अप्राकृतिक यौन शोषण,गर्भपात व दहेज उत्पीड़न की एसएसपी से शिकायत

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र की उनवल चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव की युवती की शिकायत पर ससुराल पक्ष के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई है। दिल दहलाने वाली घटना में पीड़िता ने पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में अप्राकृतिक यौन शोषण दहेज उत्पीड़न जबरन गर्भपात कराने और मित्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार गांव के निवासी एक ही जाति के युवक ने पहले शादी का झांसा देकर नाबालिग किशोरी से शारीरिक संबंध बनाए मंदिर में सिंदूर लगा कर शादी कर ली और उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया उसका वीडियो बना कर लगातार यौन शोषण करता रहा।

बड़हलगंज में नशीला पदार्थ खिलाकर छोड़ कर भाग गया था। पीड़िता की शिकायत पर गत वर्ष 2023 के अक्टूबर माह में खजनी थाने में मुकदमा अपराध संख्या 509/2023 की धारा 376,363, 342,328,323,504,506,406 तथा 5/6 पाॅक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद आरोपित ने अपने बचाव में साजिश के तहत समझौता करके पीड़िता से शादी कर ली और 16 अक्टूबर 2023 को विवाह का पंजीकरण कराने के बाद अपने साथ उसे ससुराल ले गया।

किंतु ससुराल जाने के बाद भी पीड़िता की मूसीबतें कम नहीं हुई सास ससुर ननद जेठानी आदि दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे। इस बीच पीड़िता के गर्भवती होने पर पति ने दवा खिलाकर उसका जबरन गर्भपात करा दिया। इस बीच पीड़िता का पति उसके साथ जबरन अप्राकृतिक दुष्कर्म करता रहा, साथ ही अपने मित्रों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित करता रहा। पेशे से ड्राइवर पीड़िता का पति उसे अपने साथ लेकर ट्रांसपोर्ट नगर गोरखपुर में एक किराए के मकान में रहने लगा और उसे मारपीट कर छोड़ कर भाग गया।

पीड़िता ने अपने मायके वालों को घटना से अवगत कराया साथ ही एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 220/2024 की धाराओं 498ए,313,323,504,506 तथा 3/4 डीपी एक्ट के तहत केस दर्ज कर खजनी पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि पीड़िता के साथ घृणित अमानवीय व्यवहार और अत्याचार हुआ है। केस दर्ज कर लिया गया है महिला अपराध से जुड़े इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गठबंधन से सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने सहजनवा विधानसभा के कई क्षेत्रों में किया जनसंपर्क

गोरखपुर। इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर, कटसहरा, सियार आदि कई गांवो मे सघन जनसंपर्क किया. सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार चंद पूंजीपतियों की हितैषी है। भाजपा की नीति और नीयत दोनों में खोट है।

प्राईवेट महंगे नर्सिंग होम और अस्पतालों की तादाद बढ़ती जा रही है जबकि गरीब सरकारी इलाज में दुर्व्यवस्था के शिकार हो रहे हैं। गरीब जनता परेशानी में किसी तरह जीने को मजबूर है। कोई उसको पूछने वाला नहीं है।उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत बेहद निराशा जनक है। अस्पतालों में न पर्याप्त डॉक्टर हैं और न हीं दवाओं का समुचित प्रबन्ध है।

अस्पतालों में मरीजों की लम्बी-लम्बी लाइने लगती हैं। दवाएं उपलब्ध नहीं है।सच तो यह है कि भाजपा सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कानून व्यवस्था के सभी मोर्चों पर पुरी तरह विफल साबित हो रही है। भाजपा सरकार ने जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया है।भाजपा की सरकार ने हर वर्ग को परेशान किया। महंगाई बढ़ाकर चरम पर पहुंचा दिया है। डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेंडर से लेकर दवाई पढ़ाई सब चीजों के दाम बढ़ा दिए। इस सरकार ने जनता से झूठे वादे किए।

किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। किसान पर कर्ज बढ़ा है। नौजवानों को नौकरी रोजगार नहीं मिला। भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी और रोजगार नहीं देना चाहती है। इसीलिए भर्ती परीक्षाओं के पेपर जानबूझकर लीक करा दिये। उपस्थित नेताओं ने इन्डिया गठबन्धन की सपा प्रत्याशी काजल निषाद को जीताने की अपील किया। इस दौरान प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम जिला महासचिव रामनाथ यादव लोकसभा चुनाव प्रभारी प्रहलाद यादव डाक्टर मोहसिन खान किरणपाल यशपाल रावत नगीना प्रसाद साहनी मुरारी लाल मौर्य मनीष कमांडो श्रवण पांडेय घटोत्कच शुक्ला संजय सिंह गिरीश यादव महिला सभा अनारकली मौर्य सृष्टि सिंह पूजा निषाद गब्बूलाल प्रजापति ताज मोहम्मद मजनू भाई प्रदीप मेहराज खान बलवंत निषाद बृजेश मौर्य सुनील विश्वकर्मा बाबूराम विश्वकर्मा दिलीप मौर्य राम प्रताप आदि मौजूद रहे।

गांव के पोखरे की जेसीबी से खुदाई पर ग्रामप्रधान ने दी सफाई

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामसभा औंजी के राजस्व गांव मझौवां में जेसीबी से पोखरे मिट्टी खुदाई पर ग्रामवासियों ने एतराज जताया। गांव के निवासियों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन और ग्रामप्रधान की शह पर खनन माफिया धड़ल्ले से जेसीबी से पोखरे की मिट्टी ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ले जा रहे हैं।

जेसीबी से पोखरे की मिट्टी खुदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर पूरे परिक्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है।

उक्त मामले में ग्रामप्रधान बृजेन्द्र चतुर्वेदी बंटी ने बताया कि मझौंवां गांव के निवासी राममिलन यादव

गौतम यादव,प्रमोद,नीतू देवी, नन्हें,

दीपचंद,लक्ष्मण आदि ने बताया था कि उनके घर की ओर आने वाले रास्ते के दोनों किनारे की तथा घरों के सामने की मिट्टी बीते वर्ष बारिश में बह गई थी।

बरसात आने से पहले यदि पटाव नहीं किया गया तो तेज बारिश होने पर बड़े गड्ढे हो जाएंगे। इसलिए उन्हें मझौंवां गांव की हरिजन बस्ती के पास स्थित तालाब से मिट्टी ले जाने की अनुमति दे दी गई है। ज्यादा मिट्टी निकालने पर या खनन माफियाओं के प्रलोभन में आ कर पोखरे की मिट्टी बेचने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी।

अबैध शराब की ट्रेनो में तस्करी करने वाला तीन शातिर तस्कर गिरफ्तार

गोरखपुर। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर अवधेश सिंह (I.P.S.) व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गोरखपुर अनुभाग गोरखपुर विनोद कुमार (P.P.S.) के कुशल निर्देशन मे आगामी लोकसभा चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर रोकथाम जुर्म जरायम तलाश संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु के बरादमगी मद्देनजर मुझ प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 रामदयाल यादव मय हमाराह हे0का0 लाल बहादुर यादव, हे0का0 अनिल यादव, हे0का0 किशन कुमार , पंकज पाण्डेय प्रधान आबकारी सिपाही सेक्टर प्रथम गोरखपुर व विकास मिश्रा के द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन गोरखपुर प्लेटफार्म नं0 9 पर पश्चिमी नेम बोर्ड के पास तीन नफर अभियुक्तगण 1. नवीन कुमार पुत्र रामाकांत ठाकुर निवासी ग्राम पानापुर वार्ड नं 3 थाना जैदपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार उम्र करीब 25 वर्ष 2. धीरेंद्र कुमार पुत्र राम विनय तिवारी निवासी ग्राम मीरपुर वार्ड नं 3 थाना काटी जिला मुजफ्फरपुर उम्र करीब 23 वर्ष 3. प्रकाश कुमार पुत्र राज किशोर शाही निवासी ग्राम मीरपुर वार्ड नं 3 थाना काटी जिला मुजफ्फरपुर बिहार उम्र करीब 24 वर्ष को आज दिनांक 22.05.2024 को तीन अदद पिट्टू बैगों मे जिसमें लिए 94 अदद सिग्नेचर प्रिमियम विस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 ML का व 48 अदद आफिसर च्वाइस फ्रूटी अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 ML का कुल 25 लीटर किमती लगभग 50000/ रुपया के साथ गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 118/24 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना जीआरपी गोरखपुर पर पंजीकृत कर बाद लेने जमानत पर रिहा किया गया ।

