बुद्ध पूर्णिमा पर क्षत्रिय भवन पर हुआ कार्यक्रम
गोरखपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा क्षत्रिय भवन प्रताप सभागार कार्यालय पर तथागत भगवान गौतम बुद्ध के दिवस पर कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता रामदेव सिंह संचालन महामंत्री राधेश्याम चंद ने किया वक्ता के रूप में इंद्रजीत सिंह चंदेल ने बताया कि भारत विश्व गुरु महात्मा बुद्ध के कारण कहलाया बुद्ध के ज्ञान को उनके शिष्यो ने पूरी दुनिया में प्रचारित किया आधी दुनिया आज भी गौतम बुद्ध को अपना गुरु और भगवान मानते हुए पूजा करती है ।
वैशाख पूर्णिमा के दिन शाक्य क्षत्रिय कुल में सिद्धार्थ का जन्म हुआ संन्यास के बाद वेद उपनिषद सबका अध्ययन मंथन करते हुए जब उन्हें तृप्ति नहीं हुई मानव कल्याण का मार्ग नहीं दिखा तो उन्हें गया में बोध अर्थात ज्ञान वैशाख पूर्णिमा को ही बोधिवृक्ष के निचे प्राप्त हुआ और उनका निर्वाण भी वैशाख पूर्णिमा के दिन ही हुआ इसलिए वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है।
नरसिंह प्रसाद सिंह ने उनके माता-पिता परिवार के बारे में और संन्यास के बारे में बताया इस मौके पर अन्य वक्ता के रूप में सुभाष राव ने आत्म दीपो भव के बारे में बताया कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष दिनेश सिंह सारथी ने बताया कि संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर ने भी गौतम बुद्ध के मार्ग को चुना और भारत में रहने के लिए कहा एडवोकेट रणंजय सिंह अशोक सिंह कृष्ण मोहन शाही अमित शाही अभय चंदेल दिलीप शाही अरविंद प्रताप शाही अरुण सिंह सहित समाज के बहुत से भाई उपस्थित रहे।
May 23 2024, 20:13