पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आधुनिक भारत के रचयिता थे राजीव गांधी
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज,कौशाम्बी।देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर वक्ताओं ने उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चर्चा की है हालांकि लोकसभा चुनाव के चलते राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस के आधा दर्जन नेता भी एकत्रित नहीं हो सके हैं स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय मंझनपुर में आयोजित संगोष्ठी में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा पप्पू की अगुवाई में बैठक संपन्न हुई ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा पप्पू ने राजीव गांधी को भारत को आधुनिक भारत बनाने वाला नेता बताया ,उन्होंने कहा कि राजीव गांधी दूरदर्शी नेता थे उनकी दूरदर्शिका आज 21वीं सदी में दिखाई दे रही है जो उन्होंने भारत को विकसित भारत का सपना देखा था वह संकल्प आज पूरा हो रहा है बैठक को संबोधित करते हुए मीडिया क्वार्डिनेटर कौशलेश द्विवेदी ने बताया की स्व0 राजीव गांधी ने युवाओं को मतदान करने का हक प्रदान किया था और 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार का अधिकार दिया था स्व0 राजीव गांधी की सोच दूरदर्शी नेता की थी और उन्होंने देश को कंप्यूटर , इंटरनेट जैसी आधुनिक सुविधाओं की सौगात दी जिससे देश को आगे बढ़ने में पूरी मदद मिली ।
May 23 2024, 19:55