घटना क्रमः- दिनांक 22.05.2024 को उपरोक्त अधिकारी कर्मचारी के साथ आगामी लोकसभा चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर रोकथाम जुर्म जरायम तलाश संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु चेकिंग की जा रही थी कि हम पुलिस वालो को देखकर रेलवे स्टेशन गोरखपुर प्लेटफार्म नं0 9 पर पश्चिमी नेम बोर्ड के पास तीन व्यक्ति तेज कदमो से आगे बढने लगा जो अपने पीठ पर पिठ्ठू बैग लिए हुये थे को शक होने पर हम पुलिस वाले भी उनका पीछा करने लगे कि हम पुलिस वालो द्वारा उक्त व्यक्ति को 10 से 15 कदम जाते जाते रेलवे स्टेशन गोरखपुर के प्लेट फार्म न0 09 पर पश्चिमी नेम वोर्ड के पास घेर घार कर आवश्यक बल प्रयोग करते पकड़ लिया गया ।

पकडे गये अभियुक्तगण के पास से तीन अदद पिट्टू बैगों मे जिसमें लिए 94 अदद सिग्नेचर प्रिमियम विस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 ML का व 48 अदद आफिसर च्वाइस फ्रूटी अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 ML का कुल 25 लीटर अबैध शराब बरामद हुआ ।

गिरफ्तारी अभियुक्तगण का विवरण व उनका आपराधिक इतिहासः-

1. नवीन कुमार पुत्र रामाकांत ठाकुर निवासी ग्राम पानापुर वार्ड नं 3 थाना जैदपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार उम्र करीब 25 वर्ष

2. धीरेंद्र कुमार पुत्र राम विनय तिवारी निवासी ग्राम मीरपुर वार्ड नं 3 थाना काटी जिला मुजफ्फरपुर उम्र करीब 23 वर्ष

3. प्रकाश कुमार पुत्र राज किशोर शाही निवासी ग्राम मीरपुर वार्ड नं 3 थाना काटी जिला मुजफ्फरपुर बिहार उम्र करीब 24 वर्ष

आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है ।

बरामदगी का विवरणः- तीन अदद पिट्टू बैगों मे जिसमें लिए 94 अदद सिग्नेचर प्रिमियम विस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 ML का व 48 अदद आफिसर च्वाइस फ्रूटी अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 ML का कुल 25 लीटर (किमती लगभग 50000/ रुपया)

गिरफ्तार/बरामद करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों का नामः-

1- प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह

2- उ0नि0 राम दयाल यादव

3- हे0का0 लाल बहादुर यादव,

4- हे0का0 अनिल यादव,

5- हे0का0 किशन कुमार ,

6- पंकज पाण्डेय प्रधान आबकारी सिपाही सेक्टर प्रथम गोरखपुर

7- विकास मिश्रा प्रधान आबकारी सिपाही सेक्टर प्रथम गोरखपुर

प्रेक्षक नथमल डिडेल ने 322 विधानसभा क्षेत्र के बूथों का किया निरीक्षण

गोरखपुर। लोकसभा गोरखपुर में मतदान 1 जून को संपन्न होगा उससे पूर्व गोरखपुर लोकसभा सामान्य प्रेक्षक नथमल डिडेल गोरखपुर लोकसभा के विधानसभा 322 क्षेत्र के विभिन्न बूथ पर पहुंचकर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया।

जिस बूथ पर अगर किसी प्रकार की कमियां मिले तो उन्हें दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किए।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चुनाव

गोरखपुर सामान्य प्रेक्षक नथमल डिडेल विधान सभा 322 क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण कर सत्यता परखी।निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर जल्द से जल्द सही करने के निर्देश दिए।

चुनावी सामान्य प्रेक्षक नथमल डिडेल ने 322 विधानसभा क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण किया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी तहसीलदार सदर विकास कुमार सिंह की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया इस दौरान कहा कि बूथों पर पर्याप्त मात्रा में बिजली, शुद्ध पेयजल एवं धूप से बचाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

इसके साथ ही साफ-सफाई को लेकर उपस्थित राजस्व कर्मियों को समुचित साफ-सफाई में सफाई कर्मचारियों के सहयोग से मतदान केंद्रों पर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान करने हेतु विशेष व्यवस्था करने को कहा।

मतदान केंद्रों पर उपस्थित लोगों से इसके पूर्व मतदान में होने वाली समस्याओं को प्रमुखता से सुनकर उसकी समाधान करने हेतु निर्देश दिया।इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी तहसीलदार सदर विकास कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित कानूनगो लेखपाल मौजूद रहे।

कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर गठबंधन प्रत्याशी काजल निषाद ने लोगों से मांगा समर्थन

