बुद्ध पूर्णिमा पर क्षत्रिय भवन पर हुआ कार्यक्रम

गोरखपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा क्षत्रिय भवन प्रताप सभागार कार्यालय पर तथागत भगवान गौतम बुद्ध के दिवस पर कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता रामदेव सिंह संचालन महामंत्री राधेश्याम चंद ने किया वक्ता के रूप में इंद्रजीत सिंह चंदेल ने बताया कि भारत विश्व गुरु महात्मा बुद्ध के कारण कहलाया बुद्ध के ज्ञान को उनके शिष्यो ने पूरी दुनिया में प्रचारित किया आधी दुनिया आज भी गौतम बुद्ध को अपना गुरु और भगवान मानते हुए पूजा करती है ।

वैशाख पूर्णिमा के दिन शाक्य क्षत्रिय कुल में सिद्धार्थ का जन्म हुआ संन्यास के बाद वेद उपनिषद सबका अध्ययन मंथन करते हुए जब उन्हें तृप्ति नहीं हुई मानव कल्याण का मार्ग नहीं दिखा तो उन्हें गया में बोध अर्थात ज्ञान वैशाख पूर्णिमा को ही बोधिवृक्ष के निचे प्राप्त हुआ और उनका निर्वाण भी वैशाख पूर्णिमा के दिन ही हुआ इसलिए वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है।

नरसिंह प्रसाद सिंह ने उनके माता-पिता परिवार के बारे में और संन्यास के बारे में बताया इस मौके पर अन्य वक्ता के रूप में सुभाष राव ने आत्म दीपो भव के बारे में बताया कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष दिनेश सिंह सारथी ने बताया कि संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर ने भी गौतम बुद्ध के मार्ग को चुना और भारत में रहने के लिए कहा एडवोकेट रणंजय सिंह अशोक सिंह कृष्ण मोहन शाही अमित शाही अभय चंदेल दिलीप शाही अरविंद प्रताप शाही अरुण सिंह सहित समाज के बहुत से भाई उपस्थित रहे।

98 वर्षीय वयो वृद्ध दुर्गा प्रसाद ने 12 डी से किया मतदान, वयो वृद्ध ने आम लोगों से किया अपील आप सभी लोग अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर करें मतदान

गोरखपुर। गोलघर स्थित वयो वृद्ध 98 वर्षीय दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव सीनियर सिटीजन के घर में जाकर चुनाव अधिकारी,कर्मचारी व बीएलओ ने कराया मतदान । वयोवृद्ध वरिष्ठ नागरिक दुर्गा प्रसाद ने गोरखपुर की जनता से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है ।

इस वजह से प्रत्येक जागरूक नागरिक को मतदान करना आवश्यक है ।इससे आप अपने पसंद के उम्मीदवार को उच्च सदन में भेज सकते हैं और देश के विकास एवं उसकी दशा दिशा बेहतर कर सकेंगे, ऐसा करना जरूर सुनिश्चित करें ।दुर्गा प्रसाद ने कहा कि मनपसंद प्रत्याशी को वोट देने के लिए जरूर वोट डालने निकले और दूसरों को भी प्रेरित करें।इस अवसर पर चुनाव कर्मचारी, बीएलओ माधुरी सिंह मौजूद रही।

कृषि अनुसंधान व उद्यमिता प्रोत्साहन को महायोगी गोरखनाथ विवि ने की पहल,जुबिलेंट एग्रीकलचर रूरल डेवलपमेन्ट सोसायटी के साथ हुआ एमओयू

गोरखपुर, 23 मई। कृषि अनुसंधान एवं कृषि आधारित उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर ने महत्वपूर्ण पहल की है। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने जुबिलेंट एग्रीकलचर रूरल डेवलपमेन्ट सोसायटी (जारडस) मुरादाबाद के साथ समझौता करार (एमओयू) किया है। इस एमओयू के जरिये दोनों संस्थान मिलकर शैक्षणिक एवं कृषि अनुसंधान क्रियाकलापो को बढ़ावा देंगे।

गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव और जारडस के निदेशक डॉ. दीपक मैंदिस्ता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए जबकि एमओयू का आदान प्रदान कुलपति और जारडस निदेशक के मध्य हुआ। एमओयू के माध्यम से दोनों संस्थानों के बीच शोध आधारित उत्पाद, संयुक्त शोध परियोजनाओं पर कार्य, कृषि के के वर्तमान एवं भविष्य की जरूरतों को पूरा करने एवं कौशल बढ़ाने के लिए क्षमता विकास, छात्र-संकाय और तकनीकी विनिमय आदि विषयों पर साझा प्रयास करने का करार हुआ। दोनों संस्थानों का लक्ष्य इस सांझेदारी के माध्यम से कार्यशाला, सामाजिक उन्नयन और विकास परियोजना को विकसित और कार्यान्वित करना है।

इस अवसर पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति मेजर जनरल (डॉ.) अतुल वाजपेयी ने संस्थानों के बीच समझौते का स्वागत करते हुए कहा कि इस समझौते से कृषि के क्षेत्र में शैक्षणिक, अनुसंधान और प्रशिक्षण गतिविधियों के प्रचार-प्रसार को एक नई दिशा मिलेगी। कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने एमओयू पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर छात्रों के व्यक्तित्व विकास, उच्च शिक्षा में अनुसंधान दृष्टि विकसित करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि कृषि उद्यमिता में नित नए नवाचार हो रहे हैं। उत्कृष्ट तकनीक से भारत के किसान भी नई चुनौतियों के साथ कदम से कदम मिलाकर कृषि क्षेत्र को समृद्ध कर रहे हैं।

जारडस, मुरादाबाद के निदेशक दीपक मैंदिस्ता ने कहा कि वर्ष 2005 में कृषि क्षेत्र में नवाचार व उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जारडस की स्थापना की गई। उन्होंने कहा कि परंपरागत कृषि के साथ आज उत्पादन में नवाचारों से छोटी भूमि पर कम लगात से भी किसान अच्छी आमदनी कर सकते है। संस्थान को कृषि प्रबंधन के लिए 2010 में राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान हैदराबाद द्वारा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की योजना एग्रीक्लिनिक एग्रीबिजनेस सेन्टर के लिए मान्यता दी गई । 2013 में संस्थान के द्वारा आगरा केन्द्र, 2014 मे गोरखपुर में कृषि उद्यमिता का प्रशिक्षण केन्द्र खोला गया। संस्थान द्वारा प्रशिक्षित कृषि स्नातकों में 5000 से अधिक सफल उद्यमी आज समृद्ध किसान के रूप मे स्थापित हुए हैं। उन्होंने कहा कि जारडस एवं महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर मिलकर कृषि अनु‌संधान एवं उद्यमिता के क्षेत्र में काम करेंगे। कुशल प्रशिक्षण लेकर किसान समृद्ध होंगे। साथ ही विश्वविद्यालय के कृषि छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के क्षेत्र में अग्रसर करने के लिए भी यह संस्थान काम करेगा और विश्वविद्यालय में कृषि उद्यमों के माडल स्थापित करने में भी संस्थान की अहम भूमिका होगी ।

एमओयू पर हस्ताक्षर के अवसर पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. विमल कुमार दूबे, उप कुलसचिव (प्रशासन) श्रीकांत, जारडस गोरखपुर केंद्र के नोडल अधिकारी रंजीत यादव, कृषि विभाग के सहायक आचार्य डॉ.प्रवीण कुमार सिंह, डॉ.संदीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

गोरखपुर।मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा ने लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर छठवे और सातवें चरण के तैयारी का विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर गोरखपुर मंडल आयुक्त सभागार में चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक 64-गोरखपुर लोकसभा नथमल डिडेल (आई0ए0एस0) 67-बांसगांव (अ0जा0) लोकसभा बासगांव प्रेक्षक श्रीमती आर0मेनका (आई0ए0एस0) 64-गोरखपुर एवं 67-बांसगांव (अ0जा0) पुलिस प्रेक्षक डा0 एहतेशाम वकारिब (आई0पी0एस) डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर आनंद कुलकर्णी जिला अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सख्त हिदायत दी की बिना अनुमति प्राप्त किए किसी भी व्यक्ति को मतदान केंद्र तक जाने की अनुमति नहीं होगी मतदान केंद्र से 200 मीटर तक वाहन जा सकेंगे उससे आगे कोई वाहन नहीं जायेगा राजनीतिक पार्टियों 200 मीटर पहले ही दो कुर्सी के साथ बैठ सकेंगे वहां पर अपना चुनाव चिन्ह के अलावा कोई भी वस्तु मौजूद नहीं रहेगा चुनाव आचार संहिता का हर हालत में पालन किया जाएगा।

