Patna_City

May 21 2024, 14:56

पटना साहिब के निवर्तमान सांसद व एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद का हो रहा भारी विरोध, रोड शो के दौरान लगा मुर्दाबाद और वापस जाओ के नारे

पटना :  पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद रविशंकर प्रसाद के लिए इसबार का चुनाव कठिन होता दिख रहा है। उनके कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

दरअसल पांचवे चरण के मतदान खत्म होने के बाद अब छठे औऱ सातवे फेज के चुनाव के लिए नेताओ ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस कड़ी में आज पटना साहिब से सांसद व भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद आज पटनासिटी  में रोड़ शो कर रहे है। यह रोड शो फतुहा होते हुए बख्तियारपुर तक जाने वाला है। रोड शो के दौरान रविशंकर प्रसाद जनता का मूड भी भाफ रहे है।लेकिन रविशंकर प्रसाद को इस दौरान विरोध का भी सामना करना पड़ा है। रोड शो के दौरान उनका जगह जगज बिरोध किया जा रहा है।

आज दोपहर के करीब 12 बजे सांसद रविशंकर प्रसाद का रोड शो पटनासिटी के दिदारगंज से शुरू हुआ।  जो आगे बढ़ते हुए सबलपुर में एक सभा को उन्होंने सम्बोधित किया। फिर उसके बाद उनका रोड शो आगे निकल पड़ा। लेकिन रोड शो जैसे ही कच्ची दरगाह पहुँचा रविशंकर प्रसाद वहां पर मौजूद लोगों को हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे थे तभी उनलोगों ने आरजेडी जिन्दावाद और भाजपा मुर्दाबाद के नारे बुलंद कर उनका जोरदार बिरोध कर दिया। जिसके बाद उनका काफिला फिर आगे की ओर बढ़ा और जैसे ही मोजीपुर काफिला पहुँचा वहां भी लोगो ने भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे और बापस जाओ वापस जाओ के नारे लगा उनका बिरोध करना शुरू कर दिया।

इस विरोध को देख भाजपा नेताओं में खलबली मच गई। आपको बताये  कि क्षेत्र में सांसद का लगातार विरोध जारी है। बख्तियारपुर, खुशरूपुर, फतुहा, सबलपुर, दिदारगंज के खानपुर, शाहदरा, संपतचक में शुरू से ही रविशंकर प्रसाद का विरोध जनता करती आ रही है। सांसद रविशंकर प्रसाद से जनता पिछले पांच साल का हिसाब खोज रही है। जनता पूछ रही है कि आपने पांच सालों में क्या विकास का काम किया है पहले उसको बताये। इस चुनाव में क्षेत्र की जनता उनसे नाराज चल रही है।

Patna_City

May 20 2024, 15:31

पटनासिटी के निजी जमीन पर जबरन कब्ज़ा कराने का पुलिस पर लग रहा आरोप, पुलिस बोली विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए हम है मौजूद

पटना : बिहार में अक्सर जमीनी विवाद में खून खराबा देखने को मिलता है।जमीनी विवाद में होने वाले खूनी खेल से निपटने के लिए राज्य सरकार ने अपने अधिकारियों को क़ई दिशा निर्देश भी दे रखे है।

अगर कही कोई जमीनी विवाद का मामला आता है तो इसे प्राथमिकता के तौर पर देख दोनो पक्षो को आपस मे समझौता कराने की पहल प्रशासन को करना है। इसके लिए प्रत्येक शनिवार को हर थानों में जमीनी विवाद से सम्बंधित मामले को निपटाने की कोशिश की भी बात है।

लेकिन बहुत सारे मामले सिर्फ कागजी होकर ही रह जाते है।जमीनी विवाद का एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है। फतुहा थाना के दौलतपुर हाइवे पर जहां सावित्री देवी के नाम से एक एकड़ 66 डिसमिल जमीन है जिसे संतोष कुमार ने ले रखा है। उसी जमीन पर भू माफियाओं क़ई नज़र गड़ गयी है औऱ उस जमीन पर जबरन बाउंडरी करने का आरोप पीड़ित पक्ष लगा रहे है।

