Prayagraj

May 23 2024, 19:54

पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आधुनिक भारत के रचयिता थे राजीव गांधी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज,कौशाम्बी।देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर वक्ताओं ने उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चर्चा की है हालांकि लोकसभा चुनाव के चलते राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस के आधा दर्जन नेता भी एकत्रित नहीं हो सके हैं स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय मंझनपुर में आयोजित संगोष्ठी में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा पप्पू की अगुवाई में बैठक संपन्न हुई ।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा पप्पू ने राजीव गांधी को भारत को आधुनिक भारत बनाने वाला नेता बताया ,उन्होंने कहा कि राजीव गांधी दूरदर्शी नेता थे उनकी दूरदर्शिका आज 21वीं सदी में दिखाई दे रही है जो उन्होंने भारत को विकसित भारत का सपना देखा था वह संकल्प आज पूरा हो रहा है बैठक को संबोधित करते हुए मीडिया क्वार्डिनेटर कौशलेश द्विवेदी ने बताया की स्व0 राजीव गांधी ने युवाओं को मतदान करने का हक प्रदान किया था और 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार का अधिकार दिया था स्व0 राजीव गांधी की सोच दूरदर्शी नेता की थी और उन्होंने देश को कंप्यूटर , इंटरनेट जैसी आधुनिक सुविधाओं की सौगात दी जिससे देश को आगे बढ़ने में पूरी मदद मिली ।

Prayagraj

May 23 2024, 19:53

तेज गर्मी धूप से जन जीवन बेहाल

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोराव, प्रयागराज।जंगली जानवर पशु पक्षी पानी और छांव के लिए बिलख रहे।

हरे पेड़ों की धुआं धार कटाई से बाग बगीचे हरियाली गांवों और जंगलों से नदारद।

छूट प्रजाति के पेड़ों, झाड़ झांखाड वन वृक्षों बगीचों से मिलती है हरियाली और धूप से राहत।वन विभाग सामाजिक वानिकी छूट प्रजाति के पेड़ों तथा प्रतिबंधित हरे पेड़ों को काटने और परिवहन की आंख मूंद कर दे रहा अनुमति।

एक परिमिशन काटने का दिया तो व्यापारी उसकी आंड में कई पेड़ों को काटने का करते हैं धंधा,वन अफसरों एवं प्रशासनिक अमलों से हस्तक्षेप की मांग।

प्राकृतिक वन संपदाओं, वृक्छों को पूर्ण रूप से बचाने और प्रतिबंधित किए जाने की मांग। हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से जन हित तथा वन पर्यावरण हित में समस्त प्रकार के हरे पेड़ों को काटे जाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग ।हरे पेड़ों की कर्टिंग स्थलीय जांच वस्तु स्थित से विधिवत अवगत होने तदनुसार काटने की परमिशन दिए जाने की मांग।

सड़कों के निर्माण कार्यों को ले कर बहुतायत में हरे भरे पेड़ों का तथा उसकी आंड में हुआ और भी पेड़ों का सफाया,लकड़ी माफिया और सबंधित वन निगम के लोगों ने उठाए लाभ ।

Prayagraj

May 23 2024, 19:35

जीएसटी व पेट्रोलियम उत्पादों में टैक्स का बोझ 90 फीसद जनता पर डाल रही है मोदी सरकार : युवा मंच

प्रयागराज। एजेंडा लोक सभा चुनाव के तहत संचालित जनसंपर्क अभियान में युवा मंच ने आक्सफेम की 2023 की प्रकाशित रिपोर्ट के हवाले कहा कि जीएसटी व पेट्रोलियम उत्पादों से एक वित्तीय वर्ष में कुल प्राप्त आय 27.49 लाख करोड़ रुपए में 90 गरीब व मध्यम वर्गीय आबादी का योगदान 97.60 फीसद और 10 फीसद उच्च वर्ग के लोगों का योगदान महज 2.40 फीसद है, इसमें भी 40 फीसद सर्वाधिक गरीबों का हिस्सा 64.30 फीसद है। इन तथ्यों से स्वत: स्पष्ट है कि देश के खजाने को भरने में प्रमुख योगदान 90 फीसद आबादी का है लेकिन इसका छोटा हिस्सा(5 लाख से भी कम) ही इस 90 फीसद जनता पर खर्च होता है जोकि 10 हजार रुपए से कम मासिक आय पर गुजारा करते हैं।

