lucknow

May 24 2024, 20:10

छठे चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लखनऊ । छठे चरण में यूपी के 15 जिलों में मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। बता दें कि छठें चरण का मतदान को प्रदेश के  सुलतानपुर , प्रतापगढ़, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, भदोही में मतदान होगा है। यहां पर कुल 17,121 मतदान केंद्रों के 28,171 मतदेय स्थलों पर होना नियत है।

छठे चरण के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 8840 निरीक्षक व उ.नि. 68191 मुख्य आरक्षी ,आरक्षी, 48091 होमगार्ड्स , 49 कम्पनी पीएसी बल तथा 229 कम्पनी सीएपीएफ बल  का व्यवस्थापन किया गया है । इसके  18862 ग्राम चौकीदार व 443 पीआरडी जवान भी व्यवस्थापित किए गये है। उक्त के अतिरिक्त समस्त जनपदों में 230 कम्पनी पीएसी बल, आठ  कम्पनी यूपीएसएसएफ,तीन कम्पनी एसडीआरएफ, राजपत्रित अधिकारी व अन्य पुलिस बल सामान्य कानून व्यवस्था व सुरक्षा ड्यूटी के लिए निरन्तर व्यवस्थापित रहेंगे। उक्त 15 जनपदों में से जनपद सिद्धार्थनगर (12), बलरामपुर (7) व श्रावस्ती (12) के अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर 31 बैरियर तथा जनपद प्रयागराज के अन्तर्राज्यीय सीमा पर 18 बैरियर स्थापित कर अनवरत सघन चेकिंग करायी जा रही है । उक्त के अतिरिक्त निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त जनपदों में 545 अंतर्जनपदीय बैरियर भी स्थापित किये गये है।

प्रदेश के समस्त जनपदों में कुल 1730 बैरियर स्थापित किये गये है । समस्त बैरियर पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन कराकर निरन्तर निगरानी, चौकसी व प्रभावी चेंकिंग सुनिश्चित की जा रही है। छठे चरण से सम्बन्धित उक्त जनपदों में 508 फ्लाइंग स्क्वायड टीम , 552 स्टैटिक सर्विलांस टीम तथा 137 क्यूआरटी टीम का गठन कर निरंतर चौकसी, सतर्कता तथा चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश के समस्त जनपदों में कुल 1836 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 1743 स्टैटिक सर्विलांस टीम तथा 356 क्यआरटी टीमों का गठन कर निरंतर चेकिंग व प्रवतन की कार्रवाई की जा रही है। मतदान को स्वतंत्र , भयमुक्त व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए समस्त जनपदों में अभिसूचना तन्त्र तथा सोशल मीडिया सेल को सक्रिय तथा सतर्क किया गया है । पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित चुनाव प्रकोष्ठ, नियंत्रण कक्ष, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेन्टर तथा यूपी 112 के माध्यम से समस्त जनपदों से समन्वय व सूचनाओं को साझा करते हुए निरन्तर अनुश्रवण सुनिश्चित किया जा रहा है।

lucknow

May 24 2024, 16:20

छठे चरण में यूपी की 14 सीटों पर 25 को मतदान, इन दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर



लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर शनिवार को पोलिंग होगी। छठे चरण की 14 सीटों में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज (सु0), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (सु0) और भदोही शामिल है। छठे चरण की 14 सीटों पर कुल 162 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें 146 पुरुष व 16 महिला प्रत्याशी हैं। वहीं, गैंसड़ी विधानसभा की रिक्त सीट के लिए भी मतदान शनिवार को होगा। छठे चरण की 14 सीटों पर 2.7 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। कई सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

इस चरण की 14 सीटों में से 12 सीटें सामान्य श्रेणी की है और 2 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। 2019 के चुनाव नतीजों पर नजर डालें तो इस चरण की 9 सीटों पर भाजपा 4 पर बसपा और 1 पर सपा जीती थी। हालांकि, उपचुनाव में सपा को आजमगढ़ सीट गंवानी पड़ गई थी।छठे चरण में मुख्य रूप से सुल्तानपुर से भाजपा की वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, आजमगढ़ से भाजपा के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और सपा के धर्मेन्द्र यादव, श्रावस्ती से भाजपा के साकेत मिश्र, डुमरियागंज से भाजपा के जगदम्बिका पाल, इलाहाबाद से भाजपा के नीरज त्रिपाठी और कांग्रेस के उज्ज्वल रमण सिंह और जौनपुर से भाजपा की टिकट पर कृपाशंकर सिंह मैदान में हैं।

