी व्यवस्था की गई है उससे ही संबंधित बूथों पर जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने वाले कर्मियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए चार कंपनी अर्धसैनिक बलों के साथ चार कंपनी दो प्लाटून पीएसी छ थानों की फोर्स के अलावा दो सहायक पुलिस अधीक्षक चार सीओ 2036 पुलिसकर्मी इंस्पेक्टर उप निरीक्षक होमगार्ड की तैनाती की गई है। 62 संतकबीर नगर लोकसभा के 325 खजनी विधानसभा में 389352 मतदाताओ में 210281 पुरुष 179056 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी।

खजनी विधानसभा को 23 जोन 41 सेक्टर में बांटा गया है सभी जोन व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए 291 मतदान केंद्र पर सकुशल मतदान कराने का दायित्व निभाएंगे।

बच्चों के विवाद में भाई ने मारपीट कर सर फोड़ा,बीच बचाव में पहुंची भाभी का भी सर फोड़ा

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के नंदापार गांव के रहने वाले बृजेश निषाद और उनकी भाभी सुनीता को मारपीट कर सर फोड़ने वाले सगे भाई के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज किया है।

खजनी थाने में पुलिस को दी गई तहरीर में छांगुर के पुत्र बृजेश निषाद ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर उनके पट्टीदार (भाई) दिनेश निषाद उनके लड़के को धक्का देकर थप्पड़ से मार रहे थे। बृजेश ने रोकते हुए कारण पूछा तो गालियां देते हुए उनसे भी मारपीट शुरू कर दी और कुदाल से मारकर सर फोड़ दिया। बृजेश के बचाव में पहुंची उनकी भाभी राजेश की पत्नी सुनीता को मारपीट कर उनका भी सर फोड़ दिया।

गंभीर रूप से घायल बृजेश की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 223/2024 की धाराओं 323,504,506,308 के तहत केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि युवक की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है, कार्रवाई की जा रही है।

मतदाताओं से वोट डालने की अपील,गांवों में जनसंपर्क कर जागरूक किया



खजनी गोरखपुर।संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र में छठवें चरण में होने जा रहे मतदान से पूर्व राजनैतिक दलों ने जन संपर्क अभियान के अंतिम दौर में क्षेत्र के गांवों में पहुंच कर लोगों से अपने घरों से निकल कर बूथों तक पहुंचने और मतदान करने की अपील की।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी इं. प्रवीण निषाद के समर्थन में गुरुवार को खजनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा बसडिला में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी के नेतृत्व में गांवों में घरों तक पहुंच कर मतदाताओं को जागरूक करते हुए जनसंपर्क करते हुए संवाद स्थापित किया।

कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करने और विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।इस दौरान बूथ अध्यक्ष श्रवण शर्मा, आदर्श राम त्रिपाठी, अनिल पांडेय, डी.के. शर्मा, सोमनाथ पांडेय, ग्राम प्रधान प्रभाष शर्मा, जलालुद्दीन अंसारी,फिदा हुसैन,रमेशचंद शर्मा, गौरीशंकर शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता और ग्रामवासी मौजूद रहे।

बुद्ध पूर्णिमा पर लोगों ने वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला में निशुल्क डोबसोनियन नाइट स्काई वॉचर टेलिस्कोप से पूर्ण चंद्र का किया दीदार
गोरखपुर। बुद्ध पूर्णिमा जिसे वैशाखी पूर्णिमा भी कहा जाता है, इस दौरान वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला ( तारामण्डल) गोरखपुर में आम जन मानस को विशेष डोबसोनियन नाईट स्काई वॉचर टेलीस्कोप से पूर्ण चंद्र का दीदार नि:शुल्क कराया गया। इस दौरान बुद्ध पूर्णिमा के चांद को देख कर लोगों ने चांद की खूबसूरती को ख़ूब सराहा, साथ ही इस खगोलीय घटना के दौरान खगोल विद अमर पाल सिंह द्वारा इसकी बारीकी से जानकारी भी दी गई ।

उन्होंने बताया कि खगोल विज्ञान की दुनिया में अलग अलग पूर्ण चंद्र के लिए अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, शाम और सुबह को मई के महीने में पश्मिमी देशों में इस मौसम में जंगली फूल खिलने के कारण रंगीन फूलों के कारण ही इसे फ्लावर मून भी कहा जाता है, जैसे इस बार घटित होने वाले चांद को बुद्ध पूर्णिमा के चांद को फ्लावर मून, प्लांटिंग मून ब मिल्क मून भी कहा गया, अगला फ्लावर मून 12 मई 2025 को घटित होगा।

