गोरखपुर में बढ़ेगा बब्बर शेरों का कुनबा, शुक्रवार को गुजरात से आ रहे दो शेर
गोरखपुर। गोरखपुर के चिड़ियां घर में अब गुजरात के बब्बर शेरों की दहाड़ सुनने को मिलेगी। यह गोरखपुर वासियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। चूंकि शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में जल्द ही अब एक नहीं बल्कि तीन बब्बर शेरों की दहाड़ सुनने को मिलेगी। गुजरात के जूनागढ़ स्थित सक्करबाग चिड़ियाघर से दो बब्बर शेर यहां आ रहे हैं। जूनागढ़ से दो बब्बर शेर इटावा लायन सफारी आ भी चुके हैं। अब इन शेरों को गोरखपुर लाने के लिए यहां से चिड़ियाघर की टीम बुधवार को इटावा लायन सफारी के लिए रवाना हो गई है। उम्मीद है कि शुक्रवार की शाम चिड़ियाघर की टीम इटावा लायन सफारी से दो बब्बर शेरों को लेकर गोरखपुर पहुंचेगी। जिसके बाद गोरखपुर के लोग इन शेरों का दीदार कर सकेंगे। इनमें एक शेर और शेरनी गोरखपुर चिड़ियाघर लाई जा रही है।

*अब अकेला नहीं रहेगा पटौदी*

दरअसल, फिलहाल चिड़ियाघर में अभी एक ही शेर पटौदी है। बब्बर शेरनी मरियम की पिछले दिनों मौत हो गई। शेरों बाड़े में कुल चार शेर रखने की क्षमता है। गुजरात के जूनागढ़ से दो बब्बर शेरों को लाने के लिए चिड़ियाघर प्रशासन पिछले एक साल से पत्राचार कर रहा था। लेकिन केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से हाल में ही इसकी अनुमति मिलने के बाद अब इन शेरों को गोरखपुर चिड़ियाघर लाया जा रहा है।

*मौसम सही होने के बाद लाए जाएंगे शेर*

गोरखपुर चिड़ियाघर के वेटनरी डॉक्टर योगेश प्रताप सिंह ने बताया, काफी दिनों से शेरों के जोड़े को लाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन मौसम गर्म होने की वजह से चिड़ियाघर प्रशासन ने पहले इन्हें बरसात के समय जुलाई में लाने का फैसला लिया था। लेकिन, मौसम कुछ हद तक सामान्य होने के बाद अब इन शेरों को तत्काल यहां लाया जा रहा है।

*गोरखपुर चिड़ियाघर की बाघों में गीता और अमर*

वहीं, गोरखपुर चिड़ियाघर की बाघों में गीता और अमर हैं। गिर के शेरों को बारिश काफी पसंद है। यही वजह है कि गर्मी के मौसम में उनके बाड़े में बारिश की फुहारें की जाती हैं। ऐसे में उन्हें इटावा सफारी से गोरखपुर लाने में विशेष सतर्कता बरतनी होगी। शेरों को रास्ते में भरपुर खुराक के साथ ही उन्हें गर्मी से बचाने के लिए पूरे इंतजाम के साथ यहां लाए जाएंगे। ताकि, शेरों को किसी तरह की दिक्कत ना हो। इसके लिए उन्हें रास्ते में पानी की फुब्बारे भी दी जाएंगी।चिड़ियाघर के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि गुजरात के गिर जंगल शेरों के लिए पूरी दुनिया में सबसे मुफीद और सुरक्षित माने जाते हैं। इसी जंगल से पटौदी और मरियम को लाया गया था, जिनमें से शेरनी मरियम की मौत हो चुकी है। अभी पटौदी स्वस्थ है। उसे पानी में अठखेलियां करना काफी पसंद है।

