अप्राकृतिक यौन शोषण,गर्भपात व दहेज उत्पीड़न की एसएसपी से शिकायत
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र की उनवल चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव की युवती की शिकायत पर ससुराल पक्ष के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई है। दिल दहलाने वाली घटना में पीड़िता ने पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में अप्राकृतिक यौन शोषण दहेज उत्पीड़न जबरन गर्भपात कराने और मित्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गांव के निवासी एक ही जाति के युवक ने पहले शादी का झांसा देकर नाबालिग किशोरी से शारीरिक संबंध बनाए मंदिर में सिंदूर लगा कर शादी कर ली और उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया उसका वीडियो बना कर लगातार यौन शोषण करता रहा।
बड़हलगंज में नशीला पदार्थ खिलाकर छोड़ कर भाग गया था। पीड़िता की शिकायत पर गत वर्ष 2023 के अक्टूबर माह में खजनी थाने में मुकदमा अपराध संख्या 509/2023 की धारा 376,363, 342,328,323,504,506,406 तथा 5/6 पाॅक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद आरोपित ने अपने बचाव में साजिश के तहत समझौता करके पीड़िता से शादी कर ली और 16 अक्टूबर 2023 को विवाह का पंजीकरण कराने के बाद अपने साथ उसे ससुराल ले गया।
किंतु ससुराल जाने के बाद भी पीड़िता की मूसीबतें कम नहीं हुई सास ससुर ननद जेठानी आदि दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे। इस बीच पीड़िता के गर्भवती होने पर पति ने दवा खिलाकर उसका जबरन गर्भपात करा दिया। इस बीच पीड़िता का पति उसके साथ जबरन अप्राकृतिक दुष्कर्म करता रहा, साथ ही अपने मित्रों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित करता रहा। पेशे से ड्राइवर पीड़िता का पति उसे अपने साथ लेकर ट्रांसपोर्ट नगर गोरखपुर में एक किराए के मकान में रहने लगा और उसे मारपीट कर छोड़ कर भाग गया।
पीड़िता ने अपने मायके वालों को घटना से अवगत कराया साथ ही एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 220/2024 की धाराओं 498ए,313,323,504,506 तथा 3/4 डीपी एक्ट के तहत केस दर्ज कर खजनी पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि पीड़िता के साथ घृणित अमानवीय व्यवहार और अत्याचार हुआ है। केस दर्ज कर लिया गया है महिला अपराध से जुड़े इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
May 22 2024, 19:27