Gorakhpur

May 24 2024, 17:54

डीडीयू से संत कबीर नगर लोकसभा के खजनी विधानसभा के लिए पोलिंग पार्टियों हुई रवाना

गोरखपुर। 62 संत कबीर नगर लोकसभा के 325 खजनी विधानसभा में लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

25 मई को मतदान होना है, जिसके लिए पोलिंग पार्टियों को आज दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्ण करुणेश प्रभारी अधिकारी कार्मिक संजय कुमार मीना उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्मिक /जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा जिला परियोजना निदेशक अनिल सिंह बचत अधिकारी बृजेश यादव की देखरेख में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।

बता दें कि 62 संत कबीर नगर लोक सभा के 325 खजनी विधानसभा गोरखपुर जनपद में पड़ता है जिसकी पोलिंग पार्टियों दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से 291 मतदान केंद्रों पर बने 407 बूथ के लिए 1628 पोलिंग कर्मचारी को 86 बस से रवाना किया गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने बताया कि 50 छोटी गाड़ियों से सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया उन्हें निर्देशित किया गया कि पोलिंग पार्टियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि कोई भी कर्मचारी बाइक और अपने निजी वाहन का प्रयोग न करें वह प्रसाशन द्वारा जो भी व्यवस्था की गई है उससे ही संबंधित बूथों पर जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने वाले कर्मियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए चार कंपनी अर्धसैनिक बलों के साथ चार कंपनी दो प्लाटून पीएसी छ थानों की फोर्स के अलावा दो सहायक पुलिस अधीक्षक चार सीओ 2036 पुलिसकर्मी इंस्पेक्टर उप निरीक्षक होमगार्ड की तैनाती की गई है। 62 संतकबीर नगर लोकसभा के 325 खजनी विधानसभा में 389352 मतदाताओ में 210281 पुरुष 179056 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी।

खजनी विधानसभा को 23 जोन 41 सेक्टर में बांटा गया है सभी जोन व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए 291 मतदान केंद्र पर सकुशल मतदान कराने का दायित्व निभाएंगे।

Gorakhpur

May 24 2024, 14:53

बच्चों के विवाद में भाई ने मारपीट कर सर फोड़ा,बीच बचाव में पहुंची भाभी का भी सर फोड़ा

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के नंदापार गांव के रहने वाले बृजेश निषाद और उनकी भाभी सुनीता को मारपीट कर सर फोड़ने वाले सगे भाई के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज किया है।

खजनी थाने में पुलिस को दी गई तहरीर में छांगुर के पुत्र बृजेश निषाद ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर उनके पट्टीदार (भाई) दिनेश निषाद उनके लड़के को धक्का देकर थप्पड़ से मार रहे थे। बृजेश ने रोकते हुए कारण पूछा तो गालियां देते हुए उनसे भी मारपीट शुरू कर दी और कुदाल से मारकर सर फोड़ दिया। बृजेश के बचाव में पहुंची उनकी भाभी राजेश की पत्नी सुनीता को मारपीट कर उनका भी सर फोड़ दिया।

गंभीर रूप से घायल बृजेश की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 223/2024 की धाराओं 323,504,506,308 के तहत केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि युवक की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है, कार्रवाई की जा रही है।

Gorakhpur

May 24 2024, 14:52

मतदाताओं से वोट डालने की अपील,गांवों में जनसंपर्क कर जागरूक किया



खजनी गोरखपुर।संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र में छठवें चरण में होने जा रहे मतदान से पूर्व राजनैतिक दलों ने जन संपर्क अभियान के अंतिम दौर में क्षेत्र के गांवों में पहुंच कर लोगों से अपने घरों से निकल कर बूथों तक पहुंचने और मतदान करने की अपील की।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी इं. प्रवीण निषाद के समर्थन में गुरुवार को खजनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा बसडिला में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी के नेतृत्व में गांवों में घरों तक पहुंच कर मतदाताओं को जागरूक करते हुए जनसंपर्क करते हुए संवाद स्थापित किया।

कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करने और विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।इस दौरान बूथ अध्यक्ष श्रवण शर्मा, आदर्श राम त्रिपाठी, अनिल पांडेय, डी.के. शर्मा, सोमनाथ पांडेय, ग्राम प्रधान प्रभाष शर्मा, जलालुद्दीन अंसारी,फिदा हुसैन,रमेशचंद शर्मा, गौरीशंकर शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता और ग्रामवासी मौजूद रहे।

Gorakhpur

May 24 2024, 10:10

बुद्ध पूर्णिमा पर लोगों ने वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला में निशुल्क डोबसोनियन नाइट स्काई वॉचर टेलिस्कोप से पूर्ण चंद्र का किया दीदार
गोरखपुर। बुद्ध पूर्णिमा जिसे वैशाखी पूर्णिमा भी कहा जाता है, इस दौरान वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला ( तारामण्डल) गोरखपुर में आम जन मानस को विशेष डोबसोनियन नाईट स्काई वॉचर टेलीस्कोप से पूर्ण चंद्र का दीदार नि:शुल्क कराया गया। इस दौरान बुद्ध पूर्णिमा के चांद को देख कर लोगों ने चांद की खूबसूरती को ख़ूब सराहा, साथ ही इस खगोलीय घटना के दौरान खगोल विद अमर पाल सिंह द्वारा इसकी बारीकी से जानकारी भी दी गई ।

उन्होंने बताया कि खगोल विज्ञान की दुनिया में अलग अलग पूर्ण चंद्र के लिए अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, शाम और सुबह को मई के महीने में पश्मिमी देशों में इस मौसम में जंगली फूल खिलने के कारण रंगीन फूलों के कारण ही इसे फ्लावर मून भी कहा जाता है, जैसे इस बार घटित होने वाले चांद को बुद्ध पूर्णिमा के चांद को फ्लावर मून, प्लांटिंग मून ब मिल्क मून भी कहा गया, अगला फ्लावर मून 12 मई 2025 को घटित होगा।

इस बार घटित होने बाला फ्लावर मून जो कि शाम 07 बजे से लेकर रात भर दिखाई दिया, वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला के प्रभारी/वैज्ञानिक अधिकारी महादेव पांडेय के निर्देशन में इस खगोलीय घटना के अवसर पर साथ देने के लिए अशोक कुमार मिश्रा, वेद प्रकाश पाण्डेय, देवेंद्र दुबे, राम प्रताप, साहिर हसन, राम घिसियावान्, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

Gorakhpur

May 23 2024, 20:13

एक नई आशा संस्था के तत्वाधान में निशुल्क प्याऊ का हुआ शुभारंभ

गोरखपुर। गुरुवार को एक नई आशा संस्था के तत्वाधान में बेतियाहाता चौराहे के पास निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ गौरव केडिया जी ने संस्था के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि 1.5 महीने तक अनवरत राहगीरों को ठंडा जल पिलाना बहुत ही सराहनीय है ।

किसी प्यासे को पानी पिलाने मे जितनी खुशी व संतुष्टि उसे मिलती है उससे कई गुना अधिक खुशी हमे प्राप्त होती है। क्षेत्र के पार्षद अजय राय ने कहा कि मैं कई सालों से संस्था की इस सेवा से जुड़ा हुआ हूं और मुझे इसमे काफी गर्व एवं संतोष अनुभव होता है ।

वही बेतियाहाता के पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी ने कहा कि मैं संस्था की सेवा भावना का कायल हू संस्था को मेरी कभी कोई भी जरूरत पडी तो मैं 24 घंटे उपलब्ध हू ।

इससे पूर्व संस्था के अध्यक्ष अनूप बंका ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया । संस्था के सहसचिव शिवम बथवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में अनूप बंका, आशीष छापड़िया, सीमा छापड़िया, अरविंद अग्रवाल, शिवम बथवाल, राधा सिंहानिया, राजेश छापड़िया, गौरव लीलारिया, कनक हरि अग्रवाल, मुकुल जालान, रुचि लीलारिया, पवन चौधरी, उमा गोयल, दीपक बथवाल, श्वेता बथवाल, मीनू चहाडिया, रचना चौधरी एवं दिनेश अग्रवाल सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Gorakhpur