*बब्बर शेर प्रजनन कर गोरखपुर का मान बढ़ाएंगे*

वन्य जीव एवं पर्यावरण के क्षेत्र में सक्रिय संस्था हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल कहती हैं कि गोरखपुर प्राणी उद्यान प्राणी उद्यान के निदेशक एच राजा मोहन के कार्यकाल में 02 नर एवं 02 मादा बब्बर शेर गोरखपुर प्राणी उद्यान लाए जाने के लिए पत्राचार शुरू हुआ था।अब जबकि बब्बर शेरनी मरियम तकरीबन 20 साल की उम्र पूरी कर वन्यजीव प्रेमियों के बीच नहीं है। कम से कम दो युवा नर और मादा बब्बर शेर को लाए जाने का निर्णय स्वागत योग्य है। हमें उस दिन का इंतजार है जब गोरखपुर प्राणी उद्यान में भी बब्बर शेर प्रजनन कर गोरखपुर का मान बढ़ाएंगे।
शांति पूर्ण चुनाव के लिए कस्बों में रूट मार्च

सिकरीगंज गोरखपुर।आगामी 25 मई को छठवें चरण में संतकबीर नगर लोकसभा क्षेत्र के लिए होने जा रहे चुनाव को निष्पक्ष शांति पूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है।

अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ पुलिस ने आज सिकरीगंज कुंईं बाजार कुरी बाजार ढेबरा बाजार महदेवां बाजार आदि कस्बों में रूट मार्च किया।

स्थानीय लोगों को निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित और जागरूक करने के लिए सीआरपीएफ के जवानों के साथ पुलिस टीम ने कस्बों में रूट मार्च करते हुए लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में प्रियंका गांधी की आगमन को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय सचिव के नेतृत्व में की बैठक, बनाई रणनीति

गोरखपुर। बुधवार को लोकसभा बांसगांव के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सदल प्रसाद के पक्ष में तथा पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर के समीक्षा बैठक करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव पूर्वी जोन के प्रभारी सतनारायण पटेल कार्यकर्ताओं के बीच बैठक कर सभी कांग्रेस जन को जोश भरते हुए इसी क्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वी जोन के प्रभारी केशवचंद्र यादव, अमरेंद्र प्रताप मल्ल पूर्व मंत्री नकुल दुबे, पूर्व एमएलसी डॉक्टर ओमप्रकाश तिवारी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार पांडे, महिला जोन की अध्यक्ष सहला अहरारी, जिला उपाध्यक्ष तौकीर आलम, सतेंद्र निसार, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल पांडे, सच्चिदानंद तिवारी, जीत बंधन प्रसाद, संदीप गोरखपुरी, पूनम आजाद, अवधेश मणि त्रिपाठी, रंग नाथ त्रिपाठी, धनंजय सिंह, विधान राव, देवेंद्र निषाद, सूरज यादव, विक्रमादित्य, सत्येंद्र निषाद, विक्रांत साहनी, सुभाष दास, हर सेवक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

दहेज उत्पीड़न में ससुराल के 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के धोबौली गांव की निवासी सुप्रिया सिंह की शिकायत पर ससुराल के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज कर खजनी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार धोबौली गांव के निवासी सूर्यदेव सिंह ने अपनी लाड़ली बिटिया सुप्रिया सिंह का विवाह 6 जुलाई वर्ष 2018 को गोला थाना क्षेत्र के नेवास गांव के निवासी योगेन्द्र चंद के पुत्र निर्भय चंद उर्फ रामदयाल के साथ लोकमान्यताओं के अनुसार यथाशक्ति दान दहेज देकर की थी।

खजनी थाने में दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि शादी के समय ससुराल के लोग 7 लाख रुपए दहेज की मांग कर रहे थे किंतु अनुनय विनय करते हुए पीड़िता के पिता और भाई ने 5 लाख रुपए दिए थे। शादी के बाद ससुराल पहुंचने पर पीड़िता के पति ने उसे बताया कि मुझे तुम पसंद नहीं हो मैं तुम्हें नहीं रखुंगा। पीड़िता ने प्रतिवाद किया और कहा कि इंगेजमेंट और पसंद करने के बाद आप लोगों ने बहु के रूप में स्वीकार किया है।