भाजपा ने 08 सीटों पर प्रत्याशी रिपीट किये हैं। 6 सीटों भदोही, श्रावस्ती, अम्बेडकरनगर, इलाहाबाद, फूलपुर और जौनपुर में नए चेहरे मैदान में उतारे हैं।बीती 20 मई को प्रदेश में पांचवें चरण में वोटिंग प्रतिशत 57.98 फीसदी रहा। एनडीए, इंडिया ब्लॉक और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने से त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। भाजपा इस चरण में क्लीन स्वीप के साथ 09 सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।इस चरण में जिन सीटों पर चुनाव होगा, उनमें 2019 में अम्बेडकरनगर, लालगंज (सु0), जौनपुर, श्रावस्ती और आजमगढ़ छोड़कर बाकी सीटें भाजपा ने जीती थी। हालांकि, उपचुनाव में सपा को आजमगढ़ सीट भाजपा के हाथों गंवानी पड़ गई थी।

सुल्तनपुर सीट पर भाजपा की मेनका संजय गांधी, सपा से रामभुआल निषाद और बसपा से उदराज वर्मा प्रत्याशी हैं। इस सीट भाजपा हैट्रिक लगाना चाहेगी।प्रतापगढ़ में भाजपा ने संगम लाल गुप्ता को दूसरे बार मैदान में उतारा है। वहीं, बसपा ने प्रथमेश मिश्रा ‘सेनानी’ और सपा ने शिवपाल सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया है।फूलपुर से भाजपा ने मौजूदा सांसद केशरी देवी का टिकट काटकर प्रवीण पटेल को चुनावी अखाड़े में उतारा है। उनका मुकाबला सपा के अमर नाथ सिंह मौर्य और बसपा के जगन्नाथ पाल से है।


इलाहाबाद संसदीय सीट से भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को मैदान में उतारा है। नीरज के कंधों पर जीत की हैट्रिक लगाने की जिम्मेदारी है। उनका मुकाबला कांग्रेस के उज्ज्वल रमण सिंह से है। वहीं बसपा ने रमेश कुमार पटेल को मैदान में उतारा है।अम्बेडकर नगर सीट पर भाजपा ने नये चेहरे रितेश पाण्डेय पर दांव लगाया है। मौजूदा सांसद रितेश ने पिछला चुनाव बसपा की टिकट पर जीता था। अब वो भाजपा में शामिल हो गए हैं। बसपा ने कमर हयात और सपा ने पूर्व मंत्री लालजी वर्मा को टिकट दिया है।

श्रावस्ती सीट पर भाजपा ने नए चेहरे एमएलसी साकेत मिश्र पर दांव लगाया है। बसपा ने मुईनुद्दीन अहमद खां उर्फ हाजी दद्दन खां और सपा ने मौजूदा सांसद राम शिरोमणि वर्मा को मैदान में उतारा है। राम शिरोमणि ने पिछला चुनाव बसपा की टिकट पर जीता था।डुमरियागंज से भाजपा ने मौजूद सांसद जगदम्बिका पाल को मैदान में उतारा है। बसपा मुहम्मद नदीम और सपा से भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी मैदान में है। यहां मुकाबला भाजपा ओर सपा के बीच है। इस सीट पर भाजपा जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।बस्ती से भाजपा ने मौजूदा सांसद हरीश द्विवेदी का तीसरी बार मैदान में उतारा है। सपा से राम प्रसाद चौधरी और बसपा से लवकुश पटेल मैदान में हैं। पिछले दो चुनाव हरीश द्विवेदी ने जीते हैं।

संत कबीर नगर में भाजपा ने मौजूदा सांसद प्रवीन कुमार निषाद को मैदान में उतारा हे। बसपा से नदीम अशरफ और सपा से लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। इस सीट पर भाजपा जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।लालगंज (सु0) लोकसभा सीट से भाजपा की नीलम सोनकर मैदान में हैं। उन्हें चुनौती देने के लिए बसपा से इन्दु चौधरी और सपा से दरोगा प्रसाद सरोज चुनावी समर में उतरे हैं।आजमगढ़ सीट के लिए भाजपा ने मौजूदा स्टार दिनेश लाल यादव ‘‘निरहुआ’’ को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला बसपा के मशहूद सबीहा अन्सारी और सपा से धर्मेन्द्र यादव मैदान में है। इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला है।