May 23 2024, 20:12

बुद्ध पूर्णिमा पर क्षत्रिय भवन पर हुआ कार्यक्रम

गोरखपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा क्षत्रिय भवन प्रताप सभागार कार्यालय पर तथागत भगवान गौतम बुद्ध के दिवस पर कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता रामदेव सिंह संचालन महामंत्री राधेश्याम चंद ने किया वक्ता के रूप में इंद्रजीत सिंह चंदेल ने बताया कि भारत विश्व गुरु महात्मा बुद्ध के कारण कहलाया बुद्ध के ज्ञान को उनके शिष्यो ने पूरी दुनिया में प्रचारित किया आधी दुनिया आज भी गौतम बुद्ध को अपना गुरु और भगवान मानते हुए पूजा करती है ।

वैशाख पूर्णिमा के दिन शाक्य क्षत्रिय कुल में सिद्धार्थ का जन्म हुआ संन्यास के बाद वेद उपनिषद सबका अध्ययन मंथन करते हुए जब उन्हें तृप्ति नहीं हुई मानव कल्याण का मार्ग नहीं दिखा तो उन्हें गया में बोध अर्थात ज्ञान वैशाख पूर्णिमा को ही बोधिवृक्ष के निचे प्राप्त हुआ और उनका निर्वाण भी वैशाख पूर्णिमा के दिन ही हुआ इसलिए वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है।

नरसिंह प्रसाद सिंह ने उनके माता-पिता परिवार के बारे में और संन्यास के बारे में बताया इस मौके पर अन्य वक्ता के रूप में सुभाष राव ने आत्म दीपो भव के बारे में बताया कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष दिनेश सिंह सारथी ने बताया कि संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर ने भी गौतम बुद्ध के मार्ग को चुना और भारत में रहने के लिए कहा एडवोकेट रणंजय सिंह अशोक सिंह कृष्ण मोहन शाही अमित शाही अभय चंदेल दिलीप शाही अरविंद प्रताप शाही अरुण सिंह सहित समाज के बहुत से भाई उपस्थित रहे।

Gorakhpur

May 23 2024, 16:55

98 वर्षीय वयो वृद्ध दुर्गा प्रसाद ने 12 डी से किया मतदान, वयो वृद्ध ने आम लोगों से किया अपील आप सभी लोग अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर करें मतदान

गोरखपुर। गोलघर स्थित वयो वृद्ध 98 वर्षीय दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव सीनियर सिटीजन के घर में जाकर चुनाव अधिकारी,कर्मचारी व बीएलओ ने कराया मतदान । वयोवृद्ध वरिष्ठ नागरिक दुर्गा प्रसाद ने गोरखपुर की जनता से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है ।

इस वजह से प्रत्येक जागरूक नागरिक को मतदान करना आवश्यक है ।इससे आप अपने पसंद के उम्मीदवार को उच्च सदन में भेज सकते हैं और देश के विकास एवं उसकी दशा दिशा बेहतर कर सकेंगे, ऐसा करना जरूर सुनिश्चित करें ।दुर्गा प्रसाद ने कहा कि मनपसंद प्रत्याशी को वोट देने के लिए जरूर वोट डालने निकले और दूसरों को भी प्रेरित करें।इस अवसर पर चुनाव कर्मचारी, बीएलओ माधुरी सिंह मौजूद रही।

Gorakhpur

May 23 2024, 16:53

कृषि अनुसंधान व उद्यमिता प्रोत्साहन को महायोगी गोरखनाथ विवि ने की पहल,जुबिलेंट एग्रीकलचर रूरल डेवलपमेन्ट सोसायटी के साथ हुआ एमओयू

गोरखपुर, 23 मई। कृषि अनुसंधान एवं कृषि आधारित उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर ने महत्वपूर्ण पहल की है। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने जुबिलेंट एग्रीकलचर रूरल डेवलपमेन्ट सोसायटी (जारडस) मुरादाबाद के साथ समझौता करार (एमओयू) किया है। इस एमओयू के जरिये दोनों संस्थान मिलकर शैक्षणिक एवं कृषि अनुसंधान क्रियाकलापो को बढ़ावा देंगे।

गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव और जारडस के निदेशक डॉ. दीपक मैंदिस्ता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए जबकि एमओयू का आदान प्रदान कुलपति और जारडस निदेशक के मध्य हुआ। एमओयू के माध्यम से दोनों संस्थानों के बीच शोध आधारित उत्पाद, संयुक्त शोध परियोजनाओं पर कार्य, कृषि के के वर्तमान एवं भविष्य की जरूरतों को पूरा करने एवं कौशल बढ़ाने के लिए क्षमता विकास, छात्र-संकाय और तकनीकी विनिमय आदि विषयों पर साझा प्रयास करने का करार हुआ। दोनों संस्थानों का लक्ष्य इस सांझेदारी के माध्यम से कार्यशाला, सामाजिक उन्नयन और विकास परियोजना को विकसित और कार्यान्वित करना है।

इस अवसर पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति मेजर जनरल (डॉ.) अतुल वाजपेयी ने संस्थानों के बीच समझौते का स्वागत करते हुए कहा कि इस समझौते से कृषि के क्षेत्र में शैक्षणिक, अनुसंधान और प्रशिक्षण गतिविधियों के प्रचार-प्रसार को एक नई दिशा मिलेगी। कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने एमओयू पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर छात्रों के व्यक्तित्व विकास, उच्च शिक्षा में अनुसंधान दृष्टि विकसित करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि कृषि उद्यमिता में नित नए नवाचार हो रहे हैं। उत्कृष्ट तकनीक से भारत के किसान भी नई चुनौतियों के साथ कदम से कदम मिलाकर कृषि क्षेत्र को समृद्ध कर रहे हैं।

जारडस, मुरादाबाद के निदेशक दीपक मैंदिस्ता ने कहा कि वर्ष 2005 में कृषि क्षेत्र में नवाचार व उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जारडस की स्थापना की गई। उन्होंने कहा कि परंपरागत कृषि के साथ आज उत्पादन में नवाचारों से छोटी भूमि पर कम लगात से भी किसान अच्छी आमदनी कर सकते है। संस्थान को कृषि प्रबंधन के लिए 2010 में राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान हैदराबाद द्वारा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की योजना एग्रीक्लिनिक एग्रीबिजनेस सेन्टर के लिए मान्यता दी गई । 2013 में संस्थान के द्वारा आगरा केन्द्र, 2014 मे गोरखपुर में कृषि उद्यमिता का प्रशिक्षण केन्द्र खोला गया। संस्थान द्वारा प्रशिक्षित कृषि स्नातकों में 5000 से अधिक सफल उद्यमी आज समृद्ध किसान के रूप मे स्थापित हुए हैं। उन्होंने कहा कि जारडस एवं महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर मिलकर कृषि अनु‌संधान एवं उद्यमिता के क्षेत्र में काम करेंगे। कुशल प्रशिक्षण लेकर किसान समृद्ध होंगे। साथ ही विश्वविद्यालय के कृषि छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के क्षेत्र में अग्रसर करने के लिए भी यह संस्थान काम करेगा और विश्वविद्यालय में कृषि उद्यमों के माडल स्थापित करने में भी संस्थान की अहम भूमिका होगी ।

एमओयू पर हस्ताक्षर के अवसर पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. विमल कुमार दूबे, उप कुलसचिव (प्रशासन) श्रीकांत, जारडस गोरखपुर केंद्र के नोडल अधिकारी रंजीत यादव, कृषि विभाग के सहायक आचार्य डॉ.प्रवीण कुमार सिंह, डॉ.संदीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Gorakhpur

