Gorakhpur

May 21 2024, 17:21

केंद्रीय चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन, इंडियन गठबंधन की सपा प्रत्याशी ने कहा, भाजपा ने देश व प्रदेश की जनता को खूब ठगा

गोरखपुर। इन्डिया गठबन्धन की सपा प्रत्याशी काजल निषाद के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन देवरिया बाईपास पर भगत चौराहे के पास तारामंडल रोड रामपुर निकट हनुमान मंदिर का प्रत्याशी काजल निषाद द्वारा फीता काटकर किया गया।

कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने कहा की केंद्र सरकार के झूठे वादों और प्रदेश में बढ़ते अपराध के ग्राफ से जनता में त्राहिमाम मचा हुआ है। भाजपा प्रत्याशी अपने कार्यों पर नहीं योगी और मोदी के झूठे वादों पर वोट मांग रहे हैं जनता सब जान रही है इस बार योगी मोदी के नाम पर जनता वोट नहीं करेगी जनता को कम चाहिए रोजगार चाहिए सुरक्षा चाहिए और व्यापार चाहिए जो इस सरकार ने लोगों से छीन रखा है इंडिया गठबंधन तेजी से लोगों के बीच अपनी पैठ बना रहा है।

युवा मजदूर किसान नौजवान सभी अखिलेश यादव और राहुल गांधी को पसंद कर रहे हैं इंडिया गठबंधन पर लोगों का विश्वास बढ़ा है जिससे सत्तादारी दल बौखला गया है। वहीं सपा जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से अपनी जीत को दर्ज करने जा रहे हैं। गोरखपुर और बांसगांव की जनता 1 जून को झोली भर भर कर मतदान इंडिया गठबंधन के पक्ष में करने जा रहा है।

इस चुनाव में लोगों ने अपने आप को ठगा हुआ महसूस किया है। जिसका खामियाजा केंद्र और प्रदेश की सरकार को उठाना पड़ेगा। इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी लोकसभा सदर प्रभारी प्रहलाद यादव जिला महासचिव रामनाथ यादव नगीना प्रसाद साहनी विश्वनाथ विश्वकर्मा मनुरोजन यादव अशोक यादव रामजतन यादव संजय पहलवान राघवेंद्र तिवारी राजू हीरालाल यादव राजेंद्र यादव कपिल मुनि यादव खरभान यादव गोली यादव सुशीला भारती उर्मिला देवी विंदा देवी कंचन श्रीवास्तव अनूप यादव फिरदौस आलम आनन्द राय बल्लभ सहाय जनार्दन यादव आदि मौजूद रहे।

Gorakhpur

May 19 2024, 19:20

*दुकान में बैठे युवक से मारपीट, जांच में जुटी पुलिस*




खजनी गोरखपुर।बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के बनहीता गांव के निवासी जगदीश निषाद ने चौकी में नामजद तहरीर देकर बताया मैं गांव में दुकान के पास बैठा था, तभी हमारे गांव के दो युवक आ कर गाली गुप्ता देते हुए मारने पीटने लगे।




जिससे मेरे सर में गंभीर चोटें आईं और सर फट गया है। पुलिस ने पीड़ित को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनहीं में भेज कर इलाज कराया तथा दबंग युवकों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीम भेजी गई।




मामले में चौकी इंचार्ज विकास नाथ ने बताया तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Gorakhpur

May 19 2024, 19:18

एसपी साउथ ने किया मतदान की तैयारियों का निरीक्षण

खजनी गोरखपुर।आगामी 25 मई को छठवें चरण में

संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र में होने जा रहे चुनाव की तैयारियों को लेकर आज एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और सकुशल तथा निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए मातहतों को आवश्यक विभागीय दिशा-निर्देश दिए।

शनिवार को एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार के द्वारा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए सीओ श्यामवीर सिंह तथा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने अर्द्धसैनिक बलों को रूकने के लिए हरिहरपुर ग्राम सभा के पाॅलीटेक्निक काॅलेज में बनाए गए सेंटर का भी निरीक्षण किया और वहां पर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। साथ ही हरनही चौकी परिसर में स्थानीय सभ्रांत नागरिकों और ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करते हुए एसपी साउथ ने कहा कि शांति पूर्ण निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना प्रशासन पहली प्राथमिकता और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