युवा मंच कहा कि बड़े कारपोरेट्स पर संपत्ति व उत्तराधिकार कर लगाया जाए तो शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार जैसे सवालों को हल किया जा सकता है और हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की गारंटी की जा सकती है। जनसंपर्क के दौरान युवाओं ने मोदी और योगी सरकार को प्रदेश व देश में रिकॉर्ड बेरोजगारी व मंहगाई जैसे सवालों को हल करने में विफलता का आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का खामियाजा चुनावों में भाजपा को भुगतना पड़ेगा। जनसंपर्क के दौरान युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह, आलोक कुमार सिंह,आर्यन शुक्ल,विमल तिवारी, अतुल यादव, संदीप शुक्ल,मदन गुप्ता आदि शामिल रहे।

Prayagraj

May 22 2024, 19:53

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जिला कारागार प्रयागराज एवं महिला संरक्षण गृह का किया गया औचक निरीक्षण

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। सालसा सदस्य एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश गौतम द्वारा बुधवार को जिला कारागार प्रयागराज एवं महिला संरक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही कारावास में निरूद्ध बंदियों से समस्याओं के सम्बंध में संवाद किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से बंदियों को मिल रहे खानपान के सम्बंध में कारागार के भोजनालय का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान बंदियों को मिले भोजन में दाल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि बंदियों को मिल रही दाल गुणवत्ता में कमी पायी गयी। इस सम्बंध में अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि वह बंदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को नियमानुसार बनवायें, जिससे बंदियों को भोजन के सम्बंध में असुविधा का सामना न करना पड़े।

विधिक सहायता प्रतिरक्षा प्रणाली कार्यालय में पेयजल की असुविधा को देखते हुए करायी गयी वॉटर कूलर की व्यवस्था। जनपद एवं सत्र न्यायालय प्रयागराज में स्थापित विधिक सहायता प्रतिरक्षा प्रणाली कार्यालय में पेयजल की असुविधा को देखते हुए कार्यालय में एक वॉटर कूलर की व्यवस्था बैंक आॅफ बड़ौदा के अनुदान के माध्यम से सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री दिनेश गौतम द्वारा बुधवार को करायी गयी।

Prayagraj

May 22 2024, 19:35

जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लेडीज क्लब ने आवासित बच्चों/महिलाओं के उपयोग हेतु उपलब्ध कराए गए सामान

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।लेडीज क्लब, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा राजकीय

बाल गृह शिशु, राजकीय बाल गृह बालिका एवं राजकीय महिला शरणालय में आवासित

बच्चों/महिलाओं के उपयोग हेतु कपड़े, खिलौने व चप्पल इत्यादि उपलब्ध कराया गया, जिसे दिनेश कुमार गौतम अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज द्वारा संस्थाओ के प्रभारीयों को दान स्वरूप भेट किया गया।

संस्था का भ्रमण करते हुए आवासित बच्चों / महिलाओं के लिए उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं की

जानकारी ली गई। इस अवसर पर विशेष कार्य अधिकारी एवं उप सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ भी उपस्थित रहें ।

Prayagraj

May 21 2024, 19:11

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश पाण्डेय ने अपने साथियों के साथ पूर्व मंत्री से की मुलाकात

विश्वनाथ प्रताप सिंह,यमुनानगर प्रयागराज।कोरांव विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा समलीपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयप्रकाश द्विवेदी के यहा भण्डारा का आयोजन किया गया था।इस कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री अशोक वाजपेई ने कोरांव विधान सभा क्षेत्र के लोगो से जाना हालचाल।पूर्व मंत्री अशोक वाजपेई से मिलने के लिए लोगो का लगा रहा ताता।

वही समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश पाण्डेय ने भी पूर्व मंत्री से मिलकर समाज के प्रति लोगो का जाना रुझान।पूर्व मंत्री ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण कर जय प्रकाश द्विवेदी को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान बार एसोसिएशन कोरांव के पूर्व अध्यक्ष शेखर द्विवेदी एवं तिवारी सहित आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

Prayagraj

May 21 2024, 19:09

सेंट मैरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मदर्स डे

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। कोराव सेंट मैरी स्कूल में मदर्स डे के उपलक्षय में स्कूल के नोनीहालों ने बड़ी धूमधाम से मदर्स डे मनाया कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रधानाचार्य जॉर्ज मेडेपल्ली ने दीप प्रज्वलित कर किया उसके बाद बच्चों ने कई गानों मे मनमोहक प्रस्तुति देकर मदर्स डे कार्यक्रम को आकर्षक बना दिया ।