गोरखपुर। इन्डिया गठबन्धन की सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र के जंगल कौडिया लक्ष्मीपुर में सघन जनसंपर्क किया तथा कल्याणपुर (कुटी चौराहा), जसबल चौराहा तथा बढ़या चौक में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए काजल निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार मे समाज का हर वर्ग आज अपने को अपमानित और उत्पीड़ित महसूस कर रहा हैं। किसान, नौजवान अपने को ठगा महसूस कर रहा है। उनकी जिंदगी में अंधेरा है।

भर्ती परीक्षा के पेपर लीक से नौकरी मिलने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। नौजवान हताश-निराश है। व्यापारी नोटबंदी-जीएसटी के शिकार है। भाजपा संविधान और लोकतंत्र को कुचल रही है।यह लोकसभा चुनाव लोकतन्त्र व संविधान बचाने का चुनाव है भाजपा ने अपने पूरे कार्यकाल में नफरत फैलाने के सिवाय और कोई काम नहीं किया। जनता के हर वर्ग में आक्रोश है। भाजपा के लोग समाज को तोड़ने का काम करते हैं इन्डिया गठबन्धन समाज को जोड़ने की बात करतीं हैं सभी उपस्थित नेताओं ने देश व संविधान बचाने के लिए जाति धर्म से उपर उठकर इन्डिया गठबन्धन की प्रत्याशी काजल निषाद को जीताने की अपील किया ।

इस दौरान प्रमुख रूप से कैंपियरगंज विधानसभा चुनाव प्रभारी साधु यादव, सुरेंद्र मौर्य, संजय निषाद सुरेंद्र यादव प्रमोद यादव महेंद्र निषाद आनंद निषाद तारकेश्वर पाल रामअवतार विश्वकर्मा दिलिप जायसवाल विजय अग्रहरि धर्मराज यादव शैलेन्द्र यादव रामाज्ञा बेलदार अरविंद मौर्य संजय मौर्य राजेश मौर्य रामसुरत यादव राज यादव सुनील भारती मोहम्मद हनीफ अली हसन अंसारी रामहित यादव सुरज यादव दुर्गेश उपाध्याय दिनेश सिंह जितेंद्र सिंह पवन निषाद रवि यादव अखिलेश चौरसिया कमलेश निषाद दुर्गादीन पाल शुकरुल्लाह शिवम यादव रामपति यादव महेंद्र पहलवान कंचन श्रीवास्तव पप्पू यादव नवनीत यादव जुगानी गौड़ जितेंद्र यादव संदीप यादव शंकर पासवान अश्वनी आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों ने मनाई भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 33 वीं पुण्यतिथि

गोरखपुर। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सदल प्रसाद के पक्ष में मीटिंग करके करते हुए कौड़ीराम में अमृत लान में जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 33 वीं पुण्य तिथि मनाते हुए श्रद्धांजलि देते हुए सभी कांग्रेस के वरिष्ठ साथी मौजूद रहे।

इसी क्रम में

बांसगांव विधानसभा की प्रत्याशी पूनम आजाद, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र निषाद, संदीप गोरखपरी, विक्रांत साहनी, ब्लॉक अध्यक्ष बड़हलगंज अवधेशमणि त्रिपाठी, सच्चिदानंद त्रिपाठी, विपिन मिश्रा, गोपाल पांडे, नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र दास, सुखराम यादव, जीतबंधन प्रसाद, रंगनाथ त्रिपाठी, अरविंद रावत, सेवती देवी, राकेश यादव, मारकंडे चंद, सरोजिनी यादव, विमला देवी, मतिपटवारी देवी, गुड्डी देवी, सुजीत कुमार गौतम, जितेंद्र प्रसाद, नंदलाल शुक्ला, इमरान अंसारी, शादिक अली, अचैबर रामजतन यादव, बालमुकुंद मौर्या आदि मौजूद रहे।

इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो महिलाओं को बनाया जाएगा लखपति: अम्बरीष यादव

चौरी चौरा/गोरखपुर।लोकसभा बासगांव के चौरी चौरा विधानसभा में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव अम्बरीष यादव के नेतृत्व में देवीपुर, भगवानपुर, छबैला , छपरा मंसूर, देवकहिया,अवधपुर में चुनावी चौपाल लगाकर लोगों को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की अपील किया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अम्बरीष यादव ने कहा इंडिया गठबंधन। की सरकार आएगी तो महिलाओं को लखपति बनाया जाएगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा। वर्तमान सरकार में महंगाई चरम पर है बेरोजगारी से युवा परेशान हैं यह सरकार सिर्फ और सिर्फ धर्म और मजहब के नाम पर लड़ाने का कार्य करती है। अबकी बार इंडिया गठबंधन की लहर है।