जौनपुर लोकसभा सीट से भाजपा से कृपाशंकर सिंह, सपा से पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और बसपा से मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव चुनावी अखाड़े में हैं। यहां मुकाबला त्रिकोणीय है।मछलीशहर (सु0) सीट से भाजपा ने मौजूदा सांसद भोलानाथ (बी0पी0 सरोज) मैदान में हैं। सपा से सुप्रीम कोर्ट की वकील प्रिया सरोज और बसपा से कृपा शंकर सरोज ताल ठोंक रहे हैं। इस सीट पर भाजपा जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।भदोही सीट से भाजपा ने नए चेहरे डा. विनोद कुमार बिन्द को मैदान में उतारा है। बसपा से हरिशंकर और ऑल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस से ललितेशपति त्रिपाठी मैदान में है। इंडिया ब्लाक में सपा ने ये सीट तृणमूल कांग्रेस को दी है।

lucknow

May 24 2024, 16:13

कमिश्नर आईएएस सेल्वा कुमारी जे को रिक्शे पर देखकर लाेग रहे हैरान, तंग गलियों का जायजा लेने के लिए निकली थी कमिश्नर
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में शुक्रवार को एक आईएएस ऑफिसर का अलग अंदाज देखने को मिला। उन्होंने रिक्शे में सवार होकर जनता की समस्याओं को जाना तो हर कोई हैरान रह गया।  दरअसल, आईएएस सेल्वा कुमारी जे. इससे पहले भी सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर चुकी हैं। मुजफ्फरनगर में डीएम रहते उन्होंने बैलगाड़ी चलाकर लोगों को चौंका दिया था। उनका बैलगाड़ी चलाते हुए फोटो उस समय खूब वायरल हुआ था 

कमिश्नर आईएएस सेल्वा कुमारी जे. ने शुक्रवार को रिक्शे में सवार होकर शहर की तंग गलियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को बहुत करीब से देखा।खास बात यह है कि आईएएस सेल्वा कुमारी जे. ने रिक्शे से सफर करने में कोई गुरेज नहीं बल्कि खुशी का इजहार किया है। वहीं, लोगों ने उन्हें रिक्शे में देखा तो एक बार को यकीन नहीं हुआ। पर जब उन्होंने जनता से उनकी समस्या के बारे में पूछा तो उन्होंने आईएएस ऑफिसर की खूब प्रशंसा की।कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. ने रिक्शे में तंग गलियों का जायजा लेकर अधिकारियों को जनता की समस्याओं को जानने के लिए संदेश भी दिया। उनके पति भी यूपी कैडर में आईएएस अफसर हैं। आईएएस सेल्वा कुमारी जे. मूल रूप से चेन्नई की रहने वाली हैं।

lucknow

May 24 2024, 16:12

धर्म के आधार पर आरक्षण देने वालों को बेनकाब करना जरूरी: सीएम योगी
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओबीसी-मुस्लिम आरक्षण को लेकर आए कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान किसी को भी धर्म के आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं देता है। पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार ने राजनीतिक तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पार चलते हुए 2010 में 118 मुस्लिम जातियों को जबरन ओबीसी में डाल कर ये आरक्षण दिया था। इंडी गठबंधन द्वारा देश की कीमत पर राजनीति की जो ये नीति चल रही है, इस होड़ को खारिज और बेनकाब किया जाना चाहिए। सीएम योगी ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। 

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ओबीसी का हक जबरदस्ती हड़प रही थीं। इसी असंवैधानिक कृत्य पर माननीय उच्च न्यायालय ने टीएमसी सरकार के फैसले को पलटा है और एक जोरदार तमाचा मारा है। यह कार्य असंवैधानिक था, इसे अनुमति नहीं दी जा सकती है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान सभा में इस पर बार बार कहा था। उन्होंने बताया कि भारत में अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए और मंडल कमीशन के बाद ओबीसी की सामाजिक और आर्थिक पिछड़ेपन को ध्यान में रखते हुए आरक्षण की व्यवस्था की गई थी। धर्म के आधार पर आरक्षण की इजाजत भारत का संविधान कभी नहीं देता। बाबा साहब ने इसके लिए बार बार देश को आगाह किया था कि धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ था और हमें ऐसी कोई स्थिति नहीं पैदा करना चाहिए जो देश को विभाजन की ओर धकेले।

