Gorakhpur

May 18 2024, 17:56

*जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की हुई समीक्षा, टीबी उन्मूलन के लिए नये मरीजों को खोज पर जोर*

गोरखपुर- जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में खासतौर से चर्चा हुई। जिला विकास अधिकारी राज मणि वर्मा की अध्यक्षता में यह बैठक विकास भवन सभागार में शुक्रवार को देर शाम तक चली। इस दौरान परिवार नियोजन, मातृ शिशु स्वास्थ्य, नियमित टीकाकरण और आयुष्मान भारत योजना समेत विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की गयी। बैठक में आए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा गया कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को मजबूती प्रदान करने के लिए संभावित टीबी मरीजों की जांच दर बढ़ाएं। इसके लिए लक्षण वाले अधिकाधिक मरीजों की जांच कराएं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि सभी चिकित्सा अधिकारियों से अपनी ओपीडी के कुल मरीजों के पांच से दस फीसदी लक्षण वाले संभावित टीबी मरीजों की जांच कराने को कहा गया है । उन्हें निर्देश दिया गया कि छाया ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस (छाया वीएचएसएनडी) के सत्रों पर आने वाले संभावित टीबी मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजने के लिए आशा कार्यकर्ता को प्रेरित करें। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) टीम को बाल टीबी मरीजों को खोजने और इलाज से जोड़ने के लिए निरंतर प्रेरित करें। जिले में सी नाइंटिन की टीम जगह जगह पोर्टेबल एक्स रे मशीन से भी नये मरीज खोजने में जुटी हुई है। उस टीम का भी सभी को सहयोग करना है।

इससे पूर्व जिला क्षय अधिकारी डॉ गणेश यादव ने जिले में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की स्थिति पर प्रकाश डाला और बताया कि हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में संभावित टीबी मरीजों की जांच दर एक प्रमुख घटक भी है। जिले में जनवरी से अभी तक टीबी के नये 5717 मरीज खोजे गये हैं। इस समय 325 ड्रग रेसिस्टेंट टीबी मरीज, जबकि 8978 ड्रग सेंसिटिव टीबी मरीज इलाज पर हैं । जो भी नये टीबी मरीज मिलते हैं उनके निकट संपर्कियों की भी टीबी स्क्रिनिंग व जांच अनिवार्य है। अगर निकट सम्पर्की में टीबी नहीं मिलती है तब भी छह माह तक बचाव की दवा खानी होती है।

बैठक के दौरान डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, यूएनडीपी और सीफार के प्रतिनिधिगण ने भी अपनी प्रस्तुतियों के जरिये फीडबैक दिया । इस मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वीपी पांडेय, एसीएमओ डॉ एके चौधरी, डॉ नंदलाल कुशवाहा, डिप्टी सीएमओ डॉ अश्विनी चौरसिया सीडीपीओ सौरभ कुमार त्रिपाठी, डीएमओ अंगद सिंह, डीडीएचईआईओ सुनीता पटेल, जेई एईस कंसल्टेंट सिद्धेश्वरी सिंह, डीडीएम पवन गुप्ता, मैटनरल हेल्थ कंसल्टेंट डॉ सूर्य प्रकाश, विजय कुमार श्रीवास्तव, क्वालिटी मैनेजर डॉ मुकुल, डॉ कमलेश, पीपीएम समन्वयक एएन मिश्रा, मिर्जा आफताब बेग और आदिल फखर प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

ये अहम निर्देश भी दिये गये

 नियमित टीकाकरण के लाभार्थियों के लिए लाभार्थी भी ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकता है। इसके लिए पर्याप्त प्रचार प्रसार करें।

 लक्ष्य के सापेक्ष गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल हो। जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू में बीमार बच्चों को लाने के लिए प्रेरित करें।

 शत फीसदी संस्थागत प्रसव का आधार वेरिफिकेशन किया जाए और शत फीसदी बच्चों को वर्थ डोज टीका लगाया जाए।