पीड़ित संतोष कुमार ने कहा कि दौलतपुर मौजा , थाना नम्बर 4 जमाबंदी नम्बर 11,खाता संख्या 26 ,खेसरा 13 में कुल एक एकड़ 66 डिसमिल जमीन है जिसे हमने सावित्री देवी से ले रखा है।अब उसी जमीन पर भू माफिया जबरन जमीन पर बाउंडरी कर रहा है औऱ हमलोगों को धमकी देता है कि हम बाउंडरी करेंगे।

अब इसी मामले को लेकर पीड़ित सावित्री देवी ने ,एसएसपी पटना,ग्रामीण एसपी,फतुहा डीएसपी सहित सम्बंधित थाना को जमीन पर हो रहे विवाद से आवेदन के माध्यम से अवगत कराया है।

संतोष कुमार ने बताया कि सम्बंधित जमीन पर का डीसीएलआर का आदेश भी हमारे पक्ष में है लेकिन उसे भी मानने को तैयार नही है। हालांकि विवादित जमीन पर फतुहा थाना की पुलिस भी पहुँची थी औऱ पीड़ित संतोष ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि भू माफियाओं को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है और अपनी मौजूदगी में वो जमीन पर काम करवा रही है।

वही संतोष के द्वारा लगाए गए आरोप पर मौके पर मौजूद पदाधिकारी सतेंद्र प्रसाद सिंह से पूछने पर कि पुलिस पर जमीन पर काम कराने का आरोप लग रहा है तो पुलिस ने कहा कि नही ऐसी कोई बात नही है। हम यहां विधि व्यवस्था के लिए  मौजूद है और फिलहाल काम को बंद करा दिया गया है।

लेकिन पीड़ित पक्ष का कहना है कि कम अभी तक हो रहा है।पीड़ित संतोष ने राजेश्वर प्रसाद,रतन कुमार,अविनाश कुमार,अश्विनी कुमार जो सभी गुलमहियाबाग के रहनेवाले है इनसभी पर उन्होंने जमीन पर विवाद उत्पन्न करने का आरोप लगाया है।

Patna_City

May 19 2024, 19:25

पटना में पूर्व पीएम चंद्रशेखर के नाम पर बने पार्क को आवास बोर्ड ने दिया बेंच, भाजपा विधायक अरुण सिन्हा के मौजूदगी में लोगो ने लगाया पार्क नही

पटना : राजधानी पटना के भूतनाथ आश्रम रोड स्थित महात्मा गांधी नगर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह के नाम पर बना पार्क में विवाद में आ गया है। इस पार्क में उनका आदमकद प्रतिमा भी लगा हुआ है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रत्येक साल यहां उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करने भी पहुँचते है। इसी पार्क को आवास बोर्ड ने सेल कर दिया है।

चूंकि इस पार्क में हज़ारों की संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक करने पहुचते है।आवास बोर्ड ने इस पार्क वाले भूखंड को लिट्रा बैली स्कूल के मालिक से बेच दिया है। जिसके बाद यहां पर कार्य हो रहा है।यहां के नागरिक इस भूखंड को बेचने के खिलाफ में आ गए है।लगातार लोग विरोध कर रहे है। अब ऐसे में भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा भी आज इस समस्या को जानने लोगो के बीच पहुँचे। इस दौरान विधायक को देख लोगो ने जोर शोर से पार्क नही तो वोट नही का का नारा बुलंद करने लगे।

विधायक जी ने समस्या को समझते हुए स्कूल संचालक से जमीन के कागजात दिखाने को कहा गया तो संचालज ने 15 दिनों का समय लिया और विधायक अरुण सिन्हा के कहने पर फिलहाल 15 दिनों के लिए काम को रोक दिया गया है।