कार्यक्रम में उपस्थित माताओ ने बच्चों की प्रस्तुति को खूब सराहा कार्यक्रम मे सभी उपस्थित माताओ को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सिस्टर रोजी सर जोइस्ता,आकांक्षा, विनीता, नीलम, सुशील व संजीव सर उपस्थित रहे।

Prayagraj

May 21 2024, 18:58

अप्पे की ठोकर से भिड़े बाइक व स्कूटी सवार, दोनों की मौत

विश्वनाथ प्रताप सिंह,मांडा, प्रयागराज। क्षेत्र के अछोला इलाके मे दिघिया वाया रामनगर, अमिलहवा राजमार्ग पर अप्पे की ठोकर से दो बाइक सवारों की आमने समाने जोरदार टककर मे दोनो की दर्दनाक मौत हो गई।

इससे इलाके मे हड़कंप व दो घरो मे कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस अग्रिम कार्यवाही मे जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया गांव निवासी अरविन्द भारतीया (36) पुत्र नंद लाल दोपहर बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान रामनगर, अमिलहवा वाया दिघिया राजमार्ग पर अछोला गांव के समीप अप्पे ने उन्हें ठोकर मार दिया। इससे बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे स्कूटी सवार दूसरे युवक गंगाराम (39) पुत्र मंगरू निवासी ओनौर थाना मेजा से जोरदार टककर हो गई।

हादसा इतना भयावह रहा कि दोनो चालको की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दोनो वाहनों के परखच्चे उड़ गये। हादसे को लेकर इलाके मे हड़कंप मच गया। जानकारी के बाद दोनो मृतको के परिजन भी रोते बिलखते घटनास्थल पहुचें। उधर सूचना पर मांडा थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह दलबल समेत मौके पर पहुचें। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी है।

पुलिस शव का पंचनामा कर पीएम को भेज दिया। वहीं दो मौतो से दो अलग अलग परिवारों मे कोहराम मचा हुआ है।

Prayagraj

May 21 2024, 18:57

इंडी गठबंधन वालों को भारत का गौरव हजम नहीं होता : मोदी

प्रयागराज,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को प्रयागराज के परेड ग्राउंड के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की पहचान अब एक्सप्रेस-वे से होती है। विकास से होती है। भारत अब दुनिया में अपनी आवाज बुलंद कर रहा है। भारत जी-20 का आयोजन करवाता है तो पूरी दुनिया हैरान हो जाती है। प्रयागराज के लोग न किसी से डर कर रहते हैं और न किसी से दब कर रहते हैं। मैने जो जिंदादिली प्रयाग में देखी है, वही मिजाज आज भारत का भी है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की इस तरक्की से सब खुश हैं, लेकिन सपा, कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों को भारत का गौरव हजम नहीं होता। यह करते क्या हैं ? कांग्रेस के शहजादे भारत को गाली देने के लिए विदेश जाते हैं। इंडी गठबंधन वालों का एजेण्डा है- 370 फिर से लाएंगे, सीएए रद्द करेंगे, भ्रष्टाचार के खिलाफ बने कानून को समाप्त करेंगे। मोदी ने पूछा कि क्या यह सब करने के लिए आप लोग इन्हें (इंडी गठबंधन) वोट देंगे ? उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस के कुशासन और हमारी आस्था के बीच 36 का आंकड़ा है।

इंडी गठबंधन से विकास नहीं हो सकता। प्रयागराज को ही देखिए। सपा-कांग्रेस की सरकारों में क्या होता था। भीड़ में भगदड़ मच जाती थी। लोगों की जान चली जाती थी। यह इसलिए होता था क्योंकि उन्हें कुम्भ से ज्यादा अपने वोट बैंक की चिंता रहती थी। कुम्भ के लिए कुछ करें तो उनका वोट बैंक नाराज न हो जाए। इसका उन्हें डर रहता था। राम मंदिर का बहिष्कार करने वाले ये लोग सनातन को डेंगू, मलेरिया कहने वाले ये लोग अगले साल होने वाले कुम्भ को अच्छे से होने देते क्या ? मोदी का मंत्र है कि विकास भी और विरासत भी। निषादराज के शृंगवेरपुर का भी विकास किया जाएगा। सपा-कांग्रेस के लोग कभी यह करेंगे क्या ? उन्हें तो अपने परिवार के आगे कुछ भी नहीं दिखता। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस तो आजादी का सारा श्रेय भी एक परिवार को देना चाहती है। आपको मालूम होगा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल का स्टेच्यू दुनिया का सबसे बड़ा स्टेच्यू है। पटेल कांग्रेस के थे लेकिन वह स्टेच्यू मोदी ने बनवाया है। इसलिए कांग्रेस के लोग उधर जाना ही नहीं चाहते। उन्हें डर है कि पटेल की स्टेच्यू की छाया भी न पड़ जाए।