 मातृ और शिशु मृत्यु के मामले रिपोर्ट हों ताकि समय से उनकी डेथ ऑडिट कराई जा सके।

 छाया वीएचएसएनडी पर समस्त उपकरणों और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। गर्भवती और किशोरियों के हीमोग्लोबिन स्तर की जांच अनिवार्य तौर पर हो।

 नियमित टीकाकरण की ड्यू लिस्ट सावधानी के साथ बनाएं और अगर टीकाकरण से वंचित कोई बच्चा मिलता है तो प्राथमिकता के साथ उसे टीका लगवाएं।

 टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवारों को प्रेरित करें और उन्हें टीके का महत्व बता कर टीका लगवाएं।

 उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली माताओं की पहचान करें और उन्हें उचित देखभाल व प्रबंधन प्रदान करें। अल्ट्रासाउंड की सेवा ई रुपी बाउचर के जरिये प्रदान करें।

 पुरुष नसबंदी समेत परिवार नियोजन के साधनों के प्रति परामर्श देकर लाभार्थी को मनपसंद साधन अपनाने के लिए प्रेरित करें।

घर बैठे टीकाकरण का स्लॉट बुक करें

बच्चों का नियमित टीकाकरण करवाने के अभिभावक कोविड वैक्सीनेशन की तर्ज पर घर बैठे स्लॉट बुक क सकेंगे। यह जानकारी डीएचएस की बैठक के दौरान यूएनडीपी संस्था के प्रतिनिधि पवन सिंह ने सभी अधिकारियों को दी। उन्होंने बैठक के प्रतिभागियों को जानकारी दी कि लाभार्थी खुद आभा आईडी भी जेनरेट कर सकते हैं और अपने बच्ची की भी आभा आईडी बना सकते हैं। यह सभी चीजों यूविन पोर्टल के जरिये संभव हो पायी हैं।

Gorakhpur

May 18 2024, 17:51

*प्रेक्षको ने प्रत्याशी एवं प्रतिनिधियों के साथ की बैठक*

गोरखपुर- गोरखपुर, बांसगांव, संत कबीर नगर आंशिक लोकसभा का सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए शासन द्वारा नियुक्त प्रेक्षक गोरखपुर लोकसभा के प्रेक्षक आईएएस नथमल डिडेल, डॉक्टर एहतशाम वकारिब, पुलिस प्रेक्षक बासगाव गोरखपुर लोक सभा, बांसगांव लोक सभा प्रेक्षक आईएएस आर मेनका संबंधित अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में गोरखपुर बांसगांव लोकसभा के प्रत्याशी या प्रत्याशियों के प्रतिनिधि के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख रूप से जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर चुनाव नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक संजय कुमार जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ गोरखपुर महाराजगंज लोकसभा के प्रत्याशी या प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Gorakhpur

May 18 2024, 17:48

*10 हजार से अधिक नगद खर्च नहीं कर सकते प्रत्याशी*

गोरखपुर- लोकसभा गोरखपुर लोकसभा बांसगांव आय व्यय प्रेक्षक गोरखपुर मेजर प्रदीप शौर्य आर्य बासगाव प्रेक्षक राजेश कुमार रैना ने लोकसभा प्रत्याशियों या प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक की।

बैठक में बताया गया कि कोई भी प्रत्याशी 10000 से अधिक नगद खर्च नहीं कर सकता है। जो भी लेनदेन होगा चेक के द्वारा ही लेनदेन किया जा सकता है अपने अपने खाते केवल चुनाव खर्च के लिए खुलवा लें किसी अन्य बैंक से चुनाव संबंधित खर्च किसी प्रकार का लेनदेन नहीं किया जाएगा।

बैठक में रिटर्निग ऑफिसर बांसगांव केसरी नंदन तिवारी नोडल प्रभारी चुनाव एसपी ट्रैफिक के संजय कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं प्रत्याशी या प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Gorakhpur