मुख्यमंत्री ने कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले को नजीर बताते हुए कहा कि कर्नाटक के अंदर भी कांग्रेस सरकार ने ओबीसी के अधिकार पर इसी प्रकार की सेंधमारी करते हुए मुसलमानों को आरक्षण देने का काम किया है साथ ही आंध्र प्रदेश में भी इसी प्रकार की शरारत की गई थी। इन सबका जोरदार विरोध करना जरूरी है। किसी भी असंवैधानिक कार्य को जो भारत के विभाजन की आधारशिला रखने वाला हो, भारत को कमजोर करने वाला हो उसे कतई स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए।

lucknow

May 24 2024, 14:59

आठ बार के सांसद संतोष गंगवार की पत्नी सौभाग्यवती का निधन


बरेली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और आठ बार के सांसद संतोष गंगवार की धर्मपत्नी सौभाग्यवती का शुक्रवार सुबह तड़के 5 बजे निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार चल रही थी और देर रात उनकी तबीयत खराब हुई जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया और सुबह 5 बजे उनकी मृत्यु हो गई। उनकी मौत की सूचना मिलते ही संतोष गंगवार के घर एवं कार्यालय भारत सेवा ट्रस्ट पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है। सुबह से ही इस दुख की घड़ी में उनको सांत्वना देने वाले लोगों की भीड़ जुटी हुई है।

*हर सुख दुख में संतोष गंगवार के साथ हमेशा खड़ी रहती थी साथ*

पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार 1989 में पहली बार भारतीय जनता पार्टी से सांसद बने थे और उसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बरेली लोकसभा से वह आठ बार सांसद चुने गए। बहुत ही सरल और सहज संतोष गंगवार का इस बार उम्र अधिक होने की वजह से टिकट काट दिया गया। उनके स्थान पर पूर्व मंत्री बहेड़ी से विधायक रह चुके, संघ से जुड़े छत्रपाल गंगवार को टिकट दिया गया है।संतोष गंगवार की धर्मपत्नी सौभाग्यवती हमेशा ही उनके हर सुख दुख में साथ खड़ी रही जब भी कभी उनको किसी तरीके की सलाह की जरूरत होती थी तो उनकी धर्मपत्नी सौभाग्यवती उनको सलाह देती थी। उनके साथ देती थी और अब जब वह इस दुनिया में नहीं रही है तो संतोष गंगवार इस उम्र में अकेले से पड़ गए हैं।

*इस दुख की घड़ी में सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे*

संतोष गंगवार के एक बेटा अपूर्व गंगवार और एक बेटी श्रुति गंगवार है। बेटी की शादी हो चुकी है जबकि बेटा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है और सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहा है। संतोष गंगवार की पत्नी सौभाग्यवती की मौत के बाद सभी पार्टियों के नेता और बरेली शहर की सभी नामचीन हस्तियां उनके घर पर इस दुख की घड़ी में सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे है।संतोष गंगवार को राजनीति की प्रयोगशाला कहा जाता है और रूहेलखंड में संतोष गंगवार का एक बड़ा नाम है। यही वजह है कि उनकी पत्नी की मौत की सूचना मिलते ही पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं सभी बड़े नेता भी संतोष गंगवार को फोन कर के इस दुख की घड़ी में उनको सांत्वना दे रहे है।

*भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने जताया शोक*

बरेली के सांसद संतोष कुमार गंगवार की धर्मपत्नी सौभाग्यबती गंगवार के निधन पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने शोक जताया है। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा कि यह समाचार अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें।संतोष गंगवार की पत्नी सौभाग्यवती का 72 साल की उम्र में निधन हुआ है। उनकी शव यात्रा भारत सेवा ट्रस्ट से शाम 4 बजे सिटी शमशान भूमि के लिए निकलेगी जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

lucknow

May 24 2024, 10:09

ऑनलाइन गेमिंग का टास्क पूरा करने की लालच में आकर बच्ची ने स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का भेजा था मेल, पुलिस ने किया खुलासा
लखनऊ । राजधानी में बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का ई-मेल पुणे की 12 साल की एक बच्ची ने किया था। ऑनलाइन गेमिंग के दौरान उसे ई-मेल भेजने का टास्क मिला था। एटीएस और पुलिस की टीम बच्ची तक पहुंची। उसके परिजनों से पूछताछ की। जांच में किसी तरह की साजिश के सुबूत नहीं मिले। लिहाजा परिजनों को हिदायत दी गई कि वे ध्यान दें कि उनकी बेटी दोबारा इस तरह की गलती न करे। परिवारवालों ने लिखित में माफी भी मांगी। केस की तफ्तीश जारी रहेगी।

सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल प्रशासन को नौ मई की रात 11:21 बजे आईडी से धमकी भरा ई-मेल आया था। इसमें लिखा था कि स्कूल में बम रखा है। जुलाई में विस्फोट किया जाएगा। अगर वे ऐसा नहीं चाहते हैं तो सप्ताह भर में एक करोड़ की रंगदारी दें। अगर मांग नहीं मानी गई तो स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा। मामले में स्कूल के निदेशक चक्रधारी पांडेय ने 15 मई को एफआईआर दर्ज कराई थी।

डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि पुलिस के साथ एटीएस प्रकरण की जांच कर रही है। पड़ताल में उस आईपी एड्रेस का पता किया गया, जिससे ई-मेल भेजा गया। इसकी मदद से टीम ई-मेल करने वाली बच्ची तक पहुंची। उसके परिजनों से पूछताछ की गई। मोबाइल से लेकर सभी के सोशल मीडिया अकाउंट, बैंक खाते आदि खंगाले गए। इसमें संदिग्धता न मिलने पर हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बच्ची पी-5 व पी-7 गेमिंग आईडी से डी कोड चैटिंग एप से जुड़ी थी। इस एप पर ग्रुप बने हैं, जिनमें विदेश के लोग भी जुड़े हैं। ये आपस में ऑनलाइन बातचीत करते थे। खेल के दौरान तरह-तरह के टास्क दिए जाते हैं, जिसे पूरा करने पर पॉइंट मिलते हैं। बच्ची को उसी ग्रुप में से किसी ने इस ई-मेल को स्कूल की आईडी पर भेजने का टास्क दिया। उसने बिना कुछ सोचे समझे ई-मेल कर दिया। ऐसा बच्ची ने पुलिस को बताया। डीसीपी के मुताबिक पता किया जा रहा है कि ई-मेल भेजने का टास्क किसने दिया। कुछ डाटा मिला है, जिससे अलग-अलग आईपी एड्रेस पता किए जा रहे हैं।


तहकीकात में यूपी के 13 साल के किशोर का भी नाम सामने आया है। जांच एजेंसी उस तक पहुंच चुकी हैं। पूछताछ के बाद उसकी गेमिंग आईडी आदि की जांच में तीसरे लड़के का नाम सामने आया है। जांच एजेंसी अब उस तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हैं। सूत्रों के मुताबिक पुणे की बच्ची व यूपी का किशोर कारोबारी व अफसर के बच्चे हैं। पुलिस ने इस बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।

प्रकरण की जांच में सामने आए तथ्य हैरान करने वाले हैं। पुलिस ने अपील की है कि लोग अपने बच्चों पर नजर रखें कि वे कौन से गेम खेल रहे हैं या सोशल साइट्स पर उनकी क्या गतिविधियां हैं। पहले भी ऑनलाइन गेमिंग में ऐसे टास्क दिए गए हैं, जिससे लोगों की जान तक गई। अगर इस तरह के गेम न खेलें। टास्क पूरा करने के फेर में न फंसें।

lucknow

May 24 2024, 09:45

मानव तस्करी और भिक्षावृत्ति का रैकेट चलाने वालों पर होगी कार्रवाई, डीजीपी ने दिए निर्देश
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मानव तस्करी और भिक्षावृत्ति का रैकेट चलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने ऐसे आपराधिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