वही इस मामले पर विधायक अरुण सिन्हा का कहना है कि आवास बोर्ड के तरफ से इस पार्क के जमीन को स्कूल संचालक के हाथों बेच दिया गया है। इस पार्क में हज़ारों लोग रोज घूमने फिरने के लिए पहुंचते है। उसका ख्याल रखते हुए स्कूल संचालक से 15 दिनों क़ई मोहलत ली गयी है और उन्हें जमीन से सम्बंधित कागजात दिखाने को कहा गया है।

हालांकि इस दौरान मौजूद लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि आवास बोर्ड भू माफिया के साथ मिलकर इस तरह का काम किया है।

Patna_City

May 19 2024, 16:26

पटना में वर्चस्व और अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बरामद हुई कई सामान

 पटना में वर्चस्व और अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी को पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल ,पांच जिन्दा कारतूस, दो मैगजीन,दो मोबाइल , पांच हजार दो सौ रुपया और स्कारपियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया । 

मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के नगला संग्रामचक इलाके का ।जहां पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान स्कार्पियो पर सवार दो संदिग्ध को रोकने की कोशिश की।

 वही दोनों संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए भाग रहे स्कारपियो सवार मधुसूदन और राजा कुमार दोनों को हिरासत में लिया और उसकी तलाशी ली।

 तलाशी के दौरान एक पिस्टल ,दो मैगजीन ,पांच जिन्दा कारतूस , दो मोबाइल स्कारपियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया । पुलिसिया पुछ ताछ में दोनों ने बताया की वे जमीन के खरीद बिक्री का काम करते है 

और अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए दोनों ने अवैध हथियार खरीदा था। फिलहाल पुलिस दोनो का अपराधिक इतिहास का पता लगा रही है।

Patna_City

May 18 2024, 17:31

कॉंग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा– कॉंग्रेस का मेनिफेस्टो बड़ा ही दूरदर्शी है, अब तो मोदी ने मान लिया कॉंग्रेस आ रही है

पटनासिटी: पूर्व केंद्रीय मंत्री ब कॉंग्रेस नेता सलमान खुर्शीद चुनावी अभियान 2024 के तहत आज पटनासिटी पहुँचे।इस दौरान सबसे पहले मितन घाट स्थित खानकाह में चादर पोशी की जिसके बाद पटना साहिव गुरुद्वारा पहुँच मत्था टेका।

सलमान खुर्शीद इंडी गठबंधन पटना साहिव उम्मीदवार अंशुल अभिजीत के चुनावी अभियान में शामिल होने के लिए पहुँचे है।बही मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कॉंग्रेस मेनोफेस्टो के बारे में बताया।उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस का मेनिफेस्टो बड़ा ही दूरदर्शी है जिसमे भारत राहुल का सारांश दिखता है ।

ऐसा मेनिफेस्टो तीस साल के अंदर किसी भी पार्टी ने नही बनाया।देश का झुकाव कॉंग्रेस के तरफ है।राहुल गांधी लगातार सब जगह घूमते रहे उनसे लोगो का जुड़ाव बना ।यह मेनिफेस्टो देश मे रोजगार की बात करती है।किसानो की मेहनत की सही दामों की बात करती है।लोगो की स्वास्थ्य ,सुरक्षा आदि क़ई मुद्दों पर बात करती हैं।

एक सवाल क़ई इस बार पटना साहिव में बर्तमान सांसद का भारी बिरोध हो रहा है तो ऐसे में इंडी गठबंधन इसका फायदा उठा पाएगी उन्हीने कहा कि हमने पटना साहिव को एक बेहतर बिकल्प दिया है आशा है लोग उसे स्वीकार करेंगे।भाजपा द्वारा 400 पार बाले बयान पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि अब तो 400 का नाम ही लेना भाजपा बालो ने छोर दिया है अब तो बह कह रही है कि अब तो कॉंग्रेस आ रही है लोगो को क़ई तरह की बात बोलकर डरा रही है।

Patna_City

May 13 2024, 10:04

पीएम मोदी के नाम दर्ज हुआ एक औऱ इतिहास, सिक्खों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह महाराज के दरबार मे मत्था टेकने वाले बने प्रथम पीएम