May 18 2024, 17:48

*सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी सम्मानित*

गोरखपुर- सेंट एन्स पब्लिक स्कूल हरनहीं (महुरांव) में पढ़ने वाले सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय में बुला कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि संस्थान बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे रहा है, और यह संस्था तथा छात्र-छात्राओं के परिश्रम के प्रतिफल के रूप में स्पष्ट परिलक्षित होता है। इन सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों से ही क्षेत्र में शैक्षणिक विकास होगा। अंशुमाली धर भक्ति द्विवेदी ने कहा कि संस्था में शिक्षा का बेहतरीन वातावरण है यहां पर विद्यार्थी तथा अभिभावक मन चाहा परिणाम प्राप्त कर रहे हैं।

इस अवसर पर श्रेया यादव 90% प्रथम स्थान शालिनी कुमारी 88% द्वितीय वैभव 86% तृतीय सहित शीर्ष पायदान पर आने वाले 10 बच्चों को अच्छे अंक प्राप्त करने पर शील्ड,मेडल एवं पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को प्रधानाचार्य विक्रम प्रताप सिंह सांसद प्रतिनिधि एडवोकेट विनोद पांडेय तथा ओम दूबे आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान खुशबू सिंह, सतेंद्र बहादुर सिंह सहित स्कूल के सभी शिक्षक विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद रहे।

Gorakhpur

May 18 2024, 17:40

*फर्जी कंपनी खोलकर नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले दम्पति गिरफ्तार, बेरोजगार युवको से वसूला चूके हैं लाखों*

गोरखपुर- रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के भगत चौराहे पर किराए के मकान में सुप्रिया एण्ड लक्ष्मी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक फर्जी कंपनी खोलकर दंपति बेरोजगार युवकों को नौकरी देने के नाम पर ठगी कर रहे थे करीब 6 माह से कर्मचारियों का वेतन भी नही दिया। ना ही मकान मालिक का किराया दिया मकान मालिक की शिकायत पर रामगढ़ताल पुलिस ने देवरिया के गौरी बाजार के रहने वाले अमरनाथ सिंह और उसकी पत्नी सोनी सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10 लैपटॉप, एक प्रिंटर मशीन, 6 फर्जी कूटरचित नियुक्ति पत्र व फर्जी आई कार्ड बरामद किया है। घटना का खुलासा पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी कैंट अंशिका वर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि डाटा फीडिंग के नाम पर बेरोजगार युवकों को नौकरी पर रखा गया इन्हें 6 महीने का वेतन भी नहीं दिया गया और मकान मालिक का डेढ़ लाख रुपए किराया भी हो गया था मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही कंपनी के कूटरचित दस्तावेज को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक बलराम पांडेय उप निरीक्षक पंकज कुमार हेड कांस्टेबल क्यूम अली संदीप पांडेय शामिल रहे।

Gorakhpur

May 18 2024, 10:15

*बोलेरो की चपेट में आकर अधेड़ की मौत*
गोरखपुर- थाना क्षेत्र के सतुआभार कस्बे में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ कर एक मोपेट सवार अधेड़ की मौत हो गई।

घटना के दौरान अनियंत्रित बोलेरो ने हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के बिगही गांव के निवासी मोपेड सवार 55 वर्षीय प्रकाश हरिजन को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बोलेरो सवार को पकड़ लिया और उसी वाहन से गंभीर रूप से घायल प्रकाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव को मोर्चरी में रखवाया गया और घटना की सूचना खजनी पुलिस दी गई। बताया गया कि गरीब मृतक के दो बेटे और एक विवाहित बेटी है।

मामले में खजनी थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि ज्ञात हुआ है रोड़ एक्सीडेंट में अधेड़ की मौत जिला अस्पताल में हुई है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

Gorakhpur

May 17 2024, 20:04

हादसे में पूर्व प्रधान के निधन से इलाके में शोक की लहर

खजनी गोरखपुर।तहसील के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में आने वाले अनन्तपुर गांव में स्थित एक ईंट भट्ठे पर लंबे समय से मुंशी का काम करने वाले तुर्कवलिया गांव के पूर्व ग्राम प्रधान जगन्नाथ यादव की ट्रेक्टर के चपेट में आने से मौत हो गई। उनके मौत की दु:खद सूचना मिलते ही इलाके में कोहराम मच गया।