2036 अधिकारी जवान सहित चार कंपनी सीआरपीएफ चार कंपनी दो प्लाटून पीएसी करवाएगी चुनाव संपन्न

गोरखपुर। 62 संतकबीर नगर लोक सभा के 325 विधानसभा खजनी विधानसभा में 25 मई को सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस नोडल अधिकारी/ पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक संजय कुमार उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह ने बैठक की।

जिसमें पुलिस लाइन में विधानसभा 325 खजनी में चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस व अर्धसैनिक बलों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश नोडल अधिकारी/ पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि 62 संतकबीर नगर लोकसभा के 325 विधान सभा खजनी को 23 जोन 41 सेक्टर में बांटा गया है जहां जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए लोकसभा संत कबीर नगर के खजनी विधानसभा में आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए इनके सहयोग के लिए दो अपर पुलिस अधीक्षक चार सीओ सहित इंस्पेक्टर उप निरीक्षक हेड कांस्टेबल पुलिस होमगार्ड सहित 2036 अधिकारी पुलिस चार कंपनी सीआरपीएफ चार कंपनी दो प्लाटून पीएसी खजनी विधानसभा में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए चुनाव को संपन्न कराएंगे खजनी विधानसभा के 6 थाना क्षेत्र में चुनाव होगा प्रत्येक थाने में दो-दो क्यू आरटी टीम तैनात रहेगी 12 स्थान पर चेकिंग पोस्ट बनाया गया है जो 291 मतदेय स्थाल पर सकुशल चुनाव संपन्न एम कराएंगे मतदेय स्थल से 200 मीटर पहले ही राजनीतिक पार्टियों अपनी दो कुर्सी के साथ अपने चुनाव चिह्न के साथ बैठने का काम करेंगे उसे अधिक व्यक्ति उनके साथ नहीं रहेंगे 100 मीटर पहले तक मोबाइल फोन नहीं ले जा सकते हैं कोई भी व्यक्ति शास्त्र लेकर नहीं जा सकता केवल चुनाव ड्यूटी में लगाए गए जवान व अधिकारी ही अधिकारी शस्त्र अपने साथ रख सकते हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त निर्वाचन संपन्न कराने में अर्धसैनिक बलों और जवानों की अहम भूमिका है उम्मीद व विश्वास है कि वे सभी अपनी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे कहा कि उनलोगों को भारत निर्वाचन आयोग की दिशा- निर्देशों के अनुसार व्यवस्थित ढंग से मतदान कराना है. उन्हें जिले की भौगोलिक स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी एडीएम वित्त ने कहा कि अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के द्वारा चुनाव को संपन्न कराने में एवं सुरक्षा व्यवस्था संभालने के दृष्टिगत बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है ब्रीफिंग के दौरान एडीएम वित्त ने निर्देश दिया कि इनके बेहतर अकोमोडेशन के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं ससमय उपलब्ध हो वहीं एसपी ने फोर्स को आदर्श आचार संहिता के दौरान क्या करना है व क्या नहीं करना है के संबंध में विस्तृत जानकारी दी साथ ही मतदान दिवस के दिन क्या करना है, इससे भी अवगत कराया गया साथ हीं उनके द्वारा चुनाव से संबंधित जानकारी दी गई एवं आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक मंदिर सुरक्षा अनुराग सिंह सीओ व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