किंतु सास ससुर ने बताया कि पीड़िता का पति बैंकाक थाईलैंड रहता है और वहीं पर दूसरी शादी कर लेगा। वर्ष 2018 में रक्षाबंधन पर जब पीड़िता अपने भाई भतीजे के ससुराल पहुंचने पर उनसे 6 बीघा खेत पीड़िता के पति के नाम पर बैनमा करने के लिए कहा गया। महिला ने बताया कि ससुर ने पति को 25 अगस्त 2018 को बैंकाक भेज दिया।

ससुराल में प्रताड़ना सहते हुए भी वह अपना गुजर बसर करती रही। इस बीच 11 दिसंबर वर्ष 2021 को छोटी बहन की शादी में मायके आने पर उसके गहने कपड़े नहीं दिए। पीड़िता अपने मायके में रहने लगी। 9 फरवरी 2024 को अपने भाई के साथ ससुराल गई तो सास ससुर और जेठ ने पीड़िता को घर में नहीं जाने दिया गया।

पीड़िता की तहरीर पर खजनी पुलिस ने आधा दर्जन आरोपितों पति निर्भय चंद उर्फ रामदयाल, ससुर योगेन्द्र चंद सास शीला देवी जेठानी प्रतिभा चंद देवर पंकज चंद और आदर्श चंद पर मुकदमा अपराध संख्या 222/2024 की धारा 498ए,504,506 और 3/4 डीपी एक्ट दर्ज कर लिया है और विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।

घर में घुसी भैंस तो युवती को मारपीट कर अधमरा किया,केस दर्ज

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के कुंआं बुजुर्ग गांव के निवासी गिरजानंद ने थाने में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उनकी भैंस खूंटे से छूट कर उनके ही गांव के निवासी बसंत के घर की ओर चली गई थी। बेटी ममता 23 वर्ष भैंस को ला कर खूंटे से बांधने लगी इस बीच बसंत और उनकी पत्नी मालती तथा कविता ने मिल कर लाठी डंडे और लात घूंसों से मारकर उनकी बेटी को अधमरा कर दिया घटना में पीड़िता का सर फूट गया और उसे गंभीर चोटें आईं हैं।

युवती को इलाज के लिए हरनहीं सीएचसी ले जाया गया।

पिता बसंत की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ धारा 308,323,506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि मारपीट की घटना की शिकायत मिली है विधिक कार्रवाई का निर्देश दे दिया गया है।

अप्राकृतिक यौन शोषण,गर्भपात व दहेज उत्पीड़न की एसएसपी से शिकायत

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र की उनवल चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव की युवती की शिकायत पर ससुराल पक्ष के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई है। दिल दहलाने वाली घटना में पीड़िता ने पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में अप्राकृतिक यौन शोषण दहेज उत्पीड़न जबरन गर्भपात कराने और मित्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार गांव के निवासी एक ही जाति के युवक ने पहले शादी का झांसा देकर नाबालिग किशोरी से शारीरिक संबंध बनाए मंदिर में सिंदूर लगा कर शादी कर ली और उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया उसका वीडियो बना कर लगातार यौन शोषण करता रहा।

बड़हलगंज में नशीला पदार्थ खिलाकर छोड़ कर भाग गया था। पीड़िता की शिकायत पर गत वर्ष 2023 के अक्टूबर माह में खजनी थाने में मुकदमा अपराध संख्या 509/2023 की धारा 376,363, 342,328,323,504,506,406 तथा 5/6 पाॅक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद आरोपित ने अपने बचाव में साजिश के तहत समझौता करके पीड़िता से शादी कर ली और 16 अक्टूबर 2023 को विवाह का पंजीकरण कराने के बाद अपने साथ उसे ससुराल ले गया।