योगी सरकार की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले बिजली नहीं मिलती थी। आज सभी जिलों को बराबर बिजली मिल रही है। किसान भाई रात-रात जागकर खेत की सिंचाई करते थे। आज उन्हें सिंचाई करने में कोई असुविधा नहीं हो रही है। किसानों को भी पर्याप्त बिजली मिल रही है। पीएम मोदी ने यूपी में हुए विकास कार्यों को गिनाया और चल रही परियोजनाओं का भी उल्लेख किया। पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी हमला बोलते हुए कहा कि यहां बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थीं। व्यापारियों के पास कभी भी वसूली का फरमान आ जाता था। प्रयागराज में गोलियां चलती थीं। जब से भाजपा की सरकार आई है। माफिया के खिलाफ यहां सफाई अभियान चल रहा है। सपा सरकार में माफिया गरीबों की जमीन कब्जा करता था। अब उसके अवैध महल तोड़कर भाजपा सरकार वहां गरीबों के लिए घर बनवा रही है। उन्होंने कहा कि साथियों प्रयागराज शिक्षा का बड़ा केन्द्र है। युवा भूल नहीं सकते कि सपा सरकार में कैसे आपके सपनों को चखना चूर कर दिया जाता था। मेहनत आपकी और नौकरी किसी और को दी जाती थी।

नौकरी दी जाती थी, वह भी जाति देखकर। यूपीपीएससी को परिवार सर्विस कमीशन बना कर रख दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि इतना लंबा समय बीत गया लेकिन कांग्रेस का चरित्र नहीं बदला। कांग्रेस और सपा पिछड़ों दलितों का आरक्षण छीन कर मुसलमानों को देना चाह रही हैं। आपका हक हम मारने नहीं देंगे। यह मोदी की गारंटी है। पीएम मोदी ने कहा कि मोदी आपकी सेवा करते रहें, इसलिए नीरज त्रिपाठी और प्रवीण पटेल को आप जिता कर भेजिए। उन्होंने प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक तरफ गुण्डों, माफियाओं को शरण देने वाली सपा, बसपा और कांग्रेस है। एक तरफ 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाले, चार करोड़ लोगों को आवास देने, 12 करोड़ घरों में शौचालय बनावाने वाले प्रधानमंत्री मोदी हैं। चार जून को 400 पार का नारा देकर भाजपा को जिताने की अपील की। मंच का संचालन सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने किया।

Prayagraj

May 20 2024, 18:00

काश्मीर हमारा है हमारा रहेगा,और हम इसको लेकर रहेंगे, काश्मीर के लिए प्रयागराज का बच्चा बच्चा जान देने को तैयार है :अमित शाह

विश्वनाथ प्रताप सिंह,मेजा/प्रयागराज। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में प्रयागराज के मेजा सोरांव में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रयागराज की पावन धरा व अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, लाल पद्मधर और राष्ट्र निर्माता पंडित मदन मोहन मालवीय, महाकवि निराला, सुमित्रानंदन पंत, महादेवी वर्मा, हरिवंश राय बच्चन जैसे अमर साहित्यकारों को स्मरण करते हुए कहा

प्रयागराज की पावन भूमि हमेशा से समरसता और प्रेम को समर्पित रही है।

2024 का चुनाव एक महान भारत की संरचना का चुनाव है। सुरक्षित और सशक्त भारत निर्माण हेतु संकल्प लेने का चुनाव है। इंडी गठबंधन धारा 370 की वापसी व पाकिस्तान को सम्मान देने और भारत के परमाणु हथियारों को नष्ट करने का मंशा लेकर चल रहीं है। खड़गे जी कहते हैं काश्मीर से युपी वालों का क्या लेना-देना है। अरे खड़गे महराज 80 पार कर गए इतना भी नहीं समझ पाए मेरे प्रयागराज का बच्चा बच्चा काश्मीर के लिए अपनी जान देने को तैयार हैं।