बताया गया कि जगन्नाथ यादव अपने काम के प्रति बेहद समर्पित रहते थे वह अपना हर काम स्वयं किया करते थे। हादसे के दौरान भी वह अपने ट्रैक्टर के नीचे लेटकर ट्रैक्टर बना रहे थे। इस दौरान अचानक ट्रैक्टर का गेयर लग जाने से उसके पहिए के नीचे आ जाने से शरीर के एक हिस्सा कुचल गया, गंभीर रूप से घायल उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

उनके निधन की सूचना मिलते ही भठ्ठा मालिक समेत क्षेत्र के दर्जनों सम्भ्रांत लोगों ने उनके निवास पर पहुंच कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

बताया जाता है की स्वर्गीय जगन्नाथ यादव प्रत्येक रविवार को स्थानीय लोगों को बिना किराए के मुफ्त में भठ्ठा मालिक की गाड़ी से सरयू स्नान कराने के लिए बिड़हरघाट सन्त कबीरनगर ले जाते थे। बीते कई वर्षों से उनके द्वारा यह सामाजिक कार्य किया जा रहा था। उनके निधन की सूचना पर इलाके में शोक का माहौल है।

Gorakhpur

May 17 2024, 18:50

बीआरसी में शिक्षकों की मासिक बैठक ,एमडीएम व अन्य योजनाओं पर चर्चा

खजनी गोरखपुर। प्रदेश के महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निदेर्शानुसार आज बीआरसी सभागार में बीईओ सावन कुमार दूबे के मार्गदर्शन और अध्यक्षता में, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए ब्लॉक क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ विस्तार सहित चर्चा की गई।

मासिक समीक्षा बैठक में शिक्षकों को निर्देशित करते हुए बीईओ सावन कुमार दूबे ने स्कूल चलो अभियान, मतदाता जागरूकता रैली, शिक्षण संकुल की नियमित बैठकें, मध्यान भोजन योजना, निपुण लक्ष्य सहित सभी योजनाओं के शत प्रतिशत एवं योजनाबद्ध क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार की गई।

बैठक में एआरपी राजेश यादव ने आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका तथा एआरपी संजय चौरसिया ने निपुण तालिका भरे जाने, निपुण लक्ष्य एप पर छात्रों के नियमित आंकलन, पुस्तकालय की सक्रियता, स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम की जानकारी दी। वहीं स्पेशल एजुकेटर रजनीश तिवारी ने शारदा एप और समर्थ एप के द्वारा आउट आॅफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन एवं नामांकन करने, दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति दर्ज करने से संबंधित जानकारी दी। बैठक को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश पांडेय तथा मंत्री संतोष तिवारी ने भी संबोधित किया।

इस दौरान निपुण सेल के सभी अधिकारी और प्रधानाध्यापक मौजूद रहे ।

Gorakhpur

May 17 2024, 18:49

महायोगी गोरखनाथ विवि में 19 से शुरू होगी प्रवेश परीक्षा

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा की शुरूआत 19 मई (रविवार) से होने जा रही है। 19 मई को बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रथम दिन 3500 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मलित होंगे। इसके अलावा विविध अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा 21 और 26 मई को आयोजित की जाएगी।

प्रवेश परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी और कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने प्रवेश परीक्षा समिति के साथ समीक्षा बैठक की और जरूरी निर्देश दिए। कुलपति ने कहा कि प्रवेश परीक्षा का आयोजन वृहद स्तर पर हो रहा है, इसे लेकर प्रवेश समिति सतर्क रहे। बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए परीक्षार्थियों और अभिभावकों के लिए प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही प्रतीक्षा करने वाले अभिभावकों के लिए विश्राम स्थल पर पानी की व्यस्था सुनिश्चित रहेगी।