पटना : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक बार फिर से इतिहास के पन्नो में दर्ज हुआ है। मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री बन गए है जिन्होंने सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के दरबार मे हाजरी लगाई है।

आपको बता दें कि देश मे हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पटना पहुँचे है।अपने दो दिनों के चुनावी अभियान के पहले दिन मोदी ने बीते रविवार की शाम पटना में रोड शो किया। इस दौरान पूरा पटना उन्हें देखने के लिए राजधानी की सड़कों पर आ गया।

वही पीएम मोदी आज दूसरे दिन यानी सोमवार को अहले सुबह गुरुगोविंद सिंह जी की जन्मस्थली गुरुद्वारा पहुँच गए। इस दौरान मोदी ने गुरुद्वारा पहुँच गुरु महाराज जी के चरणों मे हाजरी लगाई,फिर उसके बाद उन्हें प्रबंधक कमिटी के तरफ से सरोपा भेंट किया गया। इसके बाद गुरुगोविंद सिंह जी महाराज जी से जुड़ी हर एक एक चीज का उन्हें दर्शन कराया गया ,उनके इतिहास के बारे में बताया गया।

करीब 20 मिनट तक पीएम मोदी रुककर पूरे गुरुद्वारा परिसर को निहारते रहे औऱ इसकी खूबसूरती का दीदार करते रहे। इस दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी। गंगा पथ के दोनो छोर पर मोदी के दर्शन करने के लिए लोग पहुँचे हुए थे।

आपको दें कि मोदी का कारकेड पटना के मरीन ड्राइव होते हुए कंगन घाट से गुजरते हुए गुरुद्वारा पहुँचा। फिर इसी रास्ते कारकेड वापस हो गया। फिर इसके ठीक बाद वे हाजीपुर रवाना हो गए। जहां मोदी चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।

Patna_City

May 11 2024, 20:24

पीएम मोदी आएंगे पटना साहिब गुरुद्वारा, पीएम का कारकेड पहुँचा गुरुद्वारा

पटनासिटी: लोकसभा 2024 के चुनाव प्रचार के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी कल पटना पहुँच रहे है।मोदी दो दिनों के चुनावी प्रचार के लिए पटना आ रहे है पटना पहुँचने के बाद रोड शो में शामिल होंगे औऱ बिहार भाजपा में नई ऊर्जा भरेंगे।

इस दौरान खबर यह है कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना साहिव गुरुद्वारा भी पहुचेंगे जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है।आज पीएम का कारकेड का रिहल्सल किया गया जो पटना से होते हुए कंगन घाट के रास्ते पटना साहिव गुरुद्वारा पहुँचा। इस दौरान भारी सुरक्षा की तैनाती देखी गयी।

पीएम का कारकेड गुरुद्वारा परिसर में पहुँचा फिर कुछ देर बाद पुनः कंगन घाट के रास्ते होते हुए बापस पटना क़ई ओर रवाना हो गया।आपको बताए कि 13 तारीख को सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुद्वारा पहुचेंगे और गुरु महाराज जी का दर्शन करेंगे।

Patna_City

May 11 2024, 14:23

पीएम मोदी आ सकते है पटना साहिब गुरुद्वारा, की जा रही है तैयारी

पटनासिटी: लोकसभा 2024 के चुनाव प्रचार के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी कल पटना पहुँच रहे है।मोदी दो दिनों के चुनावी प्रचार के लिए पटना आ रहे है पटना पहुँचने के बाद रोड शो में शामिल होंगे और बिहार भाजपा में नई ऊर्जा भरेंगे।

इस दौरान खबर यह भी आ रही है कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना साहिव गुरुद्वारा भी पहुचेंगे जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है।पटनासिटी कि रास्तो को बैरिकेट किया जा रहा है और कंगन घाट बाले कच्ची रास्तो पर कंक्रीट डाल उसे रास्ते को पिचिंग कर बनाया जा रहा है औऱ रोड रोलर भी चलाया जा रहा है।

