बारीगांव में 6 हजार मतदाताओं के लिए सज गया माॅडल बूथ
खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के सिकरीगंज में स्थित कंपोजिट स्कूल बारीगांव में मतदान केंद्र को माॅडल बूथ बनाया गया है। निर्वाचन आयोग भारत सरकार द्वारा मतदाताओं को रिझाने तथा चुनाव को लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के रूप में मनाए जाने की अपील की जाती है।
लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विगत कई वर्षों से मतदान केन्द्रों को माॅडल बूथ बना कर उसे आकर्षक रूप में सजाया जाता है। मतदान केंद्र पर मतदान के बाद उंगली में लगी स्याही दिखाते हुए सेल्फी फोटो खींचने के लिए आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाया जाता है। मतदान केंद्र को टेंट गुब्बारे आदि लगाकर उसे दुल्हन की तरह सजाया जाता है, नीचे मैट बिछाया जाता है, पीने के लिए स्वच्छ शीतल पेयजल और पंखे कूलर आदि की व्यवस्था कुछ इस तरह से की जाती है कि मतदान केंद्र पर पहुंचने वाले हर मतदाता को लगे कि वह किसी उत्सव में शामिल होने आया है।
बारीगांव के माॅडल मतदान केंद्र को भी आकर्षक रूप से सजाया गया है, ग्राम प्रधान लेखपाल थानाध्यक्ष सिकरीगंज एवं व्यवस्था की तैयारी में जुटे लोगों ने माॅडल मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान ने बताया कि कुल 6 हजार मतदाता हैं उनमें से कुछ लोग गांव पर नहीं हैं किन्तु जितने भी लोग मौजूद हैं उन सभी से वोट डालने की अपील की गई है।
निर्वाचन अधिकारी उप जिलाधिकारी खजनी शिवम सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल 10 माॅडल बूथ बनाए गए हैं।
May 25 2024, 10:51