May 23 2024, 16:52

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

गोरखपुर।मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा ने लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर छठवे और सातवें चरण के तैयारी का विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर गोरखपुर मंडल आयुक्त सभागार में चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक 64-गोरखपुर लोकसभा नथमल डिडेल (आई0ए0एस0) 67-बांसगांव (अ0जा0) लोकसभा बासगांव प्रेक्षक श्रीमती आर0मेनका (आई0ए0एस0) 64-गोरखपुर एवं 67-बांसगांव (अ0जा0) पुलिस प्रेक्षक डा0 एहतेशाम वकारिब (आई0पी0एस) डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर आनंद कुलकर्णी जिला अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सख्त हिदायत दी की बिना अनुमति प्राप्त किए किसी भी व्यक्ति को मतदान केंद्र तक जाने की अनुमति नहीं होगी मतदान केंद्र से 200 मीटर तक वाहन जा सकेंगे उससे आगे कोई वाहन नहीं जायेगा राजनीतिक पार्टियों 200 मीटर पहले ही दो कुर्सी के साथ बैठ सकेंगे वहां पर अपना चुनाव चिन्ह के अलावा कोई भी वस्तु मौजूद नहीं रहेगा चुनाव आचार संहिता का हर हालत में पालन किया जाएगा।

Gorakhpur

May 23 2024, 16:51

2036 अधिकारी जवान सहित चार कंपनी सीआरपीएफ चार कंपनी दो प्लाटून पीएसी करवाएगी चुनाव संपन्न

गोरखपुर। 62 संतकबीर नगर लोक सभा के 325 विधानसभा खजनी विधानसभा में 25 मई को सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस नोडल अधिकारी/ पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक संजय कुमार उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह ने बैठक की।

जिसमें पुलिस लाइन में विधानसभा 325 खजनी में चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस व अर्धसैनिक बलों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश नोडल अधिकारी/ पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि 62 संतकबीर नगर लोकसभा के 325 विधान सभा खजनी को 23 जोन 41 सेक्टर में बांटा गया है जहां जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए लोकसभा संत कबीर नगर के खजनी विधानसभा में आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए इनके सहयोग के लिए दो अपर पुलिस अधीक्षक चार सीओ सहित इंस्पेक्टर उप निरीक्षक हेड कांस्टेबल पुलिस होमगार्ड सहित 2036 अधिकारी पुलिस चार कंपनी सीआरपीएफ चार कंपनी दो प्लाटून पीएसी खजनी विधानसभा में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए चुनाव को संपन्न कराएंगे खजनी विधानसभा के 6 थाना क्षेत्र में चुनाव होगा प्रत्येक थाने में दो-दो क्यू आरटी टीम तैनात रहेगी 12 स्थान पर चेकिंग पोस्ट बनाया गया है जो 291 मतदेय स्थाल पर सकुशल चुनाव संपन्न एम कराएंगे मतदेय स्थल से 200 मीटर पहले ही राजनीतिक पार्टियों अपनी दो कुर्सी के साथ अपने चुनाव चिह्न के साथ बैठने का काम करेंगे उसे अधिक व्यक्ति उनके साथ नहीं रहेंगे 100 मीटर पहले तक मोबाइल फोन नहीं ले जा सकते हैं कोई भी व्यक्ति शास्त्र लेकर नहीं जा सकता केवल चुनाव ड्यूटी में लगाए गए जवान व अधिकारी ही अधिकारी शस्त्र अपने साथ रख सकते हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त निर्वाचन संपन्न कराने में अर्धसैनिक बलों और जवानों की अहम भूमिका है उम्मीद व विश्वास है कि वे सभी अपनी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे कहा कि उनलोगों को भारत निर्वाचन आयोग की दिशा- निर्देशों के अनुसार व्यवस्थित ढंग से मतदान कराना है. उन्हें जिले की भौगोलिक स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी एडीएम वित्त ने कहा कि अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के द्वारा चुनाव को संपन्न कराने में एवं सुरक्षा व्यवस्था संभालने के दृष्टिगत बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है ब्रीफिंग के दौरान एडीएम वित्त ने निर्देश दिया कि इनके बेहतर अकोमोडेशन के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं ससमय उपलब्ध हो वहीं एसपी ने फोर्स को आदर्श आचार संहिता के दौरान क्या करना है व क्या नहीं करना है के संबंध में विस्तृत जानकारी दी साथ ही मतदान दिवस के दिन क्या करना है, इससे भी अवगत कराया गया साथ हीं उनके द्वारा चुनाव से संबंधित जानकारी दी गई एवं आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक मंदिर सुरक्षा अनुराग सिंह सीओ व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।