सरयू नहर के किनारे ऊंचा बनाने के लिए मशीन तलाश रहे ठेकेदार:एक्सईएन

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र में गोंडा बहराइच संतकबीर नगर जिलों से होकर आने वाली सरयु नहर प्रथम खंड बांसगांव राजवाहा का लगभग 4 सौ मीटर बांध अभी नहीं बना है। क्षेत्रीय किसान लंबे समय से नहर में पानी आने के बाद किनारों से निकल कर खेतों में भर जाने और फसलें नष्ट हो जाने की समस्या से परेशान हैं। इस बीच ग्राम पंचायत भेऊसा दूबे के किसानों ने बीते दिनों एक्सईएन दिलीप यादव को प्रार्थनापत्र देकर बताया था कि पुलिया के एक तरफ बांध बन गया किन्तु बीच में नहीं बना है। एक्सईएन ने बताया कि वह दूसरे का ठेका है, ठेकेदार मशीन ढ़ूढ़ रहा है, जल्दी ही बन जाएगा।

किंतु अब एसडीओ ने किसानों को बताया कि अभी उसका टेंडर नहीं हुआ है। चुनाव के बाद टेंडर होगा,उसके बाद नहर के किनारे बांध बनेगा। इसकी जानकारी जब एक्सईएन को दी गई तो उन्होंने कहा कि काम मुझे कराना है एसडीओ को नहीं। किसानों ने पूछा कि बांध चुनाव से पहले बनेगा या बाद में। एक्सईएन ने किसानों से कहा कि चुनाव के पहले बनेगा। स्थानीय किसानों ने बताया कि क्षेत्र में मतदान 25 मई को होगा। मतदान में दो दिन शेष बचे हैं किन्तु बांध नहीं बना। बीते नवंबर माह में पुलिया के दूसरी ओर बांध का निर्माण कार्य हुआ था। दूसरी तरफ छोड़ दिया गया था जो कि आज भी नहीं बना है। लोगों का आरोप है कि स्थानीय अधिकारी जानबूझकर इस मसले को अंटका रहे हैं। कुछ दिन इसी तरह निकाल देंगे, इस बीच किसान धान की नर्सरी के लिए पानी मांगना शुरू कर देंगे और नहर में पानी छोड़ दिया जाएगा फिर एक बार नवंबर माह की तरह काम रुक जाएगा। नहर का पानी किनारों से उपर उठकर सड़क और खेतों में फैलेगा समस्याएं बढ़ेंगी।

बता दें कि बीते नवंबर माह में अधीक्षण अभियंता बस्ती मंडल लवकुश सिंह नहर का निरीक्षण करने आए थे तब भेंऊसा गांव के मृत्युंजय दुबे, कंस चौहान,संजय पाठक, सत्य प्रकाश पाठक, अजय पाठक, ओंकार दूबे आदि दर्जनों किसानों के साथ ब्लॉक प्रमुख सहजनवां कंवलदीप चौहान ने अधीक्षण अभियंता का घेराव किया था और उन्हें नहर का पानी किसानों के खेतों में भरने तथा फसलें बर्बाद होने की समस्या अवगत कराया था। तब अधीक्षण अभियंता ने गर्मी तक नहर के दोनों किनारे पर ऊंचे चौंड़े बांध का निर्माण पूरा कराने का आश्वासन दिया था जो कि अभी तक पूरा नहीं हुआ है।

गोरखपुर में बढ़ेगा बब्बर शेरों का कुनबा, शुक्रवार को गुजरात से आ रहे दो शेर
गोरखपुर। गोरखपुर के चिड़ियां घर में अब गुजरात के बब्बर शेरों की दहाड़ सुनने को मिलेगी। यह गोरखपुर वासियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। चूंकि शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में जल्द ही अब एक नहीं बल्कि तीन बब्बर शेरों की दहाड़ सुनने को मिलेगी। गुजरात के जूनागढ़ स्थित सक्करबाग चिड़ियाघर से दो बब्बर शेर यहां आ रहे हैं। जूनागढ़ से दो बब्बर शेर इटावा लायन सफारी आ भी चुके हैं। अब इन शेरों को गोरखपुर लाने के लिए यहां से चिड़ियाघर की टीम बुधवार को इटावा लायन सफारी के लिए रवाना हो गई है। उम्मीद है कि शुक्रवार की शाम चिड़ियाघर की टीम इटावा लायन सफारी से दो बब्बर शेरों को लेकर गोरखपुर पहुंचेगी। जिसके बाद गोरखपुर के लोग इन शेरों का दीदार कर सकेंगे। इनमें एक शेर और शेरनी गोरखपुर चिड़ियाघर लाई जा रही है।