चुनाव में खलल डालने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। लोगों से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि

मतदाताओं को प्रलोभन देने व डराने धमकाने वाले सभी शरारती तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों समाजसेवियों और संभ्रांत नागरिकों से सहयोग लेने की अपील भी की।

इस अवसर पर चौकी इंचार्ज विकास नाथ,चन्द्रशेखर यादव,पंच बहादुर सिंह,सुरेश साहनी, प्रियंका सिंह, पंचम जायसवाल,ऋषिकेश निषाद, सर्वेश, संजय समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Gorakhpur

May 19 2024, 19:17

फिर काला गंदा बदबूदार प्रदूषित हुआ आमी नदी का पानी,मर रहे जलीय जीव,पशुओं ने नदी का पानी पीना छोड़ा

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लिए वरदान मानी जाने वाली आमी नदी का पानी एक बार फिर गंदा काला, बदबूदार हो कर प्रदूषित हो चुका है। नदी के किनारे बसे दर्जनों गांवों के लोगों के लिए पानी से उठती तीखी गंदी दुर्गंध ने जीना मुहाल कर दिया है। गंदे पानी के कारण छुट्टा पशुओं ने नदी का पानी पीना छोड़ दिया है। नदी की मछलियां मर कर नदी के किनारों पर आ जाती हैं,जिसे कुछ लोग लोभ में फंस कर बाजार में बेच दे रहे हैं।

पानी से उठती तेज दुर्गंध के कारण गांवों के लोग नदी के किनारे नहीं जाना चाहते, पानी से उठती बदबू के कारण परेशान हैं, इलाके में मच्छरों का प्रकोप भी तेजी बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में नदी का पानी पूरी तरह से साफ हो गया था। पशुओं ने नदी का पानी पीना शुरू कर दिया था किन्तु एक बार फिर गीडा की कंपनियों के गंदे पानी ने नदी के पानी को प्रदूषित कर दिया है। हालात ऐसे हो गए हैं कि प्रशासन को कोसते हुए गांव के लोग नदी के गंदे पानी को देख कर भयभीत हैं।

संत कबीर दास की जन्मस्थली मगहर और जिले की सहजनवां खजनी बांसगांव तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लिए जीवनदायिनी और किसानों के लिए वरदान मानी जाने वाली गांव की गंगा कही जाने वाली आमी नदी प्रदूषित हो गई है। नदी का काला गंदा और बदबूदार पानी उसके किनारे बसे दर्जनों गांवों के लोगों के लिए अभिशाप बनता जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार 4 वर्ष पहले कटकां गांव के लक्ष्मी सिंह तथा छताईं गांव के विजय कुमार सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिल कर उन्हें इस गंभीर समस्या से अवगत कराया था। सीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्ती दिखाई थी, जिसके बाद प्रशासनिक सक्रियता बढ़ी थी और नदी का पानी पूरी तरह से साफ हो गया था। किंतु अब एक बार फिर से नदी का पानी पूरी तरह से गंदा हो गया है। जिसे पीना तो दूर फसल की सिंचाई में भी उपयोग नहीं किया जा सकता, नदी के जलीय जीव मरने लगे हैं।

नदी के किनारे बसे गांवों कटकां, धुवहां, विनायका, शहीदाबाद, नैपुरा, कुंईकोल, सोहरां, भरवलियां, भलुआन, कूंड़ा भरत, रतसहीं, बेढ़ा, ढ़़ढौना और उनवल नगर पंचायत के राकेश, मनोज, साजिद, मोहनलाल, माता प्रसाद, कोईल, बेचू, सुरेश, अनिल, सोनू, रामकेश, सूर्यदेव, संतोष, वेदप्रकाश, अर्जुन, अनंत लाल, आलोक, अरविंद, राम खेलावन आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि प्रशासन की उदासीनता से एक बार फिर संकट खड़ा हो गया है। गीडा के कारखानों का गंदा पानी नदी के अस्तित्व के लिए बड़ा संकट बन चुका है।

