सरयू नहर के किनारे ऊंचा बनाने के लिए मशीन तलाश रहे ठेकेदार:एक्सईएन
खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र में गोंडा बहराइच संतकबीर नगर जिलों से होकर आने वाली सरयु नहर प्रथम खंड बांसगांव राजवाहा का लगभग 4 सौ मीटर बांध अभी नहीं बना है। क्षेत्रीय किसान लंबे समय से नहर में पानी आने के बाद किनारों से निकल कर खेतों में भर जाने और फसलें नष्ट हो जाने की समस्या से परेशान हैं। इस बीच ग्राम पंचायत भेऊसा दूबे के किसानों ने बीते दिनों एक्सईएन दिलीप यादव को प्रार्थनापत्र देकर बताया था कि पुलिया के एक तरफ बांध बन गया किन्तु बीच में नहीं बना है। एक्सईएन ने बताया कि वह दूसरे का ठेका है, ठेकेदार मशीन ढ़ूढ़ रहा है, जल्दी ही बन जाएगा।
किंतु अब एसडीओ ने किसानों को बताया कि अभी उसका टेंडर नहीं हुआ है। चुनाव के बाद टेंडर होगा,उसके बाद नहर के किनारे बांध बनेगा। इसकी जानकारी जब एक्सईएन को दी गई तो उन्होंने कहा कि काम मुझे कराना है एसडीओ को नहीं। किसानों ने पूछा कि बांध चुनाव से पहले बनेगा या बाद में। एक्सईएन ने किसानों से कहा कि चुनाव के पहले बनेगा। स्थानीय किसानों ने बताया कि क्षेत्र में मतदान 25 मई को होगा। मतदान में दो दिन शेष बचे हैं किन्तु बांध नहीं बना। बीते नवंबर माह में पुलिया के दूसरी ओर बांध का निर्माण कार्य हुआ था। दूसरी तरफ छोड़ दिया गया था जो कि आज भी नहीं बना है। लोगों का आरोप है कि स्थानीय अधिकारी जानबूझकर इस मसले को अंटका रहे हैं। कुछ दिन इसी तरह निकाल देंगे, इस बीच किसान धान की नर्सरी के लिए पानी मांगना शुरू कर देंगे और नहर में पानी छोड़ दिया जाएगा फिर एक बार नवंबर माह की तरह काम रुक जाएगा। नहर का पानी किनारों से उपर उठकर सड़क और खेतों में फैलेगा समस्याएं बढ़ेंगी।
बता दें कि बीते नवंबर माह में अधीक्षण अभियंता बस्ती मंडल लवकुश सिंह नहर का निरीक्षण करने आए थे तब भेंऊसा गांव के मृत्युंजय दुबे, कंस चौहान,संजय पाठक, सत्य प्रकाश पाठक, अजय पाठक, ओंकार दूबे आदि दर्जनों किसानों के साथ ब्लॉक प्रमुख सहजनवां कंवलदीप चौहान ने अधीक्षण अभियंता का घेराव किया था और उन्हें नहर का पानी किसानों के खेतों में भरने तथा फसलें बर्बाद होने की समस्या अवगत कराया था। तब अधीक्षण अभियंता ने गर्मी तक नहर के दोनों किनारे पर ऊंचे चौंड़े बांध का निर्माण पूरा कराने का आश्वासन दिया था जो कि अभी तक पूरा नहीं हुआ है।
May 23 2024, 16:51