दस वर्षों में जनता के साथ सिर्फ छलावा हुआ है। दलित शोषित समाज को अपने हक और अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होना पड़ेगा। उक्त अवसर पर वरिष्ठ नेता मनोज कुमार गौतम, बबलू अंसारी, श्री निवास यादव, बृज किशोर भारती, दुर्गेश यादव, रामा भारती, विवेक कुमार, मनीष कुमार भारती, त्रिभुवन पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

शांति पूर्ण चुनाव के लिए एसएसपी ने दिए निर्देश,खजनी कोतवाली में चुनाव पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक

खजनी गोरखपुर।लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण में, आगामी 25 मई को होने जा रहे मतदान से पहले निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर ने आज खजनी कोतवाली में मातहतों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक विभागीय दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने संतकबीर नगर संसदीय क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों में चुनाव की तैयारी में किए जाने वाले सभी सुरक्षा से संबंधित तैयारियों की जानकारी ली और मातहत अधिकारियों से सुझाव भी मांगे। चुनाव के दौरान मतदाताओं को होने वाली किसी भी प्रकार की असुविधा को दूर करना, दिव्यांग वृद्ध मतदाताओं को मतदान कराने में सहयोग करने के निर्देश दिए।

एसएसपी ने क्षेत्र के सभी बूथों की स्थिति और तैयारियों की जानकारी ली।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकारदत्त तिवारी, क्षेत्राधिकारी बांसगांव क्षेत्राधिकारी गोला,क्षेत्राधिकारी गीडा और थानाध्यक्ष खजनी गीडा बांसगांव हरपुर बुदहट सिकरीगंज बेलघाट, उरूवां आदि मौजूद रहे।

केंद्रीय चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन, इंडियन गठबंधन की सपा प्रत्याशी ने कहा, भाजपा ने देश व प्रदेश की जनता को खूब ठगा

गोरखपुर। इन्डिया गठबन्धन की सपा प्रत्याशी काजल निषाद के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन देवरिया बाईपास पर भगत चौराहे के पास तारामंडल रोड रामपुर निकट हनुमान मंदिर का प्रत्याशी काजल निषाद द्वारा फीता काटकर किया गया।

कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने कहा की केंद्र सरकार के झूठे वादों और प्रदेश में बढ़ते अपराध के ग्राफ से जनता में त्राहिमाम मचा हुआ है। भाजपा प्रत्याशी अपने कार्यों पर नहीं योगी और मोदी के झूठे वादों पर वोट मांग रहे हैं जनता सब जान रही है इस बार योगी मोदी के नाम पर जनता वोट नहीं करेगी जनता को कम चाहिए रोजगार चाहिए सुरक्षा चाहिए और व्यापार चाहिए जो इस सरकार ने लोगों से छीन रखा है इंडिया गठबंधन तेजी से लोगों के बीच अपनी पैठ बना रहा है।

युवा मजदूर किसान नौजवान सभी अखिलेश यादव और राहुल गांधी को पसंद कर रहे हैं इंडिया गठबंधन पर लोगों का विश्वास बढ़ा है जिससे सत्तादारी दल बौखला गया है। वहीं सपा जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से अपनी जीत को दर्ज करने जा रहे हैं। गोरखपुर और बांसगांव की जनता 1 जून को झोली भर भर कर मतदान इंडिया गठबंधन के पक्ष में करने जा रहा है।

इस चुनाव में लोगों ने अपने आप को ठगा हुआ महसूस किया है। जिसका खामियाजा केंद्र और प्रदेश की सरकार को उठाना पड़ेगा। इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी लोकसभा सदर प्रभारी प्रहलाद यादव जिला महासचिव रामनाथ यादव नगीना प्रसाद साहनी विश्वनाथ विश्वकर्मा मनुरोजन यादव अशोक यादव रामजतन यादव संजय पहलवान राघवेंद्र तिवारी राजू हीरालाल यादव राजेंद्र यादव कपिल मुनि यादव खरभान यादव गोली यादव सुशीला भारती उर्मिला देवी विंदा देवी कंचन श्रीवास्तव अनूप यादव फिरदौस आलम आनन्द राय बल्लभ सहाय जनार्दन यादव आदि मौजूद रहे।