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर कहते हैं पाकिस्तान को सम्मान दो क्यों सम्मान दूं , क्योंकि उसके पास एटमबम है। जनता से पूछा- काश्मीर लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए। आवाज आई लेना चाहिए। शाह ने कहा काश्मीर हमारा है हमारा रहेगा,और हम इसको लेकर रहेंगे।

एनडीए नेतृत्व विहीन गठबंधन की राजनीति को समझ चुकी है। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार चार सौ पार से ज्यादा का लक्ष्य प्राप्त कर फिर एक बार मोदी बनकर शसक्त राष्ट्र का निर्माण करेंगी। मोदी जी ने देश को आतंक बाद से मुक्त करने का कार्य किया है।

जब मनमोहन सरकार थी तो आलिया,मालिया,जमालिया आते थे और वह धमाके करके चलें जातें थे।वहीं काश्मीर में जब मोदी युग आया तो पुलवामा में हमला करने वाले पाकिस्तान के घर पर घुसकर सफाया करने कि कार्य किया।

अमित शाह ने कहा कि विपक्षी प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने वाले इंडिया गठबंधन के नेताओं में अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, ममता दीदी, खड़गे और राहुल बाबा क्या कभी प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्या? जनता ने उत्तर दिया- नहीं।

शाह ने कहा पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी ने इस क्षेत्र में बहुत काम किया है। भाजपा ने इस बार केसरी नाथ त्रिपाठी के युवा पुत्र को नीरज त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार बनाया है। आप अपना वोट देकर नीरज त्रिपाठी को सिर्फ सांसद नहीं बनाएंगे, बल्कि तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री भी बनाकर देश को सौंपने का काम करेंगे। अमित शाह ने मुफ्त राशन, गरीबी मिटाने के साथ सड़कों, पुलों के जाल गरीबों को मिलने वाले आवास और शौचालय की मोदी सरकार की उपलब्धियां को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में विकसित और सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित होगा। मोदी-मोदी जय घोष से पंडाल भी बीच-बीच गूंजता रहा।

भारी गर्मी और तपिश में जनता जनार्दन के सैलाब को सोरांव मेजा पहुंचने से सूर्य की गर्मी भी नहीं रोक सकीं।

जब पंडाल भर गया,चारों तरफ भीड़ भी खड़ी हो गई, तब लोग पेड़ों के नीचे खडे होकर गृहमंत्री के सम्बोधन को सुन तालियां बजातें रहें।

सीटी रवि पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री, अमरपाल मौर्य प्रदेश महामंत्री, सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी, कैबिनेट मंत्री व कलक्टर प्रभारी अनिल राजभर,कैबिनेट मंत्री नांदगोपाल गुप्ता नन्दी, विधायक हार्दिक पटेल अहमदाबाद, काशी क्षेत्र महामंत्री व जिला प्रभारी सुशील त्रिपाठी,लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल, लोकसभा संयोजक शिवदत्त पटेल,जिला अध्यक्ष विनोद प्रजापति, पूर्व विधायक नीलम करवरिया, विधायक राजमणि कोल, विधायक पियूष रंजन निषाद, विधायक डॉ वाचस्पति, विधान परिषद सदस्य केपी श्रीवास्तव, पूर्व विधायक आनंद पांडे, योगेश शुक्ला, रईस चंद्र शुक्ला, कविता यादव त्रिपाठी के साथ इलाहाबाद लोकसभा उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी ने सम्बोधित कर जनता जनार्दन से मतदान रूपी आशीर्वाद मांगा।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि गृहमंत्री

गृह मंत्री ने श्रृंगवेरपुर धाम, भारद्वाज मुनि आश्रम, झूंसी के उल्टा किला के सांस्कृतिक वैभव को भी याद किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने हमेशा से सोच समझकर सटीक और मजबूत निर्णय लिया है। उन्होंने जनता से पूछा- क्या आप देश में मजबूत प्रधानमंत्री चाहते हैं या हर साल में बदलने वाला पांच बार में पांच प्रधानमंत्री वाली सरकार चाहते हैं। मोदी जी ने श्रीराम लीला के प्रतिष्ठा करके भारत के आध्यात्मिक सांस्कृतिक गौरव को विश्व में स्थापित कर दिया।