डीजीपी ने इस बाबत मातहतों को जारी निर्देश में कहा कि अक्सर चौराहों पर गाड़ियों के शीशे साफ करने और छोटी सामग्रियों को बेचने का प्रयास किया जाता है। कई प्रकरणों में सामने आया है कि संगठित रूप से बच्चों का अपहरण कर उनको भिक्षावृत्ति जैसे कामों में लगाया जाता है।

मानव तस्करी और बच्चों के अपहरण जैसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अनावरण, गिरफ्तारी और बरामदगी की जाए। राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पूछताछ की रिपोर्ट तैयार की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं के तरीकों, मनी ट्रेल, गैंग आदि के बारे में जानकारी मिल सके। ऐसी घटनाओं वाले हॉट स्पॉट को चिह्नित कर सीसीटीवी लगाए जाएं।

उन्होंने कहा कि बीते 10 साल में हुईं घटनाओं के पैटर्न का विश्लेषण किया जाए। बाल भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाइन, गैर सरकारी संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि से सहयोग लेने के साथ जनमानस को भी जागरूक किया जाए। भिक्षावृत्ति को रोकने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकृत स्वयंसेवी संस्थाओं और व्यक्तियों को सम्मानित किया जाए।

lucknow

May 24 2024, 09:44

बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत, पिता व दो बेटों सहित चार की मौत
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के एटा में गुरुवार की देर शाम दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में पिता व दो बेटों सहित दूसरी बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हादसा रिजोर थाना क्षेत्र के बाकलपुर के पास हुआ। गुमानपुर गांव निवासी महावीर सिंह (35) अपने दो पुत्र पीयूष (7) और यश (5) के साथ ही पत्नी नीरज के साथ बाइक से ससुराल नगला रंजीत जसराना से वापस आ रहे थे। बृहस्पतिवार शाम वह बाकलपुर के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही एक बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। 

इससे दोनों बाइकों पर सवार छह लोग दूर जा गिरे। राहगीरों ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को मेडिकल कॉलेज लेकर आई। यहां इमरजेंसी में चिकित्सक ने गुमानपुर निवासी महावीर सिंह, पीयूष व यश को मृत बता दिया। जबकि दूसरी बाइक पर सवार जलेसर के महावीरगंज निवासी ललित को मृत घोषित कर दिया।

वहीं घायल नीरज को आगरा रेफर किया गया है। फफोतू निवासी राजा का उपचार चल रहा है। पुलिस ने चारों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है।सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर विक्रांत द्विवेदी, कोतवाली नगर प्रभारी अरुण पवार मेडिकल कॉलेज पहुंची और पीड़ितों से बातचीत की। क्षेत्राधिकारी सकीट संजय सिंह ने बताया दो बाइकों की भिड़ंत में चार की मौत हुई है, जबकि दो घायल हुए हैं।

lucknow

May 23 2024, 16:03

मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाइए और हम धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण समाप्त करेंगे: अमित शाह

लखनऊ/सिद्धार्थनगर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को एक चुनावी जनसभा में विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। शाह ने कहा कि कांग्रेस इस बार 40 सीट भी पार नहीं कर कर रही है। सपा 04 सीट भी नहीं जीत पाएगी। पांच चरण में मोदी जी 310 पार कर गये हैं। इंडी एलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है।

गृहमंत्री शाह सिद्धार्थनगर जिले के बीएसए ग्राउंड में डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार जगदम्बिका पाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। शाह ने तथागत बुद्ध का स्मरण कर कहा कि भारत ने समग्र दुनिया को जीवन जीने का रास्ता दिखाने का काम किया। बुद्ध ने भारतीय संस्कृति और भारत के विचार को पूरी दुनिया में पहुंचाने का काम किया।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाइए और हम धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण समाप्त करेंगे। एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण पर डाका कोई नहीं डाल सकता। इंडी अलायंस का इरादा एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण पर डाका डालने का है। कल ही कलकत्ता हाई कोर्ट का एक फैसला आया है। ओबीसी की लिस्ट में बंगाल सरकार ने 180 मुस्लिम जातियों को डाल दिया था और हमारे पिछड़े वर्ग के आरक्षण का अधिकार मुसलमानों को देने का काम किया था। हमारा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देता। इसलिए कल 2010 से 2024 के बीच बंगाल सरकार ने जितनी भी मुस्लिम जातियों को ओबीसी आरक्षण दिया था, उसे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के नेता कहते हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करो, उनके पास एटम बम है। अरे, राहुल गांधी हम भाजपा वाले एटम बम से डरने वाले नहीं हैं। पीओके भारत का है, रहेगा और हम इसे लेकर रहेंगे। एटम बमों से देश के मसले हल नहीं होते हैं। देश के मसले नेता के बज्र इरादों से हल होते हैं, जो मोदी जी में है। उन्होंने कहा कि यूपीए शासन में देश में 12 लाख करोड़ का घपला-घोटाला और भ्रष्टाचार हुआ था। देश की जनता जानना चाहती है कि अगर इन्हें बहुमत मिला तो इनका प्रधानमंत्री कौन होगा।

भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा कि मोदी जी ने आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त कर देश को समृद्ध बनाने का काम किया है। बूचड़खाने की जगह गौशाला बनाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। उन्होंने डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र से जगदम्बिका पाल को चार लाख से अधिक मतों से जिताने की अपील की।

lucknow

May 23 2024, 16:00

कांग्रेस व सपा के एक साथ आने से आपस में टकरा गई डबल इंजन : अखिलेश यादव
लखनऊ /प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ लेकसभा सीट से इंडी गठबन्धन के उम्मीदवार शिवपाल सिंह पटेल के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को जीआईसी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ के भाजपा उमीदवार के आंखों से आंसू निकल रहा है, यह हतासा बता रही है कि इंडी गठबन्धन से उमीदवार शिवपाल सिंह पटेल भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं।

अखिलेश यादव ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव का मौसम बदलता जा रहा है, यह जनसैलाब बता रहा है कि चार सौ पार वाले चार सौ हारने जा रहे हैं। कहा कि हर चरण में जनता का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र में दस साल से सरकार है, इनकी हर बात झूठी थी। हर वादा झूठा था। कांग्रेस और सपा के एक साथ आते ही आज दोनों एक-एक ग्यारह हो गए हैं। कांग्रेस और सामाजवादी पार्टी एक साथ आने से डबल इंजन आपस में टकरा रहा है। उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों से भाजपा का सफाया होगा।अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी परीक्षा पूरी नहीं हुई, सभी के पेपर लीक हुए। सरकार ने जान बूझ कर पेपर लीक कराया गया। जो परीक्षा रद्द हुई है उससे 60 लाख बच्चे नौकरी से दूर किए गए।

आज के युवाओं का एक तिहाई जीवन नौजवानों का बर्बाद कर दिया गया। भाजपा ने सेना की नौकरी भी आधी अधूरी कर दिया है, जो इंडी गठबन्धन स्वीकार नहीं करता, हम अग्निविर योजना को खत्म करेंगे।अखिलेश ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर पुलिस की नौकरी भी तीन साल ही रह जायेगी। भाजपा ने सभी हवाई अड्डा बेंच दिया। रेलवे स्टेशन बेंच दिया। ट्रेन बेंच दिया। भाजपा ने मंहगाई को बढ़ा दिया।कहा कि इलेक्ट्राल ब्रांड से चंदा ले लिए, आज पोल खुल गई है। चुनाव से पहले राशन की चर्चा करते थे, आज जो राशन दे रहे हैं उसकी गुणवत्ता क्या है। इंडी गठबन्धन की सरकार बनने के बाद आने वाले समय में राशन की मात्रा बढ़ाई जाएगी, गुणवत्ता को ठीक किया जायेगा। हम पौष्टिक आटा देंगे। जिससे स्वास्थ सही रह सके।


अखिलेश यादव ने कहा कि एसपी सिंह पटेल को वोट देकर विजयी बनाएं। बगैर किसी का नाम लिए कहा कि आज जो नाराज थे,हमारे साथ हैं। इस बार प्रतापगढ़ से भाजपा लाखों से चुनाव हार रही है। वहां की जनता बदलाव चाहती है। भाजपा का पूरी तरह से सफाया हो रहा है। बहुजन समाज के लोग भी बदल गए हैं। यह संविधान बचाने का चुनाव है। यह संविधान हम सबके लिए संजीवनी है।जनसभा को कांग्रेस नेता राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, आरके बर्मा, कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा, विधायक रामसिंह पटेल सहित सपा कांग्रेस के बहुत से नेताओं ने संबोधित किया।