किंतु ससुराल जाने के बाद भी पीड़िता की मूसीबतें कम नहीं हुई सास ससुर ननद जेठानी आदि दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे। इस बीच पीड़िता के गर्भवती होने पर पति ने दवा खिलाकर उसका जबरन गर्भपात करा दिया। इस बीच पीड़िता का पति उसके साथ जबरन अप्राकृतिक दुष्कर्म करता रहा, साथ ही अपने मित्रों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित करता रहा। पेशे से ड्राइवर पीड़िता का पति उसे अपने साथ लेकर ट्रांसपोर्ट नगर गोरखपुर में एक किराए के मकान में रहने लगा और उसे मारपीट कर छोड़ कर भाग गया।

पीड़िता ने अपने मायके वालों को घटना से अवगत कराया साथ ही एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 220/2024 की धाराओं 498ए,313,323,504,506 तथा 3/4 डीपी एक्ट के तहत केस दर्ज कर खजनी पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि पीड़िता के साथ घृणित अमानवीय व्यवहार और अत्याचार हुआ है। केस दर्ज कर लिया गया है महिला अपराध से जुड़े इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गठबंधन से सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने सहजनवा विधानसभा के कई क्षेत्रों में किया जनसंपर्क

गोरखपुर। इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर, कटसहरा, सियार आदि कई गांवो मे सघन जनसंपर्क किया. सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार चंद पूंजीपतियों की हितैषी है। भाजपा की नीति और नीयत दोनों में खोट है।

प्राईवेट महंगे नर्सिंग होम और अस्पतालों की तादाद बढ़ती जा रही है जबकि गरीब सरकारी इलाज में दुर्व्यवस्था के शिकार हो रहे हैं। गरीब जनता परेशानी में किसी तरह जीने को मजबूर है। कोई उसको पूछने वाला नहीं है।उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत बेहद निराशा जनक है। अस्पतालों में न पर्याप्त डॉक्टर हैं और न हीं दवाओं का समुचित प्रबन्ध है।

अस्पतालों में मरीजों की लम्बी-लम्बी लाइने लगती हैं। दवाएं उपलब्ध नहीं है।सच तो यह है कि भाजपा सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कानून व्यवस्था के सभी मोर्चों पर पुरी तरह विफल साबित हो रही है। भाजपा सरकार ने जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया है।भाजपा की सरकार ने हर वर्ग को परेशान किया। महंगाई बढ़ाकर चरम पर पहुंचा दिया है। डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेंडर से लेकर दवाई पढ़ाई सब चीजों के दाम बढ़ा दिए। इस सरकार ने जनता से झूठे वादे किए।

किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। किसान पर कर्ज बढ़ा है। नौजवानों को नौकरी रोजगार नहीं मिला। भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी और रोजगार नहीं देना चाहती है। इसीलिए भर्ती परीक्षाओं के पेपर जानबूझकर लीक करा दिये। उपस्थित नेताओं ने इन्डिया गठबन्धन की सपा प्रत्याशी काजल निषाद को जीताने की अपील किया। इस दौरान प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम जिला महासचिव रामनाथ यादव लोकसभा चुनाव प्रभारी प्रहलाद यादव डाक्टर मोहसिन खान किरणपाल यशपाल रावत नगीना प्रसाद साहनी मुरारी लाल मौर्य मनीष कमांडो श्रवण पांडेय घटोत्कच शुक्ला संजय सिंह गिरीश यादव महिला सभा अनारकली मौर्य सृष्टि सिंह पूजा निषाद गब्बूलाल प्रजापति ताज मोहम्मद मजनू भाई प्रदीप मेहराज खान बलवंत निषाद बृजेश मौर्य सुनील विश्वकर्मा बाबूराम विश्वकर्मा दिलीप मौर्य राम प्रताप आदि मौजूद रहे।

गांव के पोखरे की जेसीबी से खुदाई पर ग्रामप्रधान ने दी सफाई

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामसभा औंजी के राजस्व गांव मझौवां में जेसीबी से पोखरे मिट्टी खुदाई पर ग्रामवासियों ने एतराज जताया। गांव के निवासियों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन और ग्रामप्रधान की शह पर खनन माफिया धड़ल्ले से जेसीबी से पोखरे की मिट्टी ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ले जा रहे हैं।