*अब अकेला नहीं रहेगा पटौदी*

दरअसल, फिलहाल चिड़ियाघर में अभी एक ही शेर पटौदी है। बब्बर शेरनी मरियम की पिछले दिनों मौत हो गई। शेरों बाड़े में कुल चार शेर रखने की क्षमता है। गुजरात के जूनागढ़ से दो बब्बर शेरों को लाने के लिए चिड़ियाघर प्रशासन पिछले एक साल से पत्राचार कर रहा था। लेकिन केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से हाल में ही इसकी अनुमति मिलने के बाद अब इन शेरों को गोरखपुर चिड़ियाघर लाया जा रहा है।

*मौसम सही होने के बाद लाए जाएंगे शेर*

गोरखपुर चिड़ियाघर के वेटनरी डॉक्टर योगेश प्रताप सिंह ने बताया, काफी दिनों से शेरों के जोड़े को लाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन मौसम गर्म होने की वजह से चिड़ियाघर प्रशासन ने पहले इन्हें बरसात के समय जुलाई में लाने का फैसला लिया था। लेकिन, मौसम कुछ हद तक सामान्य होने के बाद अब इन शेरों को तत्काल यहां लाया जा रहा है।

*गोरखपुर चिड़ियाघर की बाघों में गीता और अमर*

वहीं, गोरखपुर चिड़ियाघर की बाघों में गीता और अमर हैं। गिर के शेरों को बारिश काफी पसंद है। यही वजह है कि गर्मी के मौसम में उनके बाड़े में बारिश की फुहारें की जाती हैं। ऐसे में उन्हें इटावा सफारी से गोरखपुर लाने में विशेष सतर्कता बरतनी होगी। शेरों को रास्ते में भरपुर खुराक के साथ ही उन्हें गर्मी से बचाने के लिए पूरे इंतजाम के साथ यहां लाए जाएंगे। ताकि, शेरों को किसी तरह की दिक्कत ना हो। इसके लिए उन्हें रास्ते में पानी की फुब्बारे भी दी जाएंगी।चिड़ियाघर के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि गुजरात के गिर जंगल शेरों के लिए पूरी दुनिया में सबसे मुफीद और सुरक्षित माने जाते हैं। इसी जंगल से पटौदी और मरियम को लाया गया था, जिनमें से शेरनी मरियम की मौत हो चुकी है। अभी पटौदी स्वस्थ है। उसे पानी में अठखेलियां करना काफी पसंद है।

*बब्बर शेर प्रजनन कर गोरखपुर का मान बढ़ाएंगे*

वन्य जीव एवं पर्यावरण के क्षेत्र में सक्रिय संस्था हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल कहती हैं कि गोरखपुर प्राणी उद्यान प्राणी उद्यान के निदेशक एच राजा मोहन के कार्यकाल में 02 नर एवं 02 मादा बब्बर शेर गोरखपुर प्राणी उद्यान लाए जाने के लिए पत्राचार शुरू हुआ था।अब जबकि बब्बर शेरनी मरियम तकरीबन 20 साल की उम्र पूरी कर वन्यजीव प्रेमियों के बीच नहीं है। कम से कम दो युवा नर और मादा बब्बर शेर को लाए जाने का निर्णय स्वागत योग्य है। हमें उस दिन का इंतजार है जब गोरखपुर प्राणी उद्यान में भी बब्बर शेर प्रजनन कर गोरखपुर का मान बढ़ाएंगे।
शांति पूर्ण चुनाव के लिए कस्बों में रूट मार्च

सिकरीगंज गोरखपुर।आगामी 25 मई को छठवें चरण में संतकबीर नगर लोकसभा क्षेत्र के लिए होने जा रहे चुनाव को निष्पक्ष शांति पूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है।

अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ पुलिस ने आज सिकरीगंज कुंईं बाजार कुरी बाजार ढेबरा बाजार महदेवां बाजार आदि कस्बों में रूट मार्च किया।