बैठक में प्रवेश समिति के समन्वयक प्रो. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 19 को होने वाली प्रवेश परीक्षा के साथ ही 21 और 26 मई की परीक्षा की भी तैयारी पूरी है। 21 मई को जीएनएम, बीएससी आॅनर्स, बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, मेडिकल बायोकेमिस्ट्री, मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, बीएससी हानर्स एग्रीकल्चर, डी. फार्मा, बी. फार्मा एलोपैथी की प्रवेश परीक्षा होनी है। जबकि 26 मई को एएनएम, डिप्लोमा लैब टेक्नीशियन, इमरजेंसी एंड ट्रामा केयर टेक्नीशियन, आॅप्टोमेट्री, आॅथोर्पेडिक एंड प्लास्टर टेक्नीशियन, डायलीसिस टेक्नीशियन, एनेस्थीसिया एंड क्रिटिकल केयर टेक्नीशियन, और बीबीए आॅनर्स लॉजिस्टिक्स की परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगी।

Gorakhpur

May 17 2024, 18:03

गोरखपुर लोकसभा से 13 प्रत्याशी मैदान में वितरीत किए गए सिंबल,बांसगांव लोकसभा से 8 प्रत्याशी मैदान में वितरित किए गए सिंबल

गोरखपुर। 64 गोरखपुर लोकसभा से 13 प्रत्याशी मैदान में बांसगांव लोकसभा से आठ प्रत्याशी मैदान में सभी को आज सिंबल वितरित किए गए।

काजल निषाद साइकिल जावेद अशरफ हाथी रवि किशन कमल का फूल शिव शंकर प्रजापति फुटबॉल खिलाड़ी संजय सिंह राणा ऑटो रिक्शा सुधांशु टेलीविजन आनंद यादव उपहार गिफ्ट अमिता भारती चारपाई अंकित शाह हीरा सोनू राय आदमी व पाल युक्त नौका नफीस अख्तर सिटी राम प्रसाद हरी मिर्च पिंटू सहानी केतली वितरित किए गए।

67 बांसगांव लोकसभा से आठ प्रत्याशी मैदान में कमलेश पासवान कमल का फूल सदल प्रसाद हाथ का पंजा राम समुझ हाथी हीरालाल एयरकंडीशनर श्रवण निराला सिलेंडर गया प्रसाद गुब्बारा मुरलीधर आलमारी राजेंद्र चौहान को चारपाई वितरित किया गया।

गोरखपुर लोकसभा के प्रेक्षक आईएएस नथमल डिडेल जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य सहायक रिटर्निग ऑफिसर मृणाली अविनाश जोशी सहायक रिटर्निंग अफसर उप जिला अधिकारी सिद्धार्थ पाठक सहायक एसडीम सहजनवा कुंवर सचिन सिंह उप जिलाधिकारी राजू कुमार आरओ सहायक विद्या चरण पांडे।

बांसगांव लोक सभा प्रेक्षक आईएएस आर मेनका रिटर्निंग अफसर जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम गोला केसरी नंदन तिवारी सहायक रिटर्निग ऑफिसर एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह एसडीएम चौरी चौरा प्रशांत वर्मा मौजूदा कर वेद प्रत्याशियों को सेंबल वितरित किए इससे पूर्व सभी अधिकारी गण अपने-अपने कक्षा में बैठकर प्रत्याशियों का इंतजार कर रहे थे कि कोई प्रत्याशी अपना नाम वापसी ले लेकिन 16 व 17 मई को नाम वापसी का दिन था आज 3:00 बजे नाम वापस लेने का समय समाप्त होने के बाद वैध प्रत्याशीयो को सिंबल वितरित किए अब प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर अपना प्रचार प्रसार करेंगे 1 जून को मतदान गोरखपुर बांसगांव लोकसभा का होगा।

नामांकन नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार व क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकार तिवारी की देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहा एलआईयू सिविल पुलिस अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए मौजूद रही।