जेसीबी से पोखरे की मिट्टी खुदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर पूरे परिक्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है।

उक्त मामले में ग्रामप्रधान बृजेन्द्र चतुर्वेदी बंटी ने बताया कि मझौंवां गांव के निवासी राममिलन यादव

गौतम यादव,प्रमोद,नीतू देवी, नन्हें,

दीपचंद,लक्ष्मण आदि ने बताया था कि उनके घर की ओर आने वाले रास्ते के दोनों किनारे की तथा घरों के सामने की मिट्टी बीते वर्ष बारिश में बह गई थी।

बरसात आने से पहले यदि पटाव नहीं किया गया तो तेज बारिश होने पर बड़े गड्ढे हो जाएंगे। इसलिए उन्हें मझौंवां गांव की हरिजन बस्ती के पास स्थित तालाब से मिट्टी ले जाने की अनुमति दे दी गई है। ज्यादा मिट्टी निकालने पर या खनन माफियाओं के प्रलोभन में आ कर पोखरे की मिट्टी बेचने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी।

अबैध शराब की ट्रेनो में तस्करी करने वाला तीन शातिर तस्कर गिरफ्तार

गोरखपुर। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर अवधेश सिंह (I.P.S.) व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गोरखपुर अनुभाग गोरखपुर विनोद कुमार (P.P.S.) के कुशल निर्देशन मे आगामी लोकसभा चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर रोकथाम जुर्म जरायम तलाश संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु के बरादमगी मद्देनजर मुझ प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 रामदयाल यादव मय हमाराह हे0का0 लाल बहादुर यादव, हे0का0 अनिल यादव, हे0का0 किशन कुमार , पंकज पाण्डेय प्रधान आबकारी सिपाही सेक्टर प्रथम गोरखपुर व विकास मिश्रा के द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन गोरखपुर प्लेटफार्म नं0 9 पर पश्चिमी नेम बोर्ड के पास तीन नफर अभियुक्तगण 1. नवीन कुमार पुत्र रामाकांत ठाकुर निवासी ग्राम पानापुर वार्ड नं 3 थाना जैदपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार उम्र करीब 25 वर्ष 2. धीरेंद्र कुमार पुत्र राम विनय तिवारी निवासी ग्राम मीरपुर वार्ड नं 3 थाना काटी जिला मुजफ्फरपुर उम्र करीब 23 वर्ष 3. प्रकाश कुमार पुत्र राज किशोर शाही निवासी ग्राम मीरपुर वार्ड नं 3 थाना काटी जिला मुजफ्फरपुर बिहार उम्र करीब 24 वर्ष को आज दिनांक 22.05.2024 को तीन अदद पिट्टू बैगों मे जिसमें लिए 94 अदद सिग्नेचर प्रिमियम विस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 ML का व 48 अदद आफिसर च्वाइस फ्रूटी अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 ML का कुल 25 लीटर किमती लगभग 50000/ रुपया के साथ गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 118/24 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना जीआरपी गोरखपुर पर पंजीकृत कर बाद लेने जमानत पर रिहा किया गया ।

घटना क्रमः- दिनांक 22.05.2024 को उपरोक्त अधिकारी कर्मचारी के साथ आगामी लोकसभा चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर रोकथाम जुर्म जरायम तलाश संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु चेकिंग की जा रही थी कि हम पुलिस वालो को देखकर रेलवे स्टेशन गोरखपुर प्लेटफार्म नं0 9 पर पश्चिमी नेम बोर्ड के पास तीन व्यक्ति तेज कदमो से आगे बढने लगा जो अपने पीठ पर पिठ्ठू बैग लिए हुये थे को शक होने पर हम पुलिस वाले भी उनका पीछा करने लगे कि हम पुलिस वालो द्वारा उक्त व्यक्ति को 10 से 15 कदम जाते जाते रेलवे स्टेशन गोरखपुर के प्लेट फार्म न0 09 पर पश्चिमी नेम वोर्ड के पास घेर घार कर आवश्यक बल प्रयोग करते पकड़ लिया गया ।

