पटना साहिव गुरुद्वारा पहुंची केन्द्रीय मंत्री स्मृती ईरानी, गुरु के दरबार में टेंकी मत्था
पटना : लोकसभा चुनाव के छठे चरण का कल 25 मई को मतदान होगा। जिसके लिए चुनाव प्रचार का काम बीते गुरुवार को समाप्त हो गया। अब सभी दल अंतिम सातवें चरण के चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सभी दलों द्वारा ताबड़-तोड़ चुनावी सभा किया जा रहा है।
इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बिहार दौरे पटना पहुँची है।यहां वे क़ई चुनाव सभाओं को बो सम्बोधित भी करेंगी। चुनावी सभा को संबोधित करने से पहले मंत्री स्मृति ईरानी आज पटना साहिव पहुँची। जहाँ सबसे पहले गुरुगोविंद सिंह जी की दरबार मे हाजरी लगा उनके दरबार मे मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया।ततपश्चात प्रबंधक कमिटी के तरफ से उन्हें सरोपा भेंट किया गया।
उन्होंने इस दौरान देश मे अमन चैन की कामना भी की। इस दौरान भाजपा नेता संजय मयूख भी साथ मे मौजूद रहे।
May 24 2024, 19:25