Gorakhpur

May 19 2024, 19:16

*आतिथ्य भाव के बीच सकुशल संपन्न हुई बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा*

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय ने अभ्यर्थियों और अभिभावकों के लिए किए खास इंतजाम

गोरखपुर, 19 मई। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में रविवार को दो पालियों में बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा आतिथ्य भाव के बीच सकुशल संपन्न हो गई। दोनों पालियों को मिलाकर 3211 अभ्यर्थियों (92 प्रतिशत) ने परीक्षा दी। खास बात यह भी रही कि किन्हीं कारणों से पहली पाली में उपस्थित न हो पाने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित करने की बजाय दूसरी पाली में मौका दिया गया।

परीक्षा की व्यवस्थाओं को लेकर अभ्यर्थी और उनके अभिभावकों ने काफी सराहना की।

नर्सिंग कोर्स की प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर के दो केंद्रों, गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग और गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज पर हुई। भीषण गर्मी में परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से परिसर के कई स्थलों पर गुड़ और शीतल जल की व्यवस्था की गई थी। हेल्प डेस्क, पार्किंग व्यवस्था के साथ ही आपात स्थिति में चिकित्सा के लिए भी डेस्क गठित किया गया था।

विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी और कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने दोनों पालियों में परीक्षा केंद्रों समेत सभी जरूरी स्थलों का निरीक्षण किया। परीक्षा नियंत्रक अमित सिंह व प्रवेश समिति के समन्वयक प्रो. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, बहराइच, वाराणसी के साथ ही बिहार व अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी शामिल हुए।

अभिभावकों के लिए लिए हेल्थ कैम्प भी लगा

अभ्यर्थियों के अभिभावकों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए विश्वविद्यालय परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ आयुर्वेद चिकित्सालय में बैठने की व्यवस्था की गई। वहां उन्हें गुड़ और शीतल जल उपलब्ध कराया गया। साथ ही हेल्थ कैम्प लगाकर उन्हें चिकित्सकीय जांच की सुविधा दी गई। गुरु गोरखनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक कर्नल डॉ. राजेश बहल ने बताया कि बड़ी संख्या में अभिभावकों की रक्तचाप, शुगर व अन्य बीमारियों की मुफ्त जांच की गई और जरूरी परामर्श दिया गया।

अन्य पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 21 और 26 मई को

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में 21 मई को जीएनएम, बीएससी ऑनर्स, बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, मेडिकल बायोकेमिस्ट्री, मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, बीएससी हानर्स एग्रीकल्चर, डी. फार्मा, बी. फार्मा एलोपैथी की प्रवेश परीक्षा होगी। जबकि 26 मई को एएनएम, डिप्लोमा लैब टेक्नीशियन, इमरजेंसी एंड ट्रामा केयर टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्री, ऑर्थोपेडिक एंड प्लास्टर टेक्नीशियन, डायलीसिस टेक्नीशियन, एनेस्थीसिया एंड क्रिटिकल केयर टेक्नीशियन, और बीबीए ऑनर्स लॉजिस्टिक्स की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Gorakhpur

May 19 2024, 19:15

तपती धूप में शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन ने जनता को दी राहत

गोरखपुर। रविवार को शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन द्वारा गोलघर गोरखपुर इंदिरा चौराहे पर निःशुल्क शीलत जल,शर्बत एवम शिकंजी पियाऊ का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन द्वारा आम सम्मानित जनता को 3000 ज्यादा लोगों ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया।

शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन ने ऐसे कार्यक्रम को लेकर 21 चौराहों को चिन्हित किया है जहां पर समय-समय पर ऐसी तपती धूप में लोगों को शीतल प्याऊ का कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा जिससे दूर दराज से आए लोगों को इसका लाभ मिल सके।