पकडे गये अभियुक्तगण के पास से तीन अदद पिट्टू बैगों मे जिसमें लिए 94 अदद सिग्नेचर प्रिमियम विस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 ML का व 48 अदद आफिसर च्वाइस फ्रूटी अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 ML का कुल 25 लीटर अबैध शराब बरामद हुआ ।

गिरफ्तारी अभियुक्तगण का विवरण व उनका आपराधिक इतिहासः-

1. नवीन कुमार पुत्र रामाकांत ठाकुर निवासी ग्राम पानापुर वार्ड नं 3 थाना जैदपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार उम्र करीब 25 वर्ष

2. धीरेंद्र कुमार पुत्र राम विनय तिवारी निवासी ग्राम मीरपुर वार्ड नं 3 थाना काटी जिला मुजफ्फरपुर उम्र करीब 23 वर्ष

3. प्रकाश कुमार पुत्र राज किशोर शाही निवासी ग्राम मीरपुर वार्ड नं 3 थाना काटी जिला मुजफ्फरपुर बिहार उम्र करीब 24 वर्ष

आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है ।

बरामदगी का विवरणः- तीन अदद पिट्टू बैगों मे जिसमें लिए 94 अदद सिग्नेचर प्रिमियम विस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 ML का व 48 अदद आफिसर च्वाइस फ्रूटी अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 ML का कुल 25 लीटर (किमती लगभग 50000/ रुपया)

गिरफ्तार/बरामद करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों का नामः-

1- प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह

2- उ0नि0 राम दयाल यादव

3- हे0का0 लाल बहादुर यादव,

4- हे0का0 अनिल यादव,

5- हे0का0 किशन कुमार ,

6- पंकज पाण्डेय प्रधान आबकारी सिपाही सेक्टर प्रथम गोरखपुर

7- विकास मिश्रा प्रधान आबकारी सिपाही सेक्टर प्रथम गोरखपुर

प्रेक्षक नथमल डिडेल ने 322 विधानसभा क्षेत्र के बूथों का किया निरीक्षण

गोरखपुर। लोकसभा गोरखपुर में मतदान 1 जून को संपन्न होगा उससे पूर्व गोरखपुर लोकसभा सामान्य प्रेक्षक नथमल डिडेल गोरखपुर लोकसभा के विधानसभा 322 क्षेत्र के विभिन्न बूथ पर पहुंचकर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया।

जिस बूथ पर अगर किसी प्रकार की कमियां मिले तो उन्हें दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किए।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चुनाव

गोरखपुर सामान्य प्रेक्षक नथमल डिडेल विधान सभा 322 क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण कर सत्यता परखी।निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर जल्द से जल्द सही करने के निर्देश दिए।

चुनावी सामान्य प्रेक्षक नथमल डिडेल ने 322 विधानसभा क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण किया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी तहसीलदार सदर विकास कुमार सिंह की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया इस दौरान कहा कि बूथों पर पर्याप्त मात्रा में बिजली, शुद्ध पेयजल एवं धूप से बचाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

इसके साथ ही साफ-सफाई को लेकर उपस्थित राजस्व कर्मियों को समुचित साफ-सफाई में सफाई कर्मचारियों के सहयोग से मतदान केंद्रों पर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान करने हेतु विशेष व्यवस्था करने को कहा।

मतदान केंद्रों पर उपस्थित लोगों से इसके पूर्व मतदान में होने वाली समस्याओं को प्रमुखता से सुनकर उसकी समाधान करने हेतु निर्देश दिया।इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी तहसीलदार सदर विकास कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित कानूनगो लेखपाल मौजूद रहे।