हालांकि इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पटना डीएम सहित अन्य पुलिस के बरिय पदाधिकारी लगातार गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के साथ मीटिंग कर रहे है।गुरूद्वरा परिसर औऱ आने बाले मार्ग में सुरक्षा व्यबस्था का जायजा भी लेने लगे हुए है।

13 तारीख को सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुद्वारा पहुचेंगे और गुरु महाराज जी का दर्शन करेंगे।हालांकि इस दौरान कही कोई चूक ना हो इसका ख्याल भी रखा जा रहा है। रास्तो पर बिजली के लटके हुए तार को भी ठीक किया जा रहा है।

Patna_City

May 10 2024, 19:48

अक्षया तृतीया के अवसर पर श्री दादी जी का भव्य अलौकिक शृंगार एवं मेहंदी उत्सव का हुआ आयोजन

पटना : दादी दादी बोल कोई सुन ना ले मेहंदी ओ मेहंदी इतना बता दे तूने कौन सा काम किया है। सरब सुहागन मिल मंदरिया में आई तो दादी जी के हाथ रचाई जी या मेहंदी जैसे अनेक भजनों से आज मिरचाई गली स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर भक्ति मय हो गया> मौका था श्री दादी जी भक्त मंडल एवं श्री नारायणी महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में अक्षया तृतीया के अवसर पर श्री दादी जी का भव्य अलौकिक शृंगार मेहंदी उत्सव का। 

इस मौके पर 151 महिलाओं द्वारा सामूहिक मंगल पाठ का भव्य आयोजन किया गया। आचार्य लखन शर्मा की देखरेख में दादी जी की पूजा अर्चना की गई। मंगल पाठ को स्वर दादी भक्त अनीता कानोड़िया ने दी। दादी जी का मेहंदी अपने आप में अलग छठा विखेर रहा था। 

आज की विशेष व्यवस्था इंदू अग्रवाल आशा अग्रवाल के द्वारा की गई थी। पाठ को सफल बनाने में उर्मिला साह तारा झुनझुनवाला, मीणा मोदी, विनीता डोकानिया, मंजू झुनझुनवाला, पूजा माखडिया, मंडल के उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश झुनझुनवाला, प्रमोद कसेरा, संजीव देवड़ा, पवन बुबना सक्रिय थे।

Patna_City

May 10 2024, 14:38

चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में केन बियर के साथ दो को किया गिरफ्तार

पटना : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिग अभियान के दौरान नदी थाना पुलिस ने पक्की दरगाह स्थित पीपापुल के पास से थैले में ले जा रहे केन बीयर के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दोनों गिरफ्तार शराब तस्कर वैशाली जिले के रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव निवासी गौरी राय के पुत्र निर्बल कुमार है और दूसरा हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र स्थित पोखरा मोहल्ला निवासी संजय राय की पत्नी ललिता देवी है। 

दोनों बंका घाट स्टेशन से 68 पीस केन बीयर के साथ ऑटो से पक्की दरगाह आकर ऑटो से उतर गए और बीयर लेकर गंगा घाट जाकर नदी के उस पार जाने की फिराक में थे। तभी पुलिस को सूचना मिल गई और गश्ती में तैनात एएसआई विनीत कुमार ने दोनों को बीयर के साथ दबोच लिया। 

नदी थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हमारे निर्देशन में थाना के एएसआई विनीत कुमार गस्ती कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि स्टेशन से ऑटो पर सवार होकर एक महिला और एक युवक बीयर लेकर उस पार जाने वाले हैं। इसके बाद एएसआई विनीत कुमार द्वारा दोनों को बीयर के साथ गिरफ्तार कर लिया। बीयर की अनुमानित कीमत 20, 400 रुपए आंकी गई है। 

वहीं थाना प्रभारी ने आगे कहा कि चुनाव को लेकर शराब तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी कीमत पर शराब तस्करों को छोड़ा नहीं जाएगा। इनलोगों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा कई गुप्त सूत्र लगाए गए हैं।