इस मौके विमलेश शुक्ला, अमन गुप्ता, सुधीर गौड़, राकेश सेठ, दीपक वर्मा, अनिकेत निषाद, संदीप निषाद, सत्यम निषाद, रोहित वर्मा, सौरभ वर्मा, राज जायसवाल, अभिषेक सिंह, रितिक सिंह, अक्षय निषाद, कृष्णा तिवारी, सोनू शर्मा, अमन शर्मा, अमन चौधरी, रचित मिश्रा, रोहित वर्मा, सनी शाह, अजय राजभर आदि मौजूद रहे।

Gorakhpur

May 19 2024, 15:44

शत प्रतिशत मतदान कर कर्मचारी दिखाएं अपनी ताकत: रूपेश
गोरखपुर। लोकसभा चुनाव 2024 मे सातवें चरण के मतदान के लिए कल से कर्मचारियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हो रहा है इसी को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक आवश्यक बैठक परिषद के कैंप कार्यालय तुर्कमानपुर बर्फ खाना पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की भारतीय लोकतंत्र में वोट बैंक का बहुत ही बड़ा मूल्य है इसी के हिसाब से आपकी हिस्सेदारी तय होती है इसलिए कर्मचारी समाज इस चुनाव में सत प्रतिशत मतदान कर अपनी लोकतांत्रिक ताकत दिखाएं और अपने वोट बैंक का भी एहसास कराए लोकतंत्र मे वोट एक ऐसा माध्यम है जिससे सरकार आपकी ताकत को पहचानेगी और आने वाले समय में आपके हित में फैसला लेने के लिए बाध्य होगी। अगर आप अपना वोट नहीं करेंगे तो न तोआपकी ताकत पहचानी जाएगी और न ही कोई भी सरकार आपके दबाव में फैसला लेगी इसलिए मैं जनपद के समस्त कर्मचारी शिक्षकों से निवेदन करता हूं कि वह हर हाल में अपना मतदान अवश्य करें।

महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला ने कहा की चुनाव लोकतंत्र के आस्था का सबसे बड़ा पर्व है और हम इस देश के एक जिम्मेदार नागरिक हैं और समाज के सजग प्रहरी भी हैं इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम अपने इष्ट मित्र रिश्तेदार और परिवार को भी प्रेरित करें कि सभी लोग देश हित में सब प्रतिशत मतदान करें।जिला औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा की जहां चुनाव हो चुके हैं वहां के कई जनपदों से फीडबैक मिला है कि चुनाव में जिन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और कम पढ़े लिखे हैं उन्हें मतदान करने में काफी कठिनाई हो रही है इसलिए जिला प्रशासन से मेरा अनुरोध है कि वह प्रशिक्षण शिविर में एक हेल्प डेस्क का भी इंतजाम करें जिससे  कर्मचारियों को वोट देने में कठिनाई का सामना न करना पड़े।

इस अवसर पर रूपेश कुमार ने वहां मौजूद कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई।बैठक में रूपेश कुमार श्रीवास्तव गोविंद जी राजेश सिंह मदन मुरारी शुक्ल वरुण वर्मा बैरागी विजय शर्मा पंडित श्यामनारायण शुक्ल अशोक पांडे अनूप कुमार इजहार अली कनिष्क गुप्ता बंटी श्रीवास्तव सहित तमाम कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।

Gorakhpur

May 19 2024, 15:42

मॉरीशस से लौटे राकेश ने मुख्यमंत्री का लिया आशीर्वाद, अयोध्या रामलला का चित्र किया भेंट
गोरखपुर।  लोकगायक डॉ राकेश श्रीवास्तव मॉरीशस से लौटने के बाद आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार मुलाक़ात कर आशीर्वाद लिया, साथ ही मॉरीशस में देश विदेश से आये सभी प्रतिनिधियों को राकेश श्रीवास्तव द्वारा वितरित किए जाने वाली अयोध्या श्री राम लला के चित्र की फ़्रेमयुक्त प्रति भेंट की, मुख्यमंत्री ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुए राकेश श्रीवास्तव द्वारा भोजपुरी के प्रति किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी।