स्थानीय लोगों को निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित और जागरूक करने के लिए सीआरपीएफ के जवानों के साथ पुलिस टीम ने कस्बों में रूट मार्च करते हुए लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में प्रियंका गांधी की आगमन को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय सचिव के नेतृत्व में की बैठक, बनाई रणनीति

गोरखपुर। बुधवार को लोकसभा बांसगांव के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सदल प्रसाद के पक्ष में तथा पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर के समीक्षा बैठक करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव पूर्वी जोन के प्रभारी सतनारायण पटेल कार्यकर्ताओं के बीच बैठक कर सभी कांग्रेस जन को जोश भरते हुए इसी क्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वी जोन के प्रभारी केशवचंद्र यादव, अमरेंद्र प्रताप मल्ल पूर्व मंत्री नकुल दुबे, पूर्व एमएलसी डॉक्टर ओमप्रकाश तिवारी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार पांडे, महिला जोन की अध्यक्ष सहला अहरारी, जिला उपाध्यक्ष तौकीर आलम, सतेंद्र निसार, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल पांडे, सच्चिदानंद तिवारी, जीत बंधन प्रसाद, संदीप गोरखपुरी, पूनम आजाद, अवधेश मणि त्रिपाठी, रंग नाथ त्रिपाठी, धनंजय सिंह, विधान राव, देवेंद्र निषाद, सूरज यादव, विक्रमादित्य, सत्येंद्र निषाद, विक्रांत साहनी, सुभाष दास, हर सेवक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

दहेज उत्पीड़न में ससुराल के 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के धोबौली गांव की निवासी सुप्रिया सिंह की शिकायत पर ससुराल के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज कर खजनी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार धोबौली गांव के निवासी सूर्यदेव सिंह ने अपनी लाड़ली बिटिया सुप्रिया सिंह का विवाह 6 जुलाई वर्ष 2018 को गोला थाना क्षेत्र के नेवास गांव के निवासी योगेन्द्र चंद के पुत्र निर्भय चंद उर्फ रामदयाल के साथ लोकमान्यताओं के अनुसार यथाशक्ति दान दहेज देकर की थी।

खजनी थाने में दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि शादी के समय ससुराल के लोग 7 लाख रुपए दहेज की मांग कर रहे थे किंतु अनुनय विनय करते हुए पीड़िता के पिता और भाई ने 5 लाख रुपए दिए थे। शादी के बाद ससुराल पहुंचने पर पीड़िता के पति ने उसे बताया कि मुझे तुम पसंद नहीं हो मैं तुम्हें नहीं रखुंगा। पीड़िता ने प्रतिवाद किया और कहा कि इंगेजमेंट और पसंद करने के बाद आप लोगों ने बहु के रूप में स्वीकार किया है।

किंतु सास ससुर ने बताया कि पीड़िता का पति बैंकाक थाईलैंड रहता है और वहीं पर दूसरी शादी कर लेगा। वर्ष 2018 में रक्षाबंधन पर जब पीड़िता अपने भाई भतीजे के ससुराल पहुंचने पर उनसे 6 बीघा खेत पीड़िता के पति के नाम पर बैनमा करने के लिए कहा गया। महिला ने बताया कि ससुर ने पति को 25 अगस्त 2018 को बैंकाक भेज दिया।

ससुराल में प्रताड़ना सहते हुए भी वह अपना गुजर बसर करती रही। इस बीच 11 दिसंबर वर्ष 2021 को छोटी बहन की शादी में मायके आने पर उसके गहने कपड़े नहीं दिए। पीड़िता अपने मायके में रहने लगी। 9 फरवरी 2024 को अपने भाई के साथ ससुराल गई तो सास ससुर और जेठ ने पीड़िता को घर में नहीं जाने दिया गया।

पीड़िता की तहरीर पर खजनी पुलिस ने आधा दर्जन आरोपितों पति निर्भय चंद उर्फ रामदयाल, ससुर योगेन्द्र चंद सास शीला देवी जेठानी प्रतिभा चंद देवर पंकज चंद और आदर्श चंद पर मुकदमा अपराध संख्या 222/2024 की धारा 498ए,504,506 और 3/4 डीपी एक्ट दर्ज कर लिया है और विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।