इस बार घटित होने बाला फ्लावर मून जो कि शाम 07 बजे से लेकर रात भर दिखाई दिया, वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला के प्रभारी/वैज्ञानिक अधिकारी महादेव पांडेय के निर्देशन में इस खगोलीय घटना के अवसर पर साथ देने के लिए अशोक कुमार मिश्रा, वेद प्रकाश पाण्डेय, देवेंद्र दुबे, राम प्रताप, साहिर हसन, राम घिसियावान्, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।
एक नई आशा संस्था के तत्वाधान में निशुल्क प्याऊ का हुआ शुभारंभ

गोरखपुर। गुरुवार को एक नई आशा संस्था के तत्वाधान में बेतियाहाता चौराहे के पास निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ गौरव केडिया जी ने संस्था के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि 1.5 महीने तक अनवरत राहगीरों को ठंडा जल पिलाना बहुत ही सराहनीय है ।

किसी प्यासे को पानी पिलाने मे जितनी खुशी व संतुष्टि उसे मिलती है उससे कई गुना अधिक खुशी हमे प्राप्त होती है। क्षेत्र के पार्षद अजय राय ने कहा कि मैं कई सालों से संस्था की इस सेवा से जुड़ा हुआ हूं और मुझे इसमे काफी गर्व एवं संतोष अनुभव होता है ।

वही बेतियाहाता के पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी ने कहा कि मैं संस्था की सेवा भावना का कायल हू संस्था को मेरी कभी कोई भी जरूरत पडी तो मैं 24 घंटे उपलब्ध हू ।

इससे पूर्व संस्था के अध्यक्ष अनूप बंका ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया । संस्था के सहसचिव शिवम बथवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में अनूप बंका, आशीष छापड़िया, सीमा छापड़िया, अरविंद अग्रवाल, शिवम बथवाल, राधा सिंहानिया, राजेश छापड़िया, गौरव लीलारिया, कनक हरि अग्रवाल, मुकुल जालान, रुचि लीलारिया, पवन चौधरी, उमा गोयल, दीपक बथवाल, श्वेता बथवाल, मीनू चहाडिया, रचना चौधरी एवं दिनेश अग्रवाल सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बुद्ध पूर्णिमा पर क्षत्रिय भवन पर हुआ कार्यक्रम

गोरखपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा क्षत्रिय भवन प्रताप सभागार कार्यालय पर तथागत भगवान गौतम बुद्ध के दिवस पर कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता रामदेव सिंह संचालन महामंत्री राधेश्याम चंद ने किया वक्ता के रूप में इंद्रजीत सिंह चंदेल ने बताया कि भारत विश्व गुरु महात्मा बुद्ध के कारण कहलाया बुद्ध के ज्ञान को उनके शिष्यो ने पूरी दुनिया में प्रचारित किया आधी दुनिया आज भी गौतम बुद्ध को अपना गुरु और भगवान मानते हुए पूजा करती है ।

वैशाख पूर्णिमा के दिन शाक्य क्षत्रिय कुल में सिद्धार्थ का जन्म हुआ संन्यास के बाद वेद उपनिषद सबका अध्ययन मंथन करते हुए जब उन्हें तृप्ति नहीं हुई मानव कल्याण का मार्ग नहीं दिखा तो उन्हें गया में बोध अर्थात ज्ञान वैशाख पूर्णिमा को ही बोधिवृक्ष के निचे प्राप्त हुआ और उनका निर्वाण भी वैशाख पूर्णिमा के दिन ही हुआ इसलिए वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है।

नरसिंह प्रसाद सिंह ने उनके माता-पिता परिवार के बारे में और संन्यास के बारे में बताया इस मौके पर अन्य वक्ता के रूप में सुभाष राव ने आत्म दीपो भव के बारे में बताया कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष दिनेश सिंह सारथी ने बताया कि संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर ने भी गौतम बुद्ध के मार्ग को चुना और भारत में रहने के लिए कहा एडवोकेट रणंजय सिंह अशोक सिंह कृष्ण मोहन शाही अमित शाही अभय चंदेल दिलीप शाही अरविंद प्रताप शाही अरुण सिंह सहित समाज के बहुत से भाई उपस्थित रहे।