ज्ञातव्य है कि डॉ राकेश श्रीवास्तव को मॉरीशस सरकार के संस्कृति एवं कला विरासत मंत्रालय द्वारा 6 से  8 मई तक तक मॉरीशस में आयोजित भोजपुरी महोत्सव 2024 में भारत के प्रतिनिधि के रूप में आमंत्रित किया गया था जिसमें इन्होंने “भोजपुरी के विरासत एवं संस्कृति “ विषय पर अपना व्यक्तव्य दिया जिसकी काफ़ी सराहना की गई ।

Gorakhpur

May 18 2024, 19:47

*घर से मुंबई जाने के लिए निकले बुजुर्ग की तलाश, थाने में दर्ज हुई गुमशुदगी*

गोरखपुर- थाना क्षेत्र के रूद्रपुर गांव के टोला गायघाट के निवासी जवाहिर साहनी पुत्र स्वर्गीय धनराज उम्र लगभग 70 वर्ष बीते 7 मई को सुबह अपने घर से मुंबई जाने के लिए कह कर निकले गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भी परिवारीजनों से उनकी बातचीत होती रही। किंतु उसके बाद उनका मोबाइल नंबर बंद हो गया। परिजनों ने सोचा कि शायद फोन की बैटरी खत्म हो गई होगी। किंतु उनके मुंबई सकुशल पहुंचने की सूचना भी नहीं मिली। इस बीच सगे संबंधियों, मित्रों और परिचितों के जरिए उनकी तलाश की गई लेकिन 11 दिन बाद भी उनसे बात नहीं हो पाई और उनका कहीं पता नहीं चला।

आखिरकार थक हार कर बेटी आरती ने खजनी थाने में पहुंच कर प्रार्थनापत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है तथा अनहोनी की आशंका जताते हुए खजनी पुलिस से अपने पिता को तलाश करने की गुहार लगाई है।

हुलिए की जानकारी देते हुए

बताया गया है कि सांवले रंग के जवाहिर साहनी का कद लगभग 5 फुट 8 इंच पहनावा सफेद शर्ट, काले रंग की पैंट पहने हुए हैं।

उनसे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर खजनी थानाध्यक्ष के सीयूजी नंबर 9454403515 तथा क्षेत्राधिकारी सीयूजी नंबर 9454401415 पर तथा परिजनों के मोबाइल नंबर 70811258068 और 7380986870 पर सूचना देने की अपील की गई है।

Gorakhpur

May 18 2024, 19:46

*गाय चुरा कर भाग रहे चोरों को पुलिस ने जेल भेजा*

गोरखपुर- थाने की उनवल चौकी क्षेत्र के गोरसैरा गांव के रहने वाले राकेश साहनी की कीमती दुधारू गाय को बीते 11 मई की रात लगभग 12:00 बजे घर से चुरा कर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर गांव से लगभग 12 किमी दूर छपियां पशु बाजार के पास पकड़ लिया था। घटना की सूचना तत्काल खजनी पुलिस को दी गई थी।

गोरसैरा गांव के निवासी राकेश साहनी के घर से गाय चोरी होने की जानकारी जैसे ही गांव वालों को हुई लोग रात में ही चारों तरफ गाय को तलाश करने लगे थे। इस बीच वाहन में गाय लाद कर ले जाने की जानकारी मिलते ही बाइक पर सवार होकर गांव के कुछ युवक पीछे दौड़ पड़े, आखिरकार लगभग 12 किमी दूर में छपिया पशु बाजार के पास गाय समेत पिकप मैजिक गाड़ी संख्या यूपी 60 एटी 1147 को छोड़ कर भाग रहे दो आरोपितों को पकड़ लिया था। आक्रोशित युवकों ने वाहन का शीशा भी तोड़ दिया था और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को देकर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया था।

घटना में पुलिस ने तीन लोगों को गाय चोरी के आरोप में हिरासत में ले कर राकेश साहनी की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 216/2024 की धारा 379,411 के तहत केस दर्ज कर लिया था। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की शिनाख्त खजनी थाना क्षेत्र के नकदह गांव के निवासी अंगद यादव,रामकेश यादव और उमा यादव के